PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपकी कोई पुरानी फीमेल फ्रेंड है, जिससे आप बात करना चाहते हैं? हो सकता है, आपकी क्लास में कोई लड़की हो, जिसके आप काफी समय से करीब आना चाहते हों, लेकिन जानते नहीं कि कैसे। भले ही कैसी भी सिचुएशन हो, आप उसे अपने लिए उसी तरह से महसूस करा सकते हैं, जैसे आप उसके लिए करते हैं। कैसे ? आइये जानते हैं! (propose kaise kare)

विधि 1
विधि 1 का 5:

उसे आपकी फीलिंग्स के बारे में पता लगने दें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको सीधे ही रोमांटिक मोड में उतरने की जरूरत नहीं है। पहले उसे कॉम्प्लीमेंट्स देने से शुरुआत करें। उसकी तारीफ करने पर और "मैं आपको पसंद करता हूं" के जैसे कॉम्प्लीमेंट्स पर उसका रिएक्शन देखें। अगर वह मुस्काती है, ब्लश करती है, हल्के से शर्माती है, या आपके जैसे शब्दों के साथ प्रतिक्रिया करती है, तो आप जिस तरह से महसूस करते हैं, वह भी वैसा महसूस करती है।
    • उसकी सुनें: "आज तुम्हारा दिन कैसा बीता?"
    • उसे गिफ्ट्स और मॉन्यूमेंट्स दें: "मैं तुम्हारे लिए एक छोटा सा गिफ्ट लाया हूं, इसे देख कर मुझे तुम्हारी याद आ गई।"
    • थोड़ा वक्त निकाल कर उससे मिलें, भले ही थोड़े समय के लिए, "मैं थोड़े काम से तुम्हारे घर की ओर आ रहा हूं- क्यों ना हम थोड़ी देर के लिए कॉफी पर मिलें?" [१]
  2. जब आप उसे बताने के लिए तैयार हैं कि आप कैसा महसूस करते हैं, तो उससे अकेले में बात करें: जब आप उसे बताते हैं कि आप कैसा महसूस करते हैं, तब अगर वहाँ आसपास और बहुत से लोग हैं, तो बात नहीं करें। यह उसे असहज और अजीब लग सकता है, और उसका जवाब शायद वो हो, जो वह वास्तव में कहना चाहती थी। उसे कहीं अच्छी और शांत जगह ले जाएं और उससे कहने से पहले सुनिश्चित करें कि वह सहज महसूस करती है।
    • " मैं अकेले में तुमसे कुछ पूछना चाहता था। तुम थोड़ा समय दे सकती हैं?"
    • "चलो एक वॉक पर चलते हैं, मैं तुमसे एक बात शेयर करना चाहता था।"
    • "हेलो, ______ , मैं तुमसे एक मिनट के लिए बात करना चाहता हूं?"
  3. उसे जानने दें कि आप उसकी कंपनी का आनंद लेते हैं, और आप दोनों साथ में बढ़िया समय बिताते हैं। इसे जल्दी करें, ताकि जल्द से जल्द आप अपनी बात कह सकें।
    • "तुम जानती हो, तुम वाकई में कमाल की हो?"
    • "मैं वाकई में खुश हूं, कि हम एक दूसरे के साथ समय बिता रहे हैं।"
    • "तुम जानती हो, मैं तुम्हारे साथ सब कुछ शेयर कर सकता हूं। तुम एक बेहतरीन दोस्त हो।"
  4. एक गहरी साँस लें और उसे बताएं कि आप कैसा महसूस करते हैं: यह कठिन है, लेकिन आप एक गहरी साँस लें, तीन तक गिनें, और इसे कह दें, आप ज्यादा बेहतर महसूस करेंगे। जब तक आप दिल से कहेगें, आपको अपने साहस पर गर्व होगा।
    • "मैं तुम्हे पसंद करता हूं।"
    • "मैं सिर्फ तुम्हे बताना चाहता था कि मैं तुम्हे पसंद करता हूं।"
    • "मैं अब और नाटक नहीं कर सकता कि मेरे अंदर तुम्हारे फीलिंग्स नहीं हैं। तुम बहुत खूबसूरत और एक बेहतरीन लड़की हैं।"
    • "मुझे गर्व है कि तुम मेरी दोस्त हो। लेकिन मैं तुम्हे दोस्त से भी अधिक बनाना चाहता हूं।" [२]
  5. उसे विश्वास दिलाएं कि अगर वह सोचने के लिए समय चाहती है, तो अभी उसे निर्णय लेने की जरूरत नहीं है: वह आपकी भावनाओं से अचंभे में आ सकती है, और उसे निर्णय लेने के लिए समय की जरूरत हो सकती है। उसे समय दीजिए।
    • उससे कहें "तुम्हे वैसा ही फील करने की जरूरत नहीं है, लेकिन मैं तुम्हे सिर्फ ये बताना चाहता हूं कि मैं तुम्हे बहुत पसंद करता हूं।"
    • "मेरा मतलब तुम्हे अजीब सिचुएशन या दबाव में डालना नहीं है! मैं सिर्फ तुम्हे बताना चाहता हूं कि मैं कैसा महसूस करता हूं। "
    • "मुझे पता है कि यह पहली बार में अजीब लगता है। और इसके बारे में सोचने के लिए मैंने तुमसे अधिक समय लिया है। लेकिन अगर तुम इसके बारे में और बात करना चाहती हैं, तो मैं तैयार हूँ।"
  6. डेट के लिए एक ख़ास समय और दिन के साथ तैयार रहें। अगर वह किसी और चीज के लिए सहमत है, तो इसे कुछ "ऑफिशियल" दिन बनाएं।
    • "मैं जब तुम्हारे साथ होता हूँ, तब बहुत खुश रहता हूँ और मैं चाहता हूं, तुम भी मुझे तुम्हे खुश करने का एक मौका दो। क्या तुम शुक्रवार को डिनर के लिए मेरे साथ बाहर चलोगी और मुझे वह मौका दोगी?"
    • "मुझे वाकई में बहुत खुशी होगी, अगर तुम मुझे तुम्हे बेहतर तरीके से जानने का मौका दोगी। क्या तुम इस वीकेंड में पेंटिंग एक्शीविशन में मेरे साथ आ सकती हो?"
    • "मेरे पास मूवी के इस वीकेंड के दो टिकट्स हैं। मुझे बहुत खुशी होगी, अगर तुम मेरे साथ आओगी ताकि हम दोनों को बात करने के लिए कुछ और समय मिलें, सिर्फ हम दोनों को।"
  7. इशारों से बचें: ड्रामेबाजी और फिल्मों की लाइने वास्तविक जीवन में काम नहीं करतीं। सिंपल रहें और इसे नॉमर्ल बनाएं - इन सबमें आपको सिर्फ अपनी भावनाओं को बाहर निकालने की जरूरत है। कुछ बातें जो आपको नहीं कहनी चाहिए या कहनी चाहिए:
    • "मैं तुमसे प्यार करता हूँ।" यह उसके लिए बहुत जल्दी है, खासकर अगर उसने पहली बार आपके क्रश के बारे में सुना हो।
    • "अगर हम डेटिंग पर नहीं जा सकते तो, मैं तुमसे दोस्ती नहीं रख सकता।" इस तरह के अल्टिमेटम्स लोगों को फंसाने के लिए हैं और यह उन्हें टेरिबल महसूस कराते हैं। यह रोमांटिक मैन्यूएवर (romantic maneuver) नहीं है।
    • "मैं काफी समय से तुम्हे चाहता हूँ।" यह जितना कैज्युयल हो सकता है, रखें। आप उसे सहज और सुरक्षित महसूस कराना चाहेगें, ना कि दबाव में।
    • "जहाँ तक आसमान है वहां तक में तुम्हे प्यार करता हूँ, आसमान में जितने तारे हैं में उतना प्यार तुमसे करता हूं... ब्ला ब्ला ब्ला" इसे सरल और सीधा बनाएँ।
विधि 2
विधि 2 का 5:

दोस्त बनें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसके सोशल सर्किल में अपने तरीके से काम करके उसके साथ दोस्ती करें। वह जिस क्लब में है, उसमें शामिल हों जाएं या जहां आपको पता है वह होगी, उन पार्टियों या फंक्शन में जाएं। उसे आपका चेहरा जानने दें, उससे कई बार बातें करें, और इससे पहले कि आप जान पाएगें, आप दोनों दोस्त बन जाएगें।
  2. उसकी पसंद और नापसंद, उसके शौक और चिढ़ को जानें। इससे आप सफलता के लिए सेट हो जाएगें; लड़कियां उन लड़कों के साथ डेट पर जाना पसंद नहीं करती, जो सिर्फ उन्हें इसलिए पसंद करते हैं कि वे सुंदर हैं। वे चाहती है, कोई हो जो वास्तव में उन्हें "पाना" चाहता हों। उनसे धर्म, राजनीति, जहां वह बड़ी हुई हों, उसके परिवार और अन्य महत्वपूर्ण विषयों के बारे में बात करें। फालतू विषयों पर भी बात करें!
    • आपको उसे आपके बारे में भी जानने देना चाहिए! एक दोस्ताना बातचीत रखें और उसे अधिक से अधिक बात करने दें, लेकिन आप भी हर बार कुछ बिंदु रखें।
  3. उसके जुनून का अनुभव करें और उसे आपके जुनून का अनुभव करने दें: वह जो चीजें करना पसंद करती है, उनका समर्थन करें। गतिविधियों के बारे में जानें और हो सकें तो आप भी उनमें आनंद लेना सीखें। अगर आप नहीं करते या नहीं करना चाहते, तो उन नाटकों या प्रदर्शन को अटेंड करें। उसे महसूस होना चाहिए कि आप उन चीजों को महत्व देते हैं, जो जीवन में उसे खुश करती हैं। आपको उसे यह भी बताना है कि आप उन चीजों का आनंद ले रहे हैं, जिनसे उसे प्यार है। जुनून संक्रामक और बहुत आकर्षक होता है।
  4. जब उसका एक कठिन समय चल रहा हो, उसके साथ रहें, उसकी समस्याओं को सुनें, जब आप उसकी मदद कर सकते हैं करें, अगर मदद नहीं कर सकते तो उसे हंसाएँ, और एक साथ मजे करने के लिए हमेशा नई चीजों को खोजकर उसकी जिंदगी में आनंद भरें, और एक अच्छे दोस्त के रूप में खुद को स्थापित करें! फ्रेंड जोन से डरें नहीं: अगर आप सच में कम्पेटिबल हैं, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा, कि यह कितनी देर तक चलेगा; वह आपकी भावनाओं के लिए उत्तरदायी होगी।
विधि 3
विधि 3 का 5:

बंधन (Bonding)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको एक विश्वास का माहौल बनाने की जरूरत है। कभी भी उससे बाहर जाने का पूछने से पहले वफादार बनें और उसके सामने अन्य लड़कियों से फ्लर्ट करते हुए या उनके साथ समय बिताते हुए ना पकड़े जाने का ध्यान रखें। उसे अपने सीक्रेट्स बताएं और जब वह आपको अपने सीक्रेट्स बताती है, उन्हें सीक्रेट ही रखें। कभी भी उसकी बताई गई बातों पर या उस पर ना हंसें। उसे लगना चाहिए कि वह आपसे कुछ भी शेयर कर सकती है।
  2. अगर आप चाहते हैं कि वह आपके लिए सीरियस महसूस करना शुरू कर दें, तो आप दोनों को एक दूसरे के साथ कुछ समय बिताने की जरूरत हैं, जहां आप वाकई में एक दूसरे पर ध्यान केंद्रित कर सकें। उससे आपके किसी काम के लिए कहीं बाहर जाने का पूछें ना कि डेट पर, लेकिन सिर्फ एक दोस्त के रूप में। आप उससे आपके साथ कुछ करने के लिए भी पूछ सकते हैं (जैसे एक फिल्म देखने के लिए, वीडियो गेम खेलने के लिए) ।
  3. जब वह आप के साथ है, उसे अच्छा महसूस होना चाहिए। उसे खुद के बारे में महत्वपूर्ण और अच्छा महसूस करने दें। उसकी तारीफ करें, कभी उसे नीचा ना दिखाएँ, और वह जो चीजें चाहती है, वहां तक पहुँचने के लिए उसे प्रोत्साहित करें। जब आप उसे कुछ अच्छा करते देखते हैं, उसे पता चलने दें, भले ही यह सिर्फ किसी की मदद करने की तरह छोटी बात हो।
  4. कई लोगों का डेटिंग के बारे में संकोच करने का एक कारण यह है कि वे घबराते हैं कि डेटिंग में वे खुद को व्यक्त करने की क्षमता को खो देंगे। उन्हें लगता है कि वे अपना खाली समय, अपने दोस्तों को खो देंगे, या लोग उन्हें अलग तरह से देखने लगेगें। उसे यह दिखाकर कि उसे आप के साथ से डरने की कोई जरूरत नहीं है, खुद को अलग से निर्धारित करें। जब आप बाहर जाते हैं, खुद को व्यक्त करें और ऐसा करने पर उसे उसके दम पर मजेदार चीजों को खोजने में मदद करें।
विधि 4
विधि 4 का 5:

खुद में सुधार लाएं

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर वह ना कहती है, तो यह दुनिया का अंत नहीं है। आप उदास महसूस करेगें, लेकिन आपको कोई ना कोई और मिल जाएगी। आप अपनी भावनाओं के लिए या आप दोनों के बीच के संबंध के लिए किसी को फोर्स नहीं कर सकते। आपको कोई ऐसा मिलना चाहिए जो आपको उतना ही पसंद करें, जितना आप उसे करते हैं। ना तो यह आपकी गलती है कि वह आपके लिए वैसा महसूस नहीं करती और ना यह उसकी गलती है: कुछ लोग सिर्फ आपके अनूकूल नहीं होते। ऐसे में आप आगे किसी भी लड़की के साथ बेहतर संबंध बनाने के लिए खुद को विकसित करने पर काम कर सकते हैं। यह इस बात को सुनिश्चित करेगा, कि आपको आपके लायक सबसे बेहतर लड़की मिल जाएगी।
  2. यह डरावना है, लेकिन आप व्यक्तिगत रूप में उसे बताएं कि आप कैसा महसूस करते हैं। आप मैसेज, ईमेल, कोई दोस्त, या अन्य किसी तरीके का प्रयोग करेगें, तो आप बचकाने लगेगें और लगेगा जैसे आप इसकी ज्यादा परवाह नहीं करतें।
  3. जब हम अपने शरीर की देखभाल नहीं करते हैं, तो इससे अन्य लोगों को लगता है कि हम खुद को ध्यान देने लायक या पसंद करने लायक नहीं समझते। आप कमाल के हैं और आपको अपने आप को अच्छी तरह ट्रीट करना चाहिए! खुद का सम्मान करें और अपने शरीर का ख्याल रखें। नियमित रूप से नहाएं, डिओड्रेंट लगाएं, साफ और फिट कपड़े पहनें जो आपके शरीर पर अच्छे लगें।
  4. कोई भी लड़की ऐसे लड़के के साथ डेट पर नहीं जाना चाहेगी जो कुछ भी नहीं करता, या जो कुछ भी नहीं है। आप सोफे से उठकर कुछ कर के लड़कियों को दिखाएं कि आप एक पूर्ण और दिलचस्प व्यक्ति हैं। कोई खेल खेलें, एक कौशल सीखें, कोई क्लब ज्वाइन करें, स्कूल के काम पर ध्यान दें: जो कुछ भी आपको खुश बनाता है, वो करें।
  5. आप चाहते हैं कि कोई लड़की आप के बारे में सुनें या आपको एक अच्छे व्यक्ति के रूप में जानें। अगर आप आत्म केन्द्रित हैं, तो अपने व्यक्तित्व पर काम करें, हमेशा अपने आसपास के लोगों के लिए दयालु बनें और हो सके तो स्वयंसेवा का काम करें। इस तरह की चीजों से आप उस लड़की को आकर्षित कर सकते हैं, जिसे आप डेट करना चाहते हैं।
  6. अगर आपके पास करने के लिए ज्यादा नहीं है, तो आप कोई बढ़िया कौशल या प्रतिभा सीख कर किसी लड़की को आकर्षित कर सकते हैं। यदि आप पहले से ही किसी चीज में बहुत अच्छे नहीं हैं, तो एक नया कौशल सीखें! यह लड़कियों को आकर्षित करने में और लंबे समय में आप के खुद के लिए बहुत अच्छा रहेगा।
  7. इसके लिए आप किसी की मदद ले सकते हैं, जो पता कर सके या उसके किसी दोस्त को चुपके से अपने प्लान पर बुला सकते हैं, अगर वह पहले से किसी दूसरे को पाने के लिए उसके साथ डेट पर जाने की कोशिश कर रही है, तो जब आप उसे अपनी भावनाएं बताएगें, तो उसे उतनी दिलचस्पी नहीं होगी। अगर उसमें किसी और लड़के के लिए भावनाएं है, तो भी आप कोशिश कर सकते हैं। सिर्फ कुछ उदास दिनों के लिए तैयार हो जाएं।
विधि 5
विधि 5 का 5:

और सीखें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हर कोई लड़कियों से बाहर जाने के लिए पूछने में अनुभवी नहीं होता। अगर आप उससे पूछने में डर रहे हैं क्योंकि आप नहीं जानते कि क्या कहना है: तो चिंता ना करें। यह उतना मुश्किल नहीं है जितना लगता है।
  2. आत्मविश्वासी बनें : विश्वास महत्वपूर्ण है, जब आप ऐसे किसी के साथ है, जिसे आप पसंद करते हैं। यह हर किसी के लिए एक आकर्षक विशेषता है, अगर आप अपनी खास लड़की को पाना चाहते हैं, तो यह सीखने के लिए एक अच्छा कौशल है।
  3. अगर आप किसी लड़की में आप के लिए मजबूत भावनाओं को विकसित करना चाहते हैं, तो यह अक्सर इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितनी अच्छी बातें करते हैं। शुरूआत में अच्छा करें और उसे बनाएं रखें, ताकि वह आपके बारे में और जानने के लिए बेताब हो।

सलाह

  • उसकी दोस्तों के साथ विनम्र रहें। मगर बहुत ज्यादा अच्छे भी ना रहें, वरना वह सोचेगी कि आप उसकी दोस्तों में से एक को पसंद करते हैं।
  • अपने सबसे अच्छे दोस्त को यह न बताएं कि आप उसे पसंद करते हैं, अगर वह भी उसे पसंद करता है तो।
  • उससे बार बार एक ही बात ना पूछें। इससे उसे यह लगेगा कि वह जो सोचती है, आप उसका सम्मान नहीं करते।
  • बस खुद को व्यक्त करें। अगर वो तुम्हें पसंद नहीं करती है, तो यह ठीक है, आप किसी ना किसी को ढूंढ लेगें, जो आपको पसंद करेगी।
  • उसकी मदद करें। अगर आप उसे कुछ भारी उठाते देख रहे हैं, तो उससे ले लें और वह इसे जहां ले जाना चाहती हैं, वहां ले जाएं।
  • अगर आपको उससे बात करने में परेशानी है, तो उसके कंधे पर देखें और वह सोचेगी कि आप उसे देख रहे हैं।
  • अगर आप बेताब हो रहे हैं, तो स्कूल में किसी सुंदर लड़की से मिलें, उससे खाने के लिए पूछें, उसके बारे में जानें, उससे बड़ा सवाल पूछें, और आप बढ़िया करेंगें।

चेतावनी

  • उसे व्यक्तिगत रूप में बताएं कि आप उसे पसंद करते हैं। मैसेज या फोन नहीं करें - उसे व्यक्तिगत रूप से बताएं। इसमें आप घबरा सकते हैं, लेकिन इसमें वह आपको अच्छी तरह से समझेगी, और यह उसे कम अजीब और बात करने के लिए आसान लगेगा।
  • किस करने या उससे बहुत जल्दी पूछने से आप अपना मौका गंवा देगें।

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
फ़ोन सेक्स करें
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फोन पर बातचीत जारी रखें (Keep a Phone Conversation Going with Your Girlfriend)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९९,०९७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?