आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

कंप्यूटर स्क्रीन पर माउस को मूव करने के लिए कीबोर्ड का इस्तेमाल कैसे करें यह आप इस विकिहाउ आर्टिकल से सीखेंगे। यदि आपका माउस ही टूट गया है, तो बिना माउस के कीबोर्ड का इस्तेमाल करना भी आप इस आर्टिकल से सीखेंगे। विंडोज और मैक दोनों ही ऑपरेटिंग सिस्टम में आप अधिकतर कीबोर्ड के लिए इस फीचर को एनेबल कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

विंडोज (Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपको डेस्कटॉप में कोई प्रोग्राम या फाइल सिलेक्ट करना है, तो आप एरो की का इस्तेमाल करके प्रोग्राम या फाइल सिलेक्ट कर सकते हैं और फिर इन्हें ओपन करने के लिए Enter की को दबाएं।
    • कीबोर्ड पर लेटर दबाने पर अर्थात अल्फाबेट की दबाने पर उस अल्फाबेट से शुरू होने वाले फाइल या प्रोग्राम पर कर्सर पहुँच जाएगा। उदाहरण के लिए, R की दबाने पर आपके डेक्सटॉप द्वारा Recycle Bin सिलेक्ट किया जाएगा।
    • विंडो को क्लोज़ करने के लिए Alt + F4 की दबाएं। कुछ कंप्यूटर में, आपको Alt + F4 की के बदले Alt + Fn और फिर F4 की दबाने की आवश्यकता होगी।
  2. सुनिश्चित कर लें कि आपके कंप्यूटर में नंबर पैड है: यदि आपके कंप्यूटर में कीबोर्ड के दाहिनी तरफ सक्षम नंबर पैड (number pad) नहीं है, तो आप एक्सेसिबिलिटी फीचर (Accessibility feature) को ऑन नहीं कर पाएंगे जिससे माउस को नंबर पैड की मदद से स्क्रीन पर इधर-उधर ले जा सकते हैं। लेकिन फिर भी आप नीचे दिए गए शॉर्टकट का लाभ उठा सकते हैं।
    • Alt + Tab की का इस्तेमाल करके आप एक ओपन विंडो एप्लीकेशन से दूसरे ओपन विंडो एप्लीकेशन पर स्विच कर सकते हैं।
    • Tab की का इस्तेमाल करके आप मेनू में मौजूद अलग-अलग ऑप्शन्स को खोल सकते हैं।
    • Enter की का इस्तेमाल करके आप कई प्रोग्राम, फाइल्स, या एप्लीकेशन्स को ओपन कर सकते हैं जिसे आपने एरो की से सिलेक्ट किया है।
    • Shift + F10 या की का इस्तेमाल करके आप सिलेक्टेड आइटम के लिए एक राइट-क्लिक मेनू खोल सकते हैं।
    • Ctrl + Esc या Win की का इस्तेमाल करके स्टार्ट मेनू खुल जाएगा, जिसमें आप प्रोग्राम या फाइल नेम टाइप करके उन्हें ओपन करने के लिए Enter की दबा सकते हैं।
    • Win + E की का इस्तेमाल करके आप फाइल एक्सप्लोरर ओपन कर सकते हैं।
    • Win + X की का इस्तेमाल करके आप मेनू के एडवांस्ड ऑप्शन्स को खोल सकते हैं, जिससे आप सेंटिग्ज खोल सकते हैं या कंप्यूटर को बंद कर सकते हैं।
  3. मेनू को ओपन करें: स्टार्ट मेनू ओपन करने के लिए आपके कंप्यूटर में निचली-बाईं तरफ मौजूद Win की दबाएं या Ctrl और Esc की को एक साथ दबाएं।
    • यदि आपके कंप्यूटर का माउस कार्य कर रहा है, तो स्क्रीन में निचले-बाएं कोने में मौजूद विंडोज लोगो पर क्लिक करें।
  4. टाइप करें: स्टार्ट मेनू में ऊपरी तरफ आपको Ease of Access Center लिखा दिखाई देगा।
  5. की दबाएं: ऐसा करने से, Ease of Access Center विंडो खुल जाएगा।
  6. ऑप्शन सिलेक्ट करें और Enter की दबाएं: अपने कीबोर्ड पर डाउनवर्ड-फेसिंग एरो की का इस्तेमाल करके Make the keyboard easier to use ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
  7. ऑप्शन को सिलेक्ट करें और Enter की दबाएं: यह ऑप्शन एक नीले रंग में लिखा हुआ लिंक है, जो पेज में ऊपरी तरफ आपको दिखाई देगा।
  8. "Keyboard shortcut" हेडिंग के तहत, आपको "Turn on Mouse Keys with" लिखी लाइन और कीज़ (keys) की लिस्ट दिखाई देगी। आप इस की कॉम्बिनेशन पर क्लिक करके माउस की को ऑन कर सकते हैं।
    • यह कॉम्बिनेशन अधिकतर बाएं तरफ की Alt की और Num की को एक साथ दबाने पर कार्य करता है, लेकिन यह शॉर्टकट की हर कंप्यूटर के लिए अलग-अलग हो सकता है।
  9. यदि आप माउस की स्पीड और अक्सेलरेशन (acceleration) नहीं बदलते हैं, तो माउस बड़ी धीमी गति से कार्य करेगा। माउस सेंसिटिविटी सेट करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें:
    • Set up Mouse Keys ऑप्शन में स्लाइडर द्वारा "Top speed" ऑप्शन सिलेक्ट होने तक नीचे की तरफ स्क्रॉल करें।
    • स्पीड को बढ़ाने के लिए राइट एरो की को दबाएं।
    • "Acceleration" स्लाइडर पर पहुँचने के लिए Tab की को दबाएं।
    • अक्सेलरेशन (acceleration) को बढ़ाने के लिए राइट एरो की को दबाएं।
  10. बटन को सिलेक्ट करें और Enter की दबाएं: विंडो स्क्रीन में निचली तरफ मौजूद OK बटन की तरफ बढ़ने के लिए Tab की दबाएं ताकि OK बटन सिलेक्ट हो जाएं।
  11. कीबोर्ड शॉर्टकट में लिखे की (जो अधिकतर Alt + Shift + Num की हैं) को दबाएं, फिर माउस मूव हो रहा है या नहीं यह जाँचने के लिए नंबर पैड में डायरेक्शनल की को दबाएं (आम तौर पर नंबर 4, 8, 6, और 2 लेफ्ट, अप, राइट, और डाउन एरो की को दर्शाते हैं)।
    • यदि माउस काम नहीं कर रहा है, तो Num की को दबाएं और फिर से ट्राई करें।
  12. बाईं तरफ (left side) मूव करने के लिए 4 , ऊपर की तरफ (up) मूव करने के लिए 8 , दाहिनी तरफ (right side) मूव करने के लिए 6 , औऱ नीचे की तरफ (down)मूव करने के लिए 2 नंबर को दबाएं।
    • आप माउस को डायगोनली मूव करने के लिए 7 , 9 , 1 , या 3 नंबर दबा सकते हैं।
  13. आप अभी भी आइटम को सिलेक्ट करने के लिए Enter की का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • यदि नंबर 5 दबाने पर ड्रॉप-डाउन मेनू खुलता है, तो क्लिक मोड की तरफ स्विच करने के लिए नंबर पैड पर / की को दबाएं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

मैक (Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मैक बुक में बिना टच बार के Fn + Option + Command + F5 की दबाएं या अपने मैक बुक में टच बार के साथ टच आई डी (Touch ID) बटन को तीन बार टैप करें।
  2. एक्सेसिबिलिटी ऑप्शन मेनू में Command + Option + F5 की दबाएं (या टच आई डी बटन को तीन बार टैप करें) ताकि माउस कीज़ एनेबल हो सकें।
    • माउस कीज़ का इस्तेमाल करते समय एक्सेसिबिलिटी मेनू को ओपन ही रहने दें ताकि आप माउस कीज़ एनेबल ऑप्शन को शॉर्टकट की Command + Option + F5 द्वारा ऑन या ऑफ कर सकें।
  3. U का इस्तेमाल करके माउस को लेफ्ट में, O से माउस को राइट में, 8 से माउस को ऊपर की तरफ, और K का इस्तेमाल करके माउस को नीचे की तरफ मूव करें। आप 7 , 9 , J , और L का इस्तेमाल करके माउस को डायगोनली मूव कर सकते हैं।
  4. ऐसा करके आप माउस द्वारा सिलेक्ट किए गए किसी भी आइटम को क्लिक कर सकते हैं।
  5. राइट क्लिक करने के लिए, Ctrl की दबाएं रखते हुए नंबर 5 की को दबाएं: ऐसा करने पर आप सिलेक्टेड आइटम के लिए कॉन्टेक्स्ट मेनू (context menu) खोल सकेंगे।
  6. माउस बटन को दबाकर रखने के लिए M दबाएं और उसे रिलीज करने के लिए . दबाएं: ऐसा करने पर कुछ मेनू (जैसे, ट्रैश मेनू) को एक्टिवेट करने में मदद मिलेगी।
  7. चूंकि माउस की का इस्तेमाल करते समय आप डॉक्यूमेंट में टाइप नहीं कर सकते हैं, इसलिए एक बार इस्तेमाल होने वाले डॉक्यूमेंट को खोलने के बाद माउस की को डिसेबल करने के लिए, Option + Command + F5 की दबाएं (या टच आई डी बटन को तीन बार टैप करें)।

सलाह

  • यदि आपके कंप्यूटर का बिल्ट-इन-माउस काम नहीं कर रहा है, तो आप ब्लूटूथ (Bluetooth) या यूएसबी (USB) माउस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

चेतावनी

  • क्लिक करने के लिए कीबोर्ड का इस्तेमाल करना बहुत समय लेने वाली क्रिया है। इसलिए, जल्द से जल्द कंप्यूटर टेक्निशन से माउस को ठीक करवाएं या नया माउस लगवाएं।

संबंधित लेखों

वायरलेस कीबोर्ड को पीसी से कनेक्ट करें
फंक्शन की (Function Key) डिसेबल करें
कीबोर्ड के फँसे हुए बटन को ठीक करें
स्टिकी कीबोर्ड के बटन को ठीक करें (Fix Sticky Keyboard Keys)
एक माइक्रोफोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करें
LCD मॉनिटर्स को रिपेयर करें
अपनी स्क्रीन का रिजोल्यूशन चेक करें (Check Your Screen Resolution)
ब्लूटूथ डोंगल यूज करें
पॉवर सप्लाई इंस्टॉल करें (Install a power supply)
अपनी एसएसडी (SSD) की हेल्थ चेक करें
कम्प्यूटर को एक सीडी (CD) से बूट करें
ग्राफिक्स कार्ड को अपडेट करें
एक पेनड्राइव को फॉर्मेट करें यदि विंडोज इसे नहीं कर पाती है
इन्स्टालेशन डिस्क के बिना प्रिन्टर इन्स्टाल करें (Install a Printer Without the Installation Disk)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९८४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?