आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि स्टिकी या फंसे हुए बटन को ठीक करने के लिए अपने कीबोर्ड को क्लीन कैसे करना है। क्योंकि आमतौर पर लिक्विड के फैलने या ज्यादा धूल जमा होने की वजह से बटन फस जाते हैं, तो अपने कीबोर्ड को क्लीन करने से यह समस्या ठीक हो जानी चाहिए। अगर आपके कीबोर्ड के बटन मैकेनिकली काम करते हैं लेकिन आपके कंप्यूटर पर कुछ कीस्ट्रोक को रजिस्टर नहीं कर पाते हैं, तो आप इस प्रॉब्लम को कीबोर्ड या इसके ड्राइवर को अपडेट या रीइंस्टॉल करके ठीक कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

अपने कीबोर्ड को क्लीन करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कीबोर्ड को इसके पॉवर सोर्स से डिस्कनेक्ट करें: अगर आप एक लैपटॉप यूज कर रहे हैं, तो इसमें इसको टर्न ऑफ करना और अनप्लग करना और अगर संभव हो तो इसकी बैटरी रिमूव करना ज़रूरी होता है। अगर आप एक अलग से कीबोर्ड यूज कर रहे हैं, तो इसे अनप्लग करना और/या इसकी बैटरी रिमूव करना काफी रहेगा।
  2. बटन के बीच की जगह और कीबोर्ड के बेस से किसी भी प्रकार के कचरे या धूल को उड़ाने के लिए कंप्रेस्ड एयर यूज़ करें।
    • कंप्रेस्ड एयर को हर बटन के आसपास स्प्रे करना अच्छा आइडिया है, यह भविष्य में स्टिक होने से बचाएगा।
  3. अगर कोई बड़ी चीज (जैसे, टुकड़े) कीबोर्ड के बटन के पास या नीचे दिखाई देती है, तो उन चीजों को हटाने के लिए एक टूथपिक का यूज़ करें।
  4. अपने कीबोर्ड को आइसोप्रोपाइल ऐल्कहॉल से वाइप करें: थोड़ा सा आइसोप्रोपाइल ऐल्कहॉल एक क्लीन क्लॉथ पर स्प्रे करें, अपने कीबोर्ड की सतह पर बाएँ से दाएँ चलाएं। इससे बटन के आसपास किसी भी चिपचिपे पदार्थ को रिमूव करने में मदद मिलेगी। [१]
    • अगर आपके पास आइसोप्रोपाइल ऐल्कहॉल नहीं है, तो आप पानी यूज कर सकते हैं; हालांकि अगर आप ऐसा करते हैं तो आगे बढ़ने से पहले अपने कीबोर्ड को सुखा दें।
    • अगर आपके कंप्यूटर पर UV कोटिंग या उसी जैसी कोई चीज़ लगी हुई है, तो आइसोप्रोपाइल ऐल्कहॉल को यूज न करें क्योंकि इससे कोटिंग रिमूव हो जाएगी। इसकी जगह गरम पानी यूज़ करें।
  5. चिपकने वाले बटन को बार-बार दबाकर ट्राई करें। अगर वे अभी भी चिपक रहे हैं, तो आप यहां रुक सकते हैं; वरना इस मेथड को जारी रख सकते हैं।
  6. किसी भी बटन को रिमूव करने से पहले अपने कीबोर्ड का एक फोटोग्राफ लें ताकि आपको पता लग सके कौन सा बटन कहाँ लगता है।
  7. अगर आप एक मकैनिकल कीबोर्ड (जैसे, डेस्कटॉप कीबोर्ड) यूज कर रहे हैं, अगर आपके पास एक कीकैप पुलर है तो उसे यूज करें; वरना, आप बटन के बेस में धागा लपेट सकते हैं और आराम से ऊपर की ओर खींच सकते हैं। आप बटन को ऊपर खींचने के लिए आख़िरी उपाय के रूप में एक फ़्लैट-हेड स्क्रूड्राइवर यूज कर सकते हैं।
    • अगर आपके पास एक लैपटॉप है, तो बटन को रिमूव करने के लिए अपने लैपटॉप के मैनुअल या इंस्ट्रक्शन के लिए ऑनलाइन डॉक्यूमेंटेशन को देखें (ज्यादातर मामलों में, आप बटन को उनके लैच को टूटने से बचाने के लिए एक खास जगह से दबाकर ऊपर खींचेंगे)।
    • अगर आपके पास एक मैकबुक लैपटॉप है, तो आप बटन के टॉप से उन्हें ऊपर की ओर खींचकर बटन को रिमूव करें।
    • सबसे ज्यादा कचरा अक्षरों और नंबर्स के नीचे मिलता है। दूसरे बटन कम गंदे होते हैं और ख़ासकर स्पेसबार को रिमूव करने के बाद रिप्लेस करना कठिन होता है। [२]
  8. बाहरी धूल और कचरे को रिमूव करने के लिए कम्प्रेस्ड एयर यूज करें, और चिपचिपाहट और दाग़ों को रिमूव करने के लिए एक Q-tip या आइसोप्रोपाइल ऐल्कहॉल में भीगा हुआ क्लॉथ यूज करें।
    • लैपटॉप के कीबोर्ड या दूसरे कीबोर्ड के नाजुक इंटरनल पार्ट्स के लिए, केवल Q-tip से हल्के से साफ करें।
  9. यदि आपकर बटन के नीचे का हिस्सा रंग उड़ गया है या गंदा हो गया है, तो उन्हें छलनी में डालें और उन पर पानी चलाएं, या उन्हें बाल्टी भर साबुन के पानी में रगड़ें। उन्हें पेपर टोवेल पर पूरी तरह से सूख जाने दें।
  10. मैकेनिकल कीबोर्ड के बटन को को फिर से लुब्रिकेट करें: यदि आपके पास एक मकैनिकल कीबोर्ड है, तो चिपकने वाले बटन के लीवर को नीचे दबाएँ और बटन के छेद की दीवारों पर लुब्रिकेंट की एक बूंद डालें, फिर लुब्रिकेंट को अच्छे से फैलाने के लिए लीवर को कुछ बार छोड़ें और दबाएँ।
    • सुनिश्चित करें कि आपके द्वारा यूज़ किया जाने वाला लुब्रिकेंट ख़ासकर कीबोर्ड और दूसरे सेन्सिटिव प्लास्टिक के लिए बना है। स्टैंडर्ड लुब्रिकेंट जैसे कि WD-40 को यूज़ करने से कीबोर्ड खराब हो सकता है।
    • यह तभी ज़रूरी है अगर मकैनिकल कीबोर्ड के लीवर आपके द्वारा क्लीनिंग के बाद भी चिपक रहे हैं।
  11. अपने कीबोर्ड को यूज़ करने से पहले कम से कम दो दिनों के लिए इसे सूखने दें: एकबार आपका कीबोर्ड पूरी तरह से सूख जाता है, आप इसकी रीअसेम्ब्लिंग कर सकते हैं, इसे वापस अपने कंप्यूटर पर प्लग कर सकते हैं, और इसे टेस्ट कर सकते हैं। [३]
    • ख़ासकर एक पुराने मकैनिकल कीबोर्ड पर अगर बटन अभी भी चिपक रहे हैं, तो अपने कीबोर्ड को किसी प्रोफेशनल रिपेयर के पास ले जाएँ।
विधि 2
विधि 2 का 2:

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की समस्याओं को ठीक करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सुनिश्चित करें कि कीबोर्ड ठीक से प्लग किया हुआ है: सॉफ्टवेयर की समस्याओं से बचने के लिए, अपने कीबोर्ड को USB हब की बजाय सीधे अपने कंप्यूटर में प्लग करना चाहिए। [४]
    • अगर आपका कीबोर्ड बैटरी यूज करता है, तो सुनिश्चित करें कि यह चार्ज (या नई बैटरी से बदलें) हैं।

    ध्यान रखें: लैपटॉप के लिए इस स्टेप को स्किप करें।

  2. अपने कीबोर्ड के ड्राइवर्स को अपडेट करें : कई बार, कीबोर्ड की समस्याएं पुराने ड्राइवर्स या सॉफ्टवेयर के कारण हो सकती हैं। आप ड्राइवर या सॉफ्टवेयर को अपडेट करके कीबोर्ड को ठीक कर सकते हैं। अपने कंप्यूटर की अपडेट यूटिलिटी को यूज करके अपने ड्राइवर्स को अपडेट रखना सबसे आसान तरीका है:
    • Windows Start ओपन करें, Settings गियर पर क्लिक करें, Update & Security पर क्लिक करें, Windows Update पर क्लिक करें, Check for updates पर क्लिक करें, और किसी भी उपलब्ध अपडेट को इंस्टॉल करें।
    • Mac Apple menu ओपन करें, App Store... पर क्लिक करें, Updates टैब पर क्लिक करें, और अगर यह उपलब्ध है तो UPDATE ALL पर क्लिक करें।
    • अगर आपके पास एक मैकेनिकल कीबोर्ड है, तो आप कीबोर्ड मैन्युफैक्चर्स की वेबसाइट पर जाकर, अपने कीबोर्ड के मॉडल को ढूंढ कर, और ड्राइवर डाउनलोड को देखकर आप दूसरे तरीके से अपने कीबोर्ड के ड्राइवर्स को अपडेट कर सकते हैं। फिर आप कीबोर्ड की ड्राइवर फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं और इसे रन करने के लिए इस पर डबल-क्लिक कर सकते हैं।
  3. अपने कंप्यूटर को शटडाउन करना, अनप्लग और फिर कीबोर्ड को फिर से अटैच करना, और कंप्यूटर को वापस टर्न ऑन करना ऐसा करने का सबसे आसान तरीका है। [५]
    • अगर आपके पास एक लैपटॉप है, तो इस स्टेप को स्किप करें।
    • ब्लूटूथ कीबोर्ड को ब्लूटूथ मेनू से उन्हें डिलीट करके और फिर उन्हें अपने कंप्यूटर के साथ री-पेयरिंग करके रि-इंस्टॉल कर सकते हैं।
  4. पता करें कि कौन से प्रोग्राम आपके कीबोर्ड के साथ काम नहीं कर रहे हैं: अगर आप देखते हैं कि कौन से ख़ास प्रोग्राम (जैसे, आपका वेब ब्राउज़र या माइक्रोसॉफ्ट वर्ड) आपके कीबोर्ड के साथ काम कर रहे हैं, तो उन प्रोग्राम को नोट करें।
    • अगर आपके कीबोर्ड का बटन या कई सारे बटन आपके कंप्यूटर के किसी प्रोग्राम के साथ काम नहीं कर रहे हैं, तो इस स्टेप को स्किप करें और अगली स्टेप पर जाएं।
  5. जो प्रोग्राम आपको दिक्कत दे रहे हैं उन्हें अपडेट करें: इससे कीबोर्ड की समस्या ठीक नहीं होगी, लेकिन अगर प्रोग्राम पूरी तरह से अप टू डेट नहीं है, तो इसे अपडेट करने से कुछ नहीं बिगड़ेगा।
  6. अगर आपके लैपटॉप के कुछ बटन दबाने पर काम नहीं करते हैं, तो उनमें लूज इंटरनल कनेक्शन हो सकता है। जब तक कि आपके पास अपने मॉडल की यूजर गाइड नहीं है और आप अपने लैपटॉप की डिसअसेंबलिंग को खुद करने में कंफर्टेबल नहीं है, तो आपको प्रोफेशनल रिपेयर पर जाना चाहिए।

सलाह

  • अपने कीबोर्ड को सुखाने के लिए पेपर टॉवल की जगह कॉफी फिल्टर यूज करें जिससे आपके कीबोर्ड पर कम पेपर फाइबर छूटेंगे।
  • आपने अपने कीबोर्ड पर कुछ गिरा दिया है, तो तुरंत पावर सोर्स स्कोर रिमूव करें और इसे उल्टा करें। एक सूखे कपड़े से जितना हो सके वाइप करें, इसे पूरी रात सूखने दें, फिर ऊपर दिखाए गए तरीके से क्लीन करें। [६]

चेतावनी

  • हाइड्रोजन पराक्साइड वाले क्लीनिंग स्प्रे या क्लीनर को यूज ना करें।
  • लिक्विड को सीधे लगाने से बचें; इसकी बजाय, एक नम क्लॉथ या कॉटन स्वाब यूज करें। [७]

संबंधित लेखों

वायरलेस कीबोर्ड को पीसी से कनेक्ट करें
फंक्शन की (Function Key) डिसेबल करें
कीबोर्ड के फँसे हुए बटन को ठीक करें
एक माइक्रोफोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करें
LCD मॉनिटर्स को रिपेयर करें
अपनी स्क्रीन का रिजोल्यूशन चेक करें (Check Your Screen Resolution)
ब्लूटूथ डोंगल यूज करें
स्क्रीन पर क्लिक करने के लिए माउस के बदले कीबोर्ड का इस्तेमाल करें (Use a Keyboard to Click Instead of a Mouse)
पॉवर सप्लाई इंस्टॉल करें (Install a power supply)
अपनी एसएसडी (SSD) की हेल्थ चेक करें
कम्प्यूटर को एक सीडी (CD) से बूट करें
ग्राफिक्स कार्ड को अपडेट करें
एक पेनड्राइव को फॉर्मेट करें यदि विंडोज इसे नहीं कर पाती है
इन्स्टालेशन डिस्क के बिना प्रिन्टर इन्स्टाल करें (Install a Printer Without the Installation Disk)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,९५६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?