आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्रोशिये से फूल बनाना शायद एक कठिन काम लग सकता है, लेकिन फिर भी अगर आप चाहें, तो बस अभी-अभी क्रोशिये को यूज करना सीखने के बाद भी सिंपल फूल बनाना भी सीख सकते हैं। आप फिर आपके द्वारा क्रोशिये से बनाए हुए इस फूल को, स्कार्फ या स्वेटर जैसे किसी भी दूसरे गारमेंट को खूबसूरत बनाने के लिए यूज कर सकते हैं या फिर अपने घर को सजाने के लिए, क्रोशिये से बने कुछ फूलों का यूज कर सकते हैं। सिंपल से फूल बनाने के लिए क्रोशिये का यूज करके देखें और फिर उन फूलों को, आप जैसे भी चाहें, यूज करें!

विधि 1
विधि 1 का 3:

फूल के बेस को बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप बस कुछ जरा से मटेरियल्स को यूज करके, बड़ी आसानी से सिंपल फूल बना सकते हैं। आपको इनकी जरूरत होगी:
    • धागा (ऊन)। फूल बनाने के लिए, आप चाहें तो किसी भी धागा का यूज कर सकते हैं, लेकिन अगर आप छोटे, नाजुक फूल बनाना चाहते हैं, तो फिर आपको लाइट या मीडियम वर्स्टेड (worsted) वेट के धागा को यूज करना चाहिए।
    • क्रोशिये का हुक। इस क्रोशिये के हुक के साइज़ के, आपके द्वारा यूज किए जाने वाले धागा के साइज़ के हिसाब से सही होने की पुष्टि कर लें। रेकम्ण्डेशन के लिए धागा के लेबल को चेक करें। उदाहरण के लिए, अगर आप लाइट वर्स्टेड धागा चुनते हैं, तो G/6 (UK 8) साइज़ का हुक आपके लिए सही रहेगा। [१]
    • कैंची (सीजर्स)
  2. Watermark wikiHow to क्रोशिये से फूल बनाएँ
    एक मैजिक रिंग (Magic Ring) तैयार करें : एक मैजिक रिंग, धागे का डबल लूप होता है, जिसके चारों तरफ आप स्टिचेस (टाँके) लगा सकते हैं और फिर लूप की टेल (छोर) को खींचकर टाइट कर सकते हैं। ये उस क्रोशिये के प्रोजेक्ट की शुरुआत करने का आसान तरीका होता है, जिसमें राउंड के ऊपर काम करना होता है। एक मेजिक रिंग बनाने के लिए, धागा को दो बार अपनी उंगली पर लूप कर लें। धागा को लूप में बनाए रखने के लिए दबा दें और फिर उसे सिक्योर करने के लिए, उसकी एज पर एक स्ल्पिस्टिच (slipstitch) बना दें। [२]
    • चार की एक चेन बनाना भी फूल बनाने का एक और ऑप्शन हो सकता है। अगर आप इस ऑप्शन को यूज करते हैं, तो आपके फूल के सेंटर को खुला रहना चाहिए। [३]
  3. Watermark wikiHow to क्रोशिये से फूल बनाएँ
    सर्कल के सेंटर पर छह सिंगल स्टिचेस के साथ शुरुआत करें: फिर, अपने फूल बनाने की शुरुआत करने के लिए, सर्कल के आसपास सिंगल क्रोशिये के टाँके के साथ शुरू करें। मतलब, आपको मेजिक सर्कल के आसपास टोटल छह सिंगल क्रोशिये के स्टिचेस बनाने हैं। [४]
    • एक सिंगल क्रोशिये के लिए, सर्कल के सेंटर से एक हुक इन्सर्ट कर लें, फिर ऊपर से धागा को लेकर जाएँ और हुक पर से एक लूप खींच लें। फिर, वापस ऊपर से धागा लेकर जाएँ और एक सिंगल क्रोशिये के टाँके को पूरा करने के लिए दोनों लूप्स से खींचें। [५]
    • अगर आप एक मेजिक रिंग बनाने के बजाय, सर्कल में चेन बनाना चाहते हैं, तो आप इसी प्रोसेस को यूज कर सकते हैं।
  4. Watermark wikiHow to क्रोशिये से फूल बनाएँ
    जब आप सर्कल के आसपास अपने स्टिचेस को पूरा कर लेते हैं, मेजिक रिंग के छोर को टाइट करने के लिए, उसे आराम से खींच लें। ऐसा करने से छह सिंगल क्रोशिये के टाँके एक-साथ खिंच जाएंगे, ताकि उनसे एक सर्कल बन जाए। [६]
    • आप को चार के चेन के साथ शुरू किए हुए फूल के लिए कुछ भी टाइट नहीं करना होगा। [७]
  5. Watermark wikiHow to क्रोशिये से फूल बनाएँ
    पहले और आखिरी स्टिच को जोड़ने के लिए स्लिपस्टिच करें: पहले राउंड को पूरा करने के लिए, एक स्लिपस्टिच के साथ पहले और आखिरी स्टिच को जोड़ लें। स्लिपस्टिच करने के लिए, हुक को पहले स्टिच में डालें और फिर उसके ऊपर से धागा डालें और दोनों ही स्टिच पर से खींच लें। [८]
विधि 2
विधि 2 का 3:

पंखुड़ियों को बुनना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to क्रोशिये से फूल बनाएँ
    दो चेन और स्लिपस्टिच करें: अब, आप अपने फूल के लिए पंखुड़ियाँ बनाएँगे। राउंड शुरू करने के लिए, पहले दो चेन करें और फिर पहले दो स्टिच को कनेक्ट करने के लिए एक स्लिपस्टिच का यूज करें। ऐसा करने से एक छोटा लूप बन जाएगा, जिससे आपकी पंखुड़ियों का बेस तैयार होगा और अब आप आपके अगले राउंड में इन्हीं लूप्स के साथ काम करेंगे। [९]
    • अब आपके सर्कल के चारों तरफ, बस ऐसे ही सिंगल क्रोशिये के स्टिच में से दो की चेन बनाते हुए एक लूप बनाते जाएँ।
  2. Watermark wikiHow to क्रोशिये से फूल बनाएँ
    पहले लूप में एक स्लिपस्टिच बनाने के लिए काम करें: जब आप दो लूप्स की चेन बनाने के एक राउंड को पूरा कर चुके हों, फिर आप पंखुड़ियाँ बनाने के लिए, इन्हीं लूप्स पर से काम करेंगे। इस राउंड को पूरा करने के लिए, दो लूप के चेन के सेंटर पर से एक स्लिपस्टिच करें। [१०]
  3. Watermark wikiHow to क्रोशिये से फूल बनाएँ
    उसी लूप में डबल क्रोशिये बनाएँ: अब उसी लूप में डबल क्रोशिये स्टिच करें। ये आपकी पंखुड़ियों के पीक को बना देगा। [११]
    • डबल क्रोशिये के लिए, हुक के ऊपर धागे को लूप करें और फिर लूप में एक हुक इन्सर्ट कर दें। उसके ऊपर से फिर से धागा डालें और पहले लूप से खींचें। फिर, ऊपर से धागा डालें और अगले दो स्टिचेस पर से खींच लें। फिर, एक बार फिर से ऊपर से धागा लेकर जाएँ और हुक पर से आखिरी के दो स्टिचेस को खींच लें। [१२]
  4. Watermark wikiHow to क्रोशिये से फूल बनाएँ
    अपनी पहली पंखुड़ी को पूरा करने के लिए, आपको सिर्फ एक और बार, उसी लूप में स्लिपस्टिच करना होगा। ये आपके द्वारा अभी तैयार किए हुए डबल क्रोशिये स्टिच से पंखुड़ी को नीचे की ओर मोड देगा। [१३]
  5. अपने फूल के आखिरी राउंड को जारी रखने के लिए, राउंड के हर एक लूप के लिए पेटल सीक्वेंस को रिपीट कर दें। पेटल सीक्वेंस स्लिपस्टिच, डबल क्रोशिये और फिर से स्लिपस्टिच करें। [१४]
    • आपके फ़ाइनल स्लिपस्टिच को पूरा कर लेने के बाद, आपका फूल अब पूरा हो चुका है! आखिरी स्टिच को बाँध लें और काम पूरा करने के लिए एक्स्ट्रा धागा को काट दें।
    • अब आप फूल को ऐसे ही यूज कर सकते हैं या अगर मन करे, तो उसे और भी सजा सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपने फूल को और सजाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने फूल को सजाना, अपने फूल के सेंटर पर कुछ लगाने जितना आसान होता है। अपने फूल के सेंटर पर एक बटन, सेक्विन या मनका लगाएँ। आप चाहें तो इसे जगह पर सिल सकते हैं या फिर इसे जोड़ने के लिए जरा सी फेब्रिक ग्लू का यूज करें।
    • अगर आप अपने फूल को सजाने के लिए फेब्रिक ग्लू का यूज करते हैं, उसे रातभर के लिए सूखने देने की पुष्टि कर लें।
  2. आप चाहें तो अपने फूल को सजाने के लिए, अपने फूल पर ग्लिटर फैला सकते हैं। बस अपने फूल की उस जगह पर फेब्रिक ग्लू फैला दें, जिसे आप सजाना चाहते हैं और फिर फूल पर ग्लिटर फैला दें। फिर, एक्स्ट्रा ग्लिटर को हटा दें और ग्लू को रातभर के लिए सूखने दें।
    • अपनी पत्तियों की बाहरी एज पर फेब्रिक ग्लू एड करके देखें और फिर उन्हें निखारने के लिए, उनके ऊपर ग्लू फैला दें। या, फिर सेंटर पर एक ग्लिटर वाला लुक पाने के लिए, अपने फूल के सेंटर पर ग्लिटर छिड़क दें।
  3. अगर आप अपने फूल के ऊपर एक बुना हुआ लुक पाना चाहते हैं, तो फिर उस पर लगाने के लिए एक या ज्यादा पत्तियाँ बुन लें। आप बस कुछ हरे धागे का यूज करके कुछ हरी पत्तियाँ बना सकते हैं और फिर एक धागे वाली सुई (नीडल) का यूज करके, उसे अपने फूल के बाहरी किनारों पर सिल सकते हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • धागा/धागा
  • क्रोशिये का हुक
  • कैंची (सीजर्स)
  • बटन, सेक्विन (सिक्का) या मनका (ऑप्शनल)
  • ग्लिटर (ऑप्शनल)
  • फेब्रिक ग्लू (ऑप्शनल)
  • धागे वाली सुई (ऑप्शनल)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २४,९५३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?