आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ गाइड आपको गूगल क्रोम (Google Chrome) को विंडोज, मैक (Mac), आईफोन (iPhone) और एंड्रॉयड (Android) प्लेटफॉर्म पर ऑटोमेटिकली अपडेट करने से रोकना सिखाएगी। गूगल क्रोम को PC और मैक पर अपडेट करने से रोकने के कई तरीके होते हैं। हालांकि, ये मेथड्स हर स्थिति में काम नहीं कर सकती हैं। गूगल क्रोम को मोबाइल डिवाइस पर अपडेट करने से रोकने का केवल एक ही तरीका, सभी ऐप्स के लिए अपडेट डिसेबल करना होता है। ध्यान रखें कि गूगल क्रोम को अपडेट नहीं कर पाने की वजह से आपको या आपके नेटवर्क पर मौजूद किसी भी दूसरे आइटम को इनफेक्शन या साइबर अटैक का रिस्क होता है।

विधि 1
विधि 1 का 9:

विंडोज पर सिस्टम कॉन्फ़िगरेशन का इस्तेमाल करना (Using System Configuration on Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको इस मेथड के आखिर में अपने कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने की जरूरत होगी, इसलिए सुनिश्चित करें कि आगे बढ़ने से पहले आप किसी भी काम को सेव करें।
  2. स्क्रीन के बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर में विंडोज (Windows) लोगो पर क्लिक करें। Start मेनू पॉप अप होगा।
  3. टाइप करें: ऐसा करने से रन प्रोग्राम के लिए आपके कंप्यूटर की सर्च होती है।
  4. पर क्लिक करें: यह Start मेनू के टॉप पर स्पीडिंग लिफाफा होता है। इसे क्लिक करने पर स्क्रीन के लोअर-लेफ्ट साइड में रन विंडो ओपन होगी।
    • फ्युचर में, आप Win + R दबाकर रन को ओपन कर सकते हैं।
  5. टाइप करें: आप ऐसा रन टेक्स्ट बॉक्स में करेंगे। यह कमांड रन होने पर विंडोज सिस्टम कॉन्फ़िगरेशन विंडो ओपन करेगी।
  6. पर क्लिक करें: यह रन विंडो के बॉटम में होता है। ऐसा करने से सिस्टम कॉन्फ़िगरेशन विंडो ओपन होती है।
  7. टैब पर क्लिक करें: यह सिस्टम कॉन्फ़िगरेशन विंडो के टॉप पर होता है।
  8. यह विंडो के बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर में होता है। ऐसा करने से दोनों यहां लिस्ट किए गए सर्विस के नंबर में कट डाउन करेंगे और आपको एक महत्वपूर्ण विंडोज सर्विस को गलती से डिसेबल करने से रोकेंगे।
  9. जब तक आपको दो "Google Update Service" सर्विसेज न मिलें, तब तक नीचे स्क्रॉल करें: ये दोनों "Google Inc" मेनूफेक्चरर और एक दूसरे के साइड में होना चाहिए। [१]
    • आप विंडो के टॉप की तरफ Manufacturer टैब पर क्लिक करके मेनूफेक्चरर द्वारा सॉर्ट कर सकते हैं।
  10. ऐसा करने के लिए हर "Google Update Service" बॉक्स के बाएं तरफ मौजूद चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
  11. पर क्लिक करें: यह विंडो के नीचे होता है। ऐसा करने पर दोनों गूगल (Google) अपडेट सर्विसेज डिसेबल हो जाएंगी।
  12. पर क्लिक करें: यह विंडो के नीचे होता है।
  13. ऐसा करने से आपका कंप्यूटर (Computer) आपके द्वारा किए गए चेंज को सेव करने और रीस्टार्ट करने की वजह होगा, जिसके बाद गूगल क्रोम (Google Chrome) को ऑटोमेटिकली अपडेट नहीं करना चाहिए।
  14. अपने गूगल क्रोम एड्रेस बार में chrome://settings/help टाइप करें: गूगल क्रोम ऑटोमेटिकली अपडेट करने की कोशिश करेगा। यदि गूगल क्रोम अपडेट करने में अनेबल है, तो एक एरर मैसेज दिखाई देगा। यदि यह लिखा होता है कि यह अप टु डेट है, तो यहां लिस्ट किए गए दूसरे मेथड में से एक को ट्राइ करें।
विधि 2
विधि 2 का 9:

विंडोज पर अपडेट फोल्डर का नाम चेंज करना (Renaming the Update Folder on Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह आइकॉन है, जो एक फ़ोल्डर जैसा दिखाई देता है। बाई डिफ़ॉल्ट, यह टास्कबार में लोअर-लेफ्ट कॉर्नर में पाया जा सकता है।
  2. पर क्लिक करें: इसे अक्सर "Local Drive" या "OS" कहा जाता है, लेकिन आमतौर पर इसके नाम के आगे "(C:)" लिखा होता है। आमतौर पर यह "My Computer" या "This PC" या मेनू बार में बाएं तरफ जैसे ही होता है।
  3. फ़ोल्डर पर डबल-क्लिक करें: यह आपके रूट C: ड्राइव फोल्डर में होता है।
    • यदि आप विंडोज़ के 64-बिट वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसके बजाय "Program Files (x86)" फोल्डर पर क्लिक करें।
  4. फोल्डर पर डबल-क्लिक करें: यह प्रोग्राम फाइल या प्रोग्राम फाइल (x86) फोल्डर आपके रूट C: ड्राइव फोल्डर में होता है।
  5. फ़ोल्डर पर क्लिक करें: यह अपडेट फ़ोल्डर को सिलैक्ट करता है।
  6. फ़ोल्डर पर राइट-क्लिक करें: यह दाएं तरफ पॉप-आउट मेनू डिस्प्ले करता है।
  7. पर क्लिक करें: यह आपको मौजूदा फ़ाइल नाम पर क्लिक करके और कुछ नया टाइप करके फ़ाइल का नाम चेंज करने देता है।
  8. आप फ़ोल्डर का नाम कुछ भी चेंज कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप इसे "NoUpdate" नाम दे सकते हैं। नाम चेंज को को सेव करने के लिए Enter दबाएं।
    • यदि आपको कोई अलर्ट रिसीव होता है, जिस पर लिखा होता है कि फ़ोल्डर किसी दूसरे प्रोग्राम द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है, तो Ctrl + Alt + Delete दबाएं और "Task Manager" पर क्लिक करें। इसमें किसी भी प्रोग्राम को "Google" नाम से क्लिक करें और लोअर-राइट कॉर्नर में End Task पर क्लिक करें। फिर फ़ोल्डर का नाम फिर से चेंज करने की कोशिश करें।
  9. अपने गूगल क्रोम के एड्रैस बार में chrome://settings/help टाइप करें: गूगल क्रोम ऑटोमेटिकली अपडेट करने की कोशिश करेगा। यदि गूगल क्रोम अपडेट करने में अनेबल है, तो एक एरर मैसेज दिखाई देगा। यदि यह लिखा होता है कि यह अप-टु-डेट है, तो यहां लिस्ट किए गए दूसरे मेथड में से एक को ट्राइ करें।
विधि 3
विधि 3 का 9:

विंडोज सर्विस मैनेजर का इस्तेमाल करना (Using Windows Services Manager)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्क्रीन के बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर में विंडोज लोगो पर क्लिक करें। Start मेनू पॉप अप होगा।
  2. टाइप करें: ऐसा करने से रन प्रोग्राम के लिए आपके कंप्यूटर की सर्च होती है।
  3. पर क्लिक करें: यह Start मेनू के टॉप पर स्पीडिंग लिफाफा होता है। इसे क्लिक करने पर स्क्रीन के लोअर-लेफ्ट साइड में रन विंडो ओपन होगी।
    • फ्युचर में, आप Win + R दबाकर रन को ओपन कर सकते हैं।
  4. यह विंडोज सर्विसेज मैनेजर ओपन होने की कमांड होती है।
  5. पर क्लिक करें: यह विंडोज सर्विस मैनेजर ओपन करता है।
  6. यह विंडोज सर्विस मैनेजर में थोड़ा सा नीचे होता है। सभी आइटम अल्फाबेटिकल में लिस्ट किए गए हैं
  7. के साइड में मौजूद ड्रॉप-डाउन मेनू पर क्लिक करें: यह विंडो के बीच में होता है।
  8. को सिलैक्ट करें: यह ड्रॉप-डाउन मेनू में आखिरी ऑप्शन होता है।
  9. पर क्लिक करें: यह आपके द्वारा एंटर किए गए चेंजेज़ को सेव करता है।
  10. पर डबल-क्लिक करें: यह विंडोज सर्विसेज मैनेजर में "Google Update (gupdate)" से नीचे होता है।
  11. के साइड में मौजूद ड्रॉप-डाउन मेनू पर क्लिक करें: यह विंडो के बीच में होता है।
  12. को सिलैक्ट करें: यह ड्रॉप-डाउन मेनू में आखिरी ऑप्शन होता है।
  13. पर क्लिक करें: यह आपके द्वारा एंटर किए गए चेंजेज़ को सेव करता है।
  14. ऐसा करने से आपका कंप्यूटर आपके चेंजेज़ को सेव करने और रीस्टार्ट करने लगता है, जिसके बाद गूगल क्रोम को ऑटोमेटिकली अपडेट नहीं करना चाहिए।
  15. अपने गूगल क्रोम के एड्रेस बार में chrome://settings/help टाइप करें: गूगल क्रोम ऑटोमेटिकली अपडेट करने की कोशिश करेगा। यदि गूगल क्रोम अपडेट करने में एनेबल है, तो एक एरर मैसेज दिखाई देगा। यदि यह लिखा है कि यह अप-टू-डेट है, तो यहां लिस्ट किए गए दूसरे मेथड में से एक को ट्राइ करें।
विधि 4
विधि 4 का 9:

विंडोज पर रजिस्ट्री एडिटर का इस्तेमाल करना (Using the Registry Editor on Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्क्रीन के बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर में विंडोज लोगो पर क्लिक करें। Start मेनू पॉप अप होगा।
  2. टाइप करें: ऐसा करने से रन प्रोग्राम के लिए आपके कंप्यूटर की सर्च होती है।
  3. पर क्लिक करें: यह Start मेनू के टॉप पर स्पीडिंग लिफाफा होता है। इसे क्लिक करने पर स्क्रीन के लोअर-लेफ्ट साइड में रन विंडो ओपन होगी।
  4. यह रजिस्ट्री एडिटर को ओपन करने का कमांड होता है।
  5. पर क्लिक करें: यह रन विंडो के बॉटम में होता है। यह रजिस्ट्री एडिटर को ओपन करता है।
    • चेतावनी: रजिस्ट्री एडिटर में फ़ाइल्स को एडिट करने से आपके ऑपरेटिंग सिस्टम या कंप्यूटर प्रोग्राम्स को परमानेंट नुकसान हो सकता है। सावधानी के साथ आगे बढ़ें।
    • यदि आपसे पूछा जाए कि क्या आप रजिस्ट्री एडिटर को अपने सिस्टम में चेंज करने देना चाहते हैं, तो Yes पर क्लिक करें।
  6. फ़ोल्डर पर क्लिक करें: यह रजिस्ट्री एडिटर में फ़ोल्डर्स की लिस्ट के टॉप की तरफ होता है। यह फ़ोल्डर को ओपन करता है।
  7. फ़ोल्डर पर क्लिक करें: यह HKEY_LOCAL_MACHINE फ़ोल्डर में होता है। यह फ़ोल्डर को ओपन करता है।
  8. फ़ोल्डर पर राइट-क्लिक करें: यह रजिस्ट्री एडिटर में "Software" फ़ोल्डर में होता है। यह दाएं तरफ पॉप-आउट मेनू डिस्प्ले करता है।
  9. यह पॉप-आउट विंडो में एक सबमेनू डिस्प्ले करता है।
  10. यह रजिस्ट्री एडिटर में एक न्यू की बनाता है।
  11. यह दाएं तरफ पॉप-आउट मेनू डिस्प्ले करता है।
  12. यह पॉप-आउट मेनू में होता है, जो तब दिखाई देता है, जब आप किसी की को रजिस्ट्री एडिटर पर राइट-क्लिक करते हैं।
  13. "Rename" को सिलैक्ट करने के बाद, नाम चेंज करने के लिए की के साइड में "Google" टाइप करें।
  14. न्यू "Google" फोल्डर पर राइट-क्लिक करें और New पर क्लिक करें: यह दाएं तरफ पॉप-आउट मेनू डिस्प्ले करता है।
  15. पर क्लिक करें: यह गूगल फ़ोल्डर में एक नई की बनाता है।
  16. न्यू की पर राइट-क्लिक करने के बाद, पॉप-आउट मेनू में "Rename" और फिर "Update" की का नाम चेंज करें।
  17. इसे सिलैक्ट करें के लिए दाएं तरफ साइडबार में "Update" फ़ोल्डर पर क्लिक करें।
  18. ब्लैंक स्पेस पर राइट-क्लिक करें और New पर क्लिक करें: "Default" की के बॉटम में दाएं तरफ ब्लैक स्पेस पर राइट-क्लिक करने से पॉप-अप मेनू डिस्प्ले होता है। पॉप-अप मेनू "New" को सिलैक्ट करें।
  19. पर क्लिक करें: यह अपडेट फ़ोल्डर में एक न्यू DWORD फ़ाइल बनाता है।
  20. जब आप रजिस्ट्री एडिटर में एक न्यू DWORD बनाते हैं, तो आप तुरंत फ़ाइल के लिए एक नया नाम टाइप कर सकते हैं। फ़ाइल का नाम चेंज करने के लिए "Updatedefault" टाइप करें।
  21. पर डबल-क्लिक करें: यह "Edit" विंडो को ओपन करता है।
  22. यह वैल्यू डाटा को "0" पर सेट करता है, जो गूगल को अपडेट नहीं करने के लिए कहता है।
  23. पर क्लिक करें: यह DWORD को सेव करता है।
  24. अपने गूगल क्रोम के एड्रेस बार में chrome://settings/help टाइप करें: गूगल क्रोम ऑटोमेटिकली अपडेट करने की कोशिश करेगा। यदि गूगल क्रोम अपडेट करने में अनेबल है, तो एक एरर मैसेज दिखाई देगा। यदि यह लिखा होता है कि यह अपडेट है, तो यहां लिस्ट किए गए दूसरे मेथड में से एक को ट्राइ करें।
    • यदि यह "DWORD: AutoUpdateCheckPeriodMinutes" नामे के रजिस्ट्री एडिटर में गूगल अपडेट फ़ोल्डर में एक अतिरिक्त DWORD फ़ाइल एड करने की कोशिश नहीं करता है, तो "0" के साथ ही साथ एक DWORD "DWORD: DisableAutoUpdateChecksCheckboxValue" का नाम "1" के वैल्यू डेटा के साथ होता है। [२]
विधि 5
विधि 5 का 9:

मैक पर अपडेट फ़ोल्डर का नाम चेंज करना (Renameing the Update Folder on Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पर क्लिक करें: यह आपके मैक स्क्रीन के टॉप पर एक मेनू आइटम होता है। एक ड्रॉप-डाउन मेनू दिखाई देगा।
    • यदि आप Go मेनू आइटम नहीं देखते हैं, तो डेस्कटॉप या ओपन फाइंडर पर क्लिक करें।
  2. दबाए रखें: यह की आपके मैक के कीबोर्ड के लोअर-लेफ्ट साइड में होता है। इसे दबाने की वजह से Library फोल्डर Go ड्रॉप-डाउन मेनू में दिखाई देगा।
  3. पर क्लिक करें: आपको इसे Go ड्रॉप-डाउन मेनू के बॉटम की तरफ देखना चाहिए। लाइब्रेरी फ़ोल्डर ओपन हो जाएगा।
  4. जब तक आपको "Google" लेबल वाला फ़ोल्डर नहीं मिल जाता है, तब तक नीचे स्क्रॉल करें, फिर इस पर डबल-क्लिक करें।
  5. ऐसा करने के लिए, Google फ़ोल्डर में मौजूद इस फ़ोल्डर पर क्लिक करें।
  6. पर क्लिक करें: यह स्क्रीन के अपर-लेफ्ट कॉर्नर में एक मेनू आइटम होता है। एक ड्रॉप-डाउन मेनू दिखाई देगा।
  7. पर क्लिक करें: यह File ड्रॉप-डाउन मेनू में होता है। इसे क्लिक करने से इंफो विंडो ओपन होने का प्रॉम्प्ट देती है।
  8. विंडो के टॉप पर फ़ोल्डर का नाम सिलैक्ट करें, फिर एक अलग नाम (जैसे, NoUpdate ) टाइप करें।
    • आपको सबसे पहले विंडो के बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर में लॉक-शेप के आइकॉन पर क्लिक करना होगा और अपना यूजर पासवर्ड को एंटर करना होगा।
  9. दबाएं: ऐसा करने से फ़ोल्डर का नाम चेंज हो जाएगा।
  10. Apple menu पर क्लिक करें, Restart... पर क्लिक करें और यदि प्रॉम्प्ट हो, तो Restart Now पर क्लिक करें। जब आपका मैक फिर से स्टार्ट हो जाता है, तो क्रोम को ऑटोमेटिकली अपडेट नहीं होना चाहिए।
  11. अपने गूगल क्रोम के एड्रेस बार में chrome://settings/help टाइप करें: गूगल क्रोम ऑटोमेटिकली अपडेट करने की कोशिश करेगा। यदि गूगल क्रोम अपडेट करने में एनेबल है, तो एक एरर मैसेज दिखाई देगा। यदि यह लिखा होता है कि यह अप टु डेट है, तो यहां लिस्ट किए गए दूसरे मेथड में से एक को ट्राइ करें।
विधि 6
विधि 6 का 9:

मैक पर गूगल क्रोम ऑटो अपडेट URL को चेंज करना (Changing the Google Chrome Auto Update URL on Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह एक ब्लू और व्हाइट स्माइली फ़ेस जैसा दिखाई देता है। यह स्क्रीन के बॉटम की तरफ डॉक में होता है।
  2. पर क्लिक करें: यह दाएं तरफ के साइडबार में होता है। यह आपके मैक पर इंस्टॉल किए गए सभी एप्लिकेशन को डिस्प्ले करता है।
  3. पर राइट-क्लिक करें: यह दाएं तरफ पॉप-आउट मेनू को डिस्प्ले करता है।
    • यदि आप मैजिक माउस या ट्रैकपैड का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप Control पर क्लिक करते समय दो उंगलियों से डबल-क्लिक कर सकते हैं या "Google Chrome.app" दबा सकते हैं।
  4. पर क्लिक करें: यह गूगल क्रोम ऐप के सभी कंटैंट को डिस्प्ले करता है।
  5. आप फ़ाइल को अपने डिफ़ॉल्ट कोड एडिटर में ओपन करने के लिए या तो डबल-क्लिक कर सकते हैं या फ़ाइल पर राइट-क्लिक करें और "Open With" को सिलैक्ट करें और फिर फ़ाइल को ओपन करने के लिए एक ऐप को सिलैक्ट करें।
    • यदि आपके पास XML कोड एडिटर नहीं है, तो आप यहाँ से xCode डाउनलोड कर सकते हैं।
  6. की नेम बाएं तरफ अल्फाबेटिकल ऑर्डर में लिस्ट किया गया होता हैं। URL "Value" के बिल्कुल नीचे लिस्ट किया गया होता है।
  7. URL को डिसेबल करने के लिए जो कुछ भी आप चाहते है, उसमे URL को चेंज करें।
  8. पर क्लिक करें: यह स्क्रीन के टॉप पर मेनू बार में होता है।
  9. पर क्लिक करें: यह आपके द्वारा plist फ़ाइल में किए गए चेंजेज़ को सेव करता है।
  10. अपने गूगल क्रोम के एड्रेस बार में chrome://settings/help टाइप करें: गूगल क्रोम ऑटोमेटिकली अपडेट करने की कोशिश करेगा। यदि गूगल क्रोम अपडेट करने में एनेबल है, तो एक एरर मैसेज दिखाई देगा। यदि यह लिखा होता है कि यह अपडेट है, तो यहां लिस्ट किए गए दूसरे मेथड में से एक को ट्राइ करें।
विधि 7
विधि 7 का 9:

मैक पर अपडेट इंटरवेल को मोडीफाई करना (Modifying Update Intervals on Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह आइकॉन है, जो अपर-राइट कॉर्नर में एक मेग्नीफाइंग ग्लास जैसा दिखाई देता है।
  2. यह उन ऐप्स की लिस्ट को डिस्प्ले करता है, जो आपके सर्च टेक्स्ट से मैच करते हैं।
  3. यह सर्च बार के नीचे सर्च रिजल्ट्स की लिस्ट में होता है। इससे टर्मिनल ओपन होता है।
  4. टर्मिनल में नीचे दिए अनुसार कमांड टाइप करें और Enter दबाएं: defaults write com.google.Keystone.Agent checkInterval 0 लिखें। यह अपडेट इंटरवेल को "0" पर सेट करता है, ताकि गूगल क्रोम अपडेट के लिए चेक करना बंद कर दे।
  5. अपने गूगल क्रोम के एड्रेस बार में chrome://settings/help टाइप करें: गूगल क्रोम ऑटोमेटिकली अपडेट करने की कोशिश करेगा। यदि गूगल क्रोम अपडेट करने में अनेबल है, तो एक एरर मैसेज दिखाई देगा। यदि यह लिखा होता है कि यह अप टु डेट है, तो यहां लिस्ट किए गए दूसरे मेथड में से एक को ट्राइ करें।
विधि 8
विधि 8 का 9:

आइफोन पर (On iPhone)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सेटिंग्स ऐप आइकॉन पर टैप करें, जो उस पर गियर के साथ एक ग्रे बॉक्स जैसा दिखाई देता है।
  2. यह ऑप्शन सेटिंग पेज के बीच में होता है। इसे टैप करने से ऐप स्टोर सेटिंग्स पेज ओपन हो जाता है।
  3. ऐसा करने से यह ग्रे चालू हो जाएगा। यह ऑटोमेटिक ऐप अपडेट को डिसेबल कर देता है, जिसका मतलब है कि आपका कोई भी ऐप—गूगल क्रोम शामिल नहीं है—अब से ऑटोमेटिकली अपडेट हो जाएगा।
विधि 9
विधि 9 का 9:

एंड्रॉयड पर (On Android)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने एंड्रॉयड (Android) का गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) ओपन करें: गूगल प्ले स्टोर ऐप आइकॉन पर टैप करें, जो एक व्हाइट बैकग्राउंड पर एक मल्टिकलर ट्रायंगल जैसा दिखाई देता है।
  2. पर टैप करें: यह स्क्रीन के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में होता है। एक पॉप-आउट मेनू दिखाई देगा।
  3. पर टैप करें: यह ऑप्शन पॉप-आउट मेनू के बीच में होता है। ऐसा करने से सेटिंग पेज ओपन हो जाता है।
    • कुछ एंड्रॉयड पर, आपको Settings देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करना पड़ सकता है।
  4. पर टैप करें: यह स्क्रीन के टॉप की तरफ होता है। यह एक पॉप-अप मेनू को ओपन करने के लिए प्रॉम्प्ट देगा।
  5. पर टैप करें: यह ऑप्शन पॉप-अप मेनू के टॉप पर होता है। ऐसा करने से ऑटोमेटिक एप्लिकेशन अपडेट डिसेबल हो जाते हैं, जिसका मतलब है कि आपका कोई भी ऐप—गूगल क्रोम शामिल नहीं है—अब से ऑटोमेटिकली अपडेट हो जाएगा।

सलाह

  • क्रोम अपडेट को डिसेबल करना उस समय उपयोगी होता है, जब आउटडेटेड या लगभग अनसपोर्टेड ऑपरेटिंग सिस्टम पर क्रोम का इस्तेमाल करने की कोशिश की जाती है।

चेतावनी

  • क्रोम को अपडेट होने से रोकना आपके कंप्यूटर को वायरस और ऑनलाइन इंट्रूडर्स के अटेक के रिस्क में ला खड़ा कर देगा।
  • विंडोज, मैक और लिनक्स के लिए गूगल क्रोम के पुराने वर्जन को सर्च और डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९३७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?