आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आप अपनी कार में बैठते हैं और आपको पता चलता है कि कार का इंजन स्टार्ट नहीं होता और हैडलाइट भी चालू नहीं होती। अपने कार को जंप स्टार्ट करने (किसी अन्य कार की बैटरी का उपयोग करके इंजन शुरू करना) के बाद, आपको यह पता लगाना होगा कि नई बैटरी या अल्टरनेटर की आवश्यकता है या नहीं। अपनी कार की बैटरी को जांचने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

वोल्टमीटर का उपयोग करके बैटरी की जाँच करना (Check Your Battery with a Voltmeter)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to कार के बैटरी की जाँच करें
    गाड़ी के इग्नीशन को बंद करें। [१]
  2. Watermark wikiHow to कार के बैटरी की जाँच करें
    बैटरी टर्मिनलों की जाँच करें और उन्हें साफ़ करें।
  3. Watermark wikiHow to कार के बैटरी की जाँच करें
    वोल्टमीटर के पॉजिटिव वायर को अपनी बैटरी पर पॉजिटिव टर्मिनल से कनेक्ट करें: वोल्टमीटर पर पॉजिटिव तार आमतौर पर लाल होता है। [२]
  4. Watermark wikiHow to कार के बैटरी की जाँच करें
    वोल्टमीटर नेगेटिव लीड को बैटरी के नेगेटिव टर्मिनल से कनेक्ट करें।
  5. Watermark wikiHow to कार के बैटरी की जाँच करें
    यदि आपकी बैटरी अच्छी स्थिति में है, तो वोल्टेज 12.4 और 12.7 वोल्ट के बीच होना चाहिए। 12.4 वोल्ट से कम का माप परिणाम दर्शाता है कि आपकी बैटरी को चार्ज करने की आवश्यकता है।
    • यदि रीडिंग का परिणाम 12.2 वोल्ट से कम है, तो बैटरी को "ट्रिकल चार्ज (trickle charge)" करें, जो धीमा चार्ज होता है। और फिर वापस जांचें।
    • यदि रीडिंग परिणाम 12.9 वोल्ट से अधिक है, तो आपके पास एक अतिरिक्त वोल्टेज है। इसे अतिरिक्त वोल्टेज चार्जिंग को खत्म करने के लिए हाइ बीम लाइट को चालू करें। अत्यधिक वोल्टेज अल्टरनेटर के द्वारा बैटरी को ओवरचार्ज किए जाने का एक संकेत हो सकता है।
    • भले ही आपके हाथ में वोल्टमीटर हो, लेकिन फिर भी आपको बैटरी की लोड टेस्टिंग (बिजली आपूर्ति) की जांच भी करनी चाहिए।
विधि 2
विधि 2 का 3:

पॉवर प्रोब का उपयोग करके बैटरी की जांच करना (Check Your Battery with a Power Probe)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to कार के बैटरी की जाँच करें
    बैटरी पॉजिटिव टर्मिनल कवर को निकाल दें।
  2. Watermark wikiHow to कार के बैटरी की जाँच करें
    पॉवर प्रोब की पॉजिटिव लीड को अपनी बैटरी पर पॉजिटिव टर्मिनल से कनेक्ट करें: वोल्टमीटर पर पॉजिटिव तार आमतौर पर लाल होता है।
  3. Watermark wikiHow to कार के बैटरी की जाँच करें
    पॉवर प्रोब की नेगेटिव लीड को अपनी बैटरी पर नेगेटिव टर्मिनल पर जोड़ें।
  4. Watermark wikiHow to कार के बैटरी की जाँच करें
    प्रोब की टिप को को बैटरी के पॉज़िटिव टर्मिनल से जोड़ दें: वोल्टेज की रीडिंग के लिए प्रोब को चेक करें।
  5. Watermark wikiHow to कार के बैटरी की जाँच करें
    यदि आपकी बैटरी अच्छी स्थिति में है, तो वोल्टेज को 12.4 और 12.7 वोल्ट के बीच होना चाहिए।
विधि 3
विधि 3 का 3:

इंजन को क्रैंक करके बैटरी की जाँच करना (Check Your Battery by Cranking the Engine)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to कार के बैटरी की जाँच करें
    इग्नीशन को टर्न करके तब तक इंजन को "क्रेंक" करें, जब तक कि स्टार्टर शुरू न हो जाए और 2 सेकंड के लिए इसे होल्ड करें: जब आप बैटरी वोल्टेज ड्रॉप की जांच करते हैं, उस दौरान इंजन को क्रैंक करने में किसी से मदद लें।
  2. Watermark wikiHow to कार के बैटरी की जाँच करें
    क्रेंक के दौरान, पॉवर प्रोब की रीडिंग को चेक करें: इसे 9.6 वोल्ट के नीचे नहीं जाना चाहिए। [३]
    • 9.6 से वोल्ट से नीचे की रीडिंग वाली बैटरी का मतलब कि बैटरी में सल्फेट जमा हो चुका है और ये चार्ज को रोक या स्वीकार नहीं कर पा रहा है।

सलाह

  • आप बैटरी को नजदीकी स्पेयर पार्ट्स स्टोर पर चेक और चार्ज कर सकते हैं।
  • एक नया अल्टरनेटर खरीदने से पहले, सिस्टम का अच्छी तरह से निरीक्षण करें।
  • यदि आप एक नई बैटरी लेते हैं, तो उसे हटाने के लिए अपने एरिया के नियमों की जानकारी रखना सुनिश्चित करें। आमतौर पर आपका ऑटो स्पेयर पार्ट्स स्टोर आपके लिए बैटरी डिस्पोजल का काम संभाल सकता है।
  • ज्यादातर कार की बैटरी 4 से 5 साल के बीच चलती है। गर्म मौसम में, बैटरी लगभग 3 साल तक ही चल सकती है। यदि आप बैटरी चार्ज करते हैं और पाते हैं कि कार के चालू न होने पर बैटरी चार्जिंग को हैंडल नहीं कर सकती है, तो बैटरी को बदल लें। [४]

चेतावनी

  • बैटरी टर्मिनलों के बीच कभी भी शॉर्ट सर्किट न करें। इससे गंभीर जलन हो सकती है, टर्मिनलों को नुकसान हो सकता है या हाइड्रोजन गैस से विस्फोट हो सकता है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • वोल्टमीटर

संबंधित लेखों

चेसिस तथा इंजन नंबर खोजें
मोटरसाइकल चलाएं (नौसिखिये)
चेक इंजन लाइट को रीसेट करें (Check Engine Light ko reset karne ka tarika)
अपनी कार के एयर कंडीशन के नहीं काम करने की वजह पता करें
कार की ख़त्म हुई बैटरी को चार्ज करें (Car Ki Dead Battery Ko Kaise Charge Kare)
कार से स्क्रैच निकालें (Remove scratches from car)
गियर रेशियो (ratio) पता करें
रेडिएटर (radiator) को फ्लश करें
हेडलाइट क्लीनर से धुंधली पड़ चुकी हेडलाइट साफ़ करें
कार चलाएं (Drive a Car)
कार का टायर बदलें (Change a Tire)
कार पर लगे स्प्रे पेंट के दाग को निकालें (Get Spray Paint off a Car)
लीक (leak) करने वाले रेडिएटर को सील (seal) करें
स्प्रे पेंट से कार पेंट करें (Paint a Car with a Spray Can)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २७,१२४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?