आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको ज़्यादातर वैबसाइट से फ्री में वीडियो डाउनलोड करना सिखाएगी। ऐसा कोई विकल्प नहीं है, जो किसी साइट के वीडियो को सभी को एक साथ डाउनलोड कर सके, लेकिन कुछ अलग अलग ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप किसी भी वैबसाइट से लगभग सभी वीडियो को डाउनलोड कर पाएंगे।

विधि 1
विधि 1 का 6:

एक ऑनलाइन डाउनलोडर का इस्तेमाल करना (Using an Online Downloader)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने वेब ब्राउज़र में एक वीडियो स्ट्रीमिंग वैबसाइट पर जाएँ: ये YouTube, Dailymotion, Facebook या ऐसी कोई भी दूसरी वैबसाइट हो सकती है, जिस पर वीडियो स्ट्रीमिंग मौजूद हो।
    • ये Netflix, Hulu, या Disney+ के जैसी पेमेंट सब्स्क्रिप्शन वाली स्ट्रीमिंग सर्विस पर काम नहीं करेगा।
  2. आप जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं, उसे पाएँ और प्ले करें: वैबसाइट के सर्च बार का इस्तेमाल करके वीडियो के नेम, क्रिएटर या कंटेन्ट के लिए तलाश करें। जब आपको वीडियो मिल जाए, उसे प्ले करने के लिए क्लिक करें।
  3. कुछ वैबसाइट पर, जैसे कि YouTube और Daily Motion पर, आप एड्रेस बार में URL पर राइट क्लिक करके और Copy क्लिक कर सकते हैं। दूसरी वैबसाइट, जैसे कि Facebook पर, आपको वीडियो को कॉपी करने के लिए इन स्टेप्स का इस्तेमाल करना होगा:
    • वीडियो के नीचे Share क्लिक करें।
    • Copy Link , Copy URL पर या ऐसा ही कुछ क्लिक करें।
  4. ऐसी कई सारी वैबसाइट हैं, जो आपको YouTube, Facebook, और भी कई दूसरी वैबसाइट पर से वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा देती हैं। हालांकि, कुछ वैबसाइट शायद दूसरे के मुक़ाबले बेहतर काम भी कर सकती हैं और कुछ शायद सारे वीडियो को सपोर्ट न भी करें। साथ में, वीडियो डाउनलोड वैबसाइट को कानूनी वजहों से बार बार हटा दिया जाता और रिप्लेस कर दिया जाता है। मौजूदा समय में एक्टिव वीडियो डाउनलोड वैबसाइट को पाने के लिए "video download website" टर्म को सर्च करने के लिए गूगल का इस्तेमाल करें। कुछ वैबसाइट, जो अभी एक्टिव हैं, उनमें ये शामिल हैं:
  5. इनमें से ज़्यादातर वैबसाइट पर पेज पर सबसे ऊपर एक टेक्स्ट फील्ड होता है, जहां पर वीडियो URL एंटर होता है। टेक्स्ट कर्सर इनपुट करने के लिए पेज पर सबसे ऊपर मौजूद टेक्स्ट फील्ड पर क्लिक करें।
  6. URL को पेस्ट करने के लिए विंडोज कंप्यूटर पर Ctrl + V या मैक पर Command + V दबाएँ: आपको आपके द्वारा पहले कॉपी किया एड्रेस टेक्स्ट फील्ड में दिखना चाहिए।
  7. ये आमतौर पर URL टेक्स्ट फील्ड के दाएँ में रहता है। एक ऐसी बटन की तलाश करें, जिस पर Download , Go , Catch , Catch Video या ऐसा ही कुछ लिखा हो। ये वीडियो की प्रोसेसिंग को शुरू कर देगा।
    • अगर वीडियो प्रोसेस नहीं हो पा रहा है, तो एक बार चेक करके पक्का कर लें कि आपने पूरी URL को कॉपी किया है। अगर ये अभी भी प्रोसेस नहीं हो पा रहा है, तो एक दूसरी डाउनलोड साइट को ट्राई करें।
  8. आप जिस क्वालिटी और फॉर्मेट को चाहते हैं, उसके सामने Download क्लिक करें: यहाँ पर कई तरह के डाउनलोड ऑप्शन रह सकते हैं। कई वैबसाइट MP4, WebM, और MP3 (केवल ऑडियो) फॉर्मेट में डाउनलोड करने देती हैं। अलग अलग फॉर्मेट के साथ, उस पर 1080p, 720p, 480p, या 360p के जैसे क्वालिटी के भी अलग अलग ऑप्शन रहेंगे। आप जिस फॉर्मेट और क्वालिटी को डाउनलोड करना चाहते हैं, उसके सामने मौजूद डाउनलोड ऑप्शन को क्लिक करें। ये या तो वीडियो को सीधे आपके डाउनलोड फ़ोल्डर में डाउनलोड कर देगा या फिर उसे आपके वेब ब्राउज़र में प्ले करेगा। अगर ये आपके वेब ब्राउज़र में प्ले होता है, तो अगले स्टेप के साथ आगे बढ़ें।
  9. क्लिक करें: मेनू डिस्प्ले करने के लिए, वीडियो प्लेबैक स्क्रीन के निचले दाएँ कोने में मौजूद तीन डॉट वाले आइकॉन को क्लिक करें।
  10. क्लिक करें: ऐसा करने से वीडियो आपके Downloads फोल्डर में डाउनलोड हो जाएगा।
    • बाई डिफ़ाल्ट, अपने डाउनलोड किए वीडियो को आप आपके Downloads फोल्डर में पा सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 6:

4K वीडियो डाउनलोडर का इस्तेमाल करना (Using 4K Video Downloader)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 4K वीडियो डाउनलोडर एक फ्री एप है, जो आपको YouTube, Dailymotion, Facebook, और भी कई दूसरी वैबसाइट पर से वीडियो को डाउनलोड करने की सुविधा देता है। 4K वीडियो डाउनलोडर आपको Netflix, Hulu, या Disney+ के जैसी सब्स्क्रिप्शन वैबसाइट पर से मूवी को डाउनलोड नहीं करने देगा। 4K वीडियो डाउनलोडर को इंस्टॉल करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
    • विंडोज कंप्यूटर पर:
      • अपने वेब ब्राउज़र में https://www.4kdownload.com/products/product-videodownloader पर जाएँ।
      • Get 4K Video Downloader क्लिक करें
      • आपके वेब ब्राउज़र में या Downloads फोल्डर में इंस्टॉल फ़ाइल ओपन करें।
      • Next क्लिक करें
      • "I agree to the terms in the License Agreement." चेक करें
      • Next क्लिक करें
      • इंस्टॉलेशन लोकेशन को चुनने के लिए Browse क्लिक करें (ऑप्शनल)
      • Next क्लिक करें
      • Install क्लिक करें
      • Yes क्लिक करें
      • Finish क्लिक करें
    • मैक कंप्यूटर पर:
      • वेब ब्राउज़र में https://www.4kdownload.com/products/product-videodownloader पर जाएँ।
      • Get 4K Video Downloader क्लिक करें
      • अपने वेब ब्राउज़र में या Downloads फोल्डर में इंस्टॉल फ़ाइल को ओपन करें।
      • 4K Video Downloader एप को ड्रैग करके Applications फोल्डर पर ले आएँ।
  2. अपने वेब ब्राउज़र में एक वीडियो स्ट्रीमिंग वैबसाइट पर जाएँ: ये YouTube, Dailymotion, Facebook या ऐसी कोई भी दूसरी वैबसाइट हो सकती है, जिस पर वीडियो स्ट्रीमिंग मौजूद हो।
  3. आप जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं, उसे पाएँ और प्ले करें: वैबसाइट के सर्च बार का इस्तेमाल करके वीडियो के नेम, क्रिएटर या कंटेन्ट के लिए तलाश करें। जब आपको वीडियो मिल जाए, उसे प्ले करने के लिए क्लिक करें।
  4. कुछ वैबसाइट पर, जैसे कि YouTube और Daily Motion पर, आप एड्रेस बार में URL पर राइट क्लिक करके और Copy क्लिक कर सकते हैं। दूसरी वैबसाइट, जैसे कि Facebook पर, आपको वीडियो को कॉपी करने के लिए इन स्टेप्स का इस्तेमाल करना होगा:
    • वीडियो के नीचे Share क्लिक करें।
    • Copy Link , Copy URL पर या ऐसा ही कुछ क्लिक करें।
  5. इसका हरे रंग का आइकॉन होगा, जिस पर एक बादल की तरह दिखने वाली इमेज बनी रहेगी। 4K वीडियो डाउनलोडर को ओपन करने के लिए आइकॉन को क्लिक करें। इसे विंडोज स्टार्ट मेनू में या मैक पर Applications फोल्डर में पाया जा सकता है।
  6. क्लिक करें: ऐसा करने से Smart Mode मेनू खुल जाता है, जो आपको आपके वीडियो के लिए डाउनलोड किए जाने वाले फॉर्मेट, क्वालिटी और भाषा को सिलेक्ट करने देता है।
  7. फॉर्मेट को सिलेक्ट करने के लिए पहले ड्रॉप-डाउन मेनू का इस्तेमाल करें। 4K वीडियो डाउनलोडर MP4, FLV, MKV, और 3GP को, साथ में ऑडियो फॉर्मेट के लिए MP3, M4A, और OGG ऑडियो फॉर्मेट को सपोर्ट करता है।
  8. 4K वीडियो डाउनलोडर कई तरह के स्क्रीन रिजोल्यूशन फॉर्मेट को सपोर्ट करता है, जिसमें 240p से लेकर फुल 4K UHD तक शामिल हैं। ये 720p, 1080p, और 4K पर 60 फ्रेम्स पर सेकंड (frames-per-second) को भी सपोर्ट करता है। सबसे अच्छी क्वालिटी को डाउनलोड करने के लिए "Best Quality" सिलेक्ट करें।
  9. वीडियो की भाषा और सबटाइटल लेंग्वेज को सिलेक्ट करने की लिए आखिरी के दो ड्रॉप-डाउन मेनू का इस्तेमाल करें।
  10. क्लिक करें: ये आपकी सेटिंग्स को सेव कर देता है।
  11. क्लिक करें: ये ऊपरी-दाएँ कोने में मौजूद एक हरा आइकॉन होता है। ये लिंक को ऑटोमेटिकली 4K Video Downloader में पेस्ट कर देता है और वीडियो को डाउनलोड करना शुरू कर देता है।
    • जब वीडियो पूरा डाउनलोड हो जाए, आप उसे अपने Videos फोल्डर में अपनी डाउनलोड किए वीडियो की फाइल्स में पा सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 6:

ओबीएस स्टुडियो इस्तेमाल करना (Using OBS Studio)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्क्रीन रिकॉर्डिंग किसी प्रोटेक्टेड वीडियो (जैसे कि नेटफ्लिक्स पर मौजूद कोई चीज) को डाउनलोड करने का एक हल है। OBS Studio आपके माउस कर्सर को भी और वीडियो प्लेबैक के दौरान सामने आने वाले पॉप-अप या बफरिंग को भी रिकॉर्ड करेगा। साथ ही इन वीडियो पर एक्सेस पाने के लिए आपको उस सर्विस के लिए एक सब्स्क्रिप्शन की भी जरूरत पड़ेगी।
    • साथ में इस बात का भी ध्यान रखें कि किसी भी सब्स्क्रिप्शन आधारित सर्विस की स्क्रीन रिकॉर्ड करना उस सर्विस प्रोवाइडर के लिए सर्विस के नियमों का उल्लंघन माना जा सकता है। ये शायद आपके देश में गैर-कानूनी भी हो सकता है।
  2. मॉजिला फायरफॉक्स (Mozilla Firefox) को डाउनलोड और इंस्टॉल करें: ज़्यादातर वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विसेज, जैसे कि Netflix और Hulu के अपने वीडियोज पर कॉपीराइट प्रोटेक्शन होती है। जब आप इन सर्विसेज से वीडियो की स्क्रीन कैप्चर करने की कोशिश करते हैं, आपको रिकॉर्ड किए वीडियो को देखते समय एक काली स्क्रीन दिखाई देगी। इससे निपटने के लिए, आपको इन वीडियो को स्ट्रीम करते समय फायरफॉक्स का इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ेगी। फायरफॉक्स को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • https://www.mozilla.org/en-US/firefox/new/?redirect_source=firefox-com पर जाएँ
    • Download Firefox क्लिक करें
    • अपने वेब ब्राउज़र में या Downloads फोल्डर में इंस्टॉलर फ़ाइल ओपन करें
    • Yes क्लिक करें (मैक पर, फायरफॉक्स आइकॉन को ड्रैग करके Applications फोल्डर पर ले आएँ)
  3. OBS एक फ्री एप रिकॉर्डिंग और स्ट्रीमिंग सॉफ्टवेयर है। ये विंडोज, मैक और लिनक्स के लिए उपलब्ध है। OBS को डाउनलोड और इन्स्टाल करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • विंडोज:
    • अपने वेब ब्राउज़र में या Downloads फोल्डर में Install फ़ाइल ओपन करें
      • Next क्लिक करें
      • I Agree क्लिक करें
      • Next क्लिक करें
      • अगर आप चाहें, तो प्लगइन बॉक्स को अनचेक करें।
      • Install क्लिक करें
      • प्रॉम्प्ट होने पर Finish क्लिक करें
    • मैक:
      • https://obsproject.com पर जाएँ
      • MacOS 10.13+ क्लिक करें
      • OBS एप को ड्रैग करके Applications फोल्डर पर ले आएँ।
    • अपने वेब ब्राउज़र में या Downloads फोल्डर में Install फ़ाइल ओपन करें
  4. ये एक ऑरेंज और पर्पल आइकॉन है, जो आग की लौ की शेप में एक फॉक्स के जैसा दिखता है। Window Start मेनू, Dock, Desktop, या Applications फोल्डर में आइकॉन को क्लिक करें।
  5. वीडियो स्ट्रीमिंग वैबसाइट पर जाएँ और साइन इन करें: अपने वेब ब्राउज़र में Netflix, Hulu, या जैसी किसी दूसरी वीडियो स्ट्रीमिंग वैबसाइट के एड्रेस को एंटर करें। फिर आपके अकाउंट से जुड़े यूजरनेम और पासवर्ड का इस्तेमाल करके साइन इन करें।
  6. OBS का एक काला गोल आइकॉन होता है, जिस पर तीन साइकिल बने होते हैं। विंडोज के Start मेनू में या मैक के Applications फोल्डर में इस आइकॉन को क्लिक करें।
  7. ये आपके द्वारा इस्तेमाल की शर्तों को स्वीकार कर देगा और आपको मुख्य OBS Studio विंडो पर ले आएगा।
  8. ये एक विंडो को सामने लाएगा। सेटअप विजार्ड को कंप्लीट करने के लिए:
    • "Optimize just for recording" बॉक्स को चेक करें।
    • Next क्लिक करें
    • Next क्लिक करें
    • Apply Settings क्लिक करें। अगर आप आपकी अपनी सेटिंग्स को रखना चाहते हैं, तो इसकी जगह No क्लिक करें।
  9. Netflix या Hulu जैसी किसी साइट पर जाएँ और अपने अकाउंट क्रेडेंशियल्स के जरिए साइन इन करें।
    • आप चाहें तो YouTube, Facebook, या Twitch से लाइव स्ट्रीम होने पर उसे भी कैप्चर करने के लिए इस टेक्निक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  10. ये "Sources" पैनल में OBS के सबसे नीचे मौजूद होगा।
  11. क्लिक करें: ये कैप्चर सोर्स की लिस्ट में सबसे नीचे होता है।
  12. आप चाहें तो इसे पाना आसान बनाने के लिए आप जिस एप से इसे कैप्चर कर रहे हैं, उसके नाम के बाद में नाम दे सकते हैं। आप इसे क्या कहते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
  13. फायरफॉक्स को सिलेक्ट करने के लिए "Window" के सामने के ड्रॉप-डाउन मेनू का इस्तेमाल करें। इसे आपके द्वारा ओपन की गई वैबसाइट के साथ में दिया गया होना चाहिए। फायरफॉक्स को कैप्चर डिस्प्ले की तरह इस्तेमाल करने को चुनें।
  14. ये आपके द्वारा सिलेक्ट किए सोर्स को रिकॉर्ड करना शुरू कर देगा।
  15. अब जैसे कि आपके पास में स्ट्रीमिंग एप रिकॉर्डिंग है, इसलिए वीडियो पर प्ले बटन क्लिक करने से वीडियो प्लेबैक होना शुरू हो जाएगा। OBS वीडियो के प्ले होने पर पूरे वीडियो को रिकॉर्ड करेगा।
    • पूरी मूवी या टीवी शो को रिकॉर्ड करने से पहले अच्छा होगा अगर आप एक छोटी वीडियो रिकॉर्डिंग करके टेस्ट कर लें कि सब कुछ ठीक तरह से चल रहा है।
  16. वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "fullscreen" को क्लिक करें: कुछ मामलों में, आप वीडियो को फुल स्क्रीन करने के लिए "F11" को भी दबा सकते हैं।
  17. वीडियो के खत्म होने के बाद OBS में Stop Recording क्लिक करें: ऐसा करने से रिकॉर्डिंग बंद हो जाएगी और वीडियो सेव हो जाएगा।
    • आप File क्लिक करके और फिर ड्रॉप-डाउन मेनू में Show Recordings क्लिक करके अपने वीडियो पर जा सकते हैं। बाई डिफ़ाल्ट, वीडियो रिकॉर्डिंग को आपके Videos फोल्डर में पाया जा सकता है।
विधि 4
विधि 4 का 6:

विंडोज पर गेम बार का इस्तेमाल करना (Using Game Bar on Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्क्रीन रिकॉर्डिंग किसी प्रोटेक्टेड वीडियो (जैसे कि नेटफ्लिक्स पर मौजूद कोई चीज) को डाउनलोड करने का एक हल है। OBS Studio आपके माउस कर्सर को भी और वीडियो प्लेबैक के दौरान सामने आने वाले पॉप-अप या बफरिंग को भी रिकॉर्ड करेगा। साथ ही इन वीडियो पर एक्सेस पाने के लिए आपको उस सर्विस के लिए एक सब्स्क्रिप्शन की भी जरूरत पड़ेगी।
    • साथ में इस बात का भी ध्यान रखें कि किसी भी सब्स्क्रिप्शन आधारित सर्विस की स्क्रीन रिकॉर्ड करना उस सर्विस प्रोवाइडर के लिए सर्विस के नियमों का उल्लंघन माना जा सकता है। ये शायद आपके देश में गैर-कानूनी भी हो सकता है।
  2. मॉजिला फायरफॉक्स (Mozilla Firefox) को डाउनलोड और इंस्टॉल करें: ज़्यादातर वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विसेज, जैसे कि Netflix और Hulu के अपने वीडियोज पर कॉपीराइट प्रोटेक्शन होती है। जब आप इन सर्विसेज से वीडियो की स्क्रीन कैप्चर करने की कोशिश करते हैं, आपको रिकॉर्ड किए वीडियो को देखते समय एक काली स्क्रीन दिखाई देगी। इससे निपटने के लिए, आपको इन वीडियो को स्ट्रीम करते समय फायरफॉक्स का इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ेगी। फायरफॉक्स को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
  3. ये एक ऑरेंज और पर्पल आइकॉन है, जो आग की लौ की शेप में एक फॉक्स के जैसा दिखता है। Window Start मेनू में आइकॉन को क्लिक करें
  4. वीडियो स्ट्रीमिंग वैबसाइट पर जाएँ और साइन इन करें: अपने वेब ब्राउज़र में Netflix, Hulu, या जैसी किसी दूसरी वीडियो स्ट्रीमिंग वैबसाइट के एड्रेस को एंटर करें। फिर आपके अकाउंट से जुड़े यूजरनेम और पासवर्ड का इस्तेमाल करके साइन इन करें।
  5. दबाएँ: ये विंडोज पर Game Bar ओपन कर देता है। इसे स्क्रीन कैप्चर को रिकॉर्ड करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
  6. ये एक आइकॉन है, जिस पर चार लाइन और उनके सामने चार डॉट बने होंगे। ये गेम बार में सबसे ऊपर होता है।
  7. क्लिक करें: ये स्क्रीन कैप्चर कंट्रोल को डिस्प्ले करता है।
  8. ये कैप्चर कंट्रोल्स पर मौजूद एक बटन है, जिस पर सर्कल बने होंगे। ये स्क्रीन रिकॉर्डिंग शुरू कर देता है। आपको दाएँ तरफ एक अलग पैनल में टाइमर और स्टॉप बटन दिखाईं देने लगेगी।
  9. आप जिस वीडियो को देखना चाहते हैं, उस तक नेविगेट करने के लिए फायरफॉक्स में वेब इंटरफेस का इस्तेमाल करें और उस पर क्लिक करें। वीडियो प्लेबैक शुरू करने के लिए वीडियो में प्ले बटन पर क्लिक करें। गेम बार आपके वीडियो को प्ले होने पर रिकॉर्ड करेगा।
    • सुनिश्चित करने की कोशिश करें कि वीडियो प्लेबैक के प्ले होने के दौरान वहाँ पर कोई दूसरी विंडो या डिस्टर्बेन्स नहीं है। गेम बार ओपन होने वाली किसी भी विंडो को रिकॉर्ड कर देगा, साथ में माउस के कर्सर को और किसी दूसरे एप के साउंड को भी रिकॉर्ड करेगा।
  10. ये टाइमर वाले पैनल के सामने मौजूद एक रेड बटन होगी। ये आपकी वीडियो रिकॉर्डिंग को सेव कर देगा। बाई डिफ़ाल्ट, आपके वीडियो कैप्चर को आपके "Videos" फोल्डर के अंदर "Capture" फोल्डर में पाया जा सकता है।
    • अगर आपको साइड में "Stop" बटन नहीं दिखती है, तो गेम बार को फिर से डिस्प्ले करने के लिए "Win + G" को दबाएँ। स्टॉप बटन को डिस्प्ले करने के लिए कैप्चर बार में रिकॉर्ड बटन को क्लिक करें।
    • पूरे वीडियो को रिकॉर्ड करने से पहले अच्छा होगा अगर आप एक छोटी वीडियो रिकॉर्डिंग करके टेस्ट कर लें कि सब कुछ ठीक तरह से चल रहा है। अगर सब ठीक चल रहा है, तो आप फुल-लेंथ मूवी या टीवी शो को रिकॉर्ड कर सकते हैं।
विधि 5
विधि 5 का 6:

मैक पर क्विकटाइम इस्तेमाल करना (Using a Quicktime on Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्क्रीन रिकॉर्डिंग किसी प्रोटेक्टेड वीडियो (जैसे कि नेटफ्लिक्स पर मौजूद कोई चीज) को डाउनलोड करने का एक हल है। क्विकटाइम आपके माउस कर्सर को भी और वीडियो प्लेबैक के दौरान सामने आने वाले पॉप-अप या बफरिंग को भी रिकॉर्ड करेगा। साथ ही अपने मैक पर स्क्रीन रिकॉर्डिंग के दौरान आपको कुछ अतिरिक्त ऑडियो प्लग-इन्स की भी जरूरत पड़ेगी।
  2. आमतौर पर आप जब मैक पर स्क्रीन रिकॉर्डिंग को कैप्चर करने के लिए क्विकटाइम का इस्तेमाल करते हैं, तब ये आपके कंप्यूटर के ऑडियो को नहीं कैप्चर कर पाता है। IShowU एक फ्री ऑडियो प्लगइन है, जो आपको आपके मैक पर ऑडियो कैप्चर करने की सुविधा देता है। IShowU ऑडियो कैप्चर को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए, इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें। [१]
    • https://support.shinywhitebox.com/hc/en-us/articles/204161459-Installing-iShowU-Audio-Capture-Mojave-and-earlier- पर जाएँ
    • अगर आप MacOS Catalina या Mojave यूज करते हैं, तो Catalina - Go Here क्लिक करें। MacOS के अभी हाल के वर्जन के लिए Download Installer क्लिक करें।
    • अपने Downloads फोल्डर में या वेब ब्राउज़र में Installer ".dmg" फ़ाइल ओपन करें।
    • IShowU Audio Capture.pkg फ़ाइल पर डबल क्लिक करें।
    • Ok क्लिक करें
    • Continue क्लिक करें
    • Continue क्लिक करें
    • Install क्लिक करें
    • अपने पासवर्ड एंटर करें।
    • Install Software क्लिक करें
    • Restart या Close क्लिक करें
  3. अपने मैक से ऑडियो कैप्चर करने के लिए, आपको एक ऑडियो डिवाइस को कॉन्फ़िगर करना होगा, जो आपके मैक से ऑडियो ले और उसे आपके दोनों स्पीकर में और IShowU Audio Capture डिवाइस में राउट कर सके। इसे करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स को यूज करें:
    • ऊपरी दाएँ कोने में मैग्निफ़ाइंग ग्लास आइकॉन को क्लिक करें
    • audio MIDI setup टाइप करें और Enter दबाएँ।
    • "Audio Devices" मेनू में सबसे नीचे प्लस आइकॉन (+) क्लिक करें
    • Create Multip-Output Device क्लिक करें
    • "Built-in Audio" और "IShowU Audio Capture" चेक करें
    • "Multi-Output Device" डबल क्लिक करें और नाम को "Screen Capture" बदल दें।
  4. "Screen Capture" डिवाइस को अपने प्राइमरी ऑडियो आउटपुट की तरह सेट करें: आपके द्वारा अभी तैयार की Screen Capture ऑडियो डिवाइस को इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे System Preferences में अपनी प्राइमरी डिवाइस की तरह सेट करना होगा। Screen Capture को अपने प्राइमरी ऑडियो आउटपुट की तरह सेट करने के लिए इन स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • ऊपरी-दाएँ कोने में Apple आइकॉन क्लिक करें
    • System Preferences क्लिक करें
    • Sound क्लिक करें
    • Output टैब क्लिक करें
    • Screen Capture क्लिक करें
  5. Netflix या Hulu जैसी किसी साइट पर जाएँ और अपने अकाउंट क्रेडेंशियल्स के जरिए साइन इन करें, फिर आप जिस वीडियो को रिकॉर्ड करना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें।
  6. स्क्रीन के ऊपरी दाएँ कोने में मौजूद मैग्निफ़ाइंग ग्लास के आकार के आइकॉन को क्लिक करें।
  7. ये आपके मैक पर QuickTime एप के लिए सर्च करेगा।
  8. क्लिक करें: इसे स्पॉटलाइट सर्च में सबसे ऊपर होना चाहिए। ऐसा करने से QuickTime ओपन हो जाएगा।
  9. क्लिक करें: ये स्क्रीन के ऊपरी-बाएँ कोने में मौजूद एक मेनू आइटम होता है। एक ड्रॉप-डाउन मेनू सामने आएगा।
  10. क्लिक करें: ये File ड्रॉप-डाउन मेनू में सबसे ऊपर ही होगा।
  11. क्लिक करें: ये स्क्रीन में सबसे नीचे मौजूद "Record" बटन के सामने होगा।
    • अगर आप MacOS के पुराने वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो प्लेबैक कंट्रोल्स में रिकॉर्ड बटन के सामने मौजूद तीर आइकॉन को क्लिक करें।
  12. ये IShowU Audio Capture डिवाइस को सिलेक्ट कर देता है, जो आपको QuickTime के साथ में स्क्रीन रिकॉर्डिंग के दौरान ऑडियो को कैप्चर करने देता है।
  13. ये स्क्रीन में सबसे नीचे मौजूद बाएँ बार में एक बटन होती है। ये आपके वीडियो की स्क्रीन रिकॉर्डिंग को शुरू कर देता है।
    • अगर आप MacOS के पुराने वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो प्लेबैक कंट्रोल्स में रेड सर्कल वाले बटन को क्लिक करें।
  14. अपने वेब ब्राउज़र में एक सब्स्क्रिप्शन आधारित वैबसाइट पर जाएँ: ये Netflix, Hulu, Amazon Prime Video, या कोई भी सर्विस, जिसे आप चाहते हैं, हो सकती है।
    • अच्छा होगा अगर आप पूरी मूवी डाउनलोड करने से पहले एक टेस्ट स्क्रीन रिकॉर्डिंग करके देख लें। अगर वीडियो में ब्लैक स्क्रीन दिखती है या अगर उसमें स्ट्रीमिंग के दौरान और कोई मुश्किल दिखाई देती है, तो आपको सलाह दी जाती है कि आप अपने ब्राउज़र के रूप में फायरफॉक्स का इस्तेमाल करें।
  15. अपने माउस को वीडियो विंडो के ऊपरी बाएँ कोने से क्लिक और ड्रैग करके विंडो के निचले दाएँ कोने पर ले आएँ।
  16. आपका वीडियो प्ले होना शुरू हो जाएगा।
    • सुनिश्चित करें कि वीडियो प्लेबैक प्ले होने वाली स्क्रीन पर कोई दूसरी विंडो या और कोई डिस्टर्बेन्स नहीं है। क्विकटाइम ओपन होने वाली किसी भी विंडो को रिकॉर्ड कर देगा, साथ में माउस के कर्सर को और किसी दूसरे एप के साउंड को भी रिकॉर्ड करेगा।
  17. File क्लिक करें, फिर ड्रॉप-डाउन मेनू में Stop Recording क्लिक करें। वैकल्पिक रूप से आप डॉक में क्विकटाइम आइकॉन पर राइट क्लिक कर सकते हैं और Stop Recording क्लिक कर सकते हैं। ये आपके वीडियो को सेव कर देगा और एक वीडियो प्रिव्यू डिस्प्ले करेगा।
  18. रिकॉर्डिंग पूरी होने के बाद वीडियो फ़ाइल को सेव करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • मेनू बार में File क्लिक करें
    • Save . क्लिक करें
    • "Export as" के सामने वीडियो के लिए नेम टाइप करें
    • Save क्लिक करें
विधि 6
विधि 6 का 6:

स्ट्रीमिंग एप्स से वीडियो डाउनलोड करना (Downloading a Video From Streaming Apps)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सब्स्क्रिप्शन आधारित स्ट्रीमिंग एप्स, जैसे कि Netflix, और Amazon Prime Video का एक एप होता है, जिसे आप डिजिटल स्टोर से आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाली हर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर डाउनलोड कर सकते हैं। इनमें से ज़्यादातर एप्स आपको वीडियो को डाउनलोड करने और ऑफलाइन प्ले करने देते हैं। इसमें विंडोज कंप्यूटर पर माइक्रोसॉफ़्ट स्टोर (Microsoft Store) आईफोन, आईपैड और मैक पर एप स्टोर (App Store) या एंड्रॉइड फोन और टेबलेट्स पर गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) शामिल हैं।
    • इन एप्स पर वीडियो एक्सेस करने और डाउनलोड करने के लिए आपको सब्स्क्रिप्शन की जरूरत होगी। अगर अपने पहले से साइन इन नहीं किया है, तो अपने यूजरनेम और पासवर्ड के साथ साइन इन करें। आप एप में केवल डाउनलोड किए वीडियो को देख सकते हैं। डाउनलोड किए वीडियो के एक्सपायर होने के पहले, उनकी एक टाइम लिमिट रह सकती है। डाउनलोड किए वीडियो, जो एप पर नहीं रह गए हैं, उन्हें प्ले नहीं किया जा सकता है।
  2. आप जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं, उस तक नेविगेट करें: आप ब्राउज़ वीडियो के सर्च फीचर का इस्तेमाल करके जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं, उसे सर्च कर सकते हैं। जब आपको डाउनलोड करने वाला वीडियो मिल जाए, तब वीडियो इमेज पर क्लिक या टैप करें।
  3. ये आमतौर पर एक आइकॉन है, जो एक लाइन के ऊपर नीचे की ओर पॉइंट किए तीर जे जैसा दिखता है। ये शायद मूवी टाइटल के नीचे या फिर टीवी शो के एपिसोड के सामने हो सकता है।
  4. पर क्लिक या टैप करें: ये वो जगह है, जहां से आप आपके सारे डाउनलोड किए वीडियो को एक्सेस कर सकते हैं। ये आपके द्वारा यूज किए जा रहे एप के आधार पर अलग लोकेशन पर हो सकते हैं। ये आपके स्मार्टफोन पर स्क्रीन में नीचे या फिर डेस्कटॉप एप पर बाएँ तरफ के मेनू में हो सकता है। आपको शायद ऊपरी दाएँ कोने में तीन लाइन वाले (☰) आइकॉन को टैप करना होगा या फिर निचले दाएँ कोने में मौजूद एक व्यक्ति के आकार जैसे आइकॉन पर टैप करना होगा।

सलाह

  • आप चाहें तो ऑफलाइन देखने के लिए नेटफ्लिक्स से शो डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके पास में एक अकाउंट रहना चाहिए।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १८,९२८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?