आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप खरगोश को एक पालतू जानवर की तरह रखने के बारे में सोच रहे हैं, तो पहले उसके रहने के लिए एक कम्फ़र्टेबल प्लेस तैयार करने की पुष्टि करना, आपके लिए पहला कदम होगा। आपका खरगोश जब आपकी गोद में आराम नहीं कर रहा होगा या फिर आपका पीछा नहीं कर रहा होगा, तब आपके खरगोश का पिंजरा ही उसका घर होगा, इसलिए आपके लिए एक ऐसे बड़ी जगह वाले, मजबूत पिंजरे के ऊपर इन्वेस्ट करना अच्छा होगा, जिसमें उसे घूमने के लिए भरपूर जगह मिले। पिंजरे के फ्लोर को रिसाइकल की हुई बेडिंग की एक लेयर डाल दें, फिर उसमें फूड डिश और वॉटर बॉटल जैसी जरूरी चीज़ें ले आएँ। फाइनली, अपने खरगोश को बिजी रखने और जब आप उसके आसपास न हों, तब उसके खुश रहने की पुष्टि करने के लिए, कुछ खिलौने या दूसरी ट्रीट्स रख दें।

विधि 1
विधि 1 का 4:

एक पिंजरा चुनना (Choosing a Cage)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने खरगोश के लिए एक भरपूर जगह वाले, कम्फ़र्टेबल घर जैसा पिंजरा खरीद लें: पिंजरे के अंदर खरगोश के आसानी से घूम सकने लायक भरपूर जगह होने की पुष्टि कर लें। एक आम नियम की तरह, उसे अपने कानों को सीलिंग से टच किए बिना, अपने पिछले पैरों पर सीधे खड़े होते हुए आना चाहिए। 32 स्क्वेयर फीट (या लगभग 3 स्क्वेयर मीटर्स) की इंटीरियर स्पेस वाली जगह वाला पिंजरा, ज़्यादातर लगभग सारे ही एवरेज साइज़ के खरगोशों के लिए भरपूर बड़ा होता है। [१]
    • इंग्लिश लोप्स (English lops) और फ्लेमिश जायंट्स (Flemish Giants) जैसी बड़ी स्पेसीज़ को 44 स्क्वेयर फीट (4 स्क्वेयर मीटर्स) बड़े पिंजरे की जरूरत होती है।
    • अगर आप दो से ज्यादा खरगोश रखने के बारे में सोच रहे हैं, तो फिर आपको इससे भी बड़े साइज़ को लेना पड़ेगा। [२]
  2. एक सबडिवाइडेड या मल्टी-लेवल केज में इन्वेस्ट करें: खरगोश नेचुरली डार्क, ढँकी हुई स्पेस की ओर खिंचे चले जाते हैं। कुछ एक्सट्रा डॉलर्स के लिए, आप अलग रूम्स या लेवल्स के साथ में एक ऐसे पार्टिशन्ड केज खरीद सकते हैं, जिसमें आपका पैट हल्की सी प्राइवेसी के साथ में एंजॉय कर सके। इस तरह से, उन्हें जब भी जरूरत होगी, तब आसानी से शांति और आराम मिल सकेगा। [३]
    • एक पार्टीशन्ड केज आपके लिए एक स्टैंडर्ड वन-रूम मॉडल से बड़ा लग सकता है, लेकिन इसके अंदर दी जाने वाली इंटरनल स्पेस की वजह से आप इसके बारे में सोच सकते हैं।
    • आप किस तरह के केज का यूज कर रहे हैं, उसके हिसाब से, सुनिश्चित कर लें, कि हर एक खरगोश के पास में उसका अपना शेल्टर (बसेरा) या छिपने की अपनी जगह है। घुसने के लिए मिला एक प्राइवेट प्लेस, आपके पालतू जानवर (पैट) को तनाव से निपटने के लिए एक हैल्दी प्लेस प्रोवाइड करेगा। [४]
  3. एक्स्पोज्ड वायर बॉटम्स के साथ केज में खड़े होने पर खरगोशों को कठिनाई होना या दर्दनाक घावों का बढ़ना संभव है। सॉलिड बॉटम वाले केज को साफ करने का एडेड एडवांटेज रहता है। [५]
    • अगर आपके पास में पहले से ही एक वायर-बॉटम वाला केज है, जिसे आप यूज करना चाहते हैं, तो फिर अपने बनी को खड़े होने के लिए एक ज्यादा कम्फ़र्टेबल जगह देने के लिए, बॉटम के ऊपर कार्डबोर्ड या स्क्रेप वुड के एक फ्लेट पीस को स्लाइड कर दें।
  4. रैबिट केज के डोर को, सारी जरूरी चीजों को बिना किसी मुश्किल से फिट हो सकने लायक चौड़ा होना चाहिए। इसमें आपके रैबिट की फूड डिश, वॉटर बॉटल, बेड, लिटर बॉक्स और वो जिन भी खिलौने से खेला करते हैं, वो खिलौने शामिल हैं। और, बेशक, इसे इतना टाइट भी नहीं होना चाहिए, कि रैबिट उसमें दबकर मर ही जाए! [६]
    • कुछ केज में कई एंट्रेंस पॉइंट्स होते हैं, ठीक एक एक्सट्रा डोर या टॉप में एक ओवरसाइज्ड़ हैच की तरह, जो कई सारे आइटम्स को डालना और हटाना आसान बना देते हैं।
  5. उनके एक्सर्साइज़ करने के लिए भरपूर जगह होने की पुष्टि कर लें: खरगोश बहुत एनर्जेटिक प्राणी होते हैं और उन्हें बहुत देर तक बैठे रहना पसंद नहीं होता। इसी वजह से, आपके बनी के पिंजरे के ज़्यादातर हिस्से को उसके खेलने और एक्सप्लोर करने के लिए समर्पित होना चाहिए। आदर्श रूप से, उसे पिंजरे के एक छोर से दूसरे छोर तक 3-4 पूरे होप्स लेने में सक्षम होना चाहिए। सभी जगह पर एकदम आसानी से घूमना, उसे खुश और हैल्दी बनाए रखने में मदद करता है। [७]
    • एक स्टैंडर्ड 32 स्क्वेयर फुट केज में, खाने और सोने के लिए सिर्फ करीब 8 स्क्वेयर फीट ही काफी होता है। [८]
    • अपने रैबिट के लिए दौड़ने लायक छोटे-छोटे ओब्स्टेकल (बाधा) तैयार करने के लिए बॉल्स और बॉक्सेस जैसी सिंपल एक्सर्साइज़ एक्सेसरीज एड करें। [९]
विधि 2
विधि 2 का 4:

बेसिक सुविधाएँ एड करना (Adding the Basic Amenities)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐसी बेडिंग की तलाश करें, जिसे खासतौर पर रैबिट के रहने के लिए तैयार किया गया हो या फिर दर्शाया गया हो, कि वो रैबिट के लिए सेफ है। हेय (hay) एक ऐसा बेस्ट ऑल-राउंड मटेरियल है, जो एक तो एडिबल (खाने योग्य) है और साथ ही रात के दौरान आपके खरगोश को गरम भी रखती है। प्रेग्नेंट फ़ीमेल्स और बेबीज को अल्फल्फा हेय (Alfalfa hay) दिया जाना चाहिए, जबकि एक पूरी तरह से बढ़ चुके हुए खरगोश को टिमोथी हेय (Timothy hay) दी जा सकती है। [१०]
    • रिसाइकल्ड वुड या पेपर से बनी हुई डस्ट-फ्री बेडिंग यूज करना भी एक और ऑप्शन होता है।
    • पाइन या सीडर चिप्स या शेविंग्स यूज न करें, क्योंकि ये खरगोश के लिए टॉक्सिक हो सकते हैं। [११]
  2. केज के निचले हिस्से के साथ अपने बेडिंग मटेरियल को फैला दें: बेडिंग के हर कोने पर एक-समान रूप से फैले हुए होने की पुष्टि करते हुए, 2–3 इंच (5.1–7.6 सेमी) नीचे रखें। अगर आप हेय यूज कर रहे हैं, तो इसे पिंजरे के किनारों पर फैला दें, ताकि आपका खरगोश के पास सेंटर में खेलने और सोने की जगह होने के साथ-साथ, खाने के लिए भी घास रहे। [१२]
    • क्लीनअप और लीक्स के प्रति एक्सट्रा प्रोटेक्शन के लिए, बेडिंग मटेरियल के नीचे कुछ एब्जोर्बेंट पपी पैड्स या न्यूज़पेपर की एक लेयर एड करने के बारे में विचार करें।
    • बेडिंग की एक डीप लेयर प्रोवाइड करें, ताकि आपके खरगोश के गले में तकलीफ (सोर हॉक्स) न होने पाए। ये पेनफुल कंडीशन बहुत कॉमन होती है और ये खरगोश के किसी हार्ड, नमी वाली जगह पर बैठने की वजह से हुआ करती है। उन्हें सॉइल्ड स्पॉट्स पर उठाकर, अपने पैट को डीप बेडिंग कुशन दें। [१३]
  3. वैसे तो खरगोश को आमतौर पर किसी भी सॉफ्ट, कुशन वाली जगह पर सोने में कोई तकलीफ नहीं होती है, एक अलग बेड, एक अच्छी तरह से तैयार किए हुए केज के लिए यूजफुल एडीशन हो सकता है। बेड को किसी एक कॉर्नर या दीवार के करीब रखें, ताकि आपके इस फ़्लफ़ी फ्रेंड के पास में खाने, खेलने और अपने पैरों को स्ट्रेच करने के लिए भरपूर जगह रहे। [१४]
    • बनी बेड्स बुने हुए मैट्स, छोटे हैमोक्स और छोटे बेड्स के रूप में उपलब्ध होते हैं, जो डॉग्स को काफी पसंद होते हैं।
  4. अपने खरगोश को लिटर बॉक्स का यूज करने की ट्रेनिंग देना, केज को साफ-सुथरा बनाए रखने में मदद करेगा। आपके पास में जो भी स्पेसीज है, उसके हिसाब से उचित लिटर बॉक्स खरीद लाएँ और बॉटम को रिसाइकल्ड पेपर-बेस्ड लिटर की लेयर से कवर कर दें। आप चाहें तो अगर आपके पास में एक्सट्रा जगह है, तो श्रेडेड न्यूज़पेपर और हेय (घास) भी यूज कर सकते हैं। [१५]
    • क्लाम्पिंग कैट लिटर से दूर रहें। इन्हें अगर निगल लिया जाए, तो ये खरगोश के लिए खतरनाक भी हो सकते हैं। [१६]
विधि 3
विधि 3 का 4:

फूड, वॉटर और खिलौने प्रोवाइड करना (Providing Food, Water, and Toys)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक ड्रिप बॉटल आपके खरगोश को सारा दिन फ्रेश, क्लीन वॉटर सप्लाई करेगी। पीछे के साइड पर पतले मेटल हुक्स यूज करते हुए केज के साइड पर बॉटल लगा लें। सुनिश्चित करें, कि नोजल की पोजीशन इतनी कम है, कि उसे पानी तक पहुँचने के लिए मेहनत न करनी पड़े। [१७]
    • 600 ml (20 oz) की एक वॉटर बॉटल दो खरगोशों के लिए करीब एक दिन तक या एक खरगोश के लिए करीब दो दिनों तक पानी प्रोवाइड कर सकती है। झगड़े होने से रोके रखने के लिए बेहतर होगा अगर आप हर एक पैट के लिए उनकी खुद की वॉटर बॉटल प्रोवाइड कर दें।
    • आपका खरगोश शायद बाउल से पीना अच्छा लगता हो। हालांकि, बाउल्स आसानी से पलट सकते हैं और शायद उसमें फूड, ड्रोपिंग्स और बेडिंग के स्क्रेप्स भी इकट्ठा कर सकते हैं, जिसका मतलब कि आपको उन्हें रेगुलरली साफ करना होगा।
  2. आपके द्वारा चुनी हुई डिश को इतना बड़ा होना चाहिए, जो आपके खरगोश के पेट को भर सके, लेकिन साथ ही इतना छोटा भी होना चाहिए, जो बिना किसी तकलीफ के आसानी से केज के अंदर जा सके। अपने पैट के खाने को गीला होने से रोके रखने के लिए, फूड डिश और वॉटर बॉटल के बीच में जरा सी जगह छोड़ दें। [१८]
    • अगर आप अपने खरगोश को एक ज्यादा बेलेंस्ड डाइट देना चाहते हैं, तो फिर दो अलग-अलग डिश-एक पैलेट्स के लिए और एक फ्रूट्स और वेजिटेबल्स के लिए रख दें।
    • स्केटर फीडिंग (दाने डालकर खिलाना), फूड डिश रखने की जरूरत को ही खत्म कर देती है। दिन में एक बार सिर्फ एक मुट्ठी पैलेट्स या ग्रीन्स फैला दें। फोरेजिंग (Foraging), खरगोशों के स्वाभाविक ज्ञान को तेज करने और उन्हें कुछ करने को देने के लिए अच्छी होती है।
  3. फूड डिश को अच्छी तरह से बैलेंस किए हुए ड्राय फ्रूट्स से भर दें: पैलेट्स सबसे कॉमन चॉइस हैं, लेकिन एक ओर्गेनिक ड्राय फूड मिक्स भी एक अच्छा न्यूट्रिशियस ऑप्शन होता है। ड्राय फूड्स ठोस कोन्संट्रेटेड होते हैं और उनमें हाइ न्यूट्रिशिनल वैल्यू होती है, इसलिए आपको अपने खरगोश को हर दिन छोटी मुट्ठी भरकर दे सकते हैं। इस बीच भूख लगने पर उन्हें उतनी घास देना ठीक होगा, जितनी वो खा सके। [१९]
    • आप चाहें तो अपने खरगोश को टेस्टी ट्रीट देने और उसकी डाइट में वेराइटी एड करने के लिए, दिन में दो बार अपने खरगोश की डिश में गाजर, अजवाइन, या पत्तेदार साग के टुकड़ों को डाल सकते हैं। [२०]
    • रैबिट की डाइट में वेराइटी एड करने के लिए, डेली भरने के लिए एक हेय रैक प्रोवाइड करें। वाइल्ड रैबिट के लिए घास बेस्ट फूड होता है, इसलिए अपने इंडोर पैट को हेय प्रोवाइड करना ठीक रहता है।
  4. हालांकि, खरगोश बड़ी आसानी से सॉफ्ट टोय खा लेते हैं, इसलिए खिलौने जितने ज्यादा हार्ड होंगे, उतना ही बेहतर होगा। काफी सारे पैट स्टोर्स वुड ब्लॉक्स बेचा करते हैं, जो दाँत से कुतरने (nibbling) के लिए परफेक्ट होते हैं। रोप, कार्डबोर्ड और फ़ैब्रिक या पीवीसी (PVC) के स्क्रेप्स भी एनर्जेटिक बनीज के लिए खेलने की अच्छी चीज़ें बनाते हैं। [२१]
    • खिलौने चबाना न सिर्फ आपके खरगोश के लिए मजेदार होता है, ये उनके लिए अच्छा भी होता है। अगर उनके दाँत बहुत ज्यादा लंबे हो गए हैं, तो उनकी वजह से खाना अंकंफ़र्टेबल हो जाता है।
    • सॉफ्टवुड से बने हुए खिलौने देने से बचें, क्योंकि इनसे उन्हें फांस (स्प्लिंटर) लग सकती है और चोक होने का रिस्क भी बना रहता है।
विधि 4
विधि 4 का 4:

खरगोश के पिंजरे को मेंटेन करना (Maintaining a Rabbit Cage)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बेडिंग जब 2–3 inches (5.1–7.6 cm) से पतली हो जाए, तब उसे रिप्लेस कर दें: हेय या स्ट्रॉ (straw) बेडिंग्स कुछ ही दिनों के बाद कम होना शुरू हो जाएगी, ऐसा इसलिए क्योंकि आपका बनी उसे अपने नाश्ते की तरह यूज करना शुरू कर देता है। जब ऐसा हो, तब खाली जगह पर एक या दो और मुट्ठी और एड कर दें। रिसाइकल्ड बेडिंग मटेरियल्स को रेगुलरली रीफिल किए जाने की जरूरत नहीं होगी, लेकिन वो जब भी गीले हो जाएँ या फिर बदबू देना शुरू कर दें, तब आपको उन्हें चेंज करना चाहिए।
    • एक बात याद रखें, कि आपके खरगोश को अपने पिंजरे के अंदर कभी-भी कम्फ़र्टेबल मात्रा में बेडिंग की जरूरत पड़ सकती है।
  2. अपने खरगोश की फूड डिश और वॉटर बॉटल को वक़्त-वक़्त पर धोते रहें: एक बार जब एक महिना या ज्यादा बीत जाए, फिर गरम पानी और एक माइल्ड लिक्विड सोप से दोनों कंटेनर्स को अच्छी तरह से स्क्रब कर दें। पूरा होने के बाद, उन्हें अच्छी तरह से धोना मत भूलें, क्योंकि बचा हुआ सोप आपके खरगोश को बीमार भी कर सकता है। [२२]
    • अगर आपने आपके बनी के लिए, एक सिरेमिक फूड डिश या वॉटर बॉटल खरीदा है, तो टाइम और एनर्जी सेव करने के लिए उन्हें डिश वॉशर में डाल दें।
    • इसके साथ ही अगर खरगोश का बाउल एकदम या वॉटर बॉटल खासतौर पर गंदा लगे या फिर वो यूरिन या फीसेज (मल) के कांटैक्ट में आ जाए, तो भी उन्हें जल्दी-जल्दी धोना जरूरी होता है।
  3. अपने पैट के माहौल को हैल्दी बनाए रखने के लिए, हर रोज गंदे लिटर को बदलने की आदत अपना लें। अपने खरगोश को फ्रेश लिटर प्रोवाइड करते रहना, उसे यूरिन के लिए पिंजरे के किसी दूसरे एरिया को यूज करने की संभावना को कम कर देता है। [२३]
    • अपने रैबिट की गंदगी को साफ करने के लिए हमेशा ही रबर ग्लव्स पहनें और सील करने या बांधने लायक प्लास्टिक बैग यूज करें।
    • व्हाइट विनिगर या घुले हुए ब्लीच का स्प्रे भी चिपकी हुई बदबू और बैक्टीरिया को बेअसर करने के लिए उपयोगी हो सकता है।
  4. हफ्ते में एक बार पूरे पिंजरे को डिसइन्फेक्ट करें: अपने खरगोश को, अपने घर के सुरक्षित रूप से तैयार किए हुए हिस्से में ले जाने के बाद, पिंजरे को बाहर ले जाएँ और उसे 1 पार्ट क्लोरीन ब्लीच और 10 पार्ट वॉटर के मिक्स्चर से स्प्रे कर दें। ब्लीच सोल्यूशन को 15-20 मिनट्स के लिए रहने दें, फिर गार्डन होज की मदद से पिंजरे को अंदर से लेकर बाहर तक अच्छी तरह से धो लें। पिंजरे को पूरी तरह से सूखने दें, फिर बेडिंग की एक नई लेयर लगा दें। [२४]
    • इस तरह से कभी-कभी डिसइन्फेक्ट करने से बदबू चली जाएगी और आपके खरगोश को बीमार कर सकने लायक हानिकारक जर्म्स खत्म हो जाएंगे।
    • अपने खरगोश को अंदर वापस छोड़ने से पहले ब्लीच (जिसमें फ्यूम्स भी शामिल हैं) के सारे हिस्सों के साफ किए जाने की पुष्टि करें।
  5. आपका खरगोश जब पिंजरे में हो, तब उसके ऊपर नजर रखें: अपने खरगोश के खुश, कम्फ़र्टेबल और सेफ होने की पुष्टि करने के लिए, हर एक या दो घंटे में एक बार अपने खरगोश को देखते रहें। अगर आपके पैट की देखरेख न की जाए, तो वो खुद को ही नुकसान पहुंचा सकता है या फिर शायद आपकी जानकारी के बिना ही उसका खाना और पानी खत्म हो सकता है।
    • खरगोश सामाजिक प्राणी होते हैं और उन्हें इस तरह से हमेशा बंद करके रखा जाना अच्छा नहीं लगता है। अपने खरगोश को रोजाना खेलने, एक्सप्लोर करने या खेलने के लिए कुछ घंटों के लिए उसके पिंजरे से बाहर निकालने की पुष्टि जरूर करें।

सलाह

  • डॉग केनल को भी किसी एक्टिव या ओवरसाइज्ड रैबिट के लिए एक बड़ी स्पेस के रूप में बदला जा सकता है।
  • अगर आपके पास में कई सारे खरगोश हैं, तो उन्हें एक केज में सिर्फ दो ही खरगोश तक सीमित कर दें। नहीं तो, उनके पास में पानी, खाना या उनके हैल्दी बने रहने के लिए जरूरी स्पेस नहीं रह पाएगी।
  • खरगोश कैट्स, डॉग्ज या उन्हें नुकसान पहुंचा सकने लायक दूसरे बड़े जानवरों के बिना घर में बेस्ट पैट बनकर रह सकते हैं।

चेतावनी

  • पैट रैबिट को रखने के लिए कभी भी चिकन वायर का यूज मत करें। उनके दांत इन वायर्स के मुक़ाबले कहीं ज्यादा हार्ड होते हैं और अगर वो उन्हें चबा लेते हैं, तो इससे उन्हें चोट भी पहुँच सकती है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • रैबिट केज (खरगोश का पिंजरा)
  • हेय (Hay) या रिसाइकल्ड वुड या पेपर बेडिंग मटेरियल्स
  • वॉटर बॉटल
  • फूड डिश
  • लिटर बॉक्स
  • रैबिट-सेफ लिटर
  • खिलौने (Toys)
  • पानी
  • माइल्ड लिक्विड सोप
  • क्लोरीन ब्लीच
  • स्प्रे बॉटल

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १५,८५४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?