आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

कोई लड़का आपको सिर्फ सेक्स के लिए इस्तेमाल कर रहा है, ये जानना बहुत दर्दभरा हो सकता है, लेकिन ये एक जहरीले रिश्ते को पीछे छोड़ने का और बेहतर चीजों के लिए आगे बढ़ने का पहला कदम भी होता है। अगर आपको ऐसा लगता है कि आपकी पसंद का लड़का आपका सिर्फ इस्तेमाल कर रहा है, तो ऐसे कुछ बिहेवियर और पैटर्न्स मौजूद हैं, जो आपके शक को मजबूत करने में आपकी मदद करेंगे।

विधि 1
विधि 1 का 4:

वो आपको कैसे कांटैक्ट करता है (How He Contacts You)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. देखें, अगर वो आपको केवल रात होने के बाद ही कांटैक्ट करता है: अगर वो लड़का आपको केवल शाम होने का बाद और तारों के निकलने के बाद ही कॉल करता है, तो मुमकिन है कि ऐसा इसलिए तो नहीं होगा, क्योंकि वो रात में आपके साथ बैठकर तारे देखने के मूड में है। हालांकि, इसका ये मतलब भी नहीं निकल आता कि वो बेशक मूड में ही है। अगर आपने उसे कई घंटों से नहीं सुना है, बशर्ते वो एक अजीब शेड्यूल वाला कोई डॉक्टर न हो, तो इसका मतलब ये निकल सकता है कि शायद उसके दिमाग में केवल सेक्स ही चल रहा है।
  2. वो अगर हफ्ते की हर रात को आप से बात करता है, लेकिन आप उससे वीकेंड्स पर कभी बातें नहीं करती हैं, तो इसका मतलब क्योंकि शायद उसने अपने वीकेंड को ऐसी दूसरी लड़कियों से मिलने के लिए बचा रखा है, जिनके साथ में वो डेट कर सकता है। अगर आप उसे शायद ही कभी फ्राइडे या सेटर्डे नाइट्स को सुना करती हैं, लेकिन ट्यूस्डे आते ही उसका शेड्यूल आपके लिए खुल जाता है, तो ऐसा इसलिए क्योंकि शायद वो आपके पैरों को भी खुला रखना चाहता है। [१]
  3. देखें, अगर वो आपको केवल बीच-बीच में ही कांटैक्ट करता हो: अगर आप उससे हफ्ते में केवल एक या दो बार ही बात करते हैं और ये एक डेट सेटअप नहीं है, लेकिन ऐसा केवल कभी-कभी ही होता है, तो इसका मतलब ये भी हो सकता है कि वो आपको सेक्स के लिए इस्तेमाल कर रहा है। अगर आप उसे बाकी के पाँच दिनों में वो क्या कर रहा है, इसे जानने के लिए नहीं पकड़ पा रही हैं, लेकिन अचानक बुधवार की रात को आपका फोन बजना शुरू हो जाता है, तो इसका मतलब वो लेट नाइट आपके साथ प्यार की बातें करने के लिए तैयार है।
  4. देखें, अगर वो तब तक आपको जवाब नहीं देता, जब तक कि आप उससे हुक-अप करने को तैयार नहीं हो जाती: अगर आप उसे "तुम कैसे हो?" या "तुम्हारा टेस्ट कैसा हुआ?" जैसी बातें कहने के लिए टेक्स्ट करती हैं और आपको उसकी तरफ से खामोशी के अलावा और कुछ नहीं सुनने को मिलता है, तो इसका मतलब कि वो छोटी बातें करने के लिए तैयार नहीं है। लेकिन अगर आप किसी रात उसे बस एक केजुअल "मैं तुमसे मिलना चाहती हूँ" मैसेज करती हैं, और वो फौरन आप से मिलने के लिए निकल जाता है, तो इसका मतलब आपका शक शायद सही हो सकता है। [२]
  5. बिजी शेड्यूल होना अच्छी बात है, लेकिन अगर इसका मतलब ये निकले, कि वो आपके साथ में कभी डिनर के लिए या मूवी जाने के लिए टाइम न निकाल पाए, लेकिन वो आपके साथ रात बिताने के लिए कैसे भी टाइम निकाल ही लेता है तो इसका मतलब वो बिजी नहीं है -- लेकिन वो सिर्फ बिजी होने का दिखावा करता है। अगर आपको मालूम है कि उसके पास उसके फ्रेंड्स के साथ मिलने का, स्पोर्टिंग ईवेंट्स में जाने का और अपने भाई के साथ बैठकर घंटों टीवी देखने का वक़्त रहता है, लेकिन उसके पास में संडे दोपहर आपके साथ कॉफी पर आने का वक़्त नहीं होता, तो इसका मतलब वो आपके लिए टाइम निकालना ही नहीं चाहता है।
  6. देखें, अगर वो आपको कभी कहीं पर भी लेकर नहीं जाता है: अगर वो आपको केवल कहीं "मिलने" के लिए या फिर उसके गंदे अपार्टमेंट में "आपके साथ रहने" के लिए ही बुलाता है, तो इसका मतलब कि वो आपके साथ में ऐसा कोई काम नहीं करना चाहता, जिसमें आपका शरीर शामिल न हो रहा हो। बेशक, कभी-कभी ड्रिंक्स या डिनर लेने के लिए बुलाना, "उसका आपके साथ में खुश रहने" का एक तरीका हो सकता है, लेकिन अगर आपको ऐसा लगता है, कि आप-दोनों ने मिलकर कभी एक-साथ बाहर एंजॉय नहीं किया है, तो इसका मतलब वो किसी वजह से आपको उसकी ज़िंदगी का एक हिस्सा नहीं बनाना चाहता है।
विधि 2
विधि 2 का 4:

आप दोनों एक-साथ क्या करते हैं (What You Do Together)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ध्यान दें, अगर आप लोग कभी अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कोई बात न करते हों: अगर आप दोनों सिर्फ एक-दूसरे के साथ हुक-अप करने के बारे में या फिर आप को एक-दूसरे की कितनी जरूरत है, बस इसी बारे में बातें किया करते हैं, तो आपका रिश्ता ज़्यादातर सिर्फ सेक्स से ही जुड़ा है। बेशक, काफी सारे रिश्ते इसी तरह से शुरू हो सकते हैं -- आप-दोनों बस एक-दूसरे को लेकर जुनूनी हैं, आप हमेशा सेक्स करते हैं, आप दोनों ही सेक्स करने के लिए तैयार रहते हैं, बगैरह -- लेकिन अगर आपके बीच में एक लंबा वक़्त गुजर चुका है' और आप लोग अभी भी अपने सेक्स वाले फेज से आगे नहीं बढ़ पाए हैं, तो आपका रिश्ता शायद उससे ज्यादा गहरा नहीं बन पाया है। या अगर आप लोग हमेशा केवल आपके पिछले वक़्त, रिश्ते बगैरह के ही बारे में डिस्कस करते हैं, और वो कभी भी उसके बीते वक़्त की असली डिटेल्स शेयर नहीं करता है, लेकिन वो हमेशा आपके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी पाने के लिए आप से सवाल करता है, तो इसका मतलब, वो आपको अपने हिसाब से चलाने की या आपका मन बदलने की कोशिश कर रहा है।
    • ध्यान दें, जब आप उससे कुछ याद करने, किसी के बारे में सोचने या महसूस करने के बारे में सवाल करती हैं, तब वो कैसे रिएक्ट करता है: अगर वो फौरन बदल जाता है, तो इसका मतलब कुछ गड़बड़ है।
  2. ध्यान दें, अगर वो हमेशा केवल सेक्स के बारे में ही सोचता है: क्या आप दोनों अपना ज़्यादातर टाइम बस बेडरूम में ही गुजार रहे हैं? क्या ये आप दोनों के मिलकर की जाने वाली ज़्यादातर एक्टिविटीज़ को बैलेंस कर रहा है या फिर यही वो एक जरूरी (या शायद एक अकेली) एक्टिविटी है, जिसे आप दोनों साथ में किया करता हैं? अगर आपके बीच में इन्टरेस्ट बनाने के लिए बहुत ज्यादा वक़्त लग रहा है, तो इसका मतलब शायद यही है कि वो आपके साथ केवल सेक्स के लिए ही रिश्ता बनाने में इन्टरेस्टेड है। क्या वो ऐसी किसी सेक्सुअल एक्टिविटी को करने के लिए कहता है, जिसमें आप कम्फ़र्टेबल नहीं हैं?
    • फिर चाहे आप लोग यही सारी चीजें न भी कर रहे हों, लेकिन अगर आप इसी तरह से फील कर रही हैं, तो आपको अपने मन की आवाज को सुनना चाहिए।
  3. देखें, अगर उसे सेक्स के बाद फौरन बाहर जाने की जल्दी रहती है: या अगर वो सेक्स के बाद आपके साथ में कोई कनैक्शन नहीं बनाता है। क्या वो रातभर के लिए बहुत कम या कभी नहीं रुकता है? अगर ऐसा है, तो आप सिर्फ उसकी एक रात वाली एक्टिविटी मात्र हैं, उसकी ज़िंदगी का प्यार नहीं। अगर वो अचानक आपको एक किस देता है और फिर अपने कपड़े उतारना शुरू कर देता है, तो शायद वो आपके साथ में रात नहीं बिताना चाहेगा, क्योंकि ऐसा करने से आपका रिश्ता एक असली रिश्ते की तरह नजर आएगा। और अगर वो हमेशा उसके जाने, उसके कांटैक्ट न करने या उसके हमेशा इतना बिजी रहने के पीछे की कोई ठीक वजह बताता है, तो मामला शायद और भी बदतर है।
    • बेशक, वो आप से कह सकता है कि उसे सुबह बहुत जल्दी उठना है। लेकिन फिर उसने आपके घर आने के लिए रात के 1 बजने तक का इंतज़ार क्यों किया?
  4. देखें, अगर आपने कभी सेक्स तक पहुँचे बिना किस न किया हो: ज़्यादातर रिश्तों में, लोग सिर्फ एक-दूसरे के लिए प्यार को जताने, एक कनैक्शन महसूस करने और जल्दी से इंटीमेट होने के लिए किस किया करते हैं। आप लोग वॉक करते वक़्त, किसी कॉफी शॉप में या सिर्फ मंडे की सुबह इच्छा होने पर भी एक-दूसरे को किस कर सकते हैं। अगर आप जब भी उसे किस करती हैं, तो वो हर बार आपके शरीर के x-रेटेड हिस्सों की तरफ जाना शुरू कर देता है, तो इसका मतलब, शायद वो ऐसा सोचता है कि उसे आपको केवल सेक्सी टाइम पर ही किस करना चाहिए।
    • उसके आपके प्रति लगाव के लेवल की जांच करें। क्या वो आपको बिना सेक्सुअल कनैक्शन के भी कभी केवल गले लगता, प्यार करता या करीब आया करता है? अगर नहीं, तो इसका मतलब शायद यही है कि वो आप से केवल एक ही चीज की उम्मीद करता है।
  5. ध्यान दें, अगर आप कभी उसके फ्रेंड्स के साथ न मिली हों: क्या आप दोनों कई महीनों से एक-साथ हैं, लेकिन आप अभी तक उसके किसी एक फ्रेंड से भी नहीं मिली हैं? क्या वो आपके बिना उसका ज़्यादातर वक़्त उसके फ्रेंड्स के साथ बिताया करता है, लेकिन उसने आपको कभी उन्हें जॉइन करने को नहीं बुलाया? ऐसा इसलिए, क्योंकि या तो वो आपको उनके साथ में लेकर जाने को लेकर बहुत ज्यादा शर्मा रहा है, क्योंकि वो आपके साथ के रिश्ते में इतना ज्यादा शामिल नहीं होना चाहता है या फिर शायद उसके साथ में वहाँ ऐसी दूसरी कुछ लड़कियां भी मौजूद हैं, जिन्हें वो आप से दूर रखना चाहता है। [३]
विधि 3
विधि 3 का 4:

वो क्या कहता है (What He Says)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ध्यान दें, अगर वो कभी भी उसकी पर्सनल इन्फोर्मेशन को आपके सामने उजागर न करता हो: ऐसे लड़के, जो महिलाओं को सेक्स के लिए इस्तेमाल करते हैं, वो अक्सर अपने बारे में बहुत कम या न के बराबर डिटेल्स दिया करते हैं। क्या आपने ऐसा जाना है कि आप उसके बारे में जितना भी जानती हैं, वो उसके फ्रेंड्स, आपके अपने पर्सनल ऑब्जर्वेशन, जनरल कन्वर्जेशन, पिछली बातचीत से मालूम हुआ है या क्या उसने असल में अपने बारे में पर्सनल और छिपी हुई जानकारी आपको दी है? ये बहुत ही जरूरी पॉइंट है, इसलिए ये ध्यान से विचार करने योग्य है।
  2. ध्यान दें, अगर वो आपके अपने बारे में बात करते वक़्त बोर होता है: आप जब आपके काम, आपकी हॉबीज, आपकी एक्टिविटीज़, जनरल डेली परेशानियों के बारे में बात करती हैं, तब क्या वो फौरन बोर हो जाता है? क्या वो डिस्कसन को रोकने की कोशिश करता है और "काउच पर आपके साथ में प्यार करके, हर चीज को फिक्स करने की कोशिश करता है"? अगर ऐसा है, तो वो शायद भावनाओं की उलझन से बचने की कोशिश कर रहा है, ताकि वो बिना किसी गिल्ट के आपका इस्तेमाल करता रह सके। हो सकता है कि वो आपके सामने एक काउंसलर की तरह बर्ताव करे और आपकी हर एक मुश्किल के लिए सलाह दे, लेकिन अपनी परेशानियाँ आपके सामने जाहिर न करे, ताकि आप उसकी ज़िंदगी में शामिल रह सकें।
  3. देखें, अगर वो बहुत मुश्किल से कभी ही आपकी फीलिंग्स की केयर करता हो: क्या आपने उसे कभी भी आप से ऐसे कुछ पूछते हुए नहीं सुना है, कि आप उदास हैं, आपका दिन कैसा गुजरा या फिर आपकी आँखों में आँसू क्यों हैं? अगर वो आपकी भावनाओं को लेकर एलर्जिक महसूस कर रहा है, तो उम्मीद तो यही है कि ऐसा शायद उसके बहुत ज्यादा शर्मीले बर्ताव की वजह से या आपसे मदद का पूछने में अजीब महसूस करने की वजह से तो नहीं है, बल्कि इसके पीछे की वजह यही है कि उसे आपके बारे में कोई फिक्र ही नहीं। अगर वो केवल सेक्स के लिए आपके साथ है, तो आपकी कोई भी अजीब, मुश्किल फीलिंग्स उसके लिए सिर्फ एक मुश्किल के अलावा और कोई मायने नहीं रखेंगी।
  4. ध्यान दें, अगर वो आप से कहता हो, कि वो एक रिश्ते में नहीं पड़ना चाहता: वैसे तो ये बात कोई बताने वाली नहीं है, लेकिन कई महिलाएं उनकी आँखों के सामने मौजूद सच्चाई को भी नहीं देख सकती हैं, फिर चाहे उसने खुद अपने मुंह से ये बात क्यों न बोली हो कि वो सिर्फ केजुअल डेटिंग कर रहा है, उसके पास में किसी भी सीरियस मुद्दे के लिए वक़्त नहीं या वो रिश्ते में पड़ने वाला लड़का नहीं, लेकिन वो सच में ऐसा बोल रहा है। आप शायद ऐसा सोचकर कि वो तो बस आपको पाने के लिए ऐसा कह रहा था, या आप इस बात को माने बैठी हैं, कि आप उसे बदल सकती हैं, और इसके साथ हर एक बात को इसे भूल सकती हैं। लेकिन, उसने आपको विशेष तौर पर ये बात बता दी थी, कि उसे सेक्स के अलावा और किसी रिश्ते में दिलचस्पी नहीं है, तो आपको अपने "रिश्ते" के बारे में एक बार फिर से सोचने की जरूरत है।
  5. ध्यान दें, अगर उसने कभी आपके साथ उसके भविष्य के बारे में कोई बात न की हो: क्या आप लोग कई महीनों से एक साथ हैं और आपने अभी तक एक बार आज से कई महीनों बाद आपके रिश्ते में क्या होने वाला है, इसके बारे में कोई बात नहीं की है? क्या आप उसके साथ करीब एक साल से हैं, लेकिन आपने आज तक और सीरियस होने के लिए कोई कदम नहीं उठाए हैं? अगर नहीं, तो वो शायद आपको उसकी ज़िंदगी की एक टेम्पररी चीज की तरह देख रहा है और वो आपके साथ में वैसा बॉयफ्रेंड बनकर रहने को तैयार नहीं है, जैसा आप उसे बनाना चाहती हैं।
  6. ध्यान दें, अगर वो केवल सेक्स के ही बारे में बातें करता हो: क्या वो उसकी फीलिंग्स के ऊपर इमोशनल डिस्कसन में रुचि लेता है? क्या उसने कभी आपके बीच के रिश्ते की गंभीरता के ऊपर कोई बात की है? या वो आपके बारे में बात करता है? या फिर वो शायद इस बात में ज्यादा दिलचस्पी लेता है कि आपने नई अंडरगार्मेंट्स लिए हैं और क्या आप आज सुबह अपने लिए कुछ लेने, मेडिकल स्टोर गई थीं? या फिर वो किसी नई सेक्सुअल पोजीशन को इस्तेमाल करने को लेकर सोच रहा है?
विधि 4
विधि 4 का 4:

अन्य संकेत (Other Signs)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ध्यान दें, अगर उसके आपके करीब होने पर उसका फोन बार-बार रिंग होता हो: अगर वो आपके करीब आने पर भी बार-बार अपने फोन को देखता है और उसका फोन रिंग होता है और वो उसकी तरफ देखता रहता है और फिर उसे बंद कर देता है, तो ऐसा शायद इसलिए क्योंकि शायद दूसरी लेडीज भी उसे पूरे दिन कॉल करती हैं। अगर वो आपके रूम में आने तक किसी को मैसेज कर रहा है और आपको देखते ही उसका फोन दूर रख देता है, तो इसका मतलब कि उसकी लाइफ में शायद आप अकेली लड़की नहीं हैं। और अगर वो अपने फोन को कभी खुद से दूर नहीं करता है, यहाँ तक कि एक सेकंड के लिए भी नहीं, तो ऐसा इसलिए क्योंकि शायद वो आपको दूसरी लड़कियों के मैसेज नहीं देखने देना चाहता है।
  2. उसके फेसबुक पर मौजूद बाकी की सारी लड़कियों पर नजर डालें: मान लेते हैं कि अप उसकी फेसबुक फ्रेंड हैं और आपको होना भी चाहिए। उसकी प्रोफाइल चेक करें और देखें अगर वहाँ आपको दूसरी लड़कियों के कई सारे मैसेज मौजूद हों, अगर वो इन्टरनेट पर फ़्लर्ट कर रहा हो और अगर वहाँ पर ऐसी कई सारी फ़ोटोज़ मौजूद हों, जिसमें वो चारों तरफ से बस लड़कियों से ही घिरा नजर आ रहा हो। अगर यही मामला है, तो समझ जाएँ कि आप केवल हफ्ते के पाँच दिनों के लिए उसकी प्रायोरिटी होती हैं; और इसका मतलब सिर्फ ये नहीं है कि ऑफिस में उसका वीक बहुत बुरा गुजरा है। अगर उसकी फेसबुक ज्यादा वक़्त से इस्तेमाल होती नहीं दिख रही है या फिर वो उसे बहुत कम ही इस्तेमाल करता है, तो आपको समझ जाना चाहिए, कि वो आपके हर एक फेसबुक मूव पर नजर बनाए है, जो बेशक एक अच्छा संकेत तो नहीं है।
  3. क्या कभी दूसरी कोई महिला आपके पास आई है और उसने आप से उस लड़के से दूसर रहने की बात बोली है? क्या आपके फ्रेंड्स ने आप से ऐसा बोला है कि वो तो एक प्लेयर है और वो कभी आपका बॉयफ्रेंड नहीं बनेगा? बशर्ते, अगर आप ऐसा न सोच रही हों, कि आप उसे "सुधारने" या "बदलने"में कामयाब हो जाएंगी (और आप नहीं कर सकती हैं) तो ये सब ऐसे खतरे की निशानियाँ हैं, जो आपको ये बताती हैं कि अब रिश्ते को खत्म करने का वक़्त है। ऐसा मत सोच लें कि आप अलग हैं या ऐसा कि वो महिलाएँ न जाने किसके बारे में बात कर रही हैं। अगर आपने ऐसा कई लोगों से सुना है, तो उम्मीद है कि वो लोग सही हैं।
  4. ध्यान दें, अगर आपने आपके रिश्ते में कोई प्रोग्रेस न की हो: क्या रिश्ते को 6 महीने हो चुके हैं और आप अभी तक उसके फ्रेंड्स से नहीं मिली हैं, अपनी ज़िंदगी के आने वाले महीनों के बारे में कोई बात नहीं की है, एक-साथ शॉपिंग पर नहीं गए हैं, दिन के दौरान कभी नहीं मिले हैं या फिर ऐसा कुछ नहीं किया है, जो नॉर्मल लोग करते हैं? कोई बात नहीं, अगर उसे "आइ लव यू" बोलने में बहुत वक़्त लग गया हो, लेकिन अगर उसने कभी ही ऐसा बोला हो कि "मैं सच में तुम्हें बहुत पसंद करता हूँ" और काफी वक़्त बीत चुका है, तो आपके लिए आगे बढ़ पाना शायद मुमकिन नहीं है,क्योंकि वो तो इसे सिर्फ अपने मन बहलाने के लिए इस्तेमाल कर रहा है।
  5. जाग जाएँ! अगर आपके मन में इस संभावना के होने का ख्याल भी है, तो आपके मन में ऐसी आवाज उठेगी, जो आपको चेतावनी दे रही होगी। अपने आसपास देखें और अपनी परिस्थिति का आकलन भी करें। ये आपको कैसा महसूस करा रहा है? आप खुश हैं? क्या आप अपने रिश्ते से खुश हैं? क्या आप इस इंसान के साथ में अपना भविष्य देख पा रही हैं? शायद नहीं, इसका मतलब आपको ये सोचना शुरू कर देना चाहिए, कि ये रिश्ता अब जोखिम उठाने का काबिल रह भी गया है या नहीं।
    • पता है क्या? ऐसी कई और जगह हैं, जहां से वो आया हो सकता है। आगे बढ़ें और अपनी सेल्फ-एस्टीम को लोकेट करें; उसे वापस वहीं छोड़ दें, वो जहां के काबिल है, अपनी सेल्फ-रिस्पेक्ट को दोबारा पाना और अपनी सेक्सुएलिटी को, फिजिकल हैल्थ को, भावनात्मक पवित्रता, और समझदारी बरकरार रखें।

सलाह

  • काफी सारे पुरुष "कमिटमेंट" डिस्कसन से बचा करते हैं, जो कि अकेला ही इस्तेमाल किए जाने का संकेत देने के काबिल नहीं होता है। आपको इस पैटर्न के बारे में अच्छे से सोचने की जरूरत है और साथ ही इस इक़्वेशन के तौर पर अपने मन की आवाज को भी शामिल करना होगा।
  • कुछ दिनों के लिए सेक्स पर रोक लगा दें और देखें क्या होता है। खासकर अगर आपको निश्चित रूप से मालूम हो कि वो यही चाहता है। क्या वो इंतज़ार करने के लिए तैयार है? उसके इरादों की पहचान करने के लिए, सुनिश्चित करें कि ये जो रोक लगाई है, वो काफी लंबी और ध्यान देने योग्य है। क्या इसके बदले में आपको प्यार और समझदारी मिल रही है या फिर इसके बदले में वो आप से मिलने में हिचकने लग गया है?

चेतावनी

  • जब तक आप सुनिश्चित नहीं हो जाती, तब तक उसे खुद से दूर मत करें। हो सकता है कि उसकी सेक्स ड्राइव हाइ हो या वो ऐसा सोच रहा हो कि आपकी सेक्स ड्राइव हाइ है और वो आपको संतुष्ट करने की कोशिश कर रहा हो। धैर्य रखें और अपनी भावनाओं पर काबू रखें। अगर आप इस स्थिति को लेकर एकदम सुनिश्चित हैं, तो ऐसे में ब्रेकअप करना ही आपके लिए वो आखिरी चीज होगी, जो आप करना चाहेंगी। हालांकि, अगर आप पहले से ही किसी रिश्ते में और आपने आपके रिश्ते की परेशानियों की वजह से या फिर "उसके आपके सपनों के लड़के" की तरह नजर आने की वजह से इस लड़के के साथ में रिश्ता बनाना केवल इसलिए शुरू किया था, तो उसे अभी तुरंत खत्म कर दें, क्योंकि इससे कुछ भी अच्छा नहीं होने वाला है।

संबंधित लेखों

सेक्स की इच्छाओं पर काबू पाएँ (Control Sexual Urges)
एक कंडोम का प्रयोग करें
कैसे पता करें कि गर्भ में पल रहा बच्चा लड़की है या लड़का?
जल्दी सिक्स पैक एब्स प्राप्त करें
कड़े मल को सॉफ्ट बनाएं
सेक्स की अवधी बढ़ाएं (Kaise Sex ka Samay Badhaye)
किसी को अपनी आँखों से हिप्नोटाईज (सम्मोहित) करें (Hypnotize Kaise Kare, Kaise Kisi ko Apne Bas Me Kare)
अपने मन पर काबू पायें (Control Your Mind)
अल्ट्रासाउंड पिक्चर पढ़ें (Read an Ultrasound Picture)
काम वासना पर विजय पायें
सेक्स के बारे में सोचना बंद करें (Stop Thinking About Sex)
वीर्य की मात्रा बढ़ाएँ (Sperm, Shukranu ki sankhya badhayen)
उत्तेजित लिंग (इरेक्शन) को शांत करें
महिला कंडोम का इस्तेमाल करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१५,८१८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?