आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

किसी को अपने साथ हैंग आउट करने के लिए कहना एक नयी दोस्ती की शुरुआत की तरफ एक बढ़ा कदम है | वो कोई सहपाठी, सहकर्मी, या पार्टी में मिला कोई शख्स हो सकता है | वैसे तो किसी को अपने साथ हैंग आउट करने के लिए कहना शुरुआत में डरावना ख्याल लग सकता है, पर ज़रूरी नहीं की ये एक तनावपूर्ण प्रक्रिया हो | आप उनको भविष्य में कभी अपने साथ हैंग आउट करने के लिए या किसी आने वाले मौके पर हैंग आउट करने के लिए कह सकते हैं | थोड़ा हिम्मत दिखाकर किसी को उसी समय अपने साथ समय बिताने के लिए कहें |

विधि 1
विधि 1 का 3:

भविष्य के लिए निमंत्रण देना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप कई दिनों से उनसे पूछने की सोच रहे हैं, तो ज़्यादा दबाव नहीं डालें | मन को शांत रखें ताकि जब आप उनसे हैंग आउट करने के कहें तो आप की बातें आपको ज़्यादा मजबूर या पीछे पड़ जाने वाला नहीं दर्शाएं | लंबी सांस लें और अपनी सामान्य बोली में बात को आगे बढ़ाएं |
    • अगर आप कहेंगे की, “तुम बहुत मस्त हो और मैं तुम्हारे साथ समय बिताना चाहता हूँ” तो ऐसा लगेगा की जैसे आपको बात आगे बढ़ाने की बहुत जल्दी है |
    • जब आप किसी सहपाठी से पूछने वाले हों तो बहुत सामान्य तरीके से कहें, “जब भी हम बात करते हैं, ये बन्दा पीछे से परेशान कर रहा होता है | हमें कभी क्लास के बाहर भी समय बिताना चाहिए |”
    • अगर आपने पार्टी में किसी के साथ मज़े किये थे तो, कहें, “तुमसे मिलकर बहुत मज़ा आया, क्या तुम बाद में कभी फिर से मिलना चाहोगी?”
  2. हैंग आउट करने के लिए कोई ऐसी शौक चुनें जो आप दोनों को पसंद हैं: अगर आपके पास साथ वक़्त बिताने के लिए कोई ठोस वजह नहीं है तो पूछने में आपको कठिनाई होगी | अगर आप किसी ऐसे से हैंग आउट करने के लिए पूछ रहे हैं जिनके आप से मिलते हुए शौक हैं, तो इस बात का फायदा उठाएं | उन्हें कहें की साथ में इस शौक से जुडी कोई गतिविधि करने में मज़ा आएगा |
    • अगर आपने किसी सहकर्मी से बाघी फिल्म के बारे में बात की है, तो उनसे पूछें की क्या वो आपके घर पर आकर उसको साथ में देखना चाहेंगे | आपको पता है की उस वक़्त आप दोनों ही कहीं व्यस्त नहीं है, और एक बार पिक्चर खत्म हो गयी तो वो जा सकते हैं मतलब हैंग ऑउट की समय सीमा भी तय है |
    • आप किसी ऐसे से मिलेंगे जो आपके जिम पर वर्कआउट करता है | हो सकता है की आप दोनों एक समय पर ही जिम जाते हों, उनसे पूछें की क्या वो आपके साथ वर्कआउट करना चाहेंगे | कहें, “हम दोनों साथ में वर्कआउट कर सकते हैं और एक दूसरे को ज़्यादा मेहनत करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं |”
    • किसी से कहें, “मैंने देखा की हम दोनों एक ही समय पर स्टूडियो में पेंटिंग कर होते हैं, क्या तुम कभी मिलकर साथ में पेंटिंग करना चाहोगे?”
  3. किसी से हैंग आउट करने के लिए पूछने का कोई फायदा नहीं है यदि आपको ऐसा लगे की वो आपके साथ वक़्त नहीं बिताना चाहते हैं | पहले मन में ये सोचें की आपके साथ वक़्त बिताने में किसी को भी अच्छा लगेगा, और आप जिससे पूछ रहे हैं वो व्यक्ति हाँ बोलेगा | अगर आपको खुद पर यकीन है और सीधे से उस व्यक्ति से पूछते हैं, तो उसके हाँ कहने की सम्भावना ज़्यादा है बजाय इसके की आप सहम कर उसके पास जाएँ | [1]
    • ये मत कहें, “तुम शायद अक्सर व्यस्त रहती होगा और तुम्हारे पहले ही बहुत सारे दोस्त होंगे, पर अगर तुम चाहो तो हम कभी साथ में वक़्त बिता सकते हैं | अगर तुम नहीं चाहो तो भी कोई बात नहीं है |”
    • उदाहरण के तौर पर, ऐसे सहकर्मी के बारे में सोचें जिनके साथ आप वक़्त बिताना चाहेंगे | उन्हें अपने खाली समय में ब्रेक रूम में रोकें और कहें, “हमें इस जगह के बाहर भी कुछ मस्ती करनी चाहिए |” ये आसान है, आपकी रूचि दिखाते हुए, आगे की बात को उनके ऊपर छोड़ता है |
    • अगर आप किसी के साथ वीकली क्लब में सदस्य हैं, तो कहें, “तुम्हें पता है, हम यहाँ हर हफ्ते मिलते हैं | इस मुलाकात के बाद कही खाना खाने चलते हैं |” फिर से, ये सटीक है और ऐसा लगता है की आप ये मान रहे हैं की वो भी आपके साथ वक़्त बिताना चाहते हैं |
विधि 2
विधि 2 का 3:

हैंग आउट करने के लिए खास समय का सुझाव देना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उस व्यक्ति को कुछ ऐसे समय बताएं जो आपके लिए उपयुक्त हैं: जब आप किसी से हैंग ऑउट करने के लिए पूछते हैं, तो ये दिमाग में सोच लें की आप किस किस समय पर व्यस्त नहीं है | आने वाले दो हफ़्तों में कोई भी तीन तारीखें सोचें जब आप साथ में कुछ कर सकते हैं | ये तारीखें उस व्यक्ति को बताएँ और उनसे पूछें की क्या वह उनमें से किसी भी एक दिन समय निकाल सकते हैं |
    • अगर आप उन्हें भविष्य के लिए कोई अनिश्चित समय देते हैं, तो ऐसा हो पाने की सम्भावना कम हो जाती है | अगर आप तीन तारीखें देंगे, तो ऐसा मुमकिन है की वह एक के लिए तो हाँ बोल पाएंगे |
    • आप ऐसी कोई शाम एक हफ्ते में सोच सकते हैं जहाँ आप दोनों ही व्यस्तता के बावजूद वक़्त निकाल सकते हैं | उनसे कहें की आप अक्सर मंगलवार शाम को व्यस्त नहीं होते हैं और क्या अगला मंगलवार उनके लिए उपयुक्त है |
    • उदाहरण के तौर पर, में अगले कुछ शनिवार समय बिताने के लिए कुछ ढूंढ रहा हूँ, क्या तुम शॉपिंग और लंच पर मेरे साथ चलना चाहोगी?”
  2. अगर आपने पहले ही कोई पार्टी या गेट टुगेदर में भाग लेने वाले हैं, फिर चाहे आप खुद उसका आयोजन नहीं कर रहे हैं, उस व्यक्ति को इस इवेंट में आने के लिए कह दें | क्योंकि ये एक ख़ास समय पर घटित होने वाला है, अगर वो भाग नहीं भी ले पाएंगे, तो मनाही उनकी तरफ से होगी नाकि आपके | इसके अलावा इसमें अकेले हैंग ऑउट करने के देखे आपको थोड़ा कम दबाव महसूस होगा |
    • अगर आप आईपीएल की पार्टी का आयोजन कर रहे हैं, उनसे उसमें आपका साथ देने के लिए कहें | ये एक आम इवेंट है, निर्धारित समय पर घटित होगा, और उन्हें बात करने के लिए और लोग भी मिल जायेंगे |
    • हो सकता है कुछ ख़ास नहीं घटित होने वाला है | अपने दोस्तों के साथ कुछ यूँ ही आयोजित कर लें ताकि जिस व्यक्ति से आप दोस्ती बढ़ाना चाहते हैं उसे आप इसमें बुला सकें |
    • ये कोई निजी इवेंट हो ये ज़रूरी नहीं है | उससे पूछें की क्या वो शहर के फ़ेस्टिवल में जा कर बस यूँ ही घूमना चाहता है | वो शायद वैसे भी जायेंगे, और ये एक मस्ती वाला सार्वजनिक इवेंट है तो उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी |
  3. हफ्ते के दौरान, लोगों की तय दिनचर्या होती है, पर वीकेंड पर अक्सर उनके पास समय होता है | अगर आप उन लोगों को हफ्ते के दिनों में मिलते हैं, तो उनसे वीकेंड पर अपने साथ समय बिताने के लिए कहें | इससे आपको सुबह, दोपहर और रात तीनों समय मिल जाते हैं कुछ प्लैन बनाने के लिए | [2]
    • वीकेडंस इसलिए और अच्छे रहते हैं क्योंकि बहुत से लोग शुक्रवार और शनिवार रात को देर तक बाहर रहने के लिए तैयार रहते हैं, क्योंकि उनके पास शनिवार और इतवार सुबह को काफी समय होता है |
    • वीकेंड्स पर आपको कम्युनिटी थिएटर, हाट और समारोह, कॉन्सर्ट, तथा पार्टीज जैसे इवेंट्स में भाग लेने के लिए ज़्यादा मौके मिलेंगे |
    • कहें, “इतने लम्बे हफ्ते के बाद, मैं तो थोड़ा आराम और मस्ती चाहता हूँ | क्या तुम शुक्रवार को काम के बाद शूटिंग रेंज जाना चाहोगी?"
विधि 3
विधि 3 का 3:

स्वभाविक बनें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप लंच के समय काम पर हैं या क्लास से बाहर निकल रहे हैं, उस व्यक्ति से पूछें की क्या वो आपके साथ लंच करना चाहेगा | अगर आप दोनों ही लंच लाये हैं, तो आप साथ बैठकर खा सकते हैं | नहीं तो, आप उससे बाहर चल कर साथ में लंच करने के लिए कह सकते हैं | ये तब सही रहता है जब आप दोनों ही को खाना खाना है और इसमें हैंग ऑउट करने के लिए किसी पर भी दबाव नहीं पड़ता है | [3]
    • ये तुरंत ही खाने वाला भोजन हो ये ज़रूरी नहीं है | आप किसी से काम के बाद डिनर पर चलने को या काम खत्म कर के कुछ घंटों में मिलने के लिए भी कह सकते हैं |
    • अगर आप किसी पार्टी से देर रात निकल रहे हैं, तो उनसे पूछें की क्या वो पास के डाइनर पर देर रात खाना खाना चाहोगे |
  2. अगर आप किसी व्यक्ति के साथ काम, क्लब मीटिंग, या क्लास में साथ हैं, तो उनसे पूछें की क्या व्यस्तता खत्म होने के बाद वो आपके साथ कुछ करना चाहेंगे | उनसे मीटिंग के दौरान पूछें की क्या वो बाद में हैंग ऑउट करना चाहेंगे, या मीटिंग के तुरंत बाद पूछें की क्या वो कुछ करना चाहते हैं | [4]
    • उनके पास और भी चीज़ें होंगी जो वो एक के बाद एक कर रहे होंगे, वैसे अक्सर लोग एक तय इवेंट खत्म होने के बाद व्यस्त नहीं होते हैं | उनकी इस दिनचर्या में मौजूद खाली समय का फायदा उठाएं |
    • कहें , “मेरे पास अगली क्लास शुरू होने से पहले मस्ती मारने के लिए कुछ घंटे हैं, क्या तुम कॉलेज के आस पास घूमने चलना चाहती हो?” ये हैंगआउट करने का एक आसान तरीका है और क्योंकि आपने उस क्षण में बोला है तो कोई दबाव भी नहीं है |
    • काम या अपनी मीटिंग के बाद जब आप बाहर निकल रहे हों, कहें, “मैं टीजीआईऍफ़ जा रहा हूँ ड्रिंक के लिए | क्या तुम हैंग आउट करने के लिए साथ आना चाहते हो?” काम के बाद ड्रिंक पर जाना आम है, तो इस तरह के सवाल को सामान्य समझा जाता है |
  3. आप जहाँ जा रहे हैं वहां साथ चलने के लिए निमंत्रण दें: जब भी आप कुछ करना चाहते हैं और आप किसी ऐसे शख्स को देखें जिसके साथ आप हैंगऑउट करना चाहते हैं, तो उनसे आपके साथ चलने के लिए पूछें | क्योंकि आप वैसे भी वहां जायेंगे ही, तो अगर वो मना कर भी देते हैं तो कोई परेशानी नहीं है | अगर ये कोई ऐसा व्यक्ति है जिसे आप रोज़ मिलते हैं तो आपके पास कई विकल्प होते हैं जहाँ आप उन्हें साथ चलने का निमंत्रण दे सकते हैं | [5]
    • ये खास तौर से तब काम करता है जब आप मूवी देखने के लिए होस्टल से, हाईक के लिए अपने अपार्टमेंट से, और ऑफिस से फ्रिसबी गेम के लिए निकले हैं |
    • आप जहाँ भी जा रहे हैं वहां लोगों को साथ चलने का कहने की आदत डालें | कुछ समय के बाद, वो आपकी इस आदत के आदि हो जायेंगे और पहले ही हाँ कह कर चलने के लिए तैयार हो जाएँगे |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७१५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?