आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपके कंप्यूटर मॉनिटर की स्क्रीन डिस्प्ले में कोई प्रॉब्लम है, जैसे आपकी कंप्यूटर की स्क्रीन फ्रीज़ हो रही है, फ्लिकर हो रही यानि बार-बार गायब होकर वापिस आ रही है, एरर मैसेज डिस्प्ले हो रहा है या फिर खराब ग्राफिक्स क्वालिटी मिल रही है, तो अपने ग्राफिक्स ड्राईवर को रीसेट करने से ये प्रॉब्लम्स फिक्स हो सकती हैं। अगर ये प्रॉब्लम्स आपके ग्राफिक्स ड्राईवर सेटिंग्स को चेंज करने के बाद से शुरू हुई हैं, तो आप अपने ग्राफिक्स ड्राईवर को वापिस उनकी डिफॉल्ट सेटिंग्स पर रिस्टोर कर सकते हैं। तो इन क्या इन सभी प्रॉब्लम्स को फिक्स करने के लिए आप अपने ग्राफिक्स ड्राईवर को रीसेट करना चाहते हैं, लेकिन ये करने का तरीका नहीं जानते? इस विकिहाउ गाइड की मदद से आप ग्राफिक्स ड्राईवर को रीसेट करना सीख जाएंगे।

विधि 1
विधि 1 का 11:

कीबोर्ड शॉर्टकट यूज करना (Using the Keyboard Shortcut)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. दबाएँ: ये अपने ग्राफिक्स ड्राईवर को रीसेट करने का सबसे आसान तरीका है। बस एक-साथ Windows Key , प्लस Shift , Ctrl , एक B को दबाएँ। आपको एक बीप ट्यून सुनाई देगी और आपकी स्क्रीन तुरंत फ्लैश करेगी। ये दर्शाता है कि आपके ग्राफिक्स ड्राईवर रीसेट हो चुके हैं। [१]
विधि 2
विधि 2 का 11:

कस्टम रेजोल्यूशन यूटिलिटी यूज करना (Using Custom Resolution Utility)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Custom Resolution Utility (या CRU) एक फ्री एप्लिकेशन है, जो आपको अपने मॉनिटर के लिए एक कस्टम रेजोल्यूशन सेट करने की सुविधा देता है। ये एक ऐसे एप्लिकेशन के साथ भी आता है, जो आपको अपने ग्राफिक्स ड्राईवर को रीसेट करने की अनुमति देता है। CRU ज़िप फ़ाइल डाउनलोड करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
  2. अपने वेब ब्राउज़र के अंदर या अपने Downloads फोल्डर में आपके द्वारा अभी-अभी डाउनलोड की गई CRU ज़िप फ़ाइल पर डबल-क्लिक करें। आप जिस लोकेशन को याद रख सकें, उस पर ज़िप फ़ाइल के कंटेन्ट को एक्सट्रेक्ट करें
  3. ये CRU ज़िप फ़ाइल में से एक्सट्रेक्ट हुई फाइल्स में से एक है। इमेज के वापिस दिखाई देने के पहले आपकी स्क्रीन कुछ बार फ्लैश होगी। फिर आपके सामने एक पॉप-अप आएगा, जिस पर आपके ग्राफिक्स ड्राईवर के रीसेट होने के बारे में आपको इन्फॉर्म किया जाएगा।
    • अगर आपको एक मैसेज मिलता है, जिस पर इन्फॉर्म किया जाता है कि आपके PC को कोई खतरा न पहुंचे, इसके चलते Windows Defender ने आपको एक अनरेकोग्नाइज़ एप को रन करने से रोका है, तो केवल More Info क्लिक करें। फिर Run Anyway क्लिक करें।
  4. क्लिक करें: आपके एप्लिकेशन को रन करने के बाद, आपको एक पॉप-अप दिखाई देगा, जिस पर इन्फॉर्म किया जाएगा कि आपके ग्राफिक्स ड्राईवर रिस्टार्ट हो चुके हैं। एप्लिकेशन को बंद करने के लिए Exit क्लिक करें।
    • वैकल्पिक रूप से, आप अपने ग्राफिक्स ड्राईवर को दोबारा रीसेट करने के लिए Restart again क्लिक कर सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 11:

Powershell यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पॉवरशैल एक कमांड-लाइन इंटरफेस है, जिसे आप टेक्स्ट कमांड एंटर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। पॉवरशैल ओपन करने के लिए इन स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • Windows Key + X दबाएँ।
    • Windows Powershell (Admin) क्लिक करें।
  2. अपने ग्राफिक्स ड्राईवर इन्फोर्मेशन शो करने के लिए कमांड टाइप करें: इस दी हुई कमांड को एंटर करें और अपनी ग्राफिक्स ड्राईवर इन्फोर्मेशन शो करने के लिए Enter दबाएँ:
    • pnputil /enum-devices /class Display
  3. "Instance ID" के बाद नंबर्स और लेटर्स की एक लंबी स्ट्रिंग मौजूद होगी। पूरी स्ट्रिंग को हाइलाइट करें और उसे कॉपी करने के लिए Ctrl + C दबाएँ।
  4. अपने ग्राफिक्स ड्राईवर को रिस्टार्ट करने के लिए एक कमांड एंटर करें: आप देखेंगे कि कुछ सेकंड के लिए आपकी स्क्रीन काली हो जाएगी और फिर आपका डिस्प्ले वापिस आ जाएगा। ये दर्शाता है कि आपके ग्राफिक्स ड्राईवर रीसेट हो चुके हैं। अपने ग्राफिक्स ड्राईवर को रीसेट करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • pnputil /restart-device टाइप करें।
    • Instance ID को कोट्स (quotes) में पेस्ट करें।
      • उदाहरण के लिए, pnputil /restart-device "PCI\VEN_8086&DEV_3EA0&SUBSYS_14311043&REV_00\3&11583659&1&10"
    • Enter दबाएँ।
विधि 4
विधि 4 का 11:

Task Manager यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. दबाएँ: ये Task Manager ओपन करने का कीबोर्ड शॉर्टकट है।
  2. टैब क्लिक करें: ये Task Manager पर सबसे ऊपर मौजूद पहला टैब होता है।
  3. ये "Apps" के नीचे का दूसरा हैडर होता है।
  4. अगर आपके पास एक AMD ग्राफिक्स ड्राईवर है, तो आपको ऐसी प्रोसेस दिखेंगी, जिनमें AMD शामिल होगा। अगर आपके पास एक Nvidia ग्राफिक्स ड्राईवर है, तो आपको ऐसी प्रोसेस दिखेंगी, जिनमें Nvidia मौजूद होगा। प्रोसेस को अल्फाबेटिकल ऑर्डर में लिस्ट किया होता है।
  5. जब आपको एक AMD या Nvidia प्रोसेस दिख जाए, फिर उसे हाइलाइट करने के लिए क्लिक करें। फिर निचले दाएँ कोने में End Task क्लिक करें। ऐसा सभी AMD या Nvidia टास्क के लिए रिपीट करें। ये आपके ग्राफिक्स ड्राईवर को रीसेट कर देगा। आपके ड्राईवर्स के रीसेट होने के बाद आपकी स्क्रीन शायद फ्लैश या फ्लिकर होगी।
विधि 5
विधि 5 का 11:

अपने ग्राफिक्स ड्राईवर को डिसेबल और एनेबल करना (Disabling and Enabling Your Graphics Drivers)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Device Manager ओपन करने के लिए इन स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • Windows Key + X दबाएँ।
    • Device Manager क्लिक करें।
  2. अपने सारे ग्राफिक्स ड्राईवर को डिस्प्ले करने के लिए "Display Adapters" के सामने के ब्रैकेट को क्लिक करें।
  3. एक ग्राफिक्स ड्राईवर पर राइट-क्लिक करें और Disable Driver क्लिक करें: ये आपके ग्राफिक्स ड्राईवर को डिसेबल कर देता है। आपकी स्क्रीन शायद फ्लिकर होगी या फिर आपका सिस्टम शायद रिस्टार्ट होगा।
    • अगर आपके पास दो या और ज्यादा ग्राफिक्स ड्राईवर हैं, तो फिर किसी एक के डिसेबल होते ही अगला वाला काम पर लग जाएगा।
  4. डिफॉल्ट सेटिंग्स अप्लाई करने के बाद, इन्हें प्रभाव में लाने के लिए अपने पीसी को रिस्टार्ट करें। ऐसा करने के लिए, Windows Start मेनू क्लिक करें। फिर Power आइकॉन को क्लिक करें। Restart क्लिक करें।
  5. जब आपका पीसी रिस्टार्ट हो जाए, फिर एक बार फिर से Device Manager ओपन करें।
  6. अपने सारे ग्राफिक्स ड्राईवर को डिस्प्ले करने के लिए "Display Adapters" के सामने ब्रैकेट को क्लिक करें।
  7. अपने ग्राफिक्स ड्राईवर पर राइट-क्लिक करें और Enable Device क्लिक करें: ये आपके ग्राफिक्स ड्राईवर को रिस्टार्ट करेगा और उसे रीसेट करने के लिए फोर्स करता है।
    • अगर आपके पास एक से ज्यादा ग्राफिक्स ड्राईवर हैं, तो उन सभी के साथ में आपको इन स्टेप्स को रिपीट करने की जरूरत पड़ेगी।
विधि 6
विधि 6 का 11:

अपने ड्राइवर्स को अनइन्स्टॉल और वापिस इन्स्टॉल करना (Uninstalling and Reinstalling Your Drivers)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपको अभी भी अपने ग्राफिक्स ड्राईवर के साथ में परेशानी का सामना हो रहा है, तो फिर आपको उन्हें अनइन्स्टॉल करके और फिर वापिस इन्स्टॉल करके देखना चाहिए। या फिर आप Windows अपडेट करके भी देख सकते हैं, जो आपके सारे ड्राइवर्स को अपडेट करेगा, जिसमें आपके ग्राफिक्स ड्राईवर भी शामिल हैं। आप Device Manager का इस्तेमाल करके आपके ड्राइवर्स को अनइन्स्टॉल कर सकते हैं। Device Manager ओपन करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • Windows Key + X दबाएँ।
    • Device Manager क्लिक करें।
  2. अपने सारे ग्राफिक्स ड्राईवर को डिस्प्ले करने के लिए "Display Adapters" के सामने के ब्रैकेट को क्लिक करें।
  3. आपके सारे ग्राफिक्स ड्राईवर "Display Adapters" के नीचे दिए होंगे। एक पॉप-आउट मेनू डिस्प्ले करने के लिए अपने ग्राफिक्स ड्राईवर पर राइट-क्लिक करें।
  4. क्लिक करें: ये एक पॉप-अप डायलॉग बॉक्स डिस्प्ले करता है।
  5. पॉप-अप डायलॉग बॉक्स में चेकबॉक्स को क्लिक करें। ये ड्राईवर स्टोर से ड्राईवर सॉफ्टवेयर को रिमूव कर देगा। फिर, निचले-दाएँ कोने में Uninstall क्लिक करें। आपकी कंप्यूटर स्क्रीन शायद फ्लिकर होगी या फिर अपने आप से रिस्टार्ट होगी।
    • अगर आपके पास एक से और ज्यादा ग्राफिक्स ड्राईवर हैं, तो फिर किसी एक के डिसेबल होते ही अगला वाला काम पर लग जाएगा।
  6. अपने कंप्यूटर को रिस्टार्ट करने के बाद, Windows ऑटोमेटिकली आपके ग्राफिक्स ड्राईवर को खुद से दोबारा इन्स्टॉल करेगा। हालांकि, शायद ये लेटेस्ट ग्राफिक्स ड्राईवर को इन्स्टॉल नहीं करेगा। [२]
    • वैकल्पिक रूप से, आप अपने पीसी मेनूफेक्चरर या ग्राफिक्स ड्राईवर मेनूफेक्चरर की वैबसाइट से लेटेस्ट ग्राफिक्स ड्राईवर को डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए, आपको मालूम होना चाहिए कि आप Windows के कौन से वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं, साथ में अपने पीसी के ब्रांड और मॉडल (और संभावित रूप से सीरियल नंबर) की या फिर अपने ग्राफिक्स कार्ड के ब्रांड और मॉडल की डिटेल की भी जरूरत पड़ेगी।
    • आप चाहें तो अपने ड्राइवर्स को स्कैन और इन्स्टॉल करने के लिए Driver Easy, या Advanced Driver Updater के जैसे एक थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। [३]
विधि 7
विधि 7 का 11:

Intel Graphics Drivers को उनकी डिफॉल्ट सेटिंग्स पर रिस्टोर करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐसा करने के लिए, अपने डेस्कटॉप पर राइट-क्लिक करें और "Graphics Properties' क्लिक करें। वैकल्पिक रूप से, Windows Start मेनू क्लिक करके और "Intel" टाइप कर सकते हैं। फिर Intel HD Graphics Control Panel क्लिक करें।
  2. क्लिक करें: ये सेकंड ऑप्शन होता है। इसका आइकॉन एक 3D क्यूब के जैसा दिखता है।
  3. क्लिक करें: ये बाएँ तरफ एप में नीचे मौजूद होता है। इसका आइकॉन बाएँ तरफ पॉइंट करते एक मुड़े हुए तीर के जैसा होता है।
  4. क्लिक करें: ये पॉप-अप में होता है। ये आपके Intel ग्राफिक्स ड्राईवर को उनकी डिफॉल्ट सेटिंग्स में रिस्टोर कर देगा।
  5. डिफॉल्ट सेटिंग्स अप्लाई करने के बाद, इन्हें प्रभाव में लाने के लिए अपने पीसी को रिस्टार्ट करें। ऐसा करने के लिए, Windows Start मेनू क्लिक करें। फिर Power आइकॉन को क्लिक करें। Restart क्लिक करें।
विधि 8
विधि 8 का 11:

Nvidia Graphics Drivers को उनकी डिफॉल्ट सेटिंग्स पर रिस्टोर करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐसा करने के लिए, अपने डेस्कटॉप पर राइट-क्लिक करें और Nvidia Control Panel क्लिक करें। वैकल्पिक रूप से, आप Windows Start मेनू क्लिक करके और "Nvidia" टाइप कर सकते हैं। फिर Nvidia Control Panel एप को क्लिक करें।
  2. क्लिक करें: ये पैनल में बाएँ तरफ "3D Settings" के नीचे सेकंड ऑप्शन होता है।
  3. क्लिक करें: ये निचले-दाएँ कोने में Settings विंडो के नीचे होता है। ये आपके Nvidia ग्राफिक्स ड्राईवर को उनकी डिफॉल्ट सेटिंग्स में रिस्टोर कर देता है।
  4. डिफॉल्ट सेटिंग्स अप्लाई करने के बाद, इन्हें प्रभाव में लाने के लिए अपने पीसी को रिस्टार्ट करें। ऐसा करने के लिए, Windows Start मेनू क्लिक करें। फिर Power आइकॉन को क्लिक करें। Restart क्लिक करें।
विधि 9
विधि 9 का 11:

AMD Graphics Drivers को उनकी डिफॉल्ट सेटिंग्स पर रिस्टोर करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐसा करने के लिए, अपने डेस्कटॉप पर राइट-क्लिक करें और AMD Radeon Settings क्लिक करें। या फिर, आप Windows Start मेनू क्लिक करके और "AMD" टाइप कर सकते हैं। फिर AMD Radeon Settings एप को क्लिक करें।
  2. टैब को क्लिक करें: ये स्क्रीन में सबसे नीचे मौजूद सेकंड टैब होता है।
  3. क्लिक करें: ये आपके ग्राफिक्स ड्राईवर को उनकी डिफॉल्ट सेटिंग्स में रिस्टोर कर देता है।
  4. डिफॉल्ट सेटिंग्स अप्लाई करने के बाद, इन्हें प्रभाव में लाने के लिए अपने पीसी को रिस्टार्ट करें। ऐसा करने के लिए, Windows Start मेनू क्लिक करें। फिर Power आइकॉन को क्लिक करें। Restart क्लिक करें।
विधि 10
विधि 10 का 11:

Mac इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ग्राफिक्स ड्राईवर macOS सिस्टम का हिस्सा नहीं होते हैं। अगर आप अपने ग्राफिक्स ड्राईवर के साथ अभी प्रॉब्लम्स फेस कर रहे हैं, तो आपको अपने सिस्टम को रिस्टार्ट करना होगा। ऐसा करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • ऊपरी-बाएँ कोने में Apple आइकॉन क्लिक करें।
    • Restart क्लिक करें।
    • पॉप-अप मेनू में Restart क्लिक करें।
  2. PRAM या NVRAM क्विक एक्सेस के लिए आपके Mac के द्वारा सिस्टम सेटिंग्स को स्टोर करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाली मेमोरी की बहुत कम मात्रा है। इसमें ग्राफिक्स ड्राईवर इन्फोर्मेशन शामिल है। अपने PRAM या NVRAM को रीसेट करने से शायद आपको फेस हो रहे इशू को फिक्स किया जा सकता है। हालांकि, PRAM या NVRAM को रीसेट करने के बाद में आपको सिस्टम सेटिंग्स को एडजस्ट करने की जरूरत पड़ेगी। [४] अपने PRAM या NVRAM रीसेट करने के लिए इन स्टेप्स का इस्तेमाल करें: [५]
    • अपने Mac को शट्डाउन करें।
    • अपने Mac को पॉवर ऑन करें और तुरंत Command + Control + P + R दबाएँ और दबाए रखें।
    • स्टार्टअप साउंड के दो बार सुनाई देने के बाद या फिर Apple लोगो के दो बार दिखाई देने और गायब होने के बाद बटन को रिलीज करें।
विधि 11
विधि 11 का 11:

Linux इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Linux के डेबियन-बेस्ड वर्जन पर, Terminal का आइकॉन व्हाइट कर्सर के साथ काली स्क्रीन की तरह दिखाई देता है। आप Terminal को अपने Apps मेनू से या फिर कीबोर्ड शॉर्टकट्स इस्तेमाल करके ओपन कर सकते हैं।
  2. इसे आप कुछ भी गड़बड़ होने की स्थिति में अपने कॉन्फ़िगरेशन को रिस्टोर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने कॉन्फ़िगरेशन की बैकअप कॉपी तैयार करने के लिए इस दी हुई कमांड को एंटर करें और Enter दबाएँ:
    • sudo cp /etc/X11/xorg.conf /etc/X11/xorg.conf.bk
  3. Linux के डेबियन-बेस्ड वर्जन पर, आप अपनी सॉफ्टवेयर रिपोजिटरी को अपडेट करने के लिए इस कमांड का इस्तेमाल कर सकते हैं:
    • sudo apt-get update
  4. आपके ग्राफिक्स ड्राईवर के साथ में जुड़े हुए सभी पैकेजेस को लिस्ट करने के लिए इस कमांड का इस्तेमाल करें। आपके पास मौजूद ग्राफिक्स कार्ड के अनुसार "[graphics card]" को "intel," "amd," या "nvidia" से रिप्लेस करें।
    • apt-cache pkgnames [graphics card]
  5. जब आप पता कर लें कि आपके पास में कौन से ग्राफिक्स पैकेजेस हैं, फिर उन्हें वापिस इन्स्टॉल करने के लिए इस कमांड का इस्तेमाल करें। "[graphics package]" को उस पैकेज के नाम के साथ रिप्लेस कर दें, जिसे आप वापिस इन्स्टॉल करना चाहते हैं:
    • sudo apt install [graphics package]

सलाह

  • अपने ग्राफिक्स ड्राईवर को रेगुलरली रीसेट करने से बचें। ऐसा आपको केवल किसी इमरजेंसी में ही करना चाहिए।
  • अगर आपको अपने ग्राफिक्स ड्राईवर को अनइन्स्टॉल और वापिस इन्स्टॉल करने के बाद भी प्रॉब्लम हो रही है, तो इसका मतलब शायद आपके ग्राफिक्स ड्राईवर को रिपेयर या रिप्लेस करने की जरूरत है।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३०३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?