आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाऊ आपको सिखाएगा कि किसी भी इन्टरनेट साइट के इस्तेमाल से पहले उसकी विश्वसनीयता का आकलन कैसे करें। बेसिक इन्टरनेट सुरक्षा का पालन करते हुये, वेबसाइट की वैधता की पुष्टि करने के लिए, आप गूगल ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट तथा बेटर बिज़नेस ब्यूरो की साइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।(verify a website's legitimacy)

विधि 1
विधि 1 का 3:

सामान्य टिप्स का इस्तेमाल

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वेबसाइट का नाम सर्च इंजन में टाइप करें और परिणामों की समीक्षा करें: यदि वह साइट ख़तरनाक (या वैसे ही अवैध साइट) लगती होगी, तो मोटे तौर पर की गई गूगल जांच आपको बताने के लिए पर्याप्त होगी।
    • गूगल आम तौर पर हाई ट्राफिक वाली साइटों पर सर्च रिजल्ट के शीर्ष के निकट यूज़र समीक्षाएं एकत्र करता है, तो यदि ये हैं तो इन्हें अवश्य देखिये।
  2. जिस वेबसाइट में “एचटीटीपीएस” टैग होता है वह आम तौर पर सामान्यतः अधिक उपयोग किए जाने वाले “एचटीटीपी” टैग वाली साइट की अपेक्षा अधिक सुरक्षित – अतः अधिक विश्वसनीय होती है। वह इसलिए क्योंकि “एचटीटीपीएस” साइटों के सुरक्षा प्रमाणीकरण की एक प्रक्रिया होती है जिसकी अवैध साइटें परवाह नहीं करती हैं। [१]
    • “एचटीटीपीएस” का उपयोग करने वाली साइटें भी अविश्वसनीय हो सकती हैं, तो अच्छा यही होगा कि अन्य विधियों से भी वेबसाइट की पुष्टि कर ली जाये।. [२]
    • सुनिश्चित करिए कि साइट का भुगतान पेज अवश्य ही “एचटीटीपीएस” पेज हो।
  3. अपने ब्राउज़र के एड्रेस बार पर साइट के सुरक्षा स्टेटस की जांच करें: अधिकांश ब्राउज़रों के लिए, “सुरक्षित” वेबसाइट यूआरएल के बाईं ओर एक हरे ताले के चिन्ह को दिखाएंगी।
    • आप ताले के चिन्ह (padlock icon) पर क्लिक करके वेबसाइट का विवरण प्राप्त कर सकते हैं (जैसे एनक्रिप्शन का प्रकार)।
  4. किसी वेबसाइट के यूआरएल में कनेक्शन का प्रकार (“एचटीटीपी” या “एचटीटीपीएस”), डोमेन का नाम (जैसे “विकीहाऊ”), तथा एक्सटेंशन (“.com”, “.नेट” आदि) होता है। चाहे आपने कनेक्शन सुरक्षित होने की पुष्टि क्यों न कर ली हो, फिर भी निम्न ख़तरे के संकेतों का ध्यान रखिए।
    • डोमेन के नाम में अनेक डैश या चिन्ह।
    • डोमेन का नाम किसी वास्तविक व्यापार की नकल हो (जैसे “Amaz0n” या “NikeOutlet”)।
    • एकल साइटें जो प्रामाणिक साइटों के टेम्पलेट का इस्तेमाल करती हैं (जैसे “visihow”)।
    • डोमेन एक्सटेंशन जैसे “.biz” तथा “.info”। ये साइटें विश्वसनीय नहीं होतीं। [३]
    • ध्यान रखिएगा, हालांकि “.com” तथा “.net” साइटें सहज ही अविश्वसनीय नहीं होतीं, परंतु इन डोमेनों को पाना सरलतम होता है। अतः, इनकी विश्वसनीयता उतनी नहीं होती जितनी “.edu” (शिक्षण संस्थान) अथवा “.gov” (सरकार) की होती है। [४]
  5. यदि आपको अनेक ग़लत स्पेलिंग वाले (या ग़ायब) शब्द, सामान्यतः बुरा व्याकरण या विचित्र वाक्य संरचना दिखे, तब आपको साइट की विश्वसनीयता पर संदेह होना चाहिए।
    • चाहे तकनीकी रूप से साइट वैध हो अर्थात कोई घोटाला न हो, भाषा की ग़लतियाँ उसमें दी गई जानकारी की शुद्धता पर तो संदेह खड़े कर ही देती है, जिसके कारण वह विश्वसनीय स्त्रोत नहीं रह जाती है।
  6. यदि आपकी चुनी हुई साइट पर विज्ञापनों की संख्या असाधारण रूप से अधिक है तथा उन्होंने पेज को घेर रखा हो या एकाएक उनमें से आवाज़ आने लगे, तब शायद यह विश्वसनीय साइट नहीं है। साथ ही, यदि निम्न प्रकार के विज्ञापन सामने आते हैं तब अन्यत्र देखने का विचार करिए:
    • विज्ञापन जो पूरा पृष्ठ घेर लेते हैं
    • विज्ञापन जिनमें आगे बढ्ने से पहले कोई सर्वेक्षण लेना होता है (या कुछ और करना होता है)
    • विज्ञापन जो आपको दूसरे पृष्ठ पर भेज देते हैं
    • नग्नतापूर्ण या कामोत्तेजक विज्ञापन
  7. अधिकांश साइटें कांटैक्ट पृष्ठ इसलिए देती हैं ताकि यूज़र, साइट के मालिक को अपने प्रश्न, कमेन्ट तथा चिंताएँ बता सकें। यदि आप कर सकें, तो दिये गए नंबर या ईमेल पते पर फ़ोन या ईमेल कर, वेबसाइट की वैधता की पुष्टि करें।
    • कांटैक्ट पृष्ठ की तलाश के लिए साइट के अंतिम छोर तक जाइए।
    • यदि साइट में कहीं भी कांटैक्ट पृष्ठ का उल्लेख नहीं, तब इसे तुरंत ही ख़तरे की झंडी समझ लीजिए।
  8. 8
    यह जानने के लिए कि वेबसाइट का डोमेन किसने पंजीकृत कराया है “WhoIs” खोज का इस्तेमाल करें: प्रत्येक डोमेन के लिए उस व्यक्ति या कंपनी की संपर्क जानकारी देना अनिवार्य है जिसने उस डोमेन का पंजीकरण कराया हो। आप अधिकांश डोमेनों के रजिस्ट्रारों से या https://whois.domaintools.com/ जैसी सेवाओं से हू-इज़ (WhoIs) जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कुछ चीज़ें जिन पर ध्यान देना चाहिए:
    • निजी पंजीकरण: डोमेन का निजी पंजीकरण संभव है, जिस स्थिति में “निजी पंजीकरण” प्रदान करने वाला, वास्तविक स्वामी की जगह, डोमेन के संपर्क का काम करता है। यदि कोई डोमेन निजी पंजीकरण का इस्तेमाल करता है, उसे ख़तरे की झंडी समझिए।
    • संपर्क सूचना संदेहास्पद है: जैसे कि पंजीकारक का नाम “स्टीव स्मिथ” है, मगर ईमेल पता ramsaybolton12345@hushmail.com है तब यह एक संकेत हो सकता है कि पंजीकारक अपनी वास्तविक पहचान छुपाने का प्रयास कर रहा है।
    • हाल का पंजीकरण या ट्रान्सफर: किसी डोमेन का हाल का पंजीकरण या ट्रान्सफर यह संकेत दे सकता है कि साइट विश्वसनीय नहीं है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

गूगल ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट का उपयोग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. https://www.google.com/transparencyreport/safebrowsing/diagnostic/index.html Google Transparency Report webpage खोलिए: आप इस सेवा में किसी भी वेबसाइट का पता डाल कर फ़ौरन गूगल से उसकी सुरक्षा रेटिंग जान सकते हैं।
  2. यह पृष्ठ के बीच में होगा।
  3. इसमें वेबसाइट का नाम (जैसे “wikihow”) तथा एक्सटेंशन (जैसे “.com”) शामिल होगा।
    • सर्वश्रेष्ठ परिणामों के लिए, अपनी वेबसाइट के यूआरएल को कॉपी करके इस क्षेत्र में पेस्ट करें।
  4. साइटों की श्रेणियाँ “कोई डेटा उपलब्ध नहीं” से “खतरनाक नहीं” से “कुछ खतरनाक” आदि तक हो सकती हैं।
    • जैसे कि, WikiHow तथा YouTube जैसी साइटों को गूगल द्वारा “खतरनाक नहीं” श्रेणी में रखा जाता है, जबकि Reddit को “भ्रामक सामग्री” (जैसे बहकाने वाले विज्ञापन) के कारण “कुछ खतरनाक” श्रेणी में रखा जाता है।
    • गूगल ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट वे उदाहरण भी देती है जिनके कारण किसी साइट को कोई रेटिंग मिलती है, अतः आप स्वयं तय कर सकते हैं, कि रेटिंग के उस मूल कारण का औचित्य आपके संदर्भ में ठीक है या नहीं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

बेटर बिज़नेस ब्यूरो का इस्तेमाल

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. https://www.bbb.org/ Better Business Bureau webpage खोलिए: बेटर बिज़नेस ब्यूरो की वेबसाइट में एक सत्यापन प्रक्रिया है जिसका इस्तेमाल आप चुनी हुई वेबसाइट के सत्यापन के लिए कर सकते हैं।
    • ध्यान रखिए कि बेटर बिज़नेस ब्यूरो की संरचना आपके द्वारा दी गई वेबसाइट से व्यापारों को सम्बद्ध करने की दिशा में होती है। यदि आप केवल यह देखना चाहते हैं कि वेबसाइट सुरक्षित है या नहीं, तब गूगल ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट का इस्तेमाल करिए।
  2. टैब को क्लिक करें।
  3. सर्वश्रेष्ठ परिणामों के लिए, सटीक यूआरएल को कॉपी करके इस क्षेत्र में पेस्ट करें।
  4. हालांकि यह अनिवार्य नहीं है, परंतु ऐसा करने से आपकी खोज का दायरा सीमित हो जाएगा।
    • यदि आपको अपने व्यापार की भौगोलिक स्थिति पता नहीं है, इस कदम को छोड़ दीजिये।
  5. क्लिक करें।
  6. बेटर बिज़नेस ब्यूरो के परिणामों से वेबसाइट के दावों की तुलना करके आप अपनी वेबसाइट की विश्वसनीयता की पुष्टि कर सकते हैं।
    • जैसे कि, यदि आपकी वेबसाइट दावा तो करती है जूते बेचने का मगर बेटर बिज़नेस ब्यूरो उसके यूआरएल को किसे विज्ञापन आय सेवा से सम्बद्ध करता है, तब समझ लीजिये कि वह साइट घोटाला है।
    • परंतु, यदि बेटर बिज़नेस ब्यूरो परिणाम, साइट के थीम के अनुसार दिखाता है, तब शायद आप साइट पर विश्वास कर सकते हैं।

सलाह

  • Wolfram Alpha वेबसाइट निदान के लिए एक और अच्छी जगह है।

चेतावनी

  • (eBay या Craiglist जैसी) यूज़र-चालित साइटों की डाइनामिक प्रकृति के कारण उनका वर्गीकरण कठिन होता है। हालांकि यह असंभाव्य है कि आपको eBay से कंप्यूटर वाइरस लग जाए, मगर तब भी आपको सावधान रहना होगा कि कहीं कोई अन्य यूज़र आपको धोखा देने का प्रयास न करे।

संबंधित लेखों

पॉर्न देखना छोड़ें
मूवी डाउनलोड करें
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
यूजरनेम बनाएँ
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
किसी का इमेल पता खोजें
पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
फेसबुक पेज को डिलीट करें (Facebook Page ko Delete Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,७२० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?