आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

मेरा बॉयफ्रेंड कहाँ है? वो किससे बात कर रहा है? ये बहुत ही भयानक भावना होती है, जब आप अपने बॉयफ्रेंड के ठिकाने पर संदेह करना शुरू कर दें और सोचने लगें कि क्या वह आपके साथ बेवफाई कर रहा है। भले ही अपने डर और चिंताओं के बारे में उससे सीधे बात करना हमेशा सबसे अच्छा होता है, लेकिन अगर आपको ऐसा लगता है कि इस समय बातचीत करना सही नहीं होगा, तो कुछ टेक्निकल ऑप्शन हैं, जो इसमें आपकी मदद कर सकते हैं। चिंता न करें—इस गाइड में हमने कुछ ऐसे फ्री, स्ट्रेटफॉरवर्ड तरीके बताए हैं, जिनकी मदद से आप अपने बॉयफ्रेंड के आपके आस-पास न होने पर उसके फोन और लोकेशन की जांच कर सकती हैं। अगर आप अपने बॉयफ्रेंड के फोन को और भी ज्यादा गहराई से देखना चाहती हैं, तो ऐसे कुछ ऐप्स हैं जिनका उपयोग आप कुछ शुल्क देकर उसकी जासूसी करने के लिए कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने बॉयफ्रेंड के फोन को ट्रेक करना (आईफोन)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हर एक एप्पल डिवाइस ऑटोमेटिकली “Find My” के साथ में आया करती है, तो इसलिए आप अपनी और अपने फ्रेंड्स और अपने करीबी लोगों की डिवाइस को आसानी से ट्रेक कर सकते हैं। इस एप का आइकॉन सेंटर में एक ब्लू डॉट के साथ एक ग्रीन सर्कल की तरह दिखता है—ब्लू डॉट सर्कल के ऊपर की ओर एक ब्लू लाइट को चमकाता हुआ रहता है। [१]
    • ये ऑप्शन तब सही काम करता है, जब आपके बॉयफ्रेंड के पास में एक आईफोन या एप्पल की डिवाइस हो।
  2. अपने बॉयफ्रेंड के साथ अपनी खुद की लोकेशन शेयर करें: एप में “People” सेक्शन पर टेप करें और “Share My Location” या “Start Sharing Location” ऑप्शन को चुनें। फिर, बॉक्स में अपने बॉयफ्रेंड का नाम या फोन नंबर टाइप करें। “Send” टेप करें और डिसाइड करें कि आप उसे अपनी लोकेशन “One Hour,” “Until End of Day,” या फिर “Indefinitely” देना चाहते हैं। अपनी रिक्वेस्ट को फिनिश करने के लिए “OK” दबाएँ। [२]
    • ये आपके बॉयफ्रेंड के फोन पर एक नोटिफिकेशन भेजेगा। अगर आप उसे इसके बारे में शक होने के बारे में चिंता कर रही हैं, तो जब वो उसके फोन के पास न हो, तब अपनी लोकेशन शेयर करें।
  3. अपने बॉयफ्रेंड की लोकेशन फॉलो करने की रिक्वेस्ट करें: “Find My” एप में वापिस “People” सेक्शन पर जाएँ। वहाँ से, अपने बॉयफ्रेंड के नाम या प्रोफ़ाइल पिक्चर पर टेप करें—अब चूंकि आपने उसके साथ अपनी खुद की लोकेशन को शेयर किया है, इसलिए स्क्रीन पर उसे दिखना चाहिए। फिर, “Ask To Follow Location” ऑप्शन को चुनें, साथ में “OK” बटन को दबाएँ। [३]
    • अपने बॉयफ्रेंड के कमरे से बाहर जाने या फिर बाथरूम जाने का इंतज़ार करें, ताकि उसके फोन पर नोटिफिकेशन के आने के ऊपर उसका ध्यान न जाए।
  4. जब उसका ध्यान न हो, तब उसके फोन पर रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करें: उसके फोन को अनलॉक करें और “Find My” एप पर जाएँ। “People” सेक्शन को ओपन करें और अपने नाम के नीचे “Share” बटन को दबाएँ। फिर, डिसाइड करें कि इस लोकेशन को आप कितनी देर के लिए शेयर करना चाहते हैं। [४]
    • अगर आपको शक है कि वो आपको धोखा दे रहा है, तो “Share Indefinitely” ऑप्शन आपके लिए एकदम सही रहेगा। इस तरह से, आप हर समय उस पर नजर रख सकती हैं और कोई भी पैटर्न नोटिस होने की जांच कर सकती हैं।
  5. अपनी नोटिफिकेशन सेटिंग्स को अपडेट करें, ताकि आपके बॉयफ्रेंड के किसी नई लोकेशन पर जाने पर आपको पता चले: अपने फोन पर वापिस जाएँ और “Find My” एप में “People” को ओपन करें। फिर, अपने बॉयफ्रेंड के नाम को टेप करें और “Notifications” बटन के ठीक नीचे “Add” बटन को दबाएँ। “Notify Me” टेप करें, जो आपको, उसके लोकेशन चेंज करने पर आपको मिलने वाले नोटिफिकेशन को कस्टमाइज़ करने देता है। आप इन नोटिफिकेशन सेटिंग्स के साथ उस पर नजर रख सकती हैं: [५]
    • When: आपके बॉयफ्रेंड के आने, जाने या फिर किसी विशेष लोकेशन पर न होने पर नोटिफिकेशन पाएँ।
    • Location: एक लोकेशन, जैसे कि उसका ऑफिस चुनें, जहां आपका बॉयफ्रेंड सबसे ज्यादा समय बिताया करता है। अब आपका फोन आपके बॉयफ्रेंड के वहाँ पहुँचने, वहाँ से निकलने या वहाँ नहीं जाने पर आपको नोटिफ़ाइ करेगा।
    • Frequency: जब आपका बॉयफ्रेंड किसी एक खास जगह पर हो या न हो, उसके बारे में “Only Once,” या “Every Time” कस्टमाइज नोटिफिकेशन पाने के लिए चुनें।
  6. किसी भी समय पर अपने बॉयफ्रेंड की लोकेशन को देखने के लिए “Find My” एप चेक करें: एप में “People” सेक्शन पर टेप करें और फिर अपने बॉयफ्रेंड का नाम सिलेक्ट करके, उसकी लाइव लोकेशन को देखें। [६]
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने बॉयफ्रेंड के फोन को ट्रेक करना (एंड्रॉइड)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने स्मार्टफोन पर “Google Maps” एप को खोलें और फिर अपनी प्रोफ़ाइल पिक्चर वाले आइकॉन को दबाएँ। [७]
    • सुनिश्चित करें कि इस काम को करते समय आपके पास आपके बॉयफ्रेंड का फोन भी है, ताकि उसे कोई नोटिफिकेशन न दिखे।
  2. यहाँ से, “New share” बटन को दबाएँ। [८] आप लोकेशन को कितनी देर के लिए शेयर करना चाहती हैं, उसे एडजस्ट करें या फिर अगर आप अपनी लोकेशन को लगातार हमेशा के लिए शेयर करना चाहती हैं, तो “Until you turn this off” टेप करें। [९]
    • ये ट्रेकिंग मेथड तब बेहतर काम करती है, जब आप और आपके बॉयफ्रेंड, आप दोनों के पास एक एंड्रॉइड फोन हो और/या Google अकाउंट हो।
    • ये आपके बॉयफ्रेंड के फोन पर एक नोटिफिकेशन भेजेगा, इसलिए ध्यान से उसी समय पर ये करें, जब वो आसपास न हो।
  3. उसके फोन को अनलॉक करें और “Google Maps” एप को ओपन करें। [१०]
    • अगर आपको अपने बॉयफ्रेंड का पासवर्ड नहीं मालूम है, तो केजुअली उससे, उसके फोन पर कुछ देखने की अनुमति मांगें। इस तरह से, वो आपके लिए उसके फोन को अनलॉक कर सकता है।
  4. एप के अंदर अपने बॉयफ्रेंड की प्रोफ़ाइल पिक्चर पर टेप करें; फिर “Location sharing” ऑप्शन को टेप करें। स्क्रीन पर अपने कांटैक्ट या प्रोफ़ाइल पिक्चर की तलाश करें—आपके लोकेशन शेयर करना शुरू करने के दौरान से इसे वहाँ पर रहना चाहिए। अपने कांटैक्ट को चुनें, और फिर अपने फोन के साथ उसकी लोकेशन को शेयर करने के लिए “Request” बटन दबाएँ। [११]
  5. आपके द्वारा “Request” बटन को दबाए जाने के बाद, आपको लोकेशन रिक्वेस्ट के बारे में एक नोटिफिकेशन मिलना चाहिए। उसे आपके साथ लोकेशन शेयर करने देने की सहमति दें और फिर बस आपका काम हो गया! [१२]
  6. जब आप उसे ट्रेक करना चाहें, तब Google Maps पर “Location Sharing” पेज पर जाएँ: इस पेज पर, अपने बॉयफ्रेंड की प्रोफ़ाइल पिक्चर को टेप करें। बशर्ते उसका फोन जब तक उसके साथ में है, तब तक आप उसकी एग्जेक्ट लोकेशन को देख पाएँगी। [१३]
विधि 3
विधि 3 का 3:

शुल्क आधारित जासूसी वाले एप (Paid Spying Apps)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. mSpy आपको आपके बॉयफ्रेंड के हर एक मूवमेंट का एक डिटेल लुक देता है। Apple और Google के ट्रेकिंग एप आपको अपने बॉयफ्रेंड की लोकेशन के बारे में जानकारी देते हैं, लेकिन ये इसके अलावा और कोई इन्फोर्मेशन नहीं प्रोवाइड करते हैं। mSpy के जैसा एक एप आपको अपने बॉयफ्रेंड के फोन पर एक्सेस देता है, जिसमें उसके पुराने मैसेज और आउटगोइंग कॉल से लेकर उसकी Snapchat और Facebook एक्टिविटी भी शामिल हैं। [१४]
    • mSpy के बेसिक और प्रीमियम दोनों प्लान हैं, जिसका बेसिक प्लान कुछ 2000 रुपये प्रति माह और प्रीमियम प्लान कुछ 5000 रुपये से शुरू होता है। इस टूल को आप iPhones और Androids दोनों पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • एक बात का ध्यान रखें कि आप जहां रहते हैं, उसके आधार पर किसी के फोन पर इस तरह के स्पाईवेयर को इन्स्टाल करना गैर-कानूनी हो सकता है। फिर भले ये लीगल भी हो, लेकिन ये भरोसे पर एक गंभीर आघात है, जो आपके रिश्ते को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकता है।
  2. eyeZy आपको आपके बॉयफ्रेंड के द्वारा की जाने वाली हर एक हरकत की खबर देता है, फिर चाहे वो घर से दूर भी हो। ठीक स्टैंडर्ड ट्रेकिंग एप की तरह, eyeZy आपको आपके बॉयफ्रेंड की लोकेशन और दिन में या रात में कहाँ था, की जानकारी देता है। ये एप आपको उसके द्वारा अपने फोन पर मार्क किए आने वाले प्लान के बारे में भी जानकारी देता है। आप उसके द्वारा सेव या डाउनलोड की गई फाइल्स और पिक्चर्स को भी और साथ में उसके द्वारा सबसे ज्यादा विजिट की जाने वाली वैबसाइट को तक बहुत अच्छी तरह से देख सकती हैं। [१५]
    • eyeZy iPhones और Android फोन, दोनों पर काम करता है और इसकी कीमत प्रति माह कुछ 3,500 रुपये तक जाती है।
  3. Hoverwatch आपको पीछे से अपने बॉयफ्रेंड के हर एक कदम की जानकारी देता है। आप उसकी लोकेशन को ट्रेक कर सकते हैं, उसके फोन कॉल रिकॉर्ड कर सकते, उसके पुराने मैसेज चेक कर सकते, उसकी सोशल मीडिया एक्टिविटी मॉनिटर कर सकते और साथ ही देख सकते हैं कि वो ऑनलाइन क्या सर्च कर रहा है। ये एप आपको उसके कैमरा और कांटैक्ट पर भी नजर रखने की सुविधा देता है और अगर आपका बॉयफ्रेंड किसी भी वजह से उसके फोन SIM कार्ड को चेंज करता है, तो ये एप इसके बारे में भी आपको जानकारी देता है। [१६]
    • Hoverwatch केवल Android स्मार्टफोन पर ही काम करता है। आप चाहें तो इसे Mac या Windows कंप्यूटर या लैपटॉप पर डाउनलोड कर सकती हैं।
    • Hoverwatch की कीमत लगभग 2,000 रुपये प्रति माह तक जाती है। साथ ही अगर आप एक बार में 3 या 12 महीने की सर्विस खरीदते हैं, तो ये एक अच्छा डिस्काउंट भी ऑफर करते हैं।

सलाह

  • एक बात का ध्यान रखें कि अधिकांश स्पाइंग एप को पैरेंट्स के लिए अपने छोटे बच्चों या टीनेज बच्चों पर नजर रखने के लिए तैयार किया जाता है, न कि पार्टनर के उनके बॉयफ्रेंड को ट्रेक करने के लिए।

चेतावनी

  • अपने बॉयफ्रेंड के फोन पर किसी भी स्पाइवेयर को इन्स्टाल करने से पहले अपने क्षेत्र के कानून की जांच कर लें। ये गैर-कानूनी हो सकता है।
  • अपने बॉयफ्रेंड के फोन की जासूसी करना कई तरह की हदों का उल्लंघन करता है और ये आपके रिश्ते को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकता है। अपने बॉयफ्रेंड की चुपके से जासूसी करने या उसके फोन पर किसी भी तरह के स्पाइंग एप इन्स्टाल करने से पहले सुनिश्चित करें कि आप जानती हैं आप क्या दांव पर लगा रही हैं।

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
फ़ोन सेक्स करें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,१३५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?