आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

जब आपकी कार में तेल बदलने की ज़रूरत हो और आप उसका हुड ही न खोल पाएँ, तब एक मामूली मेकेनिकल (mechanical) समस्या बड़ी परेशानी बन जाती है। कुछ तरकीबें और थोड़ा सा धीरज आम तौर पर अटके हुये हुड को खुलवा सकते हैं, मगर कुछ ऐसी बुरी परिस्थितियाँ भी हो सकती हैं जहां लंबी छेड़छाड़ की आवश्यकता हो सकती है। जब आप एक बार हुड खोल ही दें, तब उसे बंद करने से पहले हमशा उसकी समस्या का समाधान पहले करने का ध्यान ज़रूर रखिएगा।

विधि 1
विधि 1 का 2:

खराब लैच (Latch) या केबल को बाईपास (bypass) करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब आप अंदर के लैच को एंगेज (engage) कर रहे हों, तब हुड को दबाइए: अगर लैच और हुड के बीच का केबल फंस रहा होगा या खिंचा हुआ होगा, तब उससे लैच ठीक तरह से डिसएंगेज नहीं होगा। अधिकांश कारें इस तरह से डिज़ाइन की जाती हैं कि जब आप हुड के सामने के हिस्से को दबाते हैं तब केबल डिसएंगेज हो जाता है। जब आपका सहायक अंदर से लैच को खींचे तब आप ऐसा करके देखिये। अगर इससे काम हो जाता है, तब हुड खिसकेगा और थोड़ा सा उठ जाएगा, और उसके बाद उसे बाहरी-लैच से खोला जा सकता है। [१]
  2. डैशबोर्ड के नीचे अंदरूनी रिलीज़ (release) लैच के निकट स्थित केबल को ढूंढ लीजिये। केबल को धीरे से खींच कर देखिये कि क्या होता है:
    • अगर हुड खुल जाता है, तब शायद आपका केबल खिसक गया होगा या खिंचा हुआ होगा। उसको सामने की ओर से एडजस्ट करने का प्रयास करिए, या अगर आपको लगे कि वह क्षतिग्रस्त हो चुका है, तब उसे बदल दीजिये। (हालांकि, ऐसा कम ही होता है, मगर हो सकता है कि आपका अंदरूनी रिलीज़ लैच टूटा हुआ हो।)
    • अगर आपको उसमें ज़रा भी खिंचाव महसूस न हो, तब इसका अर्थ है कि अब केबल सामने वाले लैच से जुड़ा ही नहीं है। तब अगले चरण की ओर बढ़ जाइए। जब आप एक बार हुड खोल देंगे, देखिये कि क्या आप उसको फिर से अटका सकते हैं, या केबल टूट चुका है और उसको बदलने की ज़रूरत है।
  3. इस समय आपको उस लैच या केबल तक किसी दूसरी ओर से पहुँचने की ज़रूरत है। अगर आप भाग्यशाली हैं, तब आपको लैच सामने वाली ग्रिल में से दिखाई पड़ जाएगा। एक फ़्लैशलाइट और एक छोटे शीशे की सहायता से जाँचिए और हुक के आकार के ऑब्जेक्ट (object) को खोज निकालिए। [२]
    • इसके स्थान पर, हो सकता है कि ड्राइवर की ओर वाले फेंडर वेल (fender well) से भी लैच तक पहुंचा जा सके। अनेक कारों में, जैसे कि होंडा में, लैच केबल, ड्राइवर की ओर वाले फेंडर वेल के अंदर से आता है। अंदर तक पहुँचने के लिए अंदरूनी फेंडर वेल-क्लिप्स को निकाल दीजिये। हुड को खोलने के लिए केबल को खींचिए। यह काम तभी करेगा जबकि केबल अभी भी हुड लैच में अटका हुआ होगा।
  4. जब आपको लैच मिल जाये तब एक पतले स्क्रूड्राइवर से उस तक पहुँचने की कोशिश करिए। अगर ग्रिल के बीच में गैप छोटे हों, तब उसकी जगह, तार के बने हैंगर का इस्तेमाल करिए। इसको लैच पर अटकाइए और अपनी ओर खींचिए। [३]
    • और भी आसानी से पहुँचने के लिए आप ग्रिल को ही निकाल सकते हैं। आपके मॉडेल के आधार पर, यह भी संभव है कि ऐसी ग्रिल, जो कि निकाली न जा सकती हो, उसे बदल देना कार को मेकेनिक के यहाँ ले जाने से सस्ता हो।
  5. अगर आप लैच तक सामने से नहीं पहुँच सकते होंगे, तब उसका अंतिम तरीका यह होगा कि आप हुड के नीचे से उस तक पहुँचें और केबल को प्लायर्स (pliers) से अपनी ओर खींचने की कोशिश करें या लैच तक ही पहुंचने की कोशिश कारें। इस काम में तब बहुत आसानी हो जाएगी, जबकि आप कार के नीचे जैक लगा देंगे और ओनर्स मैनुअल से उसे समझ लेंगे।
    • चेतावनी: अगर हाल ही में इंजन चला हो, तब हुड के नीचे जाने से पहले कार को ठंडा हो जाने दीजिएगा।
    • अगर इससे काम न चले तब कार को मेकेनिक के पास ले जाइए। सामने वाले बम्पर को खुद निकालना, मरम्मत के खर्च को वहन करने से अधिक कीमती हो सकता है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

फंसे हुये हुड को खोलना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक समतल सतह पर वेहिकल को पार्क करिए और पार्किंग ब्रेक को एंगेज करिए। अगर संभव हो तो घर या किसी ऑटो गैरेज में पार्क करिए। अगर ऐसा होता है, कि आप उसी जगह समस्या को नहीं सुलझा पाते हैं, तब आप नहीं चाहेंगे कि आपको फिर से हुड बंद करके मेकेनिक के यहाँ तक ड्राइव करके जाना पड़े।
  2. अगर आप कार से पूरी तरह परिचित नहीं हैं, तब यह जान लीजिये कि अंदरूनी रिलीज़ लैच आपको स्टीयरिंग व्हील के नीचे, ड्राइवर के दरवाज़े पर नीचे की ओर, या ग्लव बॉक्स के कोने में मिलेगा। इस पर अक्सर खुले हुये हुड वाली कार का चित्र बना होता है।
    • कुछ पुरानी कारों में केवल बाहरी रिलीज़ होता है। इसलिए हुड के सामने वाले लिप (lip) के नीचे लैच की खोज करिए।
    • अगर आप कार के बाहर ही रह गए हैं, तब उन तरकीबों तक आगे बढ़िए जिनमें अंदर से पहुँचने की जरूरत न हो।
  3. जब यह ठीक से काम कर रहा होगा, तब इसके कारण हुड थोड़ा सा ऊपर की ओर उठ जाएगा। अगर आपको कोई आवाज़ तो आती है, मगर हुड बिलकुल भी हिलता नहीं है, तब शायद हुड फंसा हुआ है। उसे ठीक करने के लिए, अगले चरण की ओर बढ़िए। अगर आपको कुछ भी सुनाई नहीं पड़ता है, तब शायद समस्या आपके केबल या लैच मेकेनिज़्म (mechanism) में है। अगले चरण की ओर जाइए
    • अगर हुड थोड़ा बहुत खुल जाता है, तब आपको केवल हुड के सामने वाले बाह्य लैच को दबाने की ज़रूरत होगी। आम तौर पर यह लैच या तो बीच में होता है या बस थोड़ा सा एक ओर को, और या तो उसे ऊपर को दबा सकते होंगे या किनारे को खिसका सकेंगे।
  4. ड्राइवर की सीट के बाहर खड़े हो कर अंदर वाले रिलीज़ को पूरी तरह खिंची हुई हालत में होल्ड करिए। अपने दूसरे हाथ से, हुड को अपनी पूरी हथेली से ज़ोर से थपकी दीजिये। [४] अगर आप भाग्यशाली होंगे, तब हुड को बस एक झटके के ज़रूरत ही होगी।
    • बस यह ध्यान रखिएगा कि आप अपने हुड पर डेंट न डाल दें। आपको थोड़ी ताकत तो लगानी होगी, मगर थपकी देते समय अपनी हथेली को खुला रखिएगा।
  5. किसी दोस्त से कहिए कि अंदर वाला रिलीज़ खींचे और उसे वैसे ही खींचे रहे। वेहिकल के सामने खड़े हो जाइए और हुड को धीमे-धीमे मगर लगातार खोलने की कोशिश करते रहिए। [५] अगर समस्या केवल जंग और गंदगी की होगी तब तो आप आम तौर पर उसको सुलझा लेंगे। मगर यदि हुड टस से मस नहीं होता है, तब ज़बरदस्ती मत करिएगा।
  6. जाड़े का मौसम या फ़्रोस्ट (frost) हुड के अटकने का कारण हो सकता है। इंजन को थोड़ी देर तक आइडल (idle) पर चलने दीजिये जिससे कि जमे हुये हिस्से थॉ (thaw) हो जाएँ, उसके बाद फिर से हुड खोलने की कोशिश करिए। [६]
    • अगर हुड अभी भी न खुले, तब शायद केबल या लैच मेकेनिज़्म में गड़बड़ी हो सकती है। समस्या के समाधान के लिए अगले सेक्शन की ओर बढ़िए।
  7. जब आपका हुड खुल जाये, तब देखिये कि क्या लैच का कोई भाग टूटा है या केबल घिसा हुआ है, जिसे अभी बदलने की ज़रूरत है। अगर आपको सामान्य समस्याएँ न दिखाई दें, तब लैच को केवल पेनीट्रेटिंग (penetrating) तेल से ल्यूब्रिकेट (lubricate) कर दीजिये। [७]
    • केबल को स्प्रे ल्युब्रीकेंट से ल्यूब्रिकेट करने से भी फ़ायदा हो सकता है। स्ट्रॉ नॉजल को, अंदर वाले केबल और उसके ऊपरी आवरण के बीच में, घुसा दीजिये। उस जगह को एक कपड़े से दबाइए और फिर स्प्रे कर दीजिये।
    • हुड के अंदर सिलिकॉन स्प्रे मत करिएगा। उससे ऑक्सिजन सेंसर प्रदूषित हो सकता है और आपके इंजन का परफ़ोर्मेंस खराब हो सकता है।


सलाह

  • अगर आप बिगड़े हुये केबल को ऑन द स्पॉट नहीं ठीक कर सकते हों, तब हुड बंद करने से पहले लैच के चारों ओर एक रस्सी बांध दीजिये।
  • अधिकांश हुड अपने आप ऊपर को नहीं उठे रहते हैं। खोलने के बाद, प्रौप रॉड (prop rod) का इस्तेमाल करके हुड को उठाए रखिए।
  • कुछ पुरानी कारों में सामने की तरफ हिंज (hinge) वाले हुड होते हैं, और उन्हें बस यूं ही उठाया जा सकता है।
  • किसी दुर्घटना के कारण लैच मेकेनिज़्म अपनी जगह से खिसक सकता है और हो सकता है कि वह ठीक से काम न करे। इसे ठीक करने के लिए, आप मैनुअली लैच की स्थिति को एडजस्ट कर सकते हैं। मगर यह केवल तभी करिए जब आपको यकीन हो कि लैच ग़लत स्थिति में है।

चेतावनी

  • जब आप अपनी कार पर काम कर रहे हों, तब चाभी सदैव अपने पास रखिए। इस तरह से, जब आप अपनी कार पर काम कर रहे होंगे तब न तो कोई उसे ले कर भाग सकेगा और न ही उसे स्टार्ट कर सकेगा, और इसके अलावा आप चाभी के अंदर रह जाने से दुर्घटनावश बाहर ही नहीं खड़े रह जाएँगे।
  • ड्राइव करने से पहले हमेशा यह सुनिश्चित कर लीजिये कि आपने हुड को सुरक्षित ढंग से बंद कर दिया है। अगर हुड ठीक तरह से अटका नहीं होगा, तब एयरोडायनामिक (aerodynamic) बल के कारण वह सड़क पर ही उड़ता हुआ खुल सकता है। इससे ड्राइवर को सामने दिखाई पड़ना बंद हो जाएगा, या बहुत उच्च स्पीड पर हुड पूरी तरह से उखड़ भी सकता है।

संबंधित लेखों

चेसिस तथा इंजन नंबर खोजें
मोटरसाइकल चलाएं (नौसिखिये)
चेक इंजन लाइट को रीसेट करें (Check Engine Light ko reset karne ka tarika)
अपनी कार के एयर कंडीशन के नहीं काम करने की वजह पता करें
कार की ख़त्म हुई बैटरी को चार्ज करें (Car Ki Dead Battery Ko Kaise Charge Kare)
कार से स्क्रैच निकालें (Remove scratches from car)
रेडिएटर (radiator) को फ्लश करें
गियर रेशियो (ratio) पता करें
हेडलाइट क्लीनर से धुंधली पड़ चुकी हेडलाइट साफ़ करें
कार चलाएं (Drive a Car)
लीक (leak) करने वाले रेडिएटर को सील (seal) करें
कार पर लगे स्प्रे पेंट के दाग को निकालें (Get Spray Paint off a Car)
कार का टायर बदलें (Change a Tire)
स्प्रे पेंट से कार पेंट करें (Paint a Car with a Spray Can)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,७१० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?