PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि एक कम्प्यूटर को इसकी इंटर्नल हार्ड ड्राइव की बजाय एक सीडी से स्टार्ट कैसे करना है। ऐसा करना उपयोगी होता है अगर आप अपने कम्प्यूटर पर एक अलग ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल करने की कोशिश कर रहे हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

विंडोज़ (Windows) पर

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐसा करने के लिए सीडी को लोगो वाली साइड को ऊपर करके अपने कम्प्यूटर की सीडी ट्रे में रखें। सीडी के अंदर विंडोज़ होनी चाहिए।
  2. आप ऐसा स्क्रीन के निचले-बाएँ कोने में क्लिक करके, या Win को दबाकर कर सकते हैं।
    • विंडोज़ 8 में माउस के कर्सर को स्क्रीन के ऊपरी-दाएँ कोने में रखें, फिर मैग्नीफाइंग ग्लास पर क्लिक करें।
  3. पर क्लिक करें: यह ऑप्शन पॉप-अप मेनू में बॉटम के पास है।
    • अगर आप एक प्रोग्राम चला रहे हैं, तो आगे बढ़ने से पहले आपको Restart anyway को क्लिक करने को कहा जा सकता है।
  4. सेटअप में जाने के लिए Del या F2 को दबाएँ और होल्ड करके रखें: यह कोई अलग बटन भी हो सकता है। ज़्यादातर कम्प्यूटर्स में स्टार्टअप पर "Press [key] to enter setup" या कुछ ऐसा ही एक मैसेज डिस्प्ले होगा, इसलिए अपने कम्प्यूटर के रीस्टार्ट होने पर BIOS को ऐक्सेस करने के लिए दबाए जाने वाले ज़रूरी बटन को कन्फ़र्म करने के लिए इस मैसेज को देखें।
    • अपने कम्प्यूटर के BIOS बटन को कन्फ़र्म करने के लिए अपने कम्प्यूटर के मैन्यूअल या सपोर्ट पेज को देखें।
  5. टैब पर जाएँ: आप इसे एरो बटन यूज़ करके सलेक्ट करेंगे।
    • आपके कम्प्यूटर के मैन्युफ़ैक्चरर के अनुसार कुछ जगह Boot टैब की जगह Boot Options लिखा हो सकता है।
  6. ऑप्शन को सेलेक्ट करें: ऐसा करने के लिए इस ऑप्शन के चारों ओर बॉक्स आने तक एरो बटन को दबाए रखें।
  7. के पहली पोजिशन पर आने तक + बटन को दबाए रखें: ऐसा करने पर यह बूट ऑप्शन्स की लिस्ट में टॉप पर आ जाएगी।
    • आपको BIOS स्क्रीन पर सबसे दायीं तरफ़ दिखाए गए बटन लेजेंड के अनुसार एक अलग बटन दबाना पड़ सकता है।
  8. आपको स्क्रीन के बॉटम में "Save and Exit" के लिए एक बटन प्रॉम्प्ट (e.g., F10 ) दिखना चाहिए; इसको दबाने पर आपका कम्प्यूटर सीडी ड्राइव को रिबूट पोईँट के रूप में यूज़ करते हुए रीस्टार्ट हो जाएगा।
    • बदलावों को कन्फ़र्म करने के लिए आपको Enter दबाना पड़ सकता है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

मैक (Mac) पर

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सीडी को लोगो वाली साइड को ऊपर करके अपने मैक के सीडी स्लॉट में स्लाइड करें। बूट ऑप्शन के रूप में काम करने के लिए सीडी में मैक OS का एक वर्जन होना चाहिए।
    • कुछ मैक में सीडी के लिए स्लॉट नहीं होते हैं। अगर आपके मैक में सीडी स्लॉट नहीं है, तो आपको एक एक्स्टर्नल सीडी ड्राइव ख़रीदनी पड़ेगी।
  2. पर क्लिक करें: यह ऑप्शन एप्पल मेनू के बॉटम में है।
  3. ऐसा करने पर आपका मैक रीस्टार्ट करना शुरू कर देगा।
  4. बटन को दबाकर रखें: आपके मैक के रीस्टार्ट होते ही आपको Command को दबाकर रखना होगा, और इसे स्टार्टअप मैनेजर की विंडो के आने तक दबाए रखें।
  5. आमतौर पर इसके नीचे "Mac OS X Install DVD" जैसा कुछ दिखता है। इस आइकन को क्लिक करने पर यह सेलेक्ट हो जाता है।
  6. को दबाएँ: ऐसा करने पर आपका मैक सीडी ड्राइव से बूट होने लगेगा।

संबंधित लेखों

फंक्शन की (Function Key) डिसेबल करें
वायरलेस कीबोर्ड को पीसी से कनेक्ट करें
कीबोर्ड के फँसे हुए बटन को ठीक करें
एक माइक्रोफोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करें
LCD मॉनिटर्स को रिपेयर करें
स्टिकी कीबोर्ड के बटन को ठीक करें (Fix Sticky Keyboard Keys)
अपनी स्क्रीन का रिजोल्यूशन चेक करें (Check Your Screen Resolution)
एक पेनड्राइव को फॉर्मेट करें यदि विंडोज इसे नहीं कर पाती है
स्क्रीन पर क्लिक करने के लिए माउस के बदले कीबोर्ड का इस्तेमाल करें (Use a Keyboard to Click Instead of a Mouse)
पॉवर सप्लाई इंस्टॉल करें (Install a power supply)
कोई कीबोर्ड की को फिर से अटैच करें
एक FAT32 को फ़ॉर्मैट करें
लॉजिटेक के वायरलेस माउस को एक पीसी या मैक से कनेक्ट करें
ब्लूटूथ डोंगल यूज करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,२३४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?