आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

जब आपकी कार के अंदर उल्टी पड़ी हो तब उसको जल्दी से जल्दी साफ़ करना ही सबसे बड़ी ज़रूरत होती है। अगर उसकी ठीक से सफ़ाई नहीं की गई, तब धब्बा और बदबू इस तरह से वहाँ बस जाएगी कि उसको निकालना मुश्किल हो जाएगा। उल्टी एसिडिक (acidic) भी होती है, इसलिए अगर उसे जल्दी से जल्दी साफ़ नहीं कर दिया गया तो कार के इंटीरियर (interior) को नुकसान भी पहुँच सकता है। इसके कारण आपकी कार की रीसेल (resale) वैल्यू भी गिर सकती है। उल्टी की गंदगी को साफ़ करने के लिए आप हाउसहोल्ड (Household) चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

ताज़ी उल्टी साफ़ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप एक स्पेचूला (spatula) ले कर सतह को स्क्रेप कर सकते हैं और चंक्स (chunks) को उठा सकते हैं और किसी कपड़े या किसी मोटी सी पेपर टॉवल से टुकड़े उठा लीजिये।
  2. अतिरिक्त नमी को सुखाने के लिए उल्टी को ब्लॉट (blot) कर लीजिये: लिक्विड को सोखने के लिए किसी सोखने वाले कपड़े या पेपर टॉवल से इतना दबाइए कि लिक्विड को सोख लिया जाये, मगर इतना कस के भी नहीं कि उल्टी नीचे वाली सतह में घुस जाये।
  3. आप जिस जगह को साफ़ कर रहे हैं वहाँ पर बेकिंग सोडा की एक मोटी परत छिड़क दीजिये: इससे उल्टी की बदबू सोख ली जाएगी। बेकिंग सोडा को लगभग 30 मिनट के लिए वही पड़ा रहने दीजिये, उसके बाद वैक्यूम कर दीजिये।
  4. यह ध्यान रखिए कि आप जो सॉल्यूशन बना रहे हों वो उस सतह के लिए ठीक हो जिसको आप साफ़ करना चाहते हैं, चाहे वो चमड़ा हो, अपहोल्स्ट्री हो, प्लास्टिक हो, या कार्पेटिंग हो। हालांकि आप उचित मैटीरियल के लिए बाजार व्यावसायिक क्लीनर खरीद सकते हैं, मगर आप अपना भी बना सकते हैं:
    • चमड़े की अपहोल्स्ट्री के लिए: तीन हिस्सा बेकिंग सोडा और एक हिस्सा गरम पानी को मिला कर बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बनाइये।
    • विनाइल, कपड़ा, प्लास्टिक या कार्पेटिंग के लिए: आठ हिस्सा गरम पानी में एक हिस्सा सफ़ेद सिरका मिलाइए। करीब आधा टीस्पून (2.5 एमएल) डिशवॉशिंग लिक्विड लीजिये और कस कर उसको मिला लीजिये।
  5. जगह को अच्छी तरह से स्क्रब करने के लिए लिंट-रहित कपड़े का इस्तेमाल करते हुये, लिक्विड क्लीनिंग सॉल्यूशन को उल्टी के धब्बे पर लगाइए। अगर धब्बा कार की कार्पेटिंग पर तक पहुँच गया होगा तब आपको कड़े बालों वाले ब्रश की ज़रूरत पड़ेगी। [१]
  6. गीले या नम लिंट रहित कपड़े का इस्तेमाल करके जितने क्लीनिंग सॉल्यूशन को साफ़ कर सकते हों उतने को साफ़ कर दीजिये।
    • चमड़े की अपहोल्स्ट्री को साफ़ करने के लिए गीले नहीं, मगर एक नम कपड़े का इस्तेमाल करिए।
    • विनाइल या कपड़े की अपहोल्स्ट्री, प्लास्टिक या कार्पेटिंग को गीले कपड़े से धो दीजिए। अगर आपने बहुत अधिक क्लीनिंग सॉल्यूशन का इस्तेमाल किया होगा तब आपके लिए बेहतर ये होगा कि धोने के लिए एक स्क्विर्ट (squirt) बोतल का इस्तेमाल करें।
  7. और भी लिंट रहित कपड़े ले कर जगह को ब्लॉट करके सुखा दीजिये: अगर आपके पास हो तब सफ़ेद सूती कपड़े का इस्तेमाल करिए ताकि हर बार जब आप उसका इस्तेमाल करें तब आपको पता चल सके कि धब्बा कितना साफ़ हो रहा है। तब तक ब्लोट करते रहिए जब तक कि धब्बा अपहोल्स्ट्री पर या आपके ब्लॉट करने वाले कपड़े पर दिखाई पड़ना बंद न हो जाये।
  8. जगह को पूरी तरह से सुखाने के लिए अपनी कार के सभी दरवाज़े खोल दीजिये: सुखाने के काम को तेज़ करने के लिए, मौसम और आपकी कार कहाँ खड़ी है इसके आधार पर आप पंखे या हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कर सकते हैं। [२]
विधि 2
विधि 2 का 3:

सूखी हुई उल्टी को हटाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सूखे हुये टुकड़ों और पपड़ियों को खुरच कर या पोंछ कर हटा दीजिये: आप किस सतह पर काम कर रहे हैं उसके आधार पर आप कड़े बालों वाला या मुलायम बालों वाला ब्रश इस्तेमाल कर सकते हैं। काम तो एक पुराने टूटब्रश से भी बढ़िया तरह से चल सकता है।
    • अगर अपहोल्स्ट्री पर कोई सूखी हुई पपड़ी हो तब आप उसको सूखे ब्रश या वैक्यूम क्लीनर से छुड़ा कर साफ़ कर सकते हैं।
  2. लिक्विड क्लीनिंग सॉल्यूशन से जगह को नम कर लीजिये: आप जिस सतह को साफ़ कर रहे हैं, उसके लिए सुरक्षित किसी भी सॉल्यूशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। व्यावसायिक कार्पेट क्लीनर, चमड़े का क्लीनर, या अपहोल्स्ट्री का क्लीनर काम करेगा; आप कपड़े या कार्पेट वाली सतहों के लिए लौंड्री स्टेन रिमूवर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपना सॉल्यूशन भी बना सकते हैं।
    • अगर आप चमड़े की अपहोल्स्ट्री साफ़ कर रहे हों तब 3 भाग बेकिंग सोडा और एक भाग गुनगुना (गरम नहीं) पानी मिला कर एक पेस्ट बना लीजिये।
    • अगर आप विनाइल, कपड़ा, प्लास्टिक या कार्पेटिंग की सफ़ाई कर रहे होंगे तब आठ भाग गुनगुना (मगर गरम नहीं) पानी और एक भाग सफ़ेद सिरका मिलाइए। इसमें आधा टीस्पून (2.5 एमएल) डिशवॉशिंग लिक्विड ले कर अच्छी तरह मिला दीजिये।
  3. जमे हुये धब्बों के लिए आपको इस सॉल्यूशन को तब तक पड़ा रहने देना होगा जब तक वह सूख न जाये, उसके बाद फिर उस धब्बे को गीला कर दीजिये और रगड़ कर साफ़ करने से पहले कुछ देर तक उसे वहीं रहने दीजिये।
    • इससे यह सुनिश्चित हो जाएगा कि सॉल्यूशन धब्बे तक पहुँच जाये ताकि जब आप उसको रगड़ें तब समस्त सूखी हुई उल्टी को साफ़ कर सकें।
  4. धब्बे पर सॉल्यूशन को स्क्रब करने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करिए: सूखे हुये धब्बे तक पहुँचने के लिए, उस मैटीरियल पर आप जितने कड़े ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं, उतने कड़े का इस्तेमाल करिए। [३]
    • विनाइल या चमड़े जैसी कुछ सतहों पर कड़े बालों वाले ब्रश से खरोंचें पड़ जाएंगी, इसलिए आपको स्पंज या कोमल बालों वाले ब्रश का इस्तेमाल करना पड़ेगा। कार्पेटिंग या कपड़े की अपहोल्स्ट्री के लिए सबसे कड़े बालों वाले ब्रश का इस्तेमाल करिए क्योंकि उस सतह को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा।
  5. जब तक धब्बा मिट न जाये तब तक उसे पानी से धोते रहिए: आप यह तो नहीं चाहेंगे कि आपकी कार की सीट या कार्पेट पूरी तरह से पानी से तर हो जाये, मगर आपको क्लीनिंग सॉल्यूशन साफ़ करने के लिए पर्याप्त पानी का इस्तेमाल करना होगा।
    • एक वॉश रैग (wash rag) को साफ़ पानी में भिगो कर सॉल्यूशन पर ब्लॉट करिए, और फिर उसे निचोड़ दीजिये। इस प्रोसेस को तब तक दोहराइए जब तक कि आप पूरे क्लीनिंग सॉल्यूशन को भिगो न दें, और धब्बा उसी के साथ ग़ायब हो जाएगा।
  6. ज़िद्दी धब्बों के लिए स्टीम क्लीनर किराये पर ले लीजिए: अगर किसी तरह भी काम न बने, तब शायद आपको पेशेवर ग्रेड के स्टीम क्लीनर की ज़रूरत पड़ेगी। आप किसी बिग बॉक्स होम स्टोर से कार्पेट क्लीनर किराये पर ले सकते हैं, और इसका इस्तेमाल कार में कार्पेट और कपड़े की अपहोल्स्ट्री को साफ़ करने केलिए किया जा सकता है।
    • चमड़े, प्लास्टिक और विनाइल पर पड़े धब्बों के लिए स्टीम क्लीनर का इस्तेमाल मत करिएगा।


विधि 3
विधि 3 का 3:

अपनी कार में आ रही महक को रिफ़्रेश (refresh) करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर हवा आने जाने का रास्ता मिलेगा तब कोई भी बदबू जल्दी से उड़ जाएगी। उल्टी साफ़ करने के पहले, साफ़ करते समय, और उसके बाद ध्यान रखिएगा कि दरवाज़े खोल कर उसमें हवा लगने दी जाये। [४]
    • कार में अपने ड्राइववे या पार्किंग लॉट में हवा लगने दीजिये, न कि अपने गराज में। गराज में हवा का प्रवाह इतना नहीं होता है कि वह प्रभावी हो सके।
  2. उल्टी को जल्दी से जल्दी साफ़ करने का प्रयास करिए: आप जितनी अधिक देर तक उल्टी को कार में रहने देंगे, उतना अधिक वह फ़्लूइड आपकी अपहोल्स्ट्री में सोक (soak) होता जाएगा।
    • गर्मियों में उल्टी वास्तव में सड़ सकती है और अगर आप उसे पड़ा रहने देंगे तब वह और भी बुरी बदबू पैदा करेगी। [५]
  3. बदबू से छुटकारा पाने के लिए बेकिंग सोडा और एसेंशियल ऑइल्स (essential oils) का इस्तेमाल करने का प्रयास करिए: हर प्रकार की बदबू को निकालने के लिए बेकिंग सोडा एक क्लासिक स्टैंड-बाई (classic stand-by) होता है; वह वास्तव में सभी तरह की बदबुओं को सोख लेता है और इस तरह उनको मिटा देता है। [६] आप अपनी कार में से उल्टी की बदबू को मिटाने के लिए बेकिंग सोडा और थोड़े से एसेंशियल ऑइल्स के मिश्रण का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • कुछ टेबलस्पून बेकिंग सोडा को अपने मनपसंद एसेंशियल ऑइल की कुछ बूंदों के साथ मिला लीजिये। कोई भी खुशबूदार ऑइल काम करेगा, मगर नीबू या नारंगी बदबू मिटाने के लिए खास तौर पर अच्छे माने जाते हैं। आप एक ढक्कन वाले डिब्बे में बेकिंग सोडा और ऑइल को एक साथ डाल कर अच्छी तरह से हिला लीजिये।
    • उल्टी साफ़ करने के बाद, उस स्पॉट को गीला कर लीजिये और उसके ऊपर बेकिंग सोडा और एसेंशियल ऑइल्स को छिड़क दीजिये। जिस जगह पर उल्टी पड़ी रही हो उस जगह की सतह को इससे ढक दीजिये और उसे दस मिनट तक वहीं पड़ा रहने दीजिये। उसके बाद होज़ एटेचमेंट (attachment) वाले वैक्यूम से उसको साफ़ कर दीजिये।
  4. अगर कुछ और काम न करे तब कार एयर फ़्रेशनर का इस्तेमाल करके देखिये: अगर कार में अभी भी महक बाकी रह गई हो, तब आप उसको छुपाने के लिए किसी व्यावसायिक कार एयर फ़्रेशनर का इस्तेमाल करिए।
    • आप उस तरह का इस्तेमाल कर सकते हैं जो रियर-व्यू मिरर के साथ टांगा जाता है, वह जेल (gel) जो आपके कन्सोल से चिपक जाता है, या वह पावडर जिसे आप छिड़क देते हैं और फिर वैक्यूम चला देते हैं। इनमें से किसी से भी आपकी कार में ताज़ी और बढ़िया ख़ुशबू आती रहेगी।
    एक्सपर्ट टिप

    Chad Zani

    ऑटो डिटेलिंग एक्सपर्ट
    चाड ज़नी, यूएस तथा स्वीडन में स्थित डिटेल गराज नामक ऑटोमोटिव डिटेलिंग कंपनी में डाइरेक्टर ऑफ फ़्रैंचाइसिंग है। चाड लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में बेस्ड है और अपने कंपनी का देश भर में विस्तार करने के साथ ही अपने ऑटो डिटेलिंग के अपने जुनून का इस्तेमाल दूसरों को वही सिखाने के लिए करता है।
    Chad Zani
    ऑटो डिटेलिंग एक्सपर्ट

    एक्सपर्ट तरकीब : एंटीबैक्टीरियल एयर फ्रेशनर्स का पता लगाइए। इसको इंटीरियर के फैब्रिक पर छिड़किए, फिर एसी सिस्टम को कोल्ड पर चलाइये और उसे एयर इनटेक पर भी छिड़क दीजिये। इससे एंटीबैक्टीरियल फ़्रेशनर जितना हो सकेगा उतना फैलेगा।


सलाह

  • गैलन के आकार के फिर से सील किए जा सकने वाले फ्रीज़र बैग्स अपनी कार में रखिए। जब कोई उल्टी करने लगे तब इन बैग्स को उल्टी एकत्र करने और फिर उसको सील करके तब तक रखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं जब तक कि उचित स्थान पर उनको फेंका न जा सके।
  • अगर जिस व्यक्ति या पशु ने उल्टी की हो, उसे कोई छुतही बीमारी हो तब कीटाणुओं से बचाव के लिए रबर या लेटेक्स के दस्ताने पहनिए।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • रबर के दस्ताने (वैकल्पिक)
  • सोखने वाले कपड़े या पेपर टॉवल
  • स्पेचूला (वैकल्पिक)
  • क्लीनिंग सॉल्यूशन के लिए कंटेनर
  • बेकिंग सोडा
  • वैक्यूम क्लीनर
  • सफ़ेद व्सिरका
  • गरम पानी
  • डिशवॉशिंग लिक्विड
  • लिंट-रहित कपड़ा
  • स्क्विर्ट बोतल (वैकल्पिक)
  • कड़े ब्रिसल्स वाला ब्रश (अगर कार्पेटिंग साफ़ करना हो)
  • हेयर ड्रायर या पंखा (वैकल्पिक)

संबंधित लेखों

चेसिस तथा इंजन नंबर खोजें
मोटरसाइकल चलाएं (नौसिखिये)
चेक इंजन लाइट को रीसेट करें (Check Engine Light ko reset karne ka tarika)
अपनी कार के एयर कंडीशन के नहीं काम करने की वजह पता करें
कार की ख़त्म हुई बैटरी को चार्ज करें (Car Ki Dead Battery Ko Kaise Charge Kare)
कार से स्क्रैच निकालें (Remove scratches from car)
गियर रेशियो (ratio) पता करें
हेडलाइट क्लीनर से धुंधली पड़ चुकी हेडलाइट साफ़ करें
कार चलाएं (Drive a Car)
रेडिएटर (radiator) को फ्लश करें
कार का टायर बदलें (Change a Tire)
लीक (leak) करने वाले रेडिएटर को सील (seal) करें
स्प्रे पेंट से कार पेंट करें (Paint a Car with a Spray Can)
कार पर लगे स्प्रे पेंट के दाग को निकालें (Get Spray Paint off a Car)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८०५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?