आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

FAT32 यूएसबी ड्राइव्स के लिए एक सबसे कम्पैटिबल फ़ाइल सिस्टम है। एक बार आपकी यूएसबी ड्राइव FAT32 फ़ाइल सिस्टम से फॉर्मेट हो जाती है, तो आप यूएसबी ड्राइव्स को सपोर्ट करने वाले किसी भी कंप्यूटर या डिवाइस पर रीड और राइट कर पाएँगे। सभी ऑपरेटिंग सिस्टम्स में आपकी यूएसबी ड्राइव को FAT32 फ़ाइल सिस्टम के साथ फॉर्मेट करने के लिए यूटिलिटीज शामिल होती हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

विंडोज (32 GB और उससे छोटी ड्राइव्स)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप अपनी ड्राइव से जो भी सेव करना चाहते हैं उसका बैकअप बनाएँ: अगर ड्राइव को पहले ही कुछ यूज़ किया जा चुका है, तो आप इस पर मौजूद किसी डाटा को रखना चाहते हैं तो उसका बैकअप करना चाहेंगे। आपकी ड्राइव को फॉर्मेट करने पर इसका पूरा डेटा इरेज हो जाएगा।
  2. यह विंडो आपके कंप्यूटर से कनेक्ट सभी ड्राइव्स को डिस्प्ले करती है। इसे ओपन करने के कई तरीके हैं:
    • स्टार्ट मेनू को ओपन करें और "Computer" सेलेक्ट करें, या अपने डेस्कटॉप पर कंप्यूटर आइकन पर डबल-क्लिक करें।
    • अपने टास्क बार में फ़ोल्डर आइकन पर क्लिक करें।
    • Win + E को दबाएँ।
  3. अपनी यूएसबी ड्राइव पर राइट-क्लिक करें और "Format" को सेलेक्ट करें: इससे फॉर्मेट विंडो ओपन हो जाएगी।
    • अगर आपकी यूएसबी ड्राइव लिस्ट में नहीं दिखती है, तो डिस्क मैनेजमेंट टूल को ओपन करने के लिए Win + R दबाएँ और "diskmgmt.msc" रन करें। अगर ड्राइव या यूएसबी पोर्ट में फ़िज़िकली कोई दिक्कत नहीं आ रही है, तो लिस्ट में ड्राइव यहाँ दिखनी चाहिए। इस पर राइट-क्लिक करें और "Format" को सेलेक्ट करें।
  4. यहाँ पर चुनने के लिए कई ऑप्शन्स होते हैं। FAT32 32 GB साइज़ तक की ड्राइव के लिए काम करता है। अगर आपकी यूएसबी ड्राइव 32 GB से ज़्यादा, या आपको 4 GB से बड़ी फ़ाइल को स्टोर करने की जरूरत है, तो इसकी बजाय "exFAT" सेलेक्ट करें। यह कई सारी नई डिवाइसेज के साथ कंपैटिबल होता है और किसी भी साइज की यूएसबी ड्राइव्स और फाइल्स को सपोर्ट करता है।
    • अगर आपकी ड्राइव 32 GB से बड़ी है और आप इसे फिर भी FAT32 फाइल सिस्टम से फॉर्मेट करना चाहते हैं, तो अगले सेक्शन में देखें।
  5. अगर यूएसबी ठीक से काम नही कर रही है तो "Perform quick format" को अनचेक करें: अगर आपने यूएसबी ड्राइव की धीमी स्पीड को नोटिस किया है, या फाइल को कॉपी करते समय एरर्स दिखी हैं, तो प्रॉब्लम्स को देखने और रिपेयर करने के लिए फ़ुल फॉर्मेट करें। इसमें स्टैंडर्ड क्विक फॉर्मेट से ज्यादा समय लगेगा।
  6. "Volume label" फील्ड आपको ड्राइव में एक नाम डालने देता है। यह लेबल ड्राइव के डिवाइसेस से कनेक्ट होने पर दिखाई देगा।
  7. फॉर्मेट प्रॉसेस को स्टार्ट करने के लिए "OK" पर क्लिक करें: आपसे कंफर्म करने के लिए पूछा जाएगा कि आप ड्राइव में से सब कुछ डिलीट करना चाहते हैं। अधिकांश ड्राइव्स के लिए, फॉर्मेट करने में बहुत थोड़ा समय लगना चाहिए। फुल फॉर्मेट करने में ज्यादा समय लगेगा।
  8. फॉर्मेट के बाद, आपको अपनी न्यूली-फॉर्मेटेड ड्राइव Computer/This PC विंडो में दिखनी चाहिए। कुछ फाइल्स को कॉपी करके सुनिश्चित करें कि सब कुछ ठीक हुआ है जैसा कि होना चाहिए।
विधि 2
विधि 2 का 4:

विंडोज (32 GB से बड़ी ड्राइव्स)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह एक फ्री यूटिलिटी है जो 2 TB साइज तक की किसी भी ड्राइव को FAT32 के साथ फॉर्मेट कर देगी। आप इसे www.ridgecrop.demon.co.uk/index.htm?guiformat.htm से डाउनलोड कर सकते हैं। वेब पेज पर प्रोग्राम को डाउनलोड करने के लिए स्क्रीनशॉट पर क्लिक करें।
    • डाउनलोड की गई फाइल "guiformat.exe" के नाम से लेबल होगी।
  2. आप जिस ड्राइव को फॉर्मेट करना चाहते हैं उसे इंसर्ट करें: आप इस टूल का यूज करके 2 TB साइज की किसी भी ड्राइव को फॉर्मेट कर सकते हैं।
    • ड्राइव जितनी बड़ी होगी, इसके इन्सर्ट करने पर विंडोज इसे रिकॉग्नाइज करने और माउंट करने में उतना ज्यादा समय लेगी। एक 2 TB ड्राइव को इन्सर्ट करने के बाद विंडोज में दिखने के लिए 10 सेकंड या उससे ज्यादा समय लग सकता है।
  3. को रन करें: आपको विंडोज द्वारा प्रोग्राम को एडमिनिस्ट्रेटर एक्सेस देने के लिए कहा जाएगा। इसे इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है, और यह तुरंत रन करेगा।
  4. ड्राइव मेनू से अपनी यूएसबी ड्राइव को सेलेक्ट करें: आप ड्राइव की कैपेसिटी और करंट फॉर्मेट देखेंगे।
  5. आप ड्राइव के लिए कोई भी लेबल दे सकते हैं। यह वह नाम है जो इसको एक कंप्यूटर या दूसरी डिवाइस में लगाने पर दिखेगा।
  6. ड्राइव की फॉर्मेटिंग को स्टार्ट करने के लिए "Start" बटन पर क्लिक करें: फॉर्मेट की प्रोसेस में लगने वाला समय ड्राइव के साइज पर निर्भर करेगा।
  7. फॉर्मेट के कम्प्लीट हो जाने पर, आपको अपनी ड्राइव अपने Computer/This PC विंडो में दिखनी चाहिए। ध्यान रखें कि अगर ड्राइव 1 TB से बड़ी है तो हो सकता है कि यह तुरंत न दिखे।
    • अगर आप अपनी ड्राइव को exFAT या NTFS सपोर्ट करने वाली डिवाइसेज और कंप्यूटर्स पर यूज करने वाले हैं, तो आपको इनमें से किसी फॉर्मेट को यूज करना चाहिए। आपको फास्ट ट्रांसफर स्पीड और बड़े साइज की फाइल्स का सपोर्ट मिलेगा। 32 GB से बड़ी ड्राइव्स के लिए FAT32 की सलाह तभी दी जाती है अगर आपकी डिवाइसेज सिर्फ FAT32 फॉर्मेट सपोर्ट करती हैं।
विधि 3
विधि 3 का 4:

मैक

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ड्राइव से किसी भी महत्वपूर्ण डाटा का बैकअप बनाएँ: ड्राइव को फॉर्मेट करने पर इसमें से सब कुछ इरेज हो जाएगा, इसलिए सुनिश्चित करें कि किसी भी महत्वपूर्ण फाइल्स को फॉर्मेट करने से पहले दूसरी लोकेशन पर कॉपी कर दिया गया है।
  2. आप इस फोल्डर को अपने एप्लीकेशन फोल्डर में पा सकते हैं।
  3. बाएँ तरफ की लिस्ट में से अपनी यूएसबी ड्राइव को सेलेक्ट करें: अगर आपकी यूएसबी ड्राइव नहीं दिख रही है, तो दूसरा यूएसबी पोर्ट ट्राई करें। अगर यह किसी भी पोर्ट या दूसरे कंप्यूटर पर नहीं दिख पाती है, तो यह खराब हो सकती है।
  4. इससे यूएसबी ड्राइव के लिए फॉर्मेटिंग ऑप्शंस डिस्प्ले होंगे।
  5. भले ही यह लिस्ट में "FAT" के रूप में दिखता है, लेकिन यह असल में FAT32 फाइल सिस्टम है। ध्यान दें कि FAT32 केवल 32 GB साइज की ड्राइव्स, के साथ-साथ 4 GB तक की फाइल्स को सपोर्ट करता है। अगर आपकी ड्राइव बड़ी है या बड़ी फाइल्स को ट्रांसफर करने की जरूरत है, तो इसकी बजाय ज्यादा मॉडर्न "exFAT" फॉर्मेट को सेलेक्ट करें। अगर आप ड्राइव को सिर्फ मैक कंप्यूटर पर यूज करने वाले हैं, तो इसकी बजाय "Mac OS Extended (Journaled)" सेलेक्ट करें। [१]
    • अगर आपकी ड्राइव 32 GB से बड़ी है लेकिन आपको FAT32 ही चाहिए, तो आप यूएसबी ड्राइव में मल्टीपल पार्टीशन बना सकते हैं और हर पार्टीशन को एक अलग FAT32 पार्टीशन के रूप में फॉर्मेट कर सकते हैं। "Partition" टैब पर क्लिक करें और फिर नए पार्टीशंस को बनाने के लिए "+" बटन पर क्लिक करें। हर पार्टीशन का साइज 32 GB या उससे कम रखें, और फॉर्मेट मेनू से हर पार्टीशन के लिए "MS-DOS (FAT)" सेलेक्ट करें।
  6. ड्राइव के लिए "Name" फील्ड में एक लेबल डालें। जब कभी भी ड्राइव को कंप्यूटर डिवाइस से कनेक्ट किया जाता है तो यह नाम दिखाई देगा।
  7. ड्राइव का सारा डेटा डिलीट हो जाएगा और यह FAT32 फाइल सिस्टम से फॉर्मेट हो जाएगी।
  8. फॉर्मेट करने के बाद, आप यूएसबी ड्राइव में बिना किसी समस्या के फाइल्स को ऐड और रिमूव कर पाना चाहिए। आप यूएसबी ड्राइव को अपने डेस्कटॉप पर देखेंगे।
विधि 4
विधि 4 का 4:

ऊबँटू लिनक्स

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप जिस डेटा को सेव करना चाहेंगे उसका बैकअप बनाएँ: ड्राइव को फॉर्मेट करने पर उसका सारा डाटा रिलीज हो जाएगा। फॉर्मेट करने से पहले आप जो भी यूएसबी ड्राइव से सेव करना चाहते हैं उसे कॉपी करें।
  2. यह यूटिलिटी आपको अपने सिस्टम से कनेक्ट की हुई डिस्क को फॉर्मेट करने देती है। इसे ओपन करने का सबसे आसान तरीका डेस बटन को क्लिक करना या को दबाना और "disks" टाइप करना है। लिस्ट में पहला रिजल्ट डिस्क यूटिलिटी होना चाहिए।
  3. आप डिस्क विंडो के बाएँ तरफ ड्राइव्स की एक लिस्ट देखेंगे।
  4. इससे ड्राइव अनमाउंट हो जाएगी ताकि इसे फॉर्मेट किया जा सके।
  5. इससे एक नई विंडो ओपन हो जाएगी।
  6. जिससे FAT32 फाइल सिस्टम के रूप में सेलेक्ट हो जाएगा।
    • अगर आप यूएसबी ड्राइव को केवल लिनक्स सिस्टम पर यूज करने वाले हैं, तो "ext4" को फाइल सिस्टम के रूप में सेलेक्ट करें।
  7. यह नाम ड्राइव को एक कंप्यूटर में या डिवाइस में इन्सर्ट करने पर दिखाई देगा।
  8. फॉर्मेट प्रॉसेस को शुरू करने के लिए "Format" बटन पर क्लिक करें: इसे कंप्लीट होने में थोड़ा समय लगेगा।
  9. इससे न्यूली-फॉर्मेटेड ड्राइव माउंट हो जाएगी ताकि आप इसे यूज करना स्टार्ट कर सकते हैं।

संबंधित लेखों

वायरलेस कीबोर्ड को पीसी से कनेक्ट करें
फंक्शन की (Function Key) डिसेबल करें
कीबोर्ड के फँसे हुए बटन को ठीक करें
स्टिकी कीबोर्ड के बटन को ठीक करें (Fix Sticky Keyboard Keys)
LCD मॉनिटर्स को रिपेयर करें
एक माइक्रोफोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करें
अपनी स्क्रीन का रिजोल्यूशन चेक करें (Check Your Screen Resolution)
ब्लूटूथ डोंगल यूज करें
स्क्रीन पर क्लिक करने के लिए माउस के बदले कीबोर्ड का इस्तेमाल करें (Use a Keyboard to Click Instead of a Mouse)
पॉवर सप्लाई इंस्टॉल करें (Install a power supply)
अपनी एसएसडी (SSD) की हेल्थ चेक करें
कम्प्यूटर को एक सीडी (CD) से बूट करें
ग्राफिक्स कार्ड को अपडेट करें
एक पेनड्राइव को फॉर्मेट करें यदि विंडोज इसे नहीं कर पाती है

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२५७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?