आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

किसी मित्र को खो देना प्रेमी से संबंध-विच्छेद जैसा ही कठिन होता है, परंतु कभी कभी जब चीज़ें ठीक न चल रही हों, तो यह आवश्यक हो जाता है। यदि मित्रता लाभकारी होने के स्थान पर विषाक्त हो जाये तो समझ लीजिये कि, उसका अंतिम समय आ गया है। विछोह शायद दोनों के जीवन के लिए लाभकर हो, विशेषकर जब आपमें और अन्य व्यक्ति में कुछ भी समान न रह गया हो। संबंध को शालीनता से समाप्त करने के लिए निम्नलिखित कदम उठाइये।

विधि 1
विधि 1 का 3:

मित्रता का आकलन करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. शायद आपकी हाल की लड़ाई ने आपकी मित्रता में बाधा डाली हो। गहराई से सोचिए कि क्या मित्रता बचाने लायक है। क्या आपको लगता है कि आपका क्रोध शांत हो जाएगा, अथवा वास्तव में यही अंत है? [१] अपनी स्थिति को भली भांति समझने के लिए स्वयं से ये प्रश्न पूछिये।:
  2. कभी कभी मित्रता का अंत धमाकेदार झगड़े से न हो कर केवल सुरसुराहट से हो जाता है। क्या केवल गप्पें मारने के लिए मित्र को फ़ोन किए कई दिन हो गए हैं? क्या साथ में बाहर घूमने से बचने के लिए आपको बहाने खोजने पड़ते हैं? यदि ऐसा है, तो स्वयं से पूछिए कि क्या आप या आपका मित्र इस संबंध को बचाने के लिए कुछ कर सकते हैं, अथवा क्या आप ऐसा करना चाहते भी हैं?
  3. सोचिए कि मित्र के बिना आपको अपना जीवन कैसा लगेगा: क्या उस व्यक्ति के बिना जीवन की कल्पना आपको दुखदाई लगती है अथवा आपको लगता है कि आप मुक्त हो गए हैं? यदि आपको पता है कि आपको इस नाटक, ऊब अथवा अन्य नकारात्मक भावनाओं से मुक्त हो कर प्रसन्नता ही होगी, तो इसको समाप्त करना ही अच्छा है। यदि आपको तनिक भी दुख होता है एवं आप सचमुच में विश्वस्त नहीं हैं कि आप यही करना चाहते हैं, तब अन्य विकल्पों पर विचार करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

तोड़ने का प्रयास

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मित्रता को प्राकृतिक रूप से क्षीण होने देने का विचार करें: ऐसा अक्सर होता है। मित्र भिन्न स्कूलों में चले जाते हैं, अलग शहरों में चले जाते हैं, या अन्य क्रिया कलापों की ओर आकृष्ट हो जाते हैं और तब वे दूसरे व्यक्तियों के साथ उठने बैठने लगते हैं। मित्रता समाप्ति की यह सबसे पीड़ाहीन विधि है और यह सर्वश्रेष्ठ तब काम करती है जब दोनों व्यक्ति समभाव से अलग होने को तैयार होते हैं। किसी मित्रता को धुंधलाने के लिए यह करें: [२]
  2. यह एक कठिन विकल्प है, परंतु यह मित्रता समाप्ति की सबसे निष्कपट विधि भी है। विचार करिए कि किसी व्यक्ति को यह अनुमान लगाने के लिए छोड़ देने के स्थान पर, कि आप उससे अब बात चीत क्यों नहीं कर रहे हैं, क्या खरे तौर पर यह बता देना उचित नहीं होगा, कि हुआ क्या है। किसी का खुलेआम सामना करने के लिए ऐसा करिए:
  3. कुछ विरल मामलों में, शायद आपको किसी व्यक्ति से पूर्ण संबंध समाप्त करने की आवश्यकता हो। यदि आपका मित्र चालाक अथवा घातक हो और उसने ऐसा कुछ किया हो जिसकी भरपाई कभी न हो पाये या आपको भय हो कि मित्रता समापन पर उसकी प्रतिक्रिया हिंसक होगी तो बस उसे वहीं समाप्त कर दें। फ़ोन तथा टेक्स्ट का प्रतिउत्तर बंद कर दें, फ़ेसबुक पर उसे अनफ़्रेंड कर दें और उन स्थानों पर मत जाइए, जहां आपको पता हो कि वह भी हो सकता है।
  4. चाहे जिस तरह भी आप मित्रता का समापन करें, वह व्यक्ति एक या दो बार संपर्क साधने का प्रयास करेगा ही। उस व्यक्ति को यह पता लगने दें कि आपको अभी भी उससे वार्तालाप स्वीकार्य है अथवा नहीं। यदि आप अपने मन्तव्य में पूर्णतया स्पष्ट नहीं हैं तो आपका भूतपूर्व मित्र विमूढ़ हो सकता है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

परिणाम भुगतना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मित्रता समापन के उपरांत स्वयं को उदासी के लिए तैयार कर लें: चाहे मित्रता नकारात्मक होने के कारण ही क्यों न समाप्त हुई हो, शायद वह शुरू इसीलिए हुई थी क्योंकि आपको साथ साथ मज़ा आता था। इस संबंध की हानि दोनों पक्षों को उदास करेगी।
  2. संबंध-विच्छेद से सामान्य रूप से जुड़ा यह एक अन्य मनोभाव है। चोटिल भावनाएँ सरलता से क्रोध में परिवर्तित हो जाती हैं, अतएव चाहे आपने मित्रता इसलिए भी समाप्त की हो क्योंकि आप क्रोधित थे, तब भी आप अपने मित्र के रोष का सामना करने को तैयार रहिये।
  3. मित्रता समापन के मामले में पूर्णतया स्पष्ट विच्छेद तो शायद संभव ही नहीं है, विशेषकर तब, जब आपको उस व्यक्ति को स्कूल अथवा कार्यस्थल पर देखना ही हो। विच्छेद करने के उपरांत कुछ महीनों तक दिमागी उथल पुथल के लिए मानसिक रूप से तैयार ही रहिये।
  4. जान लीजिये कि एक मित्रता का समापन कई अन्य को जोखिम में डाल सकता हैं: स्वयं को इस संभावना के लिए तैयार कर लीजिये कि कुछ पारस्परिक मित्र आपके भूतपूर्व मित्र की तरफ़दारी भी कर सकते हैं। लोगों के लिए, ऐसे दो व्यक्तियों के साथ मित्रता रखना कठिन हो जाता है, जो कि अब एक दूसरे के मित्र नहीं रहे हों, इसलिए उनका आपकी अथवा आपके मित्र की ओर खिंचाव स्वाभाविक ही है।
  5. नए लोगों से मिल कर अपनी पुरानी मित्रता से आगे बढ़िए: आपका नए लोगों से मिलना आपके पूर्व मित्र को यह संकेत देगा कि उसके अलावा भी आपका जीवन है। चूंकि आपके जीवन में नए बढ़िया लोग आ गए होंगे, इससे आप अपनी मैत्री के समापन के उपरांत भी अच्छा महसूस कर सकेंगे।

सलाह

  • आपको अपनी “प्रसन्नता” की सुरक्षा एवं उसके परिरक्षण का अधिकार है। यदि आपका मित्र आपसे उस “प्रसन्नता” को छीनता है तो यह एक अस्वास्थ्यकर संबंध है।
  • अपने मित्रों अथवा परिवार को यह अनुमति न दीजिये कि अपराध-बोध का वास्ता दे कर वे आपको किसी भी हानिकारक संबंध में रहने को मजबूर करें। अपनी भलाई स्वयं सोचिए।
  • उनकी प्रतिक्रिया को ध्यान में रखते हुये मैत्री को यथासंभव शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त करिए।
  • उनको बताइये कि आप क्यों उनके मित्र नहीं बने रह सकते और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में हिचकिचाइए मत।
  • यदि आपको किसी मित्र से संबंध-विच्छेद करना है, तो कर डालिए। परंतु यदि, मान लीजिये कि उनके पास जीवित रहने को बस एक ही महीना है तो संबंध-विच्छेद मत करिए। उनके लिए, वहीं रहिये।
  • अपने मित्र के साथ दृढ़ता परंतु कोमलता से संबंध-विच्छेद करिए।
  • यदि कोई आपसे दूर जा रहा हो तो उसे जाने दीजिये, आपका भाग्य किसी ऐसे के साथ नहीं जुड़ा है जो आपको छोड़ कर जा रहा हो। इसका अर्थ यह नहीं है कि वे बुरे लोग हैं, इसका अर्थ केवल इतना है कि आपकी कहानी में उनका भाग पूरा हो गया है।

चेतावनी

  • असफल होती मैत्री के लक्षणों को अनदेखा मत करिए। जबतक आप कुछ करेंगे नहीं, अधिकांश चीज़ें अपने आप ठीक नहीं हो जाएंगी।
  • अपने भूतपूर्व मित्र की चारित्रिक खामियों को अन्य लोगों को बताने के प्रलोभन से बचें। यदि आप ऐसा करेंगे तो संभावना है कि आपके साथ भी वैसा ही कुछ होगा।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,१८६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?