आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

LCD मॉनिटर्स में कई सारे कॉम्प्लेक्स कंपोनेंट्स होते हैं, इसलिए उनमें प्रॉब्लम होना असामान्य नहीं हैं। अधिकांश फिजिकल नुकसान को घर पर रिपेयर किया जा सकता है। अपनी खुद की सुरक्षा के लिए इन्स्ट्रक्शन्स को सावधानी से पढ़ें, क्योंकि कुछ रिपेयर में आपको गंभीर इलेक्ट्रिक शॉक लग सकता है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

प्रॉब्लम को पहचानना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ज्यादातर नए कंप्यूटर कम से कम 1 साल की वारंटी के साथ आते हैं। अगर आपकी वारंटी अभी बाकी है, तो इसे फ्री में या कम पैसों में रिपेयर कराने के लिए मैन्युफैक्चर को कांटेक्ट करें। इसे खुद रिपेयर करने की कोशिश करने पर वारंटी चली जाएगी।
  2. अगर आपका मॉनिटर कोई इमेज डिस्प्ले नहीं करता है, तो उसे टर्न ऑन करें और मॉनिटर के किनारों पर लाइट देखें। अगर एक या ज्यादा लाइट टर्न ऑन हैं, तो अगले स्टेप पर चले जाएँ। अगर लाइट नहीं जलती हैं, तो पॉवर सप्लाई (या पॉवर सप्लाई करने वाला कोई एक हिस्सा) खराब है। यह आमतौर पर कैपेसिटर के फटने के कारण होता है। आप इसे खुद रिप्लेस कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि पॉवर सप्लाई में खतरनाक, हाई वोल्टेज कंपोनेंट्स शामिल होते हैं। जब तक कि आपको इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर अच्छा खासा अनुभव न हो, तब तक अपने मॉनिटर को प्रोफेशनल रिपेयर सर्विस पर ले जाएँ।
    • फटे हुए कैपेसिटर के अन्य लक्षणों में जोरदार गुनगुनाने की आवाज, स्क्रीन पर लाइन्स और कई इमेज होना शामिल हैं।
    • पॉवर सप्लाई मॉनिटर के सबसे महँगे कंपोनेंट में से एक है। अगर कैपेसिटर के खराब होने से ज्यादा प्रॉब्लम है, तो रिपेयर कराने में काफी पैसा लग सकता है। अगर मॉनिटर पुराना हो रहा है, तो इसे बदलना अच्छा विचार हो सकता है।
  3. अगर आपका मॉनिटर ब्लैक स्क्रीन डिस्प्ले करता है, लेकिन पॉवर इंडिकेटर लाइट ओपन रह जाती है, तो इसे ट्राई करें। अगर आप स्क्रीन पर लाइट डालने पर इमेज देख सकते हैं, तो मॉनिटर की बैकलाइट में खराबी है। उसे रिप्लेस करने के लिए, इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें
  4. अगर ज्यादातर स्क्रीन काम करती है, लेकिन कुछ पिक्सल एक कलर में "stuck" कर जाते हैं, तो ठीक करना आसान होता है। मॉनिटर को ऑन रखें और इन स्टेप को ट्राई करें:
    • पेंसिल की नोक (या किसी दूसरी भोथरी, पतली चीज) को एक गीले, मुलायम कपड़े में रैप करें। स्टक पिक्सल के ऊपर आराम से रगड़ें। बहुत ज़ोर से रगड़ने पर और ज़्यादा नुक़सान हो सकता है। [१]
    • स्टक पिक्सल सॉफ़्टवेयर को ऑनलाइन सर्च करें: ये पिक्सल को दोबारा काम करने की स्थिति में लाने के लिए रैपिड कलर चेंज करते हैं।
    • अपने मॉनिटर में प्लग होने के लिए डिजाइन किए गए हार्डवेयर को खरीदें और डेड पिक्सल्स को रिपेयर करें।
    • अगर ऊपर में से कोई भी काम नहीं करता है, तो आपको अपनी स्क्रीन को बदलने की जरुरत हो सकती है।
  5. स्पाइडरवेब क्रैक्स या ब्लैक स्प्लॉच्स को ठीक करने का प्रयास करें: ये फिजिकल डैमेज के लक्षण होते हैं। इस स्टेज पर मॉनिटर रिपेयर करने की सीमा से बाहर होता है, और उसे ठीक करने की कोशिश से और ज़्यादा नुक़सान हो सकता है। हालाँकि, अगर स्क्रीन अभी की स्टेट में यूज करने योग्य नहीं है, तो बदलने से पहले उसे रिपेयर करने के लिए ट्राई करने में कोई हानि नहीं है:
    • स्क्रीन के ऊपर एक मुलायम कपड़ा या दूसरी वस्तु चलाएँ। अगर आपको कोई टूटा हुआ ग्लास दिखता है, तो रिपेयर करने का प्रयास न करें। उसकी बजाय मॉनिटर को बदल दें।
    • आपसे जितना हो सके उतने आराम से स्क्रैच को साफ़ इरेज़र से रब करें। गंदगी जमा होने पर इरेज़र से साफ़ करें।
    • LCD स्क्रैच रिपेयर किट खरीदें।
  6. अगर आप एक स्टैंडअलोन LCD मॉनिटर का यूज कर रहे हैं, तो बदलने के लिए खरीददारी करने पर विचार करें। यह थोड़ी देर के लिए पुराने मॉनिटर में नए कंपोनेंट्स इंस्टॉल कराने से ज़्यादा किफ़ायती हो सकता है। हालाँकि, अगर आपके पास लैपटॉप या थोड़ा नया डिवाइस है, तो एक रिप्लेसमेंट LCD डिस्प्ले पैनल खरीदें। उसे इंस्टॉल करने के लिए एक प्रोफेशनल को हायर करें।
    • आमतौर पर पैनल सीरियल नंबर डिवाइस पर पीछे कहीं होना चाहिए। मैन्युफैक्चरर से एक नया पैनल ऑर्डर करने के लिए इसका यूज करें।
    • आप खुद ही पैनल को रिप्लेस करने का प्रयास कर सकते हैं, लेकिन प्रोसेस थोड़ी कठिन है और आपको खतरनाक हाई वोल्टेज का शॉक लग सकता है। सुरक्षा और सफलता दर को बढाने के लिए अपने स्पेसिफिक मॉडल की गाइड को फॉलो करें।
  7. LCD मॉनिटर ख़राब होने की कई वजह होती हैं, लेकिन ऊपर बताई गईं जाँच अधिकांश कॉमन प्रॉब्लम को कवर करती हैं। आपकी प्रॉब्लम से मिलने वाले सुझाए गए समाधान को पहले ट्राई करें। अगर आपकी प्रॉब्लम ऊपर नहीं बताई गई है, या ठीक करने के बाद भी आपका मॉनिटर काम नहीं करता है, तो इन मामलों पर भी विचार करें:
    • अगर पिक्चर इनपुट को रेस्पोंड करती है, लेकिन एक मैसी इमेज, जैसे जम्बल मल्टीकलर स्क्वायर डिस्प्ले करती है, तो AV (ऑडियो विजुअल) बोर्ड ख़राब हो सकता है। यह ऑडियो और विजुअल केबल के पास मिलने वाला एक चौकोर सर्किट बोर्ड होता है। सोल्डरिंग आयरन का यूज करके पूरी तरह डैमेज हो गए हिस्सों को रिप्लेस करें, या एक रिप्लेसमेंट बोर्ड ऑर्डर करें और उन्हीं स्क्रू और रिबन केबल में उसे इंस्टॉल करें।
    • मेन कंट्रोल बटन ख़राब हो सकता है। उन्हें एक मेटल क्लीनर से साफ़ करें, या लूज कनेक्शन को जोड़ने के लिए झटका दें। अगर आवश्यकता पड़े, तो जिससे सर्किट बोर्ड जुड़ा है पता लगाएँ और टूटे कनेक्शन को री-शोल्डर करें।
    • इनपुट केबल्स को डैमेज के लिए चेक करें, या उसी टाइप की दूसरी केबल को ट्राई करें। अगर आवश्यकता पड़े, तो जिससे सर्किट बोर्ड जुड़ा है पता लगाएँ और टूटे कनेक्शन को री-शोल्डर करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

खराब कपैसिटर्स को रिप्लेस करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पॉवर से डिस्कनेक्ट करने के बाद भी कैपेसिटर बहुत ज्यादा चार्ज होल्ड कर सकता है। अगर आप उन्हें गलत तरीके से पकड़ते हैं, तो आपको खतरनाक या जानलेवा इलेक्ट्रिक शॉक लग सकता है। खुद को और अपने मॉनिटर के कंपोनेंट्स को बचाने के लिए ये स्टेप करें: [२]
    • अपनी क़ाबिलियत के बारे में ईमानदार दिखाएँ। अगर आपने कभी भी एक सर्किट बोर्ड रिप्लेस नहीं किया है, या इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट को हैंडल नहीं किया है, तो एक प्रोफेशनल को हायर करें। नौसिखिए के लिए इसे रिपेयर करना ठीक नहीं है।
    • स्टैटिक-फ्री कपड़े पहनें और स्टैटिक-फ्री माहौल में काम करें। जगह को वूल, मेटल, पेपर, रेशे, धूल, बच्चों, और पालतू जानवरों से दूर रखें।
    • ड्राई या वेट कंडीशन में काम करने से बचें। 35 और 50% के बीच की ह्यूमिडिटी का लेवल आइडियल है।
    • शुरू करने से पहले अपने आप को ग्राउंड करें: जब मॉनिटर ऑफ होने के साथ ग्राउंडेड आउटलेट में लगा हुआ है, तब आप यह मॉनिटर के मेटल चेसिस को छूकर कर सकते हैं।
    • कम फ्रिक्शन वाली सतह पर खड़े हों। कारपेट पर काम करने से पहले उस पर एंटी-स्टैटिक स्प्रे करें।
    • अगर आप शामिल कम्पोनेंट्स को मनिप्युलेट कर भी पाते हैं तो रबर के टाइट ग्लव्स पहनें।
  2. मॉनिटर को अनप्लग करें। अगर मॉनिटर एक लैपटॉप या किसी दूसरी बैटरी-पॉवर्ड डिवाइस से अटैच है, तो बैटरी को रिमूव करें। ये स्टेप्स इलेक्ट्रिक शॉक लगने की संभावना को कम करेंगे।
    • भले ही आपके लैपटॉप में एक "non-removable" बैटरी है, आमतौर पर आप डिवाइस को ओपन करके इसे रिमूव कर सकते हैं। अपने लैपटॉप मॉडल की ऑनलाइन गाइड को फ़ॉलो करें।
    • लैपटॉप के अंदर कुछ कम्पोनेंट्स में चार्ज बना रहेगा। सावधानी बरतें और जब तक आप उस कंपोनेंट को पहचान नहीं लेते हैं, तब तक किसी को न छुएँ।
  3. बड़ी, फ्लैट सतह पर काम करें जहाँ कोई दूसरी चीज़ न रखी हो। हर स्क्रू और दूसरे रिमूवेबल कंपोनेंट्स को रखने के लिए छोटे कंटेनर्स का यूज करें। हर कंटेनर को स्क्रू के कंपोनेंट को नाम से, या इस गाइड के स्टेप नंबर से लेबल करें।
    • आप सभी कनेक्शन को अलग करें उससे पहले मॉनिटर की फोटोग्राफ़ लेने की सोचें। इससे आपको मॉनिटर को वापस फिट करने में मदद मिलेगी।
  4. प्लास्टिक केस के हर कोने से स्क्रू खोलें, या जहाँ कहीं भी आप फ़्रेम को बैक और फ़्रंट से एक साथ होल्ड करने वाले स्क्रू देखते हैं। इसे एक पतले, फ़्लेक्सिबल टूल से खींचकर निकालें। एक प्लास्टिक पुट्टी चाक़ू अच्छी तरह से काम करता है।
    • कम्पोनेंट्स को एक मेटल की चीज़ से खींचकर निकालने पर उनके टूटने या इलेक्ट्रिकल शॉर्ट होने से खराब होने का रिस्क होता है। मेटल की चीज इस शुरुआती स्टेप के लिए थोड़ी सुरक्षित हो सकती है, लेकिन इसे आगे की स्टेप्स में यूज न करें।
  5. सर्किट बोर्ड आमतौर पर पॉवर सॉकेट के पास होता है। आपको इसे ढूँढने के लिए अतिरिक्त पैनल्स के स्क्रू ओपन करने पड़ सकते हैं। इस सर्किट बोर्ड में बड़े कपैसिटर के साथ-साथ कई सिलिंड्रिकल कपैसिटर होते हैं। हालाँकि ये कपैसिटर दूसरी तरफ़ लगे होते हैं, और जबतक आप बोर्ड को पूरा डिस्कनेक्ट नहीं करते हैं तब तक नहीं दिखते हैं।
    • यदि आपको पक्का पता नहीं है कि पॉवर सप्लाई का बोर्ड कौन सा है, अपने मॉडल की इमेज को ऑनलाइन सर्च करें।
    • इस बोर्ड पर किसी भी मेटल पिन को न छुएँ। इनसे इलेक्ट्रिक शॉक लग सकता है।
  6. सर्किट बोर्ड को सही जगह पर रखने वाले सभी स्क्रू और रिबन केबल्स को रिमूव करें। एक केबल को हमेशा सॉकेट को सीधे बाहर खींचकर डिस्कनेक्ट करें। यदि आप एक हॉरिज़ॉंटल सॉकेट से रिबन केबल को वर्टिकल रूप से खींचते हैं, तो आप इसे आसानी से तोड़ सकते हैं।
    • कुछ रिबन केबल्स में एक छोटा टैब होता है, जिसे आप उन्हें डिसकनेक्ट करने के लिए खींच सकते हैं।
  7. ध्यान से किसी मेटल पिन या अटैच कंपोनेंट को छुए बिना बोर्ड को किनारों से उठाएँ। बोर्ड की दूसरी तरफ सिलिंड्रिकल कैपेसिटर्स को खोजें। हर एक बोर्ड से दो पिन से जुड़ा होता है। इस तरह नुकसान का खतरा कम करने के लिए स्टोर इलेक्ट्रिसिटी को डिस्चार्ज करें: [३]
    • 1.8–2.2kΩ और 5–10 वॉट की रेंज वाले रेजिस्टर को खरीदें। यह स्क्रूड्राइवर यूज करने से ज्यादा सुरक्षित है, जो चिंगारी पैदा कर सकता है या बोर्ड को नष्ट कर सकता है।
    • रबर के ग्लव्स पहनें।
    • सबसे बड़े कपैसिटर में लगी पिन को देखें। पिन से लगे हुए दो रेज़िस्टर को कई सेकंड तक छुएँ।
    • अच्छे नतीजों के लिए, एक मल्टीमीटर से पिन के बीच का वोल्टेज टेस्ट करें। अगर काफ़ी वोल्टेज बचा रहता है तो रेज़िस्टर को फिर से यूज करें।
    • हर बड़े कैपेसिटर के साथ इसे दोहराएँ। छोटे सिलिंड्रिकल कैपेसिटर आमतौर पर उतना ज़्यादा नुक़सान नहीं पहुँचा सकते हैं।
  8. फ़्लैट टॉप की बजाय, एक डोम या उठी हुई टॉप वाले कैपेसिटर को देखें। हर कैपेसिटर को रिसते हुए द्रव्य, या द्रव्य की सुखी हुई पपड़ी के लिए चेक करें। रिमूव करने से पहले, हर कैपेसिटर की पोज़िशन और इनके साइड की मार्किंग का फ़ोटोग्राफ लें या रिकॉर्ड करें। आपको यह जानना बहुत महत्वपूर्ण है कि कैपेसिटर की नेगेटिव साइड कौन सी पिन से अटैच होती है, और कौन सी पॉज़िटिव साइड है। यदि आप एक से ज़्यादा टाइप के कैपेसिटर रिमूव कर रहे हैं, सुनिश्चित करें हर पिन कहाँ लगती है।
    • यदि कोई भी कैपेसिटर्स खराब नहीं लगते हैं, हर कैपेसिटर की रेज़िस्टन्स को मल्टीमीटर सेट से टेस्ट करें।
    • कुछ कैपेसिटर्स की शेप सिलेंडर की बजाय छोटी डिस्क जैसी होती है। ये बहुत कम खराब होते हैं, परंतु चेक करके सुनिश्चित करें कोई ऊपर की तरफ़ फूला हुआ नहीं है।
  9. जैसा कि लिंक किए आर्टिकल में दिखाया गया है, खराब कैपेसिटर्स से जुड़ी पिन को रिमूव करने के लिए सोल्डरिंग आयरन और डिसोल्डरिंग पम्प यूज करें। खराब हुए कैपेसिटर्स को एक तरफ़ रख दें।
  10. किसी भी इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान बहुत कम दामों में कैपेसिटर्स बेचना चाहिए। कैपेसिटर में निम्नलिखित चीज़ें देखें:
    • साइज़ — पुराने कैपेसिटर के जैसा
    • वोल्टेज (V, WV, या WVDC) — पुराने कैपेसिटर के बराबर, या थोड़ा ज्यादा
    • कैपेसिटेंस (F या µF) — पुराने कैपेसिटर के बराबर
  11. सर्किट बोर्ड में नए कैपेसिटर्स लगाने के लिए अपने सोल्डरिंग आयरन का यूज़ करें। हर कैपेसिटर की नेगेटिव (स्ट्राइप वाली) साइड को उसी पिन से अटैच करना सुनिश्चित करें, जिससे पुराने कैपेसिटर की नेगेटिव साइड अटैच थी। सभी नए कनेक्शन अच्छे से कनेक्ट हैं इसे चेक करें।
    • इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए उचित सोल्डरिंग वायर को यूज करें।
    • अगर आप भूल गए हैं कि कैपेसिटर कहाँ लगे थे, तो अपने मॉडल के पॉवर सप्लाई बोर्ड का डायग्राम ऑनलाइन देखें।
  12. सभी केबल, पैनल, और कंपोनेंट्स को पहले जैसे रीअटैच करें। अब अन्य पार्ट्स कनेक्ट रहते हैं, आप अंतिम प्लास्टिक पैनल को लगाने से पहले मॉनिटर को चेक कर सकते हैं। अगर वह अभी भी काम नहीं करता है, तो आपको एक प्रोफेशनल को हायर करना पड़ सकता है या एक रिप्लेसमेंट मॉनिटर खरीदना पड़ सकता है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

बैकलाइट को रिप्लेस करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मॉनिटर को अनप्लग करें या लैपटॉप से बैटरी रिमूव करें।
  2. प्लास्टिक केस के प्रत्येक कोने में स्क्रू को ओपन करें। प्लास्टिक के पुट्टी चाकू की सहायता से आराम से केस को निकालें। यह ध्यान रखते हुए कि हर कम्पोनेंट कहाँ लगता है, डिस्प्ले पैनल से जुड़े सभी कंपोनेंट्स को अलग करें।
  3. ये ग्लास लाइट्स ग्लास डिस्प्ले के ठीक पीछे होनी चाहिए। आपको उन्हें खोजने के लिए एक्स्ट्रा पैनल को खोलना पड़ सकता है, या आराम से फ्लेक्सिबल कवर को पीछे की ओर खींचें।
    • कुछ कंपोनेंट से खतरनाक इलेक्ट्रिक शॉक लग सकता है। जब तक आपने ग्लव्स नहीं पहने हों, अपनी सर्च के दौरान किसी भी सर्किट बोर्ड को ना छुएँ।
  4. अगर आपको नहीं पता है कि वे किस तरह की लाइट हैं, एक फोटो खींचें और उसे दुकानदार को दिखाएँ। लाइट्स का साइज़ भी नापें, या अपने मॉनिटर का साइज़ और मॉडल नोट करें।
  5. अगर बैकलाइट कोल्ड कैथोड फ्लोरोसेंट लाइट (CCFL) है, तो सावधानी बरतें। इनमें मरकरी होती है और लोकल नियमों के हिसाब से स्पेशल डिस्पोजल की आवश्यकता हो सकती है।
  6. अगर अभी भी आपके मॉनिटर में रोशनी नहीं है, तो बैकलाइट को पॉवर देने वाले सर्किट बोर्ड में प्रॉब्लम हो सकती है। इसे "inverter" बोर्ड कहते हैं, और आमतौर पर बैकलाइट के पास होता है, जिसमें लाइट्स की हर स्ट्रिप के लिए एक "cap" होता है। एक रिप्लेसमेंट ऑर्डर करें और इस कंपोनेंट को ध्यान से रिप्लेस करें। अच्छे रिजल्ट और कम से कम खतरे के लिए, अपने स्पेसिफिक मॉडल की गाइड को फॉलो करें।
    • इसे ट्राई करने से पहले कन्फर्म करें कि आपके द्वारा स्क्रीन पर लाइट डालने पर मॉनिटर अभी भी विजिब्ल इमेज बनाता है। अगर उसने पूरी तरह से इमेज को डिस्प्ले करना बंद कर दिया है, तो हो सकता है कि आपने लाइट रिप्लेसमेंट के बाद उसे ठीक तरह से कनेक्ट नहीं किया हो। लूज कनेक्शन को ध्यान से चेक करें।

सलाह

  • पुराने कम्पोनेंट्स को फेंकने या रिसाइकल करने से पहले स्थानीय नियमों को चेक करें।
  • LCD डिस्प्ले पैनल को रिप्लेस करने पर डिस्प्ले का कलर काफी बदल जाएगा। इसे सही करने के लिए अपने मॉनिटर को फिर से कैलिब्रेट करें। अगर कैलिब्रेशन काम नहीं करता है तो बैकलाइट को रिप्लेस करें
  • अगर आपके मॉनिटर की ग्राफिक समस्या पर इनमें से कोई भी स्टेप काम नहीं करता है, तो अपने कंप्यूटर के ग्राफिक कार्ड को चेक करें। उसमें प्रॉब्लम हो सकती है।

चेतावनी

  • अगर रिपेयर के दौरान कोई केबल टूट जाती है, तो LCD मॉनिटर काम नहीं करेगा। आप इसे एक प्रोफेशनल रिपेयर सर्विस में ले जाना ट्राई कर सकते हैं, लेकिन सबसे अधिक संभावना है कि इसके जीवन का अंत हो गया है।
  • आमतौर पर उड़ा हुआ फ्यूज अंदरूनी प्रॉब्लम के कारण अपने आप नष्ट हो जाता है, और रिप्लेसमेंट भी वही काम करता है। अगर आपको ऐसा मिलता है, तो पूरे सर्किट बोर्ड को रिप्लेस करने पर, या एक नया मॉनिटर खरीदने पर विचार करें। ज़्यादा एम्पीयरेज वाले फ्यूज का यूज कभी भी न करें, क्योंकि यह दूसरे कंपोनेंट्स को नष्ट कर सकता है या आग लगा सकता है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • स्क्रूड्राइवर
  • मुलायम कपड़ा
  • फ्लैश लाइट
  • स्टक पिक्सल रिपेयर सॉफ्टवेयर
  • पुट्टी चाक़ू
  • रिप्लेसमेंट कंपोनेंट्स
  • सोल्डरिंग आयरन
  • इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए उपयुक्त सोल्डर
  • डिसोल्डरिंग पंप
  • रेजिस्टर

संबंधित लेखों

वायरलेस कीबोर्ड को पीसी से कनेक्ट करें
फंक्शन की (Function Key) डिसेबल करें
कीबोर्ड के फँसे हुए बटन को ठीक करें
स्टिकी कीबोर्ड के बटन को ठीक करें (Fix Sticky Keyboard Keys)
एक माइक्रोफोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करें
अपनी स्क्रीन का रिजोल्यूशन चेक करें (Check Your Screen Resolution)
ब्लूटूथ डोंगल यूज करें
स्क्रीन पर क्लिक करने के लिए माउस के बदले कीबोर्ड का इस्तेमाल करें (Use a Keyboard to Click Instead of a Mouse)
पॉवर सप्लाई इंस्टॉल करें (Install a power supply)
अपनी एसएसडी (SSD) की हेल्थ चेक करें
कम्प्यूटर को एक सीडी (CD) से बूट करें
ग्राफिक्स कार्ड को अपडेट करें
एक पेनड्राइव को फॉर्मेट करें यदि विंडोज इसे नहीं कर पाती है
इन्स्टालेशन डिस्क के बिना प्रिन्टर इन्स्टाल करें (Install a Printer Without the Installation Disk)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,६७४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?