आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

कूस्कूस, उत्तरी अफ्रीका के खाना बदोश बर्बर जनजाति का प्रिय भोजन है। यह गेहूं की दलिया, आंटा और सूजी से बनता है। इसको परंपरा के अनुसार मांस या सब्जी से बने स्टू के साथ परोसा जाता है। ऐसा कोई कारण नहीं है की इसे अन्य भोजन के साथ न पसंद किया जाए, करी हो या मेक्सिकन चिल्ली। प्रस्तुत भोजन पश्चिमी अफ्रीका, मोरक्को, अल्जेरिया, टूनीसिया, लिबिया, फ़्रांस, माडेरा टापू, सीसिली, एवं मध्य एशिया में बड़े चाव से खाया जाता है। कूस्कूस बहुत ही पसंदीदा भोजन है, इसे थोड़े अभ्यास के बाद बड़ी आसानी से बनाया जा सकता है।

सामग्री

  • 500-750 ml (2-3 कप) पानी
  • 1 टुकड़ा दालचीनी
  • 1 तेजपत्ता
  • 1 किलो (6 कप) गेहूं की दलिया या सूजी
  • 1 छोटा चम्मच नमक
  • 1 1/2 बड़ा चम्मच आटा
  • 250 ml (1 कप) वनस्पति तेल
विधि 1
विधि 1 का 2:

शुरू से कूस्कूस बनाने की विधि

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कूस्कूस को भाप में पकाने के पहले तेज पत्ता और दालचीनी डालें।
  2. Watermark wikiHow to कूस्कूस बनाएँ
    जब सब सामग्री अच्छी तरह से मिल जाए तो, ‴इस मिश्रण को छन्नी से छाने‴। सुनिश्चित करें, कि सूजी की जो गांठ छन्नी में फंस गई हो, उसे तोड़ दें। बड़ी गांठ बराबर से पक नहीं पाती है।
  3. Watermark wikiHow to कूस्कूस बनाएँ
    सूजी के मिश्रण को स्टीमर में 15 मिनट तक पकने दें।
  4. Watermark wikiHow to कूस्कूस बनाएँ
    इसको दूसरे कटोरे में डाल कर, कांटे (fork) की मदद से, गांठ को तोड़ कर अच्छी तरह मिलाएँ, जिससे ये फूल जाएगा।
  5. Watermark wikiHow to कूस्कूस बनाएँ
    यदि आप कूस्कूस को गीला चाहते हैं; तो आवश्यकतानुसार और पानी मिलाएं। अच्छी तरह मिलाकर उसे 10 मिनट तक छोड़ दें।
  6. Watermark wikiHow to कूस्कूस बनाएँ
    चलनी से छान कर उसे दोबारा थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। इसे परोसने के बहुत पहले ही, इस प्रक्रिया को, पूरा कर लें। जब कूस्कूस बिलकुल परोसने के लिए तैयार हो, तो नीचे दिये गए निर्देशों का पालन करें।
  7. कूस्कूस को तीसरी बार, करीब 15 मिनट के लिए भाप में पकाएँ: [१] तीसरी बार भाप में पकाने के बाद कूस्कूस बिलकुल तैयार है फूलने के लिए।
  8. मुर्गे और कुछ अन्य मोरक्को, या मध्य पूर्वी व्यंजन के साथ ‴गरमा गरम परोसें‴: कूस्कूस शाकाहारी भोजन के साथ भी अच्छा लगता है। भुने (baked) बैगन, रिकोटा रोल्स के साथ भी ये स्वादिष्ट लगता है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

दुकान से खरीदे कूस्कूस को बनाने का आसान तरीका

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आसानी से और फूले हुए कूस्कूस बनाने का, सादा तरीका इस्तेमाल करें: कूस्कूस को बनाने के निर्देश उनके डब्बे पर लिखा होता है। ज़्यादातर निर्देश, कूस्कूस को भाप में पकाने के लिए होते हैं, जो मान्य भी हैं, परंतु इनसे, सबसे अच्छे परिणाम नहीं मिलते हैं। इसे आज़माएँ [२] कूस्कूस बनाने की बहुत सरल विधि।
  2. Watermark wikiHow to कूस्कूस बनाएँ
    कूस्कूस को जितना समतल कर सकें उतना अच्छा होगा। इसका मतलब है कि, आपका बर्तन छोटा नहीं, बल्कि बड़ा होना चाहिए।
  3. Watermark wikiHow to कूस्कूस बनाएँ
  4. Watermark wikiHow to कूस्कूस बनाएँ
    जब तक अच्छी तरह से न मिल जाए, उसे चलाते रहें।
  5. Watermark wikiHow to कूस्कूस बनाएँ
    कैसेरोल को प्लास्टिक से ढकें और 15 मिनट तक इंतज़ार करें।
  6. Watermark wikiHow to कूस्कूस बनाएँ
    15 मिनट के बाद प्लास्टिक को कैसेरोल से हटाएं और कांटे (fork) की मदद से चलाएं।

सलाह

  • यह समय ले सकता है। सुनिश्चित करें, कि आपके पास काफी समय है, या इसे पहले से बना कर रख लें।
  • आप कूसकूस का मज़ा, जैसे चाहे वैसे ले सकते हैं, ठंडा या गरम, सादा या नमकीन।
  • कुछ लोग कूस्कूस मे किशमिश और मेवा डालना पसंद करते हैं। ये खासतौर पर, मीट (meat) स्टू के साथ परोसने पर, बहुत स्वादिष्ट लगता है।
  • कूस्कूस पहले से बनाकर रखा जा सकता है, और अगर आप चाहें, तो अगले दिन बस इसे गरम करें और परोसें।

चीज़ें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • 2 बड़े कटोरे।
  • मिलाने के लिए चम्मच।
  • छन्नी।
  • स्टीमर।
  • काँटा (fork)।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,९८७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?