आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ गाइड आपको क्रोमियम ओएस (Chromium OS) को इन्स्टाल करने का तरीका सिखाएगी। क्रोमियम ओएस गूगल (Google) के क्लोज्ड-सोर्स क्रोम ओएस का ओपन-सोर्स वर्जन है, जो केवल क्रोमबुक पर उपलब्ध है। यह किसी भी कंप्यूटर के लिए डाउनलोड के लिए उपलब्ध है, लेकिन हो सकता है कि यह सभी कंप्यूटर के साथ कंपिटेबल न हो और शायद कोई सॉफ़्टवेयर इशू भी हो सकता है। यह गाइड उन लोगों के लिए है, जिन्हें एक ऑपरेटिंग सिस्टम को इन्स्टाल करना आता है और जिन्हें बेसिक कंप्यूटर स्किल्स की समझ है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

CloudReady का यूज करके क्रोमियम ओएस को कंप्यूटर में इन्स्टाल करना (Installing Chromium OS to a Computer Using CloudReady)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. https://www.neverware.com/freedownload/ से CloudReady को डाउनलोड और इंस्टॉल करें: CloudReady आपके कंप्यूटर पर क्रोमियम ओएस को इन्स्टाल करने का सबसे आसान तरीका है, और इसे डाउनलोड करने की लिंक स्टेप 2 में दी गई है। आपको मौजूदा इस्तेमाल किए जा रहे ओएस के लिए सही वर्जन डाउनलोड करना होगा।
    • उदाहरण के लिए, यदि आप विंडोज 10 मशीन का यूज कर रहे हैं, तो आपको Download USB Maker बटन पर क्लिक करना होगा।
    • यदि आप मैक का यूज कर रहे हैं, तो 32-बिट या 64-बिट डाउनलोड बटन पर क्लिक करें, फिर https://guide.neverware.com/build-installer/working-mac-os/#download-cloudready पर जाएँ, CloudReady को इन्स्टाल करने के लिए इन्सट्रक्शन को फॉलो करें।
    • यदि आपको CloudReady को डाउनलोड करने में इशू आ रहे हैं, तो आपको BIOS को अपडेट करने की जरूरत हो सकती है। अपनी डिस्क को मिटाएं, या अपने लिनक्स पर फास्ट बूट और सिक्योर बूट को डिसेबल करें।
  2. https://www.balena.io/etcher/ से Etcher डाउनलोड करें: यदि आपको जरूरत हो, तो डाउनलोड वर्जन को बदलने के लिए आप ग्रीन डाउनलोड बटन पर क्लिक करना चाहेंगे।
    • Etcher आपको एसडी (SD) कार्ड और यूएसबी (USB) ड्राइव में ओएस इमेज को फ्लैश करने में मदद करता है।
    • एक बार इंस्टॉलर विज़ार्ड को चलाकर डाउनलोड करके और या तो ऑन-स्क्रीन प्रॉम्प्ट (Windows) को फॉलो करके या एप्लिकेशन फोल्डर (Mac) में प्रोग्राम आइकॉन को ड्रैग और ड्रॉप करके, Etcher को इंस्टॉल करें।
  3. आप अपने स्टार्ट मेनू या एप्लिकेशन फ़ोल्डर में Etcher पा सकते हैं।
    • Select Image को सिलैक्ट करें और CloudReady डाउनलोड की गई फ़ाइल चुनें।
    • Select Drive को सिलैक्ट करें और फॉर्मेट यूएसबी ड्राइव चुनें।
    • Flash! को सिलैक्ट करें और प्रोसैस शुरू हो जाएगी। यूएसबी पर CloudReady को पूरी तरह से फ्लैश करने में लगभग 10 मिनट लग सकते हैं, लेकिन सुनिश्चित करें कि प्रोग्राम को बंद करने से पहले Etcher का कहना है कि यह 100% पूरा हो चुका है।
  4. यूएसबी ड्राइव से अपने कंप्यूटर और बूट को रीस्टार्ट करें: यह आमतौर पर आपके कंप्यूटर के रीबूट होते समय, F12 (Windows) या Opt (Mac) के जैसी कीबोर्ड कमांड का यूज करके किया जा सकता है।
    • यदि आप विंडोज का यूज कर रहे हैं और यूएसबी ड्राइव से बूट नहीं कर सकते हैं, तो बूट ऑर्डर को चेक करना (और बदलना सीखने) के लिए इस विकिहाउ गाइड को देखें।
  5. यहां तक ​​कि अगर आपको अपने गूगल (Google) अकाउंट से लॉग इन करने के लिए प्रॉम्प्ट किया जाता है, तो भी आप अपनी स्क्रीन के बॉटम लेफ्ट कॉर्नर में गेस्ट लॉगिन पा सकते हैं।
  6. (Windows) या Ctrl + Cmd + F2 (Mac) दबाएँ: एक टर्मिनल/कमांड लाइन प्रॉम्प्ट खुल जाएगा।
  7. एंटर करें: यह कमांड आपके कंप्यूटर के स्टोरेज ड्राइव में क्रोम ओएस इन्स्टाल करेगा। [१]
    • यह कमांड आपके हार्ड ड्राइव पर सब कुछ मिटा देगा और क्रोमियम ओएस इन्स्टाल करेगा।
    • यदि आपको यूजरनेम और पासवर्ड के लिए प्रॉम्प्ट दिया जाता है, तो "chronos" को अपने लॉगिन के रूप में और पासवर्ड के रूप में "chrome" का यूज करें।
  8. नेटफ्लिक्स (Netflix) के लिए प्रॉपरेटरी (Proprietary) सर्विस को एनेबल करें: डिफ़ॉल्ट रूप से, CloudReady में Wildvine जैसी फ्लैश या DRM प्रोटेक्शन स्कीम के लिए सपोर्ट शामिल नहीं है। इन्हें इन्स्टाल करने के लिए, सेटिंग्स खोलें और Plugins पर नेविगेट करें। Wildvine Content Decryption Module, Adobe Flash, और Proprietary Media Components के साइड में Install दबाएँ। [२]
    • यदि आपके सामने कोई समस्या आ रही है, तो आप हमेशा इसका हल पाने के लिए CloudReady ट्रबलशूट पेज पर जा सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

लाइव मोड में यूएसबी ड्राइव से क्रोमियम ओएस रन करना (Running Chromium OS from a USB drive in Live Mode)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. http://chromium.arnoldthebat.co.uk से क्रोमियम ओएस डाउनलोड करें: आपको लेटैस्ट डेली क्रोमियम बिल्ड डाउनलोड करना है। बिल्ड को आमतौर पर सबसे हाल ही में लिस्ट किया गया है, इसलिए पहली लिस्ट आपके द्वारा डाउनलोड की गई होनी चाहिए।
  2. फ़ाइल .img.7z के रूप में डाउनलोड की गई है, इसलिए आप जैसे 7-Zip (Windows) या Keka (Mac) अनज़िप डाउनलोड करने की जरूरत होगी, जो कि दोनों ही फ्री प्रोग्राम है।
  3. यूएसबी ड्राइव को FAT32 पर फॉर्मेट करें: यदि आप इसके बजाय "MS-DOS FAT" देखते हैं, तो यह FAT32 की तरह ही है। [३]
    • विंडोज में, आप अपने यूएसबी ड्राइव फाइल एक्सप्लोरर में नेविगेट करके अपनी ड्राइव को फॉर्मेट कर सकते हैं, फिर Manage पर क्लिक करें और Format को सिलैक्ट करें। जो विंडो हमें पॉप करती है, उसमें "File System" में ड्रॉप-डाउन लिस्ट से Fat32 को सिलैक्ट करें और Start और OK पर क्लिक करें। उस ड्राइव की सभी इन्फॉर्मेशन फॉर्मेट के रूप में हटा दी जाएगी।
    • मैक के साथ, आपको फाइंडर में यूटिलिटीज फ़ोल्डर से डिस्क यूटिलिटी तक एक्सैस की जरूरत है, अपने यूएसबी ड्राइव को सिलैक्ट करें, फिर Erase टैब पर क्लिक करें। सुनिश्चित करें कि Erase पर क्लिक करने से पहले "Format" के साइड वाली विंडो "MS-DOS (FAT)" पर कहती है।
  4. https://www.balena.io/etcher/ से Etcher डाउनलोड करें: यदि आपको जरूरत हो, तो डाउनलोड वर्जन को बदलने के लिए आप ग्रीन डाउनलोड बटन पर क्लिक करना चाहेंगे।
    • Etcher आपको एसडी कार्ड और यूएसबी ड्राइव में ओएस इमेज को फ्लैश करने में मदद करता है।
    • एक बार इंस्टॉलर विज़ार्ड को चलाकर डाउनलोड करके और या तो ऑन-स्क्रीन प्रॉम्प्ट (Windows) को फॉलो करके या एप्लिकेशन फोल्डर (Mac) में प्रोग्राम आइकॉन को ड्रैग और ड्रॉप करके, Etcher को इंस्टॉल करें।
  5. अपने कंप्यूटर से यूएसबी पर इन्स्टाल इमेज को फ्लैश करें: आपको अपने स्टार्ट मेनू या एप्लिकेशन फ़ोल्डर में Etcher मिलेगा।
    • Select Image पर क्लिक करें और क्रोमियम ओएस इमेज फाइल को सिलैक्ट करें।
    • Select Drive पर क्लिक करें और उस यूएसबी ड्राइव को चुनें, जिसे आपने फॉर्मेट किया था।
    • अपने यूएसबी ड्राइव पर इमेज फ्लैश करने का प्रोसैस शुरू करने के लिए Flash पर क्लिक करें। फ्लैश पूरा होने के बाद, Etcher आखिरी प्रॉडक्ट को वेलीडेट करना शुरू कर देगा।
    • जब तक आप देख नहीं लेते कि यह 100% खत्म हो गया है, तब तक प्रोग्राम को बंद न करें।
  6. यूएसबी ड्राइव से अपने कंप्यूटर और बूट को रीस्टार्ट करें: यह आमतौर पर आपके कंप्यूटर के रीबूट होते समय, F12 (Windows) या Opt (Mac) के जैसी कीबोर्ड कमांड का यूज करके किया जा सकता है।
    • यदि आप विंडोज का यूज कर रहे हैं और यूएसबी ड्राइव से बूट नहीं कर सकते हैं, तो बूट ऑर्डर को चेक करना (और बदलना सीखने) के लिए इस विकिहाउ गाइड को देखें।
    • क्रोमियम ओएस के साथ यूएसबी ड्राइव से बूट करने के लिए कंप्यूटर बूट सुनिश्चित करें।
    • क्रोमियम ओएस के बूट हो जाने के बाद आप वाईफाई नेटवर्क से कनेक्ट करना सुनिश्चित करें, ताकि आप वेब-बेस ओएस के लिए उपलब्ध सभी फीचर का यूज करने के लिए अपने गेस्ट या गूगल अकाउंट में लॉग इन कर सकें। [४]

सलाह

  • यदि आप यूएसबी ड्राइव से क्रोमियम ओएस रन करना चाहते हैं, तो यह संभव है; इसे लाइव मोड कहा जाता है। लाइव मोड में, आपके द्वारा किए गए कोई भी चेंज नहीं रखे जाएंगे।

चेतावनी

  • यदि आप अपने कंप्यूटर पर क्रोमियम ओएस इन्स्टाल करने का निर्णय लेते हैं, तो कंप्यूटर की हार्ड ड्राइव पर सब कुछ (डॉक्युमेंट्स, पिक्चर, फ़ाइल्स, वीडियो) मिटा दिया जाएगा। यदि आप अपनी इन्फॉर्मेशन रखना चाहते हैं, तो एक खाली कंप्यूटर को यूज करने को रिकमेंड किया जाता है, जो आपके पास टेस्ट के लिए उपलब्ध है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • यूएसबी ड्राइव 4GB या लार्जर
  • खाली कंप्यूटर (ऑप्शनल)
  • कंप्यूटर
  • इंटरनेट कनेक्शन (CloudReady इंटरनेट के बिना काम नहीं करता है)

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,१०५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?