आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

कान में मौजूद तरल (Fluid) आपको सर्दी, एलर्जी, अपर रेस्पिरेट्री (श्वसन-संबंधी) इन्फेक्शन या मिडिल इयर इन्फेक्शन, जैसे कि एक्यूट ओटिटिस मीडिया (acute otitis media/OM) होने की ओर इशारा करता है। कान का इन्फेक्शन उस समय होता है, जब कान के अंदर मौजूद खराब ड्रेनेज की वजह से अंदरूनी कान में जमा हुए फ्लुइड में बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं, जिसकी वजह से दर्द, ईयरड्रम में रेडनेस और शायद बुखार भी हो सकता है। किसी इन्फेक्शन के बाद भी फ्लुइड जमा हो सकता है; ये भी क्रोनिक एलर्जी से जुड़ा हो सकता है और अगर ये ओटिटिस मीडिया की वजह से हुआ है, तो इसे ओटिटिस मीडिया विद इफ्यूश़न (OME) की तरह जाना जाता है। कान का इन्फेक्शन एडल्ट्स के मुक़ाबले छोटे बच्चों में होना ज्यादा कॉमन होता है। [१] हालांकि, एनवायरनमेंटल एलर्जी और कॉमन कोल्ड या सर्दी-जुकाम की वजह से एडल्ट्स के लिए कान में फ्लुइड का डेवलप होना कॉमन है। भले कान के फ्लुइड को निकालने के लिए कई तरह की होम रेमेडीज़ या घरेलू उपाय मौजूद हैं, लेकिन ज़्यादातर मामलों में कान का फ्लुइड खुद ही सूख जाता है। इससे भी आगे, परेशानी के पीछे की छिपी हुई वजह का इलाज करना सबसे जरूरी कदम होता है। [२]

विधि 1
विधि 1 का 4:

प्रॉब्लम को डाइग्नोज करना (Diagnosing the Problem)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. OM और OME के सबसे कॉमन लक्षण में कान का दर्द या कान खींचना (अगर बच्चा अभी तक बोलकर अपने दर्द को नहीं जता पा रहा है), सिर घूमना, बुखार और यहाँ तक कि उल्टी आना शामिल है। [३] इसके साथ ही, एक बच्चे को नॉर्मली खाने या सोने में भी तकलीफ हो सकती है, ऐसा इसलिए क्योंकि लेटने, चबाने और कुछ निगलने की वजह से कान के ऊपर प्रैशर पड़ सकता है और दर्द भी महसूस हो सकता है। [४]
    • जैसा कि पहले भी बताया गया है कि तीन महीने से लेकर दो साल तक की उम्र में कान का इन्फेक्शन होने की सबसे ज्यादा संभावना होती है, पैरेंट्स या प्राइमरी केयरगिवर्स को डॉक्टर को अपने बच्चे के बारे में जितना हो सके, उतनी ज्यादा से ज्यादा जानकारी और हिस्ट्री के बारे में बता देना चाहिए। इसलिए, उसके द्वारा दर्शाए जाने वाले लक्षणों के ऊपर बहुत ध्यान से नजर रखना और उन्हें रिकॉर्ड करना बहुत जरूरी होता है।
    • इस बात को जानें कि OME में अक्सर कोई लक्षण नहीं नजर आता है। कुछ लोगों को उनके कान में कुछ भरे होने जैसा या "पॉपिंग (कुछ दहकने जैसा) जैसा अहसास हो सकता है। [५]

    चेतावनी : अगर आपको अपने कान से बाहर निकलता तरल, पस या खून जैसा डिस्चार्ज निकलता नजर आए, तो तुरंत अपने डॉक्टर के पास चले जाएँ। [६]

  2. कॉमन कोल्ड या सर्दी-जुकाम से जुड़े लक्षणों के ऊपर नजर रखें: कान के इन्फेक्शन को सेकंडरी इन्फेक्शन की तरह माना जाता है, जो "कॉमन कोल्ड" या और किसी प्राइमरी इन्फेक्शन के बाद होता है। आपको कुछ दिनों में नाक से डिस्चार्ज या कंजेशन (जमाव), खांसी, गला बैठने और हल्का बुखार जैसा दिखने की उम्मीद रखना चाहिए, ये सारे लक्षण सर्दी के साथ जुड़े होते हैं।
    • ज़्यादातर बार वायरल इन्फेक्शन की वजह से सर्दी होती है और जैसा कि पहले भी बताया गया है, वायरल इन्फेक्शन के लिए कोई इलाज नहीं होता है, इसके लिए कभी भी मेडिकल अटेन्शन की तलाश करने की जरूरत नहीं पड़ती है। मेडिकल अटेन्शन की तलाश केवल तभी करें, जब टाइलेनोल (Tylenol) या मोट्रिन (Motrin) के सही डोज़ लेने के बाद भी (और टेम्परेचर बढ़कर 102°F या 38.9°C से ज्यादा होते जा रहा है) बुखार नहीं जा रहा है। सर्दी के सभी लक्षणों के ऊपर नजर रखें, क्योंकि आपके डॉक्टर को प्राइमरी इन्फेक्शन के बारे में पता लगाने के लिए इनकी जरूरत पड़ेगी। सर्दी को केवल एक हफ्ते तक ही रहना चाहिए। अगर आपको एक हफ्ते के बाद भी सर्दी में कोई फर्क या सुधार होते महसूस नहीं हो रहा है, तो अपने डॉक्टर के पास चले जाएँ।
  3. OM और OME साउंड को ब्लॉक कर सकते हैं, जिसकी वजह से सुनने में परेशानी हो सकती है। सुनने की क्षमता पर पड़ने वाले असर के लक्षणों में, ये लक्षण शामिल है: [७]
    • धीमी आवाज या दूसरी आवाज के लिए कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलना
    • टीवी या रेडियो की आवाज को नॉर्मल से ज्यादा तेज करने की जरूरत
    • अजीब ही तेज आवाज में बात करना
    • नॉर्मली ध्यान नहीं दे पाना
  4. कान के ज़्यादातर इन्फेक्शन से लंबे समय तक रहने वाली कोई परेशानी नहीं होती है और 2 से 3 दिन के बाद खुद ही ठीक भी हो जाते हैं। हालांकि, बार-बार होने वाले इन्फेक्शन या इन्फेक्शन के बाद फ्लुइड का जमा होना, किसी सीरियस कॉम्प्लिकेशन की वजह से हो सकता है, जिसमें ये शामिल हैं: [८]
    • सुनने में परेशानी होना (Impaired hearing): — हालांकि कान के इन्फेक्शन के साथ सुनने में थोड़ी मुश्किल होना आम बात है, सुनने में गंभीर रूप से आई कमी किसी लगातार बने रहने वाले इन्फेक्शन या फ्लुइड की वजह से हो सकता है, जो कुछ मामलों में ईयरड्रम (eardrum) और मिडिल ईयर को नुकसान पहुंचा सकता है। [९]
    • बोलने या समझने में देरी — यंग बच्चों में, सुनने में आई कमी की वजह से बोलने में देरी हो सकती है, खासतौर से अगर वो अभी भी बोल नहीं सकता है।
    • इन्फेक्शन का फैलना — ऐसा इन्फेक्शन, जिसका इला न किया गया हो या फिर जो ट्रीटमेंट को रिस्पोंड नहीं करते हैं, दूसरे टिशू को फैला सकता है और इसकी तुरंत पहचान करना जरूरी होता है। मास्टोइडाइटिस (Mastoiditis) एक संभावित इन्फेक्शन है, जिसकी वजह से कान के पीछे एक हड्डी जैसा (bony protrusion) निकल आता है। न केवल ये हड्डी डैमेज हो जाती है, बल्कि पस से भरा सिस्ट भी डेवलप हो सकता है। बहुत कम मामलों में, सीवियर मिडिल ईयर इन्फेक्शन स्कल या खोपड़ी तक भी फैल सकता है और ब्रेन को प्रभावित कर सकता है। [१०]
    • ईयरड्रम का फटना (Tearing of the eardrum) — इन्फेक्शन की वजह से कभी-कभी ईयरड्रम कट या फट भी जाता है। [११] ज़्यादातर टियर तीन या और कुछ दिनों के अंदर ठीक हो जाते हैं, लेकिन कुछ ही मामलों में, इन्हें ठीक करने के लिए सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है। [१२]
  5. अगर आपको कान के इन्फेक्शन होने का शक है या फिर शायद OME होने जैसा लग रहा है, तो डाइग्नोसिस को कन्फ़र्म करने के लिए डॉक्टर के पास जाएँ। [१३] फिजीशियन फ्लैशलाइट की तरह दिखने वाले एक छोटे से इन्स्ट्रुमेंट ऑटोस्कोप की मदद से कान को चेक करेंगे। ये आपके डॉक्टर को ईयरड्रम के अंदर देखने में मदद करता है। आमतौर पर ये केवल एक अकेला इन्स्ट्रुमेंट है, डाइग्नोसिस के लिए डॉक्टर को जिसकी जरूरत पड़ने वाली है। [१४]
    • डॉक्टर को लक्षणों की शुरुआत और नेचर के बारे में सवालों के जवाब देने के लिए तैयार रहें। अगर आपका बच्चा है, जो इससे प्रभावित हुआ है, तो उसकी तरफ से आपको जवाब देना होगा।
    • अगर परेशानी आगे भी बनी रहती है, ट्रीटमेंट के लिए कोई रिस्पोंड नहीं कर रही है, तो आपको शायद कान, नाक और गले (ENT) के डिसऑर्डर के स्पेशलिस्ट के पास रेफर किया जा सकता है। [१५]
विधि 2
विधि 2 का 4:

कान के तरल को बाहर निकालना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    म्यूकस या बलगम को पतला करने के लिए भरपूर तरल पदार्थ का सेवन करें: पूरे दिनभर के दौरान पानी पीते रहें और साथ में चाय, ब्रोथ या नींबू के साथ गरम पानी जैसे गरम ड्रिंक्स को भी शामिल करना न भूलें। हाइड्रेटेड रहना हमेशा जरूरी होता है और ये आपके कान में फ्लुइड जमा करने वाले म्यूकस को पतला करने में भी मदद करता है। [१६]
    • जब आपके कान में फ्लुइड जमा हो, उस दौरान अल्कोहल और कैफीन वाले ड्रिंक्स को लेने से बचें, क्योंकि ये आपको डिहाइड्रेट कर देंगे।
  2. 2
    गैफेनेसीन (guaifenesin) के जैसी म्यूकस को पतला करने वाली दवाइयाँ लें: ये दवाई आपके शरीर में मौजूद म्यूकस को पतला करके, आपके कान के फ्लुइड को बाहर निकालने में मदद कर सकती है। एक ऐसे प्रॉडक्ट की तलाश करें, जिसमें केवल गैफेनेसीन ही शामिल हो और मैन्युफ़ेक्चरर के डाइरैक्शन के मुताबिक दवाई का सेवन करें। [१७]
    • ये दवाई अलग-अलग वर्जन्स में आती है, जिसमें टेबलेट्स शामिल हैं, जिन्हें आप हर 4 घंटे के अंदर लेते हैं और दूसरी एक्सटैंडेड-रिलीज टेबलेट्स (extended-release tablets), जिन्हें आप हर 12 घंटे के अंदर लेते हैं।
    • गैफेनेसीन को अक्सर कफ सप्रेसेंट (cough suppressants), एंटीहिस्टामाइन (antihistamines) और डिकंजेस्टेंट्स (decongestants) के जैसी दूसरी दवाइयों के साथ मिलाकर लिया जाता है, इसलिए खरीदने से पहले इनके इंग्रेडिएंट्स को सावधानी के साथ चेक कर लें।
  3. फ्लुइड ड्रेनेज को बढ़ावा देने के लिए नेजल स्टेरोइड स्प्रे (nasal steroid spray) का यूज करें: फ्लुइड को कान से बाहर ही रखने के लिए, किसी भी छिपी हुई एलर्जी को मैनेज करना भी जरूरी होता है। प्रिस्क्रिप्शन नेजल स्टेरोइड स्प्रे यूस्टेकियन (Eustachian) ट्यूब्स को खोलने और कान के तरल के निकलने को बढ़ावा देने में मदद कर सकते हैं। [१८] ये नाक में मौजूद सूजन को कम करके यूस्टेकियन ट्यूब को क्लियर करने में मदद करता है। हालांकि, ध्यान रखें कि स्टेरोइड को अपना पूरा प्रभाव दिखाने के लिए जमा होने में समय लग सकता है; इसका मतलब कि आपको उसे लेने के तुरंत बाद आराम नहीं महसूस होगा। [१९]
  4. फ्लुइड को ड्रेन करने में मदद करने के लिए एक ओवर-द-काउंटर (मेडिकल स्टोर पर सीधे मिलने वाले) डिकंजेस्टेंट्स को लेकर देखें: आप इन्हें नेजल स्प्रे या एक ओरल मेडिकेशन के रूप में पा सकते हैं और इन्हें ज़्यादातर मेडिकल स्टोर से खरीदा जा सकता है। लेबल पर दिए किसी भी इन्सट्रक्शन को फॉलो करना न भूलें। [२०]
    • नेजल डिकंजेस्टेंट्स स्प्रे को एक बार में तीन दिन से ज्यादा के लिए यूज नहीं किया जाना चाहिए। लंबे समय तक इस्तेमाल करना "बदले में" नेजल पैसेज से जुड़ी सूजन से जुड़ा होता है।
    • भले ये ओरल डिकंजेस्टेंट्स के साथ "बदले में होने वाले" सूजन ज्यादा कॉमन नहीं होती, कुछ लोग दिल की धड़कन तेज होना (palpitations) या फिर बढ़ा हुआ ब्लड प्रैशर महसूस करते हैं। [२१]
    • बच्चों को हाइपरएक्टिविटी, बेचैनी और नींद की कमी (insomnia) जैसे दूसरे साइड इफ़ेक्ट्स महसूस हो सकते हैं।
    • जिंक वाले नेजल स्प्रे से बचकर रहें। ये सूंघने की क्षमता में पूरी तरह से कमी (बहुत मुश्किल से) के साथ जुड़ा होता है। [२२] [२३]
    • नेजल डिकंजेस्टेंट्स स्प्रे या ओरल डिकंजेस्टेंट्स को यूज करने से पहले अपने डॉक्टर से कंसल्ट करना न भूलें।
  5. अगर आपके डॉक्टर सलाह दें, तो एंटीहिस्टामाइन (antihistamine) टेबलेट्स लें: कुछ लोग एंटीहिस्टामाइन को, खासतौर से बार-बार आने वाले साइनस इन्फेक्शन में उपयोगी मानते हैं, क्योंकि ये नेजल कंजेशन को लूज कर देते हैं। [२४] हालांकि, एंटीहिस्टामाइन के साइनस के लिए कुछ सीरियस साइड इफ़ेक्ट्स हो सकते हैं, जिसमें नेजल टिशू के म्यूकस मेम्ब्रेन्स का सूखना और द्रव का गाढ़ा होना शामिल है। अपने डॉक्टर से कंसल्ट करके पूछें कि आपकी परेशानी में एंटीहिस्टामाइन काम करेगा या नहीं। [२५]
    • एंटीहिस्टामाइन को कम कॉम्प्लिकेट साइनसिटीज या कान के इन्फेक्शन के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। [२६]
    • दूसरे साइड इफ़ेक्ट्स में उनींदापन, कन्फ़्यूजन, धुंधला दिखना या, कुछ बच्चों में, मूडी हो जाना और ओवरस्टीमुलेशन या ज्यादा जोश महसूस होना शामिल हैं।
  6. ब्लॉक हुए यूस्टेकियन ट्यूब्स के लिए एक स्टीम या भाप का ट्रीटमेंट करें: एक होम स्टीम ट्रीटमेंट आपके यूस्टेकियन ट्यूब्स को खोलने में मदद करता है और फ्लुइड को रिलीज कर देता है। एक बड़े बाउल में उबला पानी भर लें; आप चाहें तो पानी में एंटी-इन्फ़्लैमेट्री हर्ब्स जैसे कि कैमोमाइल (chamomile) या टी ट्री ऑइल (tea tree oil) भी मिला सकते हैं। अपने सिर को टॉवल से ढँक लें और अपने कान को स्टीम बाथ के ऊपर रखें। अपनी गर्दन पर भार डालने की कोशिश न करें और टॉवल के अंदर केवल 10 से 15 मिनट के लिए ही रखें।
    • आप चाहें तो हॉट शावर भी लेकर देख सकते हैं और फिर सकते हैं कि भाप कान के फ्लुइड को लूज करने और ड्रेन करने में मदद करता है या नहीं। इसे बच्चों के साथ ट्राय न करें, क्योंकि उन्हें इस तरह से टेम्परेचर में आने वाले बदलावों को सहन करने की आदत नहीं होती है।
  7. कान के फ्लुइड को सुखाने के लिए ब्लो ड्रायर को धीमी सेटिंग पर यूज करें: भले इस टेक्निक के बारे में काफी बहस, विवाद जारी हैं और इसे साइंटिफिकली सपोर्ट नहीं किया गया है, कुछ लोगों को इसके इस्तेमाल से काफी सफलता मिली है। संक्षेप में, आप जब ड्रायर के मुंह को अपने कान से 1 ft (0.30 m) या और दूरी पर रखें, तब आपको आपके हेयर ड्रायर को सबसे कम हीट पर और उसमें उपलब्ध सबसे धीमी ब्लो सेटिंग पर चलाना है। इसके पीछे काम करने का तरीका ये है कि गरम और सूखी हवा आपके कान में मौजूद फ्लुइड को भाप में बदल देगी और उसे सुखाने में मदद करेगी।
    • अपने कान या अपने चेहरे को ड्रायर की गर्मी से नहीं झुलसाने की सावधानी बरतें। अगर आपको जरा भी दर्द या बहुत ज्यादा गर्मी महसूस हो रही है, तो ड्रायर का इस्तेमाल करना बंद कर दें।
  8. कान में इन्फेक्शन होने के दौरान उसे साफ करने में मदद के लिए और अपने साइनस की हैल्थ को बेहतर बनाने के लिए, अपने बेडरूम में एक ऐसी साइड टेबल पर एक ह्यूमिडिफ़ायर रख दें, जो आपके प्रभावित कान के करीब हो। ये भाप के बनने को बढ़ावा देने में मदद करेगा और आपके कान के जमाव को कम करेगा। सर्दियों के मौसम में, जब घर की हवा बहुत गरम हो जाती है, तब ह्यूमिडिफ़ायर का इस्तेमाल करना अच्छा रहता है। [२७]
    • कान के पास में एक पानी की बॉटल रखने से भी ठीक ऐसा ही प्रभाव मिलता है और ये कान के फ्लुइड को निकालने में मदद करता है।
    • बच्चों के लिए, ह्यूमिडिफ़ायर से निकलने वाले एक ठंडे मिस्ट (या छिड़काव) की सलाह दी जाती है — ये उनके जलने या झुलसने के रिस्क को कम कर देता है।

    सलाह : कान के अंदर जमा होने वाले फ्लुइड के ज़्यादातर मामलों में, ये अपने आप ही ठीक हो जाता है, बशर्ते ये किसी क्रोनिक कंडीशन या फिर लगातार बने रहने वाले कान के इन्फेक्शन की वजह से न हुआ हो। अगर ये स्ट्रेटजी आपके काम नहीं आती, तो और भी बेहतर सलाह पाने के लिए किसी डॉक्टर से बात कर लें। [२८]

विधि 3
विधि 3 का 4:

कान का इन्फेक्शन और लगातार बने रहने वाले फ्लुइड का इलाज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस बात से भी अवगत रहें कि इसके इलाज की कोई भी अकेली बेस्ट अप्रोच नहीं है: जब ट्रीटमेंट का कोर्स डिसाइड किया जाएगा, तब आपके डॉक्टर को और भी कई पहलुओं के ऊपर ध्यान देना होगा, जिसमें आपकी उम्र, इन्फेक्शन का टाइप, गंभीरता और ड्यूरेशन, मेडिकल हिस्ट्री में कान के इन्फेक्शन की फ्रीक्वेन्सी और क्या इस इन्फेक्शन की वजह से सुनने की क्षमता में कोई गड़बड़ आई है, शामिल हैं। [२९] [३०]
  2. "कुछ टाइम देकर इंतज़ार करके देखने" वाली अप्रोच को फॉलो करें: ज़्यादातर समय, ह्यूमन इम्यून सिस्टम कुछ समय (आमतौर पर दो से तीन दिन) के बाद खुद ही कान के इन्फेक्शन से लड़ सकता और उससे आराम पा सकता है। [३१] कान के इन्फेक्शन के खुद से ही क्लियर होने की सच्चाई के चलते ज़्यादातर फिजीशियन एशोसिएशन "इंतज़ार करने और फिर देखने" की अप्रोच को फॉलो करने का सपोर्ट करते हैं, जिसका सीधा मतलब इन्फेक्शन को एंटीबायोटिक्स से ट्रीट करने की बजाय, केवल पेन रिलीफ़ लेना होता है। [३२]
    • ज़्यादातर एशोसिएशन छह महीने से लेकर 2 साल तक के बच्चों में केवल एक कान में दर्द महसूस होने पर और दो साल से ऊपर के बच्चों में एक या दोनों कानों में दो दिन से कम दर्द महसूस होने पर और साथ में 102.2°F (39°C) से कम का बुखार होने पर "कुछ समय रुकने और फिर असर देखने" वाली इस अप्रोच को इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं। [३३]
    • ज़्यादातर डॉक्टर्स एंटीबायोटिक्स को अक्सर उनके जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल किए जाने की सच्चाई और उसकी वजह से एंटीबायोटिक-प्रतिरोधी बैक्टीरिया के फैलने की सच्चाई जैसी कुछ लिमिटेशन की वजह से इस अप्रोच को यूज करने की सलाह देते हैं। इसके अलावा, एंटीबायोटिक्स वायरस की वजह से होने वाले इन्फेक्शन का इलाज नहीं कर सकते हैं। [३४]
  3. अगर आपके डॉक्टर आपको एंटीबायोटिक्स यूज करने की सलाह देते हैं, तो इस्तेमाल करें: अगर इन्फेक्शन खुद से नहीं जा रहा है, तो आपके डॉक्टर शायद आपको एंटीबायोटिक्स का एक 10-दिन का कोर्स लेने की सलाह देंगे, जो इन्फेक्शन को ट्रीट कर सकता है और कुछ लक्षणों को कम संभावित रूप से कम कर सकता है। आमतौर पर प्रिस्क्राइब की जाने वाली एंटीबायोटिक दवाओं में एमोक्सिसिलिन (Amoxicillin) के साथ-साथ जीथ्रोमैक्स (Zithromax) के नाम (यदि आपको पेनिसिलिन/penicillin से एलर्जी है, तो बाद में) शामिल हैं। एंटीबायोटिक्स को अक्सर ऐसे लोगों को प्रिस्क्राइब किया जाता है, जिन्हें बार-बार इन्फेक्शन होता है या फिर जिन्हें बहुत गंभीर और बहुत दर्दभरे इन्फेक्शन होते हैं। [३५] [३६] ज़्यादातर मामलों में, एंटीबायोटिक्स ही कान के सारे फ्लुइड्स को क्लियर कर देती हैं।
    • छह साल के बच्चों के लिए और जिन्हें माइल्ड से लेकर मोडरेट इन्फेक्शन हुआ है, को डॉक्टर के असेसमेंट के द्वारा निर्धारित किया जाता है, जिसमें एंटीबायोटिक ट्रीटमेंट का एक छोटा सा (10 दिनों की बजाय, 5 से 7 घंटे) का कोर्स प्रिस्क्राइब किया जा सकता है। [३७]
    • फिर चाहे एंटीबायोटिक ट्रीटमेंट के कोर्स के बीच में ही लक्षणों में सुधार आना शुरू हो जाए, लेकिन फिर भी फुल प्रिस्क्रिप्शन को पूरा करना न भूलें। अगर आपको पोरे 10 दिन के लिए प्रिस्क्राइब किया गया है, तो पूरे 10 दिन की एंटीबायोटिक्स लें। हालांकि, आपको 48 घंटे के अंदर सुधार महसूस होना शुरू हो जाना चाहिए। लगातार बना रहने वाला हाइ फीवर (100°F या 37.8°C से ज्यादा) उस एंटीबायोटिक्स को रोकने की सलाह देता है और आपको फिर एक दूसरी प्रिस्क्रिप्शन लेने की जरूरत होगी।

    सलाह : ध्यान रखें कि एक एंटीबायोटिक ट्रीटमेंट के बाद भी, फ्लुइड शायद कई महीनों तक कान में ही बना रह सकता है। एंटीबायोटिक ट्रीटमेंट के कोर्स के पूरे होने के बाद आपको आपके डॉक्टर से कंसल्ट करके एक बार अपने इन्फेक्शन के बारे में और फ्लुइड के रहने या निकलने के बारे में पता कर लेना चाहिए। आमतौर पर एंटीबायोटिक ट्रीटमेंट के एक हफ्ते के आखिर में आपके डॉक्टर आपको फिर से मिलने के लिए बुलाएँ। [३८]

  4. अगर आपके डॉक्टर आपको रिकमेंड करें, तो मायरिगोटॉमी (myringotomy) कराएं: लंबे समय से कान में बने रहने वाले फ्लुइड के मामले में (जब इन्फेक्शन के ठीक होने के बाद या फिर इन्फेक्शन के बिना ही फ्लुइड तीन महीने से ज्यादा समय के लिए बना रहे), बार-बार आने वाला OME (छह महीने में तीन बार या फिर एक साल में चार बार, जिसमें पिछले छह महीने में कम से कम एक बार हुआ हो) या फिर एंटीबायोटिक्स के जरिए भी क्लियर नहीं होने वाले बार-बार होने वाले इन्फेक्शन के मामले में, शायद कान की सर्जरी की सलाह दी जा सकती है। मायरिगोटॉमी नाम की सर्जरी में आपके कान के बीच के फ्लुइड को ड्रेन करना और वेंटीलेशन ट्यूब को इन्सर्ट करना शामिल होता है। आमतौर पर, ये सर्जरी आपके लिए ठीक होगी या नहीं, ये पता करने के लिए आपको शायद ENT के पास रेफर किया जाएगा। [३९] [४०]
    • इस आउटपेशेंट या तुरंत होने वाली सर्जरी में, एक ENT स्पेशलिस्ट एक छोटे चीरे के जरिए ईयरड्रम में टायम्पोस्टॉमी (tympanostomy) ट्यूब डालेगा। ये प्रोसेस कान में हवा जाने देने में मदद करेगा, जो और ज्यादा फ्लुइड को जमा होने से रोकेगा और मिडिल ईयर से मौजूदा फ्लुइड को पूरी तरह से खाली कर देगा। [४१]
    • कुछ ट्यूब्स को 6 महीने से 2 साल तक के लिए अपनी जगह पर रहने और फिर खुद से निकल जाने के लिए बनाया जाता है। [४२] दूसरे ट्यूब्स को ज्यादा समय के लिए लगे रहने के लिए डिजाइन किया जाता है और उसे सर्जिकली निकाले जाने की जरूरत होगी। [४३]
    • ट्यूब के बाहर निकलने या गिरने के बाद ईयरड्रम खुद ही बंद हो जाएगा। [४४]
  5. अपने डॉक्टर के साथ एडेनोएक्टॉमी (adenoidectomy) के बारे में बात करें: इस सर्जरी में, नाक (एडेनोइड्स) के पीछे गले में मौजूद छोटे ग्लैंड को निकाला जाता है। ये कभी-कभी कान के साथ में बार-बार या लगातार बनी रहने वाली परेशानी के लिए एक अच्छा ऑप्शन होता है। यूस्टेकियन ट्यूब कान से लेकर गले के पीछे तक जाती है और ये एडेनोइड्स से मिल जाता है। फूलने या सूजन होने के मामले में (जुकाम या गला खराब होने की वजह से) एडेनोइड्स यूस्टेकियन ट्यूब्स के एण्ट्रेंस को दबा सकता है। इसके साथ ही, एडेनोइड्स पर मौजूद बैक्टीरिया कभी-कभी ट्यूब्स तक फैल सकता है, जिसकी वजह से इन्फेक्शन हो जाता है। ऐसे मामलों में, यूस्टेकियन ट्यूब्स में होने वाली परेशानी और ब्लॉकेज की वजह से कान का इन्फेक्शन और फ्लुइड बिल्डअप हो सकता है।
    • इस सर्जरी में, ऐसे बच्चे, जिनके एडेनोइड्स बढ़ जाते हैं और इसकी वजह से उससे परेशानी होने की संभावना ज्यादा रहती है, एक ENT स्पेशलिस्ट पेशेंट को एनिस्थीसिया देकर मुंह से एडेनोइड्स को निकलते हैं। कुछ हॉस्पिटल में, एडेनोएक्टॉमी को सर्जरी वाले दिन ही पूरा कर दिया जाता है, जिसका मतलब कि आप उसी दिन घर जा सकते हैं। दूसरे मामलों में, सर्जन पेशेंट को रातभर के लिए हॉस्पिटल में ही रखकर उसकी देखरेख करेंगे।
विधि 4
विधि 4 का 4:

दर्द को संभालना (Managing Pain)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कान के दर्द को कम करने के लिए गरम सेंक (warm compress) का इस्तेमाल करें: दर्द कम करने के लिए एक गरम, नम वॉशक्लॉथ को प्रभावित कान के ऊपर रखें। आप तुरंत आराम पाने के लिए गरम से लेकर गुनगुने पानी में एक टॉवल डुबोकर और उसे निचोड़कर, उसे भी वार्म कम्प्रेस्स की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। सुनिश्चित कर लें कि पानी बहुत ज्यादा भी गरम नहीं है, खासतौर से तब, जब आप इस मेथड को बच्चों के ऊपर यूज कर रहे हों।
  2. आपके डॉक्टर शायद दर्द कम करने और डिस्कंफ़र्ट को कम करने के लिए आपको एसिटामिनोफेन (acetaminophen, Tylenol) या आइबुप्रुफेन (ibuprofen, Motrin IB, Advil) जैसी कोई ओवर-द-काउंटर मेडिकेशन प्रिस्क्राइब कर सकते हैं। [४५] लेबल के ऊपर दिए इन्सट्रक्शन के अनुसार डोज़ लेने की पुष्टि कर लें।

    चेतावनी : बच्चों या टीन्स (teens) को एस्पिरिन (aspirin) दवाई देते समय बहुत सावधानी रखें। एस्पिरिन को टेक्निकली दो साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए ठीक माना जाता है। हालांकि, क्योंकि एस्पिरिन को अभी हाल ही में रेये सिंड्रोम (Reye's syndrome) के साथ जोड़ा गया है, चिकनपोक्स या फ्लू से रिकवर हो रहे टीनेजर्स में लिवर और ब्रेन को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है, किशोरों को एस्पिरिन देते समय सावधानी बरतें। [४६] अगर आपके मन में कोई भी शक है, तो इसके बारे में अपने डॉक्टर से बात कर लें। [४७]

  3. कान के दर्द से राहत पाने के लिए ईयर ड्रॉप यूज करें: आपके डॉक्टर शायद आपको दर्द से राहत पाने के लिए एंटीपाइरिन-बेंजोकेन-ग्लिसरीन (ऑरोडेक्स)/antipyrine-benzocaine-glycerin (Aurodex) के जैसा एक ईयर ड्रॉप प्रिस्क्राइब कर सकते हैं, बशर्ते ईयरड्रम ठीक रहना चाहिए, खराब या फटा नहीं होना चाहिए। [४८]
    • बच्चे को ड्रॉप देने के लिए, बॉटल को गुनगुने पानी में रखकर उसे थोड़ा गुनगुना कर लें। इससे ड्रॉप फ्रिज से निकले जैसा ठंडा नहीं रहेगा, जिससे ड्रॉप को कान में डालने पर झटका नहीं लगेगा। अपने बच्चे को आपके सामने उसके प्रभावित कान को ऊपर की तरफ रखकर सुला लें। ड्रॉप को लेबल पर दिए डाइरैक्शन के अनुसार डालें। रिकमेंड किए हुए डोज़ के अनुसार लें और ज्यादा का यूज न करें। अगर आप किसी एडल्ट या खुद को भी ड्रॉप डाल रहे हैं, तो इसी प्रोसीजर को फॉलो करें। [४९]

सलाह

  • कुछ मामले में, OME शायद कान के किसी इन्फेक्शन के बिना भी हो सकता है; शायद यूस्टेकियन ट्यूब में ही कोई परेशानी हो सकती है। [५०]

चेतावनी

  • कॉटन स्वेब का यूज करके कान से फ्लुइड निकालने की कोशिश मत करें। ये गंदगी को और भी अंदर अंदर धकेल सकती है और ईयरड्रम को डैमेज कर सकती है।

संबंधित लेखों

सेक्स की इच्छाओं पर काबू पाएँ (Control Sexual Urges)
एक कंडोम का प्रयोग करें
कैसे पता करें कि गर्भ में पल रहा बच्चा लड़की है या लड़का?
जल्दी सिक्स पैक एब्स प्राप्त करें
कड़े मल को सॉफ्ट बनाएं
सेक्स की अवधी बढ़ाएं (Kaise Sex ka Samay Badhaye)
अपने मन पर काबू पायें (Control Your Mind)
अल्ट्रासाउंड पिक्चर पढ़ें (Read an Ultrasound Picture)
किसी को अपनी आँखों से हिप्नोटाईज (सम्मोहित) करें (Hypnotize Kaise Kare, Kaise Kisi ko Apne Bas Me Kare)
काम वासना पर विजय पायें
वीर्य की मात्रा बढ़ाएँ (Sperm, Shukranu ki sankhya badhayen)
सेक्स के बारे में सोचना बंद करें (Stop Thinking About Sex)
उत्तेजित लिंग (इरेक्शन) को शांत करें
महिला कंडोम का इस्तेमाल करें
  1. (Miyamoto, Richard, MD. MS The Merck Manual, 19th edition, revised December 2012)
  2. http://www.webmd.com/cold-and-flu/ear-infection/ear-infections-what-happens
  3. https://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/ear-infections/symptoms-causes/syc-20351616
  4. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/ear-infections/basics/preparing-for-your-appointment/con-20014260
  5. http://kidshealth.org/parent/infections/ear/otitis_media.html#
  6. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/ear-infections/basics/preparing-for-your-appointment/con-20014260
  7. https://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/common-cold/diagnosis-treatment/drc-20351611
  8. https://medlineplus.gov/druginfo/meds/a682494.html
  9. http://thechart.blogs.cnn.com/2010/09/20/how-do-i-drain-my-ears/comment-page-1/
  10. http://patient.info/health/eustachian-tube-dysfunction
  11. http://thechart.blogs.cnn.com/2010/09/20/how-do-i-drain-my-ears/comment-page-1/
  12. http://thechart.blogs.cnn.com/2010/09/20/how-do-i-drain-my-ears/comment-page-1/
  13. http://thechart.blogs.cnn.com/2010/09/20/how-do-i-drain-my-ears/comment-page-1/
  14. http://patient.info/health/eustachian-tube-dysfunction
  15. http://patient.info/health/eustachian-tube-dysfunction
  16. http://thechart.blogs.cnn.com/2010/09/20/how-do-i-drain-my-ears/comment-page-1/
  17. http://thechart.blogs.cnn.com/2010/09/20/how-do-i-drain-my-ears/comment-page-1/
  18. http://www.peachtreeentcenter.com/pediatric-ent/
  19. http://thechart.blogs.cnn.com/2010/09/20/how-do-i-drain-my-ears/comment-page-1/
  20. http://kidshealth.org/parent/infections/ear/otitis_media.html#
  21. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/ear-infections/basics/treatment/con-20014260
  22. http://www.webmd.com/cold-and-flu/ear-infection/ear-infections-what-happens
  23. http://kidshealth.org/parent/infections/ear/otitis_media.html#
  24. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/ear-infections/basics/treatment/con-20014260
  25. http://kidshealth.org/parent/infections/ear/otitis_media.html#
  26. http://www.webmd.com/cold-and-flu/ear-infection/ear-infections-what-happens
  27. http://kidshealth.org/parent/infections/ear/otitis_media.html#
  28. http://kidshealth.org/parent/infections/ear/otitis_media.html#
  29. http://kidshealth.org/parent/infections/ear/otitis_media.html#
  30. (Current indications for tympanostomy tubes , American Journal of Otolaryngology, 1994, Mar-April 15 (2) 1-3-8)
  31. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/ear-infections/basics/treatment/con-20014260
  32. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/ear-infections/basics/treatment/con-20014260
  33. Rosenfield, RM Schwartz, SR, Pynnon, MA et al Otolaryngology Head and Neck Surgery 2013 July 149 ( 1 suppl) S1-35)
  34. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/ear-infections/basics/treatment/con-20014260
  35. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/ear-infections/basics/treatment/con-20014260
  36. http://kidshealth.org/parent/infections/ear/otitis_media.html#
  37. http://www.nhs.uk/conditions/reyes-syndrome/Pages/Introduction.aspx
  38. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/ear-infections/basics/treatment/con-20014260
  39. http://kidshealth.org/parent/infections/ear/otitis_media.html#
  40. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/ear-infections/basics/treatment/con-20014260
  41. http://www.webmd.com/cold-and-flu/ear-infection/ear-infections-what-happens

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,०४५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?