आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

जब आपका मैक किसी नेटवर्क से कनेक्ट किया जाता है तब इसे नेटवर्क पर एक एड्रेस दिया जाता है जिसे आईपी एड्रेस (IP Adress) कहा जाता है। आईपी एड्रेस अंकों (digits) का 4 सेट होता है जिसमे हर सेट में 3 अंक हो सकते हैं, और हर सेट दूसरे सेट से पीरियड (.) के प्रयोग से अलग किया होता है। अगर मैक किसी नेटवर्क से कनेक्टेड होने के साथ-साथ इन्टरनेट से भी कनेक्टेड हो तो इसका एक इंटरनल (Internal) आईपी एड्रेस होगा जिससे लोकल नेटवर्क पर डिवाइस के लोकेशन का पता चलता है। साथ-ही-साथ मैक का एक एक्सटर्नल (External) आईपी एड्रेस भी होगा जिससे इन्टरनेट पर डिवाइस के एड्रेस का पता चलता है। दोनों का पता करने के लिए इस गाइड का अनुसरण करें।

विधि 1
विधि 1 का 4:

इंटरनल आईपी पता करना (ओएस X 10.5 और नए वर्शन)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्क्रीन पर ऊपरी बाएँ कोने में एप्पल (Apple) आइकॉन पर क्लिक करें।
  2. नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और सिस्टम प्रैफरेंसेज (System Preferences) सेलेक्ट करें।
  3. ये तीसरी रो में मिलना चाहिए।
  4. साधारणत: आप एअरपोर्ट (वायरलेस), या ईथरनेट (वायर्ड) द्वारा नेटवर्क से कनेक्ट होंगे। जो कनेक्शन आप इस्तेमाल कर रहे हैं, उसके आगे कनेक्टेड (Connected) लिखा दिखेगा। आपका आईपी एड्रेस सीधा-सीधा आपके कनेक्शन स्टेटस के नीचे छोटे प्रिंट में लिखा मिलेगा।
    • आदर्श रूप से आपका सक्रिय कनेक्शन स्वत: ही सेलेक्ट हो जायेगा।
विधि 2
विधि 2 का 4:

इंटरनल आईपी पता करना (ओएस X 10.4)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने स्क्रीन के ऊपरी बाएँ कोने में स्थित एप्पल आइकॉन पर क्लिक करें।
  2. नीचे स्क्रॉल करें और सिस्टम प्रैफरेंसेज सेलेक्ट करें।
  3. ये तीसरे रो में होना चाहिए।
  4. शो ड्रापडाउन मेनू (Show dropdown menu) में आप उस कनेक्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं जिसके लिए आप आईपी एड्रेस जानना चाहते हैं। अगर आप वायर्ड (Wired) कनेक्शन इस्तेमाल कर रहे हैं तो बिल्ट-इन ईथरनेट (Built-In Ethernet) चुनें। अगर आप वायरलेस कनेक्शन इस्तेमाल कर रहे हैं तो एअरपोर्ट (AirPort) चुनें।
  5. आपका आईपी एड्रेस सेटिंग्स विंडो में सूचीबद्ध होगा। [१]
विधि 3
विधि 3 का 4:

टर्मिनल को उपयोग में लाकर इंटरनल आईपी पता करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये आपके एप्लीकेशन फोल्डर के यूटिलिटीज (Utilities) सेक्शन में मिलेगा।
  2. आगे दिया गया कमांड ज्यदातर बेकार चीजों को हटा देगा और आपके इंटरनल आईपी एड्रेस को दिखायेगा:

    ifconfig | grep "inet " | grep -v 127.0.0.1 [२]
    • ये कमांड 127.0.0.1 एंट्री को हटा देता है जो हमेशा दिखाई देता है चाहे जो भी मशीन आप इस्तेमाल कर रहे हों। ये फीडबैक लूप है, और इसे तभी नजरंदाज किया जा सकता है जब आप आईपी एड्रेस पता करने की कोशिश कर रहे हों।
  3. आपका आईपी एड्रेस इनेट एंट्री के आगे दिखता है।
विधि 4
विधि 4 का 4:

एक्सटर्नल आईपी पता करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सभी राऊटर एक वेब इंटरफ़ेस के द्वारा एक्सेस किए जा सकते हैं जहाँ आप सेटिंग्स देख और एडजस्ट कर सकते हैं। राऊटर का आईपी एड्रेस वेब ब्राउज़र में एंटर करके वेब इंटरफ़ेस ओपन करें। अपने राऊटर के एड्रेस को जानने के लिए राऊटर का डॉक्यूमेंटेशन देखें। सामान्यत: प्रयोग में आने वाले राऊटर एड्रेस हैं:
    • 192.168.1.1
    • 192.168.0.1
    • 192.168.2.1
  2. अलग-अलग प्रकार के राऊटर में एक्सटर्नल आईपी एड्रेस के लोकेशन में समानता नही होगी। ज्यदातर में आप इसे राऊटर स्टेटस या वैन (वाइड एरिया नेटवर्क) स्टेटस में सूचीबद्ध पाएँगें। [३]
    • राऊटर स्टेटस में इन्टरनेट पोर्ट के अंदर आपका आईपी एड्रेस सूचीबद्ध होना चाहिए। आईपी एड्रेस अंकों का चार सेट होता है जिसमें हर सेट में तीन अंक तक हो सकते हैं।
    • यह आपके राऊटर का आईपी एड्रेस है। आपके राऊटर से जो भी कनेक्शन बनाये जाएँगे उनका यही एड्रेस होगा।
    • यह आईपी एड्रेस आपको आपके इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर द्वारा दिया जाता है। ज्यदातर एक्सटर्नल आईपी एड्रेस डायनेमिक होते हैं जिसका मतलब है वो समय-समय पर बदल जाते हैं। प्रोक्सी (Proxies) के प्रयोग से यह एड्रेस मास्क किया जा सकता है।
  3. जो पहला रिजल्ट दिखाया जाएगा, वो आपका एक्सटर्नल, या पब्लिक, आईपी एड्रेस होगा।

सलाह

  • जब टर्मिनल पर आपका काम ख़त्म हो जाए तो एग्जिट टाइप करें। लेकिन ऐसा करने से विंडो बंद नही होगा। ऐसा करने के लिए टॉप मेनू बार (top menu bar) में जाएँ। फिर ये करें, टर्मिनल (Terminal)-> क्लोज Close)।
  • अगर आप चाहते हैं कि टर्मिनल विंडो ज्यादा पास रहे तो इसे टूल डॉक तक ड्रैग कर लें।

चेतावनी

  • जब आप किसी आईएसपी (ISP) जो ट्रांसपेरेंट वेब प्रॉक्सी जैसे कि एओएल (AOL) को प्रयोग में लाता है, उससे कोई आईपी इनफार्मेशन साईट इस्तेमाल करते हैं, तब इस बात से परिचित रहें कि जो आईपी एड्रेस रिपोर्ट किया जा रहा है वो आपका वास्तविक आईपी एड्रेस होने की बजाय आईएसपी के वेब प्रॉक्सी का एड्रेस हो सकता है।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,६९१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?