आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

खरगोश एक बहुत प्यारा, और खूबसूरत पालतू जानवर हो सकता है, लेकिन, क्योंकि खरगोश को जंगल में बाकी के जानवरों के द्वारा अपने शिकार की तरह देखा जाता है, इसी वजह से ये मनुष्यों से डरते हैं और उनके ऊपर भरोसा नहीं कर पाते हैं। [१] खरगोश की बॉडी लेंग्वेज को पढ़ना सीखना और उसके द्वारा चाही गई चीज़ें देना सीखकर, आपके खरगोश को आपके ऊपर भरोसा करना सीखने में मदद मिलेगी और ये मनुष्यों और पालतू के बीच के संबंध को मजबूती भी देगा।

वेटेरिनेरियन पीपा एलिओट (Veterinarian Pippa Elliott) ने पाया: "खरगोश को परंपरागत रूप से बच्चों के पालतू जानवर के रूप में देखा जाता है। हालाँकि, खरगोश काफी जल्दी स्ट्रेस में आ जाते हैं और इनके भरोसे को जीतने के लिए, इनकी काफी सौम्य देखभाल और धैर्य की जरूरत होती है। इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं है, कि बच्चों को खरगोश नहीं रखना चाहिए, लेकिन खरगोश को रखने के लिए एक एडल्ट की देखरेख और निर्देशों की जरूरत पड़ती है।"

विधि 1
विधि 1 का 3:

खरगोश की बॉडी लेंग्वेज (Body Language) को पढ़ना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. खरगोशों के अंदर बोलने के तरीकों की एक आश्चर्यजनक विस्तृत श्रृंखला मौजूद होती है, जो उन्हें खुशी से लेकर अकेलेपन तक, डरने तक, सब-कुछ बताने में मदद करता है। आपके खरगोश के द्वारा किए जाने वाले साउंड को सुनें और उसे समझने की हर संभव कोशिश करें, और आपके बीच में हुई बातचीत के जरिए उसकी जरूरतों को पूरा करने की कोशिश करें।
    • टूथ-क्लिकिंग, को आप जो मान सकते हैं उसके विपरीत, इसे कंफ़र्ट और संतुष्टि की निशानी माना जाता है। खरगोश प्यार पाते वक़्त, ठीक उसी तरह से अपने दांतों से क्लिक कर सकता है, जिस तरह से एक बिल्ली गुर्राती है। दूसरे खरगोश, उनके पिंजरे में या घरेलू माहौल में सेफ और संतुष्ट फील करते वक़्त भी ऐसा कर सकते हैं। अगर आपका खरगोश दांतों को क्लिक कर रहा है, तो ये इस बात एक अच्छा संकेत है, कि वो आपको पसंद करता है और आपके ऊपर भरोसा करता है। [२]
    • नाक से आवाज करने का ऐसा मतलब निकाला जा सकता है, कि वो या तो आपका ध्यान और प्यार पाने के लिए रो रहा है, या फिर ये उसकी तरफ से किसी बात के लिए असंतोष या अविश्वास दिखाने का तरीका है। कुछ खरगोशों में, नाक से आवाज निकालने का मतलब, साँसों से जुड़े इन्फेक्शन से भी होता है, खासकर इसके साथ में अगर खरगोश की नाक से कुछ निकल भी रहा हो। अगर आपको लगता है, कि आपका खरगोश साँसों से जुड़े किसी इन्फेक्शन की वजह से, ऐसे नाक से आवाज निकाल रहा है, तो ऐसे में बेहतर होगा, कि आप उसे हुई किसी बीमारी का पता लगाने के लिए, उसे एक वेटेरिनेरियन के पास ले जाएँ। [३]
    • बच्चों जैसे रोने की आवाज करना (रिरियाना) या चिल्लाना, आमतौर पर दर्द या डर का संकेत होता है। अगर आपके खरगोश को गोद में लेने के बाद, वो रिरिया रहा है या चिल्ला रहा है, तो हो सकता है, कि आपने उसे गलत तरीके से पकड़ा हो, या फिर ऐसा भी हो सकता है, कि आप अभी तक उसका भरोसा न जीत पाए हों। [४]
    • दांतों को मसलना, दर्द, बीमारी या चिंता का संकेत होता है। अगर आपका खरगोश अपने दांतों को मसलता है, तो हो सकता है, कि आपने उसे ऐसे पकड़ रखा हो, कि जिससे उसे डिसकंफ़र्ट हो रहा हो, या हो सकता है, कि वो बीमार हो और उसे वेटेरिनरी केयर की जरूरत हो। अगर आपका खरगोश दांतों को घिस रहा है, तो एक एहतियात के तौर पर ही सही, आपको उसे वेट (vet) ले जाना चाहिए। [५]
    • घुरघुराना (Grunting) दुख या डर का संकेत होता है। अगर आपका खरगोश आपके ऊपर घुरघुरा रहा है, तो इसका मतलब कि वो डरा हुआ है और वो हैंडल नहीं किया जाना चाहता है। वो जब घुरघुराते हुए आपकी ओर अपनी अस्वीकृति दिखा दे, तो ऐसे में आपको खरगोश के खाने, खिलौने या कचरे के डिब्बे के पास जाने से बचना चाहिए। [६]
    • ज़ोर से चीखना (Screaming), बहुत ज्यादा दर्द या मृत्यु के भय की तरफ का इशारा हो सकता है। अगर आपका खरगोश आपके हाँथ में आते ही ज़ोर से चिल्लाने लगता है, तो उसे शायद चोट लगी हो सकती है, या हो सकता है, कि उसे ऐसा लग रहा हो, कि आप उसे चोट पहुंचाने वाले हैं। अगर आपका खरगोश ज़ोर से चीखने लगा है, तो एक एहतियात के तौर पर आपको उसे एक वेटेरिनेरियन के पास ले जाना चाहिए। [७]
  2. ठीक जैसे आपके खरगोश की आवाज से आपको उसके मूड और फीलिंग्स के बारे में पता लग जाता है, बिल्कुल उसी तरह खरगोश का पोस्चर और बॉडी लेंग्वेज भी काफी कुछ बता सकता है। ऐसा खरगोश जो अकेलापन महसूस करता है और एक ऐसा खरगोश जो संभाले जाना नहीं चाहता है, इन दोनों के बीच में अंतर पता करके, आपको अपने प्यारे दोस्त के साथ अपना रिश्ता बनाने में मदद मिल सकती है।
    • अपने खरगोश के कानों को देखें। खरगोश में सुनने की असाधारण क्षमता पाई जाती है, लेकिन ये अपने बॉडी लेंग्वेज के संकेत के तौर पर भी अपने कानों का इस्तेमाल करते हैं। अगर आपका खरगोश अपने कानों को उसके शरीर के साथ सीध में रख लेता है, तो इसका मतलब कि उसने अपने सुरक्षा कवच को नीचे छोड़ दिया है और वो खुद को सेफ फील कर रहा है। अगर ये आगे की ओर खिंचे हुए हैं, इसका मतलब कि उसने ऐसा कुछ सुना या महसूस किया है, जो उसकी चिंता का विषय है या नहीं भी है। एक कान सामने की तरफ और दूसरा पीछे की ओर होने का मतलब, कि आपके खरगोश ने अपने आसपास कुछ होते हुए सुना है, लेकिन उसने अभी तक ये तय नहीं किया है, कि ये एक्टिविटी उसके लिए खतरे की घंटी है या नहीं। [८]
    • अगर आपके खरगोश के पीछे के पैर उसके शरीर के पीछे की तरफ रखे हुए हैं, इसका मतलब कि वो रिलेक्स और कम्फ़र्टेबल है। पैर उसके पीछे होने का मतलब, कि वो दौड़ने या अटेक करने के लिए कदम नहीं बढ़ा सकता है, जिसका मतलब कि आपका खरगोश आप पर भरोसा करता है और वो आपके घर में सेफ फील करता है। [९]
    • अगर आपके खरगोश का शरीर तना हुआ है, तो इसका मतलब कि वो डरा हुआ या चिंता में है। शायद आपने कुछ ऐसा किया है, जिससे वो डर गया है, या फिर शायद आपके घर के माहौल में मौजूद कोई चीज़ उसे डरा रही है। [१०]
  3. ध्यान रखें, कि आपका खरगोश आपके आसपास किस तरह से बर्ताव करता है: साउंड और बॉडी लेंग्वेज के अलावा, कुछ खरगोश, अपनी पसंद और नापसंद को, लोगों के द्वारा छूने पर, उसकी प्रतिक्रिया के रूप में भी दर्शाते हैं।
    • खरगोश के द्वारा, उसकी नाक से किसी की तरफ दबाव बनाना, उसके ये बोलने का तरीका है, कि वो चाहता है कि आप अपना सारा ध्यान उस पर लगाएँ या उसे प्यार करें। [११]
    • किसी इंसान को चाटना, मतलब उसकी तरफ बहुत गहरा लगाव होना है। खरगोश कभी भी नमक के लिए लोगों को नहीं चाटते हैं; और अगर वो किसी को चाट रहे हैं, तो ये उनकी तरफ से प्रतिक्रिया देने का और उस इंसान के ऊपर जबरदस्त भरोसे का और प्यार होने का एक इशारा है। [१२]
    • किसी इंसान के सामने उल्टा होकर लेट जाना, उसके ऊपर बहुत ज्यादा भरोसे और संतुष्टि का संकेत है। [१३]
    • अगर आपका खरगोश, उसे हैंडल करते वक़्त अपनी इनर आइलिड (उसकी आँखों के कोने में) दिखाता है, इसका मतलब कि बहुत चिंता में या डरा हुआ है। अगर खरगोश आपके छूने पर इस तरह से रिस्पोंस करता है, तो बेहतर होगा, कि आप उसे न ही हैंडल करें - कम से कम उसका थोड़ा सा भरोसा जीतने तक तो न ही छूएँ। [१४]
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने खरगोश को आपके घर में कम्फ़र्टेबल बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपका खरगोश शायद इसलिए भी आपके प्यार का विरोध कर सकता है, क्योंकि शायद उसे आपके घर में सेफ नहीं फील हो रहा है। आप आपके खरगोश के लिए एक ऐसी शांत, कम्फ़र्टेबल स्पेस बनाकर उसे एडजस्ट कर सकते हैं, जिसमें वो घर में मौजूद और दूसरे सारे पालतू जानवरों से सेफ रह सके। आपको आपके खरगोश के पिंजरे को एक अलग रूम में भी रखना पड़ सकता है, जहाँ पर उसे किसी भी तरह की हलचल और विचलन से सेफ फील हो, हालाँकि इस तरह की जगह आपके खरगोश का लोगों से सामना होना कम कर देगी और इसकी वजह से शायद उसे आपके घर में एडजस्ट होने में और भी ज्यादा परेशानी हो सकती है। [१५]
    • अपने घर की किसी ऐसी जगह को चुनें, जहाँ से उसे सब-कुछ नजर आ सके और आपके घर में मौजूद लोगों के ऊपर भी उसका ध्यान जाए, लेकिन इतना भी नहीं, कि वो आपकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी से ही घबरा जाए। [१६]
    • आपके खरगोश के रहने वाले कमरे में एक कम्फ़र्टेबल टेम्परेचर को रखने की पुष्टि कर लें। ज़्यादातर खरगोशों को लगभग 60 से 70 डिग्रीज फेरनहाइट (15.5 से 21.1 डिग्रीज सेल्सियस) टेम्परेचर में रहने की आदत होती है। इस लिमिट से जरा भी ज्यादा या कम, आपके खरगोश के लिए घातक साबित हो सकता है। [१७]
    • अपने खरगोश के पिंजरे को डायरेक्ट सनलाइट से दूर रखें। उसे भरपूर छाँव देने से उसके एनवायरनमेंटल टेम्परेचर को बनाए रखने में और उसे ओवरहीटिंग से भी बचाए रखने में मदद मिलेगी। [१८]
  2. एक्सर्साइज़ खरगोश की लाइफ का एक बेहद जरूरी हिस्सा होती है और खेलना तो हमेशा ही एक अच्छी एक्सर्साइज़ माना जाता है। यदि आपके खरगोश का पिंजरा इतना बड़ा नहीं है, कि वो उसमें कूदने और दौड़ने की कोशिश कर सके, तो उसके लिए दौड़ने और खेलने के लिए एक घेरा (हो सके, तो घर के अंदर) बना लें। [१९]
    • खेलने के लिए तैयार हिस्सा रैबिट-प्रूफ (खरगोश के लिए सुरक्षित) होना चाहिए। इलेक्ट्रिकल कोर्ड्स और ऐसे हर उस घरेलू सामान को हटा दें, जिसे आप आपके खरगोश के मुँह के अंदर नहीं जाने देना चाहते हैं। ये अगर बाहरी भाग है, तो इसे पूरी तरह से कवर करके रखने की पुष्टि कर लें, ताकि आपका खरगोश कूदकर बाहर न जाने पाए। [२०]
    • खरगोश के पिंजरे से बाहर आने पर उसे निर्देश दें। खरगोश काफी उत्सुक जानवर होते हैं और ये बहुत आसानी से चोट पा सकते हैं या खुद को खतरनाक जगहों पर पहुँचा देते हैं। [२१]
  3. अपने खरगोश के द्वारा आपको पसंद किए जाने का एक और अच्छा तरीका, उसे उसके लिए जरूरी चीज़ें खिलाना होता है।
    • खरगोशों को उनके पेट के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए, टिमोथी घास (फ्लेम प्रेटेन्स) या ब्रोम घास (ब्रोमस) जैसी घास की निरंतर आपूर्ति की आवश्यकता होती है। [२२]
    • अपने खरगोश को एक ऐसा पेलेट ((Pellets) फॉर्मूला खिलाएँ, जिसमें कम से कम 15 से 19% प्रोटीन कंटेन्ट और 18% फाइबर कंटेन्ट मौजूद हो। छह महीने से ज्यादा उम्र के खरगोशों को रोजाना उनकी बॉडी वेट के हिसाब से हर आधा किलो वजन के लिए पेलेट का 1/8 और /4 कप फूड दिया जाना चाहिए। (इसलिए, उदाहरण के लिए, एक 5 किलो के खरगोश को रोजाना 1/4 और 1/2 कप तक फूड दिया जाना चाहिए।) [२३]
    • अपने खरगोश को ताज़ी हरी पत्तियाँ खिलाएँ। डार्क लीफ लेटस (Dark leaf lettuce), शलजम का साग और गाजर का ऊपरी हिस्सा खरगोशों के लिए अच्छा माना जाता है। आपके खरगोश को रोजाना उनके बॉडी वेट के हिसाब से हर 3 किलो वजन के लिए कम से कम दो कप हरी पत्तियाँ दी जानी चाहिए। (इसलिए, उदाहरण के लिए, एक 6 किलो के खरगोश को रोजाना कम से कम चार कप हरी पत्तियाँ दी जानी चाहिए।) [२४]
    • सुनिश्चित कर लें, कि आपके खरगोश के पास में एक ऐसी खरगोश की बॉटल में या एक ठोस बाउल में साफ, ताज़ा पीने का पानी भरा है, जिसमें से ये आसानी से गिर न सके। [२५]
  4. खरगोशों को खेलना पसंद होता है। आप खासतौर पर खरगोशों के लिए बने हुए खिलौने खरीद सकते हैं या फिर आप इन्हें अपने घर पर ही, खुद से भी बना सकते हैं।
    • खरगोशों को आमतौर पर ऐसे खिलौनों की जरूरत पड़ती है, जिन्हें चबाया जा सके, दबाया/गड़ाया और छिपाया जा सके। खाली कार्डबोर्ड से कुछ मजेदार खिलौने बन सकते हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो और भी क्रिएटिव भी बन सकते हैं या अपने खरगोश के प्ले टाइम को बढ़ाने के लिए कुछ नए खिलौने भी खरीद सकते हैं। [२६]
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपने खरगोश के साथ संबंध बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने खरगोश को कुछ वक़्त के लिए पिंजरे से बाहर जाने और घूमने दें। आप अपने खरगोश को कहीं अंधेरे में, काउच के नीचे, बेड या ड्रेसर के नीचे छिपते हुए पाएंगे। लेकिन खरगोश छोटे, उत्सुक प्राणी होते हैं। वे अपने नए घर का पता लगाने के लिए, बाहर आने के प्रलोभन का विरोध नहीं कर पाएंगे। अपने खरगोश को कुछ वक़्त दें।
    • जब आपका खरगोश बाहर निकलकर चारों तरफ देखने की हिम्मत जुटा ले, तब आप शांति से बैठ जाएँ (जमीन पर बैठना सबसे ज्यादा सही रहेगा) और अपने खरगोश को आपके पास तक आने दें। खरगोश बेहद क्यूट होते हैं और ये इतने फ़्लपी होते हैं, कि लोग इन्हें पकड़ना, अपनी गोद में लेना, प्यार करना और सहलाना चाहते हैं। याद रखिए, कि ये एक जानवरों के शिकार होते हैं, और शुरू-शुरू में, पहली या दूसरी बार तक इनको ये नहीं मालूम होगा, कि आप इन्हें खाने वाले हैं या नहीं! इसलिए, अपने खरगोश को पहले आपके पास आना शुरू करने दें। अगर खरगोश नाक से आवाज करता या आपको नाक से धक्का देता है, तो पीछे न जाएँ। ये इस बात का एक अच्छा इशारा है, कि आपका खरगोश, आपके ऊपर भरोसा करने की कोशिश कर रहा है।
  2. ये कोई बहुत आसान स्टेप नहीं है, लेकिन ये अपने खरगोश के साथ में एक अच्छा रिश्ता बनाने के लिए एक जरूरी स्टेप है, जिसमें आपको उसे अच्छी तरह से पकड़ना सीखना है। इसे सही तरह से कर पाने की असमर्थता, आपके प्यारे से बनी (bunny) को अनकम्फ़र्टेबल फील करा सकता है और साथ ही इसकी वजह से वो आप से दूर जाने की कोशिश और स्ट्रगल में लग जाएगा। क्योंकि इसकी वजह से आपके खरगोश को गर्दन और पीठ पर चोट भी लग सकती है, इसलिए इसे करना न तो आपके लिए और न ही आपके खरगोश के लिए आसान होने वाला है।
    • सौम्य, लेकिन दृढ़ रहें। खरगोश को दबाएँ नहीं, लेकिन फिर भी उसे इतनी दृढ़ता से पकड़ने की पुष्टि जरूर कर लें, ताकि वो आपके हाँथों से बाहर न कूद पाए। उसे अपने हाँथों में दृढ़ता से और सेफ तरीके से पकड़े रहने के लिए, अपनी तरफ से जरूरी ताकत लगाए रखें। [२७]
    • उसकी पीठ और पीछे के हिस्से को सपोर्ट दें: ये खरगोश को अच्छी तरह से पकड़ने का एक जरूरी हिस्सा होता है और इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए। [२८]
  3. अगर आपका खरगोश अभी आपके द्वारा हैंडल किए जाने को लेकर कम्फ़र्टेबल नहीं है, तो ऐसे में उसे उसके पिंजरे में पकड़ना और खींचकर बाहर निकालना पसंद नहीं आएगा। उसे अपने साथ कुछ वक़्त बिताने के लिए, उसके छोटे से घर से बाहर निकालने के बजाय, उसे खुद से आपके पास आने दें। उसके पिंजरे के दरवाजे को खुला रहने दें और उसकी तरफ से आपके पास आने की हिम्मत जुटाने का इंतज़ार करें।
  4. ये खासतौर पर उस वक़्त काफी जरूरी बन जाता है, जब आपने अभी हाल में ही अपने खरगोश को गोद लिया है, जैसे कि अभी उसे भी एडजस्ट होने और लोगों के साथ कम्फ़र्टेबल होने और साथ ही उस जगह को अपना घर बनाने के लिए कुछ वक़्त चाहिए होगा। [२९]
    • किसी एक शांत, बंद कमरे में चले जाएँ। इसमें सिर्फ आप और आपका खरगोश होना चाहिए, न कोई दूसरा जानवर और न ही अपने बनी को डिस्ट्रेक्ट करने लायक कोई भी चीज़ होनी चाहिए। [३०]
    • खरगोश को ट्रीट्स दें। ये आपके परेशान प्यारे फ्रेंड को शांति देने में मदद करेंगी और ये आपके बनी के लिए भी अच्छे रहेंगी। छोटी गाजर, एप्पल या केले की एक छोटी सी स्लाइस या फिर एक चम्मच भरकर ओट्स जैसी हैल्दी चीज़ें देने की कोशिश करें। पहले आपके बनी को जमीन पर रखी हुई ट्रीट को खाने दें, फिर इसके बाद उसे अपने हाँथ से खिलाने की कोशिश करें। [३१]
    • जब तक कि आपका खरगोश आपके आसपास रहने में कम्फ़र्टेबल न हो जाए, तब तक इसे अपने रोज का नियम बना लें। इस तरह से किसी एक ही चीज़ को बार-बार दोहराना और इसे रूटीन बना लेना, उस चीज़ के साथ में कम्फ़र्टेबल हो जाने का एक अच्छा तरीका है। [३२]
  5. आपका खरगोश अगर अभी आपके घर में आया एक नया मेहमान है और अभी वो किसी के द्वारा हैंडल किए जाने या प्यार किए जाने को लेकर कम्फ़र्टेबल नहीं है, तो इसके लिए उस पर दबाव न बनाएँ। इस तरह से आप सिर्फ उसे परेशान कर रहे होंगे और इसकी वजह से वो शायद आप से और ज्यादा डरने और आप से दूर भी जा सकता है। [३३] असल में, कुछ खरगोश तो, जंगल में उन्हें सिर्फ बड़े जानवरों के शिकार के रूप में देखे जाने की वजह से, कभी भी किसी के द्वारा प्यार पाने के लिए, खुद को तैयार नहीं कर पाते हैं। [३४] अगर आपका खरगोश आपको उसे छूने भी नहीं देता है, तो ऐसे में आपके लिए ऐसे और भी कई दूसरे रास्ते मौजूद हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने इस प्यारे से बनी के साथ में अपने सम्बन्धों को और भी मजबूत बना सकते हैं।
    • अपने खरगोश को शांत करने के लिए, एक हल्की आवाज का इस्तेमाल करें। उसके साथ में बातें करें और उसे आपकी आवाज के साउंड के साथ एक संबंध बनाने दें। [३५] उसे आपकी आवाज सुनने की आदत होने दें। खरगोश एक सामाजिक प्राणी होते हैं और उन्हें सारा दिन अपने पिंजरे में बैठे रहना बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है। कभी-कभी, अपने खरगोश के साथ में सिर्फ बातें करना भी उसे आपके सामने लाकर जमीन पर लेट जाने और खुशी से अपने दांतों को मसलने के लिए तैयार कर देता है!
    • अपने खरगोश के ऊपर कभी न चिल्लाएँ। और दूसरे पालतू जानवरों की तरह इन्हें डिसिप्लिन में या ट्रेन नहीं किया जा सकता है। इन्हें आपके द्वारा चिल्लाने की वजह समझ नहीं आती है और आप अपनी आवाज ऊँची करके, अपने खरगोश को सिर्फ डरा ही रहे होंगे।
    • अपने हाँथों को आपके प्यारे से बनी को सूंघने के लिए खोल दें। अगर उसे आपके पास रहने की आदत नहीं होगी, तो हो सकता है, कि वो आपके द्वारा हैंडल किए जाने से पहले, आपकी महक, आपकी आवाज और आपके दिखाई देने के तरीके के साथ कम्फ़र्टेबल होना चाह रहा हो। [३६]
    • अपने खरगोश के सामने कभी भी, अचानक ही कोई मूवमेंट न करें। इससे वो घबरा जाएगा और खुद को बचाने के लिए वापस अपने पिंजरे की तरफ भाग जाएगा।
  6. खरगोश पालने वाले कुछ लोग घर में, खासतौर पर लोगों के सामने ऐसा करने में कम्फ़र्टेबल नहीं भी फील कर सकते हैं। लेकिन कुछ खरगोश विशेषज्ञ इस बात की सलाह देते हैं, कि अपना मुँह और सिर, ठीक खरगोश की तरह धोने की कोशिश करके, वो अपने उस डरे हुए खरगोश के मन को शांत कर सकते हैं। उसके द्वारा किए जाने वाले काम को, किसी मनुष्य के द्वारा किए जाता देखकर, उसे शायद अपने इस नए घर में कम्फ़र्टेबल फील करने में मदद मिलेगी। [३७]
  7. याद रखें, कि खरगोश रोजाना दिन निकलते और दिन के ढ़लते वक़्त काफी एक्टिव रहा करते हैं और दोपहर का ज्यादा से ज्यादा वक़्त आराम करने में बिताते हैं। अगर आप आपके प्यारे बनी के साथ में प्लेटाइम या बस उसके साथ में घुलने-मिलने का वक़्त तैयार करना चाहते हैं, तो ऐसा करने के लिए दिन के उस वक़्त को चुनें, जब वो सबसे ज्यादा एक्टिव रहता है और संभावना तो यही है, कि वो भी आपके साथ खेलने को तैयार हो जाएगा।

सलाह

  • अपने खरगोश के ऊपर आपके साथ मिलने या खेलने का दबाव न बनाएँ। इससे वो सिर्फ और ज्यादा दूर जाने लगेगा। आप बस जमीन पर बैठ जाएँ और उसे उसके मन से आपके पास आने दें।
  • उसे हमेशा उसकी पसंद की ट्रीट्स दिया करें और अगर आपका खरगोश अभी भी यंग है, तो ऐसे में उसे डिस्पेंसर (dispenser) के जरिये ड्रिंक देने की ट्रेनिंग दें।
  • उसे अपने हाँथों से ट्रीट खिलाना, अपने बनी के साथ में घुलने-मिलने का एक और तरीका है। ऐसा करने से आपके बनी के मन में आपके लिए भरोसा जागेगा।
  • अपने खरगोश को, उसके आसपास मौजूद चीजों के साथ आदत में ढ़लने का पूरा वक़्त दें। नहीं तो वो स्ट्रेस में चला जाएगा।
  • अपने खरगोश को एक छिपने लायक एक घर दें, ताकि उसे जब भी डर लगे या वो स्ट्रेस फील करे, तो वो उसके छिपने की जगह बन सके।
  • अगर आप दोनों के बीच पहले कभी कोई गड़बड़ हो चुकी है, तो फिर धीरे-धीरे दोबारा उसका भरोसा जीतने की कोशिश करें।
  • अपने घर आए हुए किसी मेहमान या बाहरी इंसान को आपके बनी को परेशान न करने दें।
  • अगर आपका खरगोश आपको काट देता है और आपकी स्किन पूरी निकल जाती है, तो फौरन मेडिकल हेल्प की तलाश करें।
  • अपनी महक उन तक पहुंचाने के लिए अपने हाँथों को सामने रख दें।
  • अपने खरगोश को शांत करने के लिए, उसके कानों को सहलाएँ; आपके द्वारा ऐसा करते वक़्त वो कभी-कभी अपनी आँखों को भी बंद कर सकते हैं।
  • ऐसे किसी भी इंसान को अपने खरगोश के आसपास न जाने दें, जिसके साथ आपके खरगोश की जान-पहचान नहीं है।

चेतावनी

  • उसे सिर्फ उसके पीछे मौजूद स्किन/बालों के जरिये न पकड़े रहें। उसके पैरों को भी सपोर्ट दिये जाने की पुष्टि करें।
  • खरगोश के द्वारा कोई गलती किए जाने पर, उसे कभी भी दंड न दें। वो इससे कुछ नहीं सीखेगा।
  • खरगोश जब काटना चाहते हैं, तो वो बहुत ज़ोर से भी काट सकते हैं। अगर आपका खरगोश गुर्रा रहा है और उसके कान पीछे की ओर हैं, तो आप पीछे हो जाएँ और अपने खरगोश को शांत होने के लिए छोड़ दें।
  • सुनिश्चित कर लें, कि आपका खरगोश इलेक्ट्रिकल कोर्ड्स बगैरह को नहीं चबा सकता है। वायर्स और कोर्ड्स चबाने की वजह से उसे शॉक भी लग सकता है और उसकी मृत्यु भी हो सकती है।
  • खरगोश को पानी देने के लिए हैम्स्टर स्टाइल (hamster style) बॉटल न लेकर आएँ। उसके लिए भी कुत्ते/बिल्ली वाले चीनी-मिट्टी (सिरेमिक) से बने बाउल का इस्तेमाल करें।
  • अगर आपका खरगोश आपकी गोद में नहीं आना चाहता है, तो उसे गोद में न लें; क्योंकि कुछ ही, हाँथों से सहलाना पसंद करते हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • एक बड़ा पिंजरा (केज)
  • कुछ खिलौने
  • एक पानी की बॉटल
  • फ्रेश फ्रूट्स और वेजिटेबल्स
  • पेलेट्स (Pellets)
  • टिमोथी हे (घास)
  • एक साल्ट ब्लॉक
  • एक ब्रश
  • न्यूज़पेपर और शेविंग्स।

संबंधित लेखों

  1. http://rabbitresource.org/care-and-health/behavior/how-to-speak-rabbit/
  2. http://rabbitresource.org/care-and-health/behavior/how-to-speak-rabbit/
  3. http://rabbitresource.org/care-and-health/behavior/how-to-speak-rabbit/
  4. http://rabbitresource.org/care-and-health/behavior/how-to-speak-rabbit/
  5. http://rabbitresource.org/care-and-health/behavior/how-to-speak-rabbit/
  6. http://www.rabbit.org/journal/4-3/new-home.html
  7. http://www.rabbit.org/journal/4-3/new-home.html
  8. http://netvet.wustl.edu/species/rabbits/rabtcare.txt
  9. https://www.pdsa.org.uk/taking-care-of-your-pet/rabbits/environment
  10. https://www.aspca.org/pet-care/small-pet-care/general-rabbit-care
  11. https://www.aspca.org/pet-care/small-pet-care/general-rabbit-care
  12. https://www.aspca.org/pet-care/small-pet-care/general-rabbit-care
  13. https://www.aspca.org/pet-care/small-pet-care/general-rabbit-care
  14. https://www.aspca.org/pet-care/small-pet-care/general-rabbit-care
  15. https://www.aspca.org/pet-care/small-pet-care/general-rabbit-care
  16. https://www.aspca.org/pet-care/small-pet-care/general-rabbit-care
  17. http://www.rspca.org.uk/adviceandwelfare/pets/rabbits/behaviour/enrichment/toys
  18. http://www.rspca.org.uk/adviceandwelfare/pets/rabbits/company/handling
  19. http://www.rspca.org.uk/adviceandwelfare/pets/rabbits/company/handling
  20. http://www.bio.miami.edu/hare/shybun.html
  21. http://www.bio.miami.edu/hare/shybun.html
  22. http://www.bio.miami.edu/hare/shybun.html
  23. http://www.bio.miami.edu/hare/shybun.html
  24. http://www.rabbit.org/journal/4-3/new-home.html
  25. http://www.bio.miami.edu/hare/shybun.html
  26. http://www.rabbit.org/journal/4-3/new-home.html
  27. http://www.rabbit.org/journal/4-3/new-home.html
  28. http://www.rabbit.org/journal/4-3/new-home.html

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५९,६१५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?