आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपको आपके घर के अहाते में जंगली ख़रगोश नज़र आएं, तो आपको उनको खिलाने का दिल हो सकता है। उनके लिए गाजर या सलाद ले जाने से पहले, यह जानना ज़रूरी है कि इनको क्या खिलाया जाए। हालांकि जंगली जानवरों को खिलाना सही नहीं है, लेकिन अगर आपने ख़रगोशों को ख़ुद से खिलाने का सोच ही लिया है (ख़ास्कर ख़रगोशों के बच्चों को), [१] तो यह जानकर कि क्या और कैसे खिलाना है, आप इस बात को सुनिश्चित कर सकते हैं कि आप इनको नुक़सान से ज़्यादा फायदा पहुंचा रहे हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

वयस्क जंगली ख़रगोश को खिलाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपको आपके आँगन में जंगली ख़रगोशों के आने से कोई परेशानी नहीं है, तो आप वहां उनके खाने के लिए एक जगह बना सकते हैं। क्योंकि जंगली ख़रगोश किसी भी जगह मौजूद घनी झाड़ियों को पसंद करते हैं, [२] तो आप भी घर के अहाते के किसी कोने पर जंगली ख़रगोशों के लिए ऐसी झाड़ियों का ढेर बनाएं।
    • गर्मियों के मौसम में ख़रगोश घास फूस खाना पसंद करते हैं, इसलिए घर के अहाते के कुछ हिस्से की घास ना काटें, इस तरह वहां घास फूस खूब बढ़ जाएगी, [३] और जंगली ख़रगोशों को रहने और खाने के लिए जगह मिल जाएगी।
    • अगर जंगली ख़रगोश आपके घर के अहाते में सुरक्षित महसूस करेंगे, तो पूरे दिन उनके घास खाने पर चौंके नहीं। [४]
    • सर्दियों के मौसम में ख़रगोश छाल और टहनियां खाते हैं, तो आप घर के अहाते के किसी कोने में इसका ढेर बना सकते हैं। [५]
    • इस बात का ध्यान रखें कि इन जगहों पर खाने की चीज़ें रखने से दूसरे जंगली जानवर भी यहां आकर्षित होकर आ सकते हैं। [६]
  2. जंगली ख़रगोशों को ताजा घास और सूखा चारा खाने को दिया जाए: चाहे ख़रगोश जंगली हो या पालतू, घास और सूखा चारा इनके खान-पान का हिस्सा होता है। [७] आपके घर के अहाते में जंगली ख़रगोश के खाने के लिए घास हो सकती है, पर वहां पर सूखा चारा शायद ही मौजूद हो। जंगली ख़रगोश के खाने के लिए सबसे बेहतरीन सूखा चारा टिमोथी (timothy) घास या ओट्स का होता है। अलफ़ल्फ़ा (Alfalfa) घास का सूखा चारा सिर्फ बड़े ख़रगोशों को देना चाहिए। अलफ़ल्फ़ा (Alfalfa) का चारा छोटी उम्र के ख़रगोशों को देने से बचना चाहिए, क्योंकि इसके अंदर प्रोटीन, कैल्शियम और शुगर बहुत अधिक मात्रा में होता है। [८]
    • आप स्थानीय पशुओं के सामान वाले स्टोर पर जाकर यह चारा ख़रीद सकते हैं।
    • घर के अहाते में कीटनाशक का छिड़काव ना करें, जबकि आप वहां जंगली ख़रगोशों को खिला रहे हों। यह कीटनाशक जंगली ख़रगोशों को बहुत बीमार कर सकता है। [९]
  3. रेडीमेड ख़रगोशों के चारे की गोलियाँ जिनको पेलेट्स (Pellets) कहते हैं, जंगली ख़रगोशों के लिए रखें: यह गोलियाँ ख़रगोशों के लिए पोषण का बहुत अच्छा स्रोत हैं। ख़ासकर बीजों की बनी गोलियाँ ख़रगोशों के लिए बहुत उचित रहेंगी। [१०] इस बात का भी खास ध्यान रखें कि इन गोलियों में पोषक चीजों की मात्रा बहुत अधिक होती है, इसलिए यह गोलियाँ ज्यादा मात्रा में बिल्कुल नहीं खिलानी चाहिएं। [११]
    • स्थानीय पशु के सामान की दुकान से आप इन गोलियों (Pellets) को ख़रीद सकते हैं। अगर आप यह अंदाज़ा लगा सकें कि जंगली ख़रगोश कितना बड़ा है, तो आप स्टोर के मालिक से पूछ सकते हैं कि ख़रगोश को कितनी मात्रा में यह गोलियाँ दी जाएं।
  4. इनको हर ख़ुराक में कम से कम 3 तरह की सब्जियां खाने को देनी चाहिएं, खासतौर पर वे सब्जियां जिनमें विटामिन ए की मात्रा अधिक हो। आपके घर के अहाते में मौजूद जंगली ख़रगोशों को आप यह चीजें खाने को दे सकते हैं:
    • हरा कोलार्ड (Collard green) जिसमें विटामिन ए की मात्रा अधिक होती है
    • चुकंदर की हरी पत्तियां इसमें भी विटामिन ए की मात्रा अधिक होती है
    • सलाद: रोमैन (Romaine) की लाल और हरी पत्तियों का (सफेद और हल्के रंग की पत्तियां नहीं होनी चाहिएं)
    • पालक
    • धनिया या अजमोद (Parsley)
    • तुलसी
    • पुदीना
    • बोक चोर (Bok Choy) या चाइनीस पत्ता गोभी
    • सिंहपर्णी के पत्ते (Dandelion leaves)
    • हरी सरसों
    • मटर की फली
    • बंद गोभी
    • रस पालक
    • फूलगोभी (पत्तों और तना समेत)
    • धनिया
    • बोआ (Dill)
    • गाजर का हरा हिस्सा
    • अजवाइन के पत्ते
    • वाटरक्रेस (Watercress) [१२]
    • अच्छे से धुले हुए गाजर का ऊपरी हिस्सा, इनको खिलाने के लिए अच्छी सब्जी है। [१३]
    • कीटनाशक के असर को ख़त्म करने के लिए सब्जियों को अच्छे से धोएं।
    • वैसे गाजर ख़रगोशों का मशहूर खाना है, लेकिन इसमें कार्बोहाइड्रेट की मात्रा अधिक होती है, इसलिए इसको कम मात्रा में ही खिलाना चाहिए। (सिर्फ आधी, हर दूसरे दिन दे दी जाए) [१४] जंगली ख़रगोशों को दूसरी सब्जियों के मुकाबले में बहुत कम गाजर खिलानी चाहिए।
    • जंगली ख़रगोशों को ऐसी सब्जियां ना खिलाएं, जिससे पेट फूले या गैस बनें: जैसे फूलगोभी, बंद गोभी, पत्ता गोभी। क्योंकि ख़रगोश गैस नहीं निकाल सकते, इसलिए इनके शरीर में गैस का बनना, इनकी सेहत के लिए नुक़सानदेह और जानलेवा भी हो सकता है। [१५]
    • क्योंकि जंगली ख़रगोश पालतू ख़रगोशों के मुकाबले में सब्जियां खाने के आदी नहीं होते इसलिए इनको सब्जी खाने का धीरे-धीरे आदि किया जाए। [१६] इनको एक समय में एक ही तरह की सब्जी खिलाना चाहिए। पहले थोड़ी बहुत सब्जी खिला कर, उस पर नज़र रखें कि उसको किसी प्रकार की पेट की परेशानी तो नहीं हुई, जैसे दस्त लगना या पतला मल आना।
    • जब बात खाने की हो, तो हर ख़रगोश की अलग-अलग पसंद नापसंद होती है, तो अगर आप का ख़रगोश किसी सब्जी में रुचि नहीं दिखा रहा है, तो उसको याद रखें और फिर दूसरी सब्जी रखें जिसको वह शौक से खाए।
    • जंगली ख़रगोशों को दस्त लग सकते हैं, अगर उनको जल्दी-जल्दी नई सब्जियों का आदि बनाया जाए।
    • जंगली ख़रगोश दूब और वाटरक्रेस (watercress) को शोक से खाना पसंद करते हैं। [१७] [१८]
  5. जंगली ख़रगोश को कम मात्रा में फल भी खाने को दिए जाएं: जंगली ख़रगोश छोटे फल भी खाया करते हैं और इसके साथ वह पेड़ के दूसरे हिस्से भी खाते हैं, ताकि फल में मौजूद अधिक शुगर की मात्रा को बराबर किया जा सके। [१९] अगर आप जंगली ख़रगोशों को फल खिलाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप उनको अलग-अलग तरह की बेरियाँ खिला सकते हैं: जैसे नीलबद्री (blueberries), रसबेरी (raspberries), स्ट्रॉबेरी (strawberries) और जामुन (blackberries) [२०]
    • जंगली ख़रगोश को रसभरी और जामुन देते समय, साथ में इसकी पत्तियां और डालिया भी दें।
    • केले और ड्राई फ्रूट में शुगर अधिक मात्रा में होती है, इसलिए इनको बहुत कम मात्रा में खिलाया जाए। (दूसरे फलों के मुकाबले में भी बहुत कम) हर ख़रगोश को 1 या 2 इंच के एक या दो टुकड़े केले के दिए जाएं और ड्राई फ्रूट के दो या तीन टुकड़े काफी हैं। [२१]
    • फलों की और भी क़िस्में जो जंगली ख़रगोशों को खिलाई जा सकती हैं, उनमें पपीता, तरबूज़ और बिना गुठली के बेर शामिल हैं। लेकिन अगर आप इनको छोटी बेरियाँ ही खिलाएं, तो ज्यादा बेहतर रहेगा। क्योंकि यह कुदरती माहौल में इन सब चीजों को खाने के आदी होते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

जंगली ख़रगोश के अनाथ बच्चे को खिलाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. तय करें कि क्या सच में यह ख़रगोश का बच्चा अनाथ है: अगर आपको जंगली ख़रगोश की मांद मिल जाए और आसपास माँ ख़रगोश मौजूद ना हो, या आपको जंगली ख़रगोश के बच्चे, खुद से इधर-उधर फुदकते नज़र आएं, तो आप उनको देखकर यह समझ सकते हैं कि वह अनाथ हैं। आपकी यह बात ग़लत होने की संभावना ज्यादा है, क्योंकि हो सकता है कि इनकी माँ उस समय मांद में मौजूद ना हो और वह बाद में लौट कर आए। इसलिए यह बहुत बेहतर रहेगा कि उनको खिलाने और देखभाल करने से पहले, आप यह सुनिश्चित करें कि क्या बच्चे सच में अनाथ हैं।
    • जंगली ख़रगोश के बच्चों की माँ रात में बहुत ही कम समय के लिए बच्चों की देखभाल के लिए रूकती है और फिर सुबह दूध पिला कर पूरे दिन के लिए मांद से बाहर रहती है। [२२] इसलिए इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं कि आपको दिन में बच्चे बगैर माँ के नज़र आएं।
    • अगर बच्चों के पेट गोल और भरे हुए नज़र आए, तो आप बेफिक्र हो जाएं क्योंकि माँ उनकी देखभाल कर रही है। अगर आप इनके शरीर को गौर से देखेंगे तो आपको इनकी त्वचा के अंदर दूध की लकीर नज़र आ जाएगी, यह इस बात का सबूत है कि उनकी देखभाल की जा रही है। [२३]
    • अगर आप इस बात को सुनिश्चित करना चाहें कि माँ आसपास है, तो आप धागे को मांद के ऊपर ग्रिड पैटर्न (Grid Pattern) में रख दें। [२४] धागे को शाम के समय मांद के ऊपर जमाया जाए और फिर सुबह इसको देखा जाए। अगर धागा अपनी जगह से हटा हुआ है तो इसका मतलब है कि माँ मांद में लौटी थी।
    • जंगली ख़रगोश के बच्चे जो ठंडे कमजोर और डिहाइड्रेटेड (Dehydrated) यानी पानी की कमीं का शिकार नज़र आ रहे हों या घायल हों, ऐसे बच्चे अनाथ हो सकते हैं। (डिहाइड्रेशन का पता करने के लिए खाल को दबाएं, अगर खाल को असल स्थिति पर लौटने में समय लगे, तो बच्चा डिहाईड्रेशन का शिकार है) [२५] क्योंकि जंगली ख़रगोश के बच्चों की देखभाल और पुनर्वास करना बहुत मुश्किल काम है, [२६] इसलिए आपको जल्द से जल्द वन्य जीव पुनर्वास केंद्र संपर्क करना चाहिए। [२७]
  2. सीखें की जंगली ख़रगोश के बच्चों को क्या खिलाया जाए: अगर आप आपके इलाके के वन्य जीव पुनर्वास केंद्र तक पहुंचने में नाकाम रहें, तो आपको इस अनाथ बच्चे की शुरुआती देखभाल (जैसे खाना और रख रखाव) करना पड़ेगी। ऐसे मौके पर जंगली ख़रगोश के बच्चे को बकरी का दूध देना बहुत उचित रहेगा। [२८] कुत्ते बिल्ली के बच्चों का मिल्क फार्मूला देना भी एक अच्छा उपाय है। [२९] [३०]
    • यह मिल्क फार्मूला आपको पालतू पशु के सामान वाले स्टोर पर मिल जाएगा।
    • बकरी का दूध आपको किसी स्थानीय स्टोर पर मिल सकता है। अगर वहां ना मिले तो स्टोर वाले से उसका पता करें।
    • जंगली ख़रगोश के बच्चे को गाय का दूध या इंसानी शिशु का मिल्क फॉर्मूला (Pedialyte) देना उचित नहीं है। [३१]
    • अगर जंगली ख़रगोश के बच्चे का शरीर खाना खिलाने से पहले ठंडा है, तो इसको जूतों के डिब्बे के अंदर नरम कपड़े में रखकर गर्माहट दी जाए। जूते के डिब्बे को हीटिंग पैड (Heating Pad) पर कम तापमान पर सेट करके रखा जा सकता है या डिब्बे को टेबल-टॉप (tabletop) के नीचे रखें। सिर्फ आधा डिब्बा हीटिंग पैड के ऊपर रखा जाए, ताकि ज्यादा गर्मी महसूस होने पर बच्चा दूसरी ओर सरक सके। [३२]
  3. यह पता करना कि जंगली ख़रगोश के बच्चे को क्या खिलाया जाए, बस आधी जंग जीतना है, आगे का काम, यानी यह सीखना कि इनको किस तरह खिलाया जाए, बहुत मुश्किल है। जिस पर इनका जीना और मरना निर्भर करता है। क्योंकि जंगली ख़रगोश के बच्चे बहुत छोटे होते हैं, इसलिए इनको खिलाने के लिए सिरिंज (Syringe) का इस्तेमाल करना पड़ता है (1 से 3 मिली. की) जो आपको किसी भी स्थानीय मेडिकल स्टोर पर मिल जाएगी। [३३] [३४] आईड्रापर (Eyedropper) एक और अच्छा उपाय है। [३५]
    • दूध से किटाणुओं के खात्मे के लिए, दूध को माइक्रोवेव या चूल्हे पर उबाला जाए। [३६] ठंडे दूध या फार्मूले से जंगली ख़रगोश के बच्चों को घातक दस्त लग सकते हैं। [३७]
    • बच्चों को खिलाने वाली जगह शांत होनी चाहिए, ताकि बच्चे तनाव में ना आएं। [३८]
    • एक समय में एक बच्चे को सावधानी से उठाकर किसी नरम कपड़े में आराम से रखें और फिर नरमी से उसको पकड़ें। फिर इसके सर को उठाएं, ताकि सर शरीर के पिछले हिस्से के मुकाबले में ऊंचा रहे और सिरिंज को मुंह के साइड वाले हिस्से में लगाएं, यह दो काम करने से दूध ग़लती से इसके फेफड़ों में जाने से बचेगा। [३९] [४०]
    • जंगली ख़रगोश के बच्चे को ज्यादा ना खिलाया जाए। आपको यह मालूम होना चाहिए कि पेट गोल हो जाने पर इसको खिलाना बंद कर देना चाहिए। [४१]
    • इस वेबसाइट को ज़रूर देखें http://www.orphanedwildlifecare.com/rabbitandhare.htm ताकि आप जान सकें कि अलग-अलग उम्र के ख़रगोश के बच्चों को क्या, कब और कैसे खिलाया जाए।
    • हर बार इनको खिलाने के बाद हाथों को ज़रूर धोएं। [४२]
  4. मल त्यागने और पेशाब करने के लिए बच्चे को उत्तेजित करें: जब जंगली ख़रगोश का बच्चा खाना खा चुके तो यह ज़रूरी है कि उसको मल और पेशाब कराया जाए, ताकि उसकी पाचन क्रिया और दूसरी क्रियाएं सही तरीके से काम कर सकें। यह करने के लिए गरम पानी में रुई को डुबोकर इसके कूलहों को सहलाया जाए, यहां तक कि वह मल और पेशाब कर ले। [४३]

सलाह

  • ख़रगोश शाकाहारी होते हैं और इनको अलग-अलग तरह की सब्जियां खाना बहुत पसंद होता है। [४४]
  • जंगली ख़रगोशों को गार्डन और पेड़-पौधों को तहस-नहस करने की आदत होती है। अपने पूरे गार्डन के आसपास मुर्गा जाली (chicken wire) की 2 फीट ऊंची बाड़ लगाएं, बाड़ को सहारा देने के लिए हर 6 से 8 फीट की दूरी पर खंभे गाढ़ें। प्लास्टिक ट्री गार्ड या पेड़ों को लपेटने के लिए बाजार में रेडीमेड जालियाँ मिल जाती हैं, इनकी मदद से आप आँगन के पेड़ों को सुरक्षित रख सकते हैं। [४५]
  • इस बात का ध्यान रखें कि जंगली ख़रगोशों को आपके अहाते में खिलाने से वह आप पर खाने के लिए निर्भर हो सकते हैं।

चेतावनी

  • अनाथ जंगली ख़रगोश के बच्चे के पुनर्वास और देखभाल की जानकारी ना होने से उसको फायदे से ज्यादा नुकसान हो सकता है। [४६] अनाथ ख़रगोश के बच्चे को देखभाल के लिए जल्द से जल्द नज़दीकी वन्यजीव पुनर्वास केंद्र लेकर जाया जाए।
  • कीटनाशक जंगली ख़रगोशों के लिए जहरीले होते हैं। [४७]
  • बहुत सी सब्जियां; जैसे ब्रोकली (broccoli) जंगली ख़रगोशों का पेट फुला देती हैं या जानलेवा गैस की समस्या पैदा कर देती हैं। [४८]
  • जंगली ख़रगोशों को रखना और उनकी देखभाल करना ग़ैरक़ानूनी काम है, अगर आपके पास इसका लाइसेंस और परमिट मौजूद ना हो।

संबंधित लेखों

  1. http://www.healthguidance.org/entry/11706/1/What-Kind-of-Food-Do-Wild-Rabbits-Eat.html
  2. http://www.healthguidance.org/entry/11706/1/What-Kind-of-Food-Do-Wild-Rabbits-Eat.html
  3. http://www.healthguidance.org/entry/11706/1/What-Kind-of-Food-Do-Wild-Rabbits-Eat.html
  4. http://www.indianahrs.org/rabbit-care/wild-rabbits.aspx
  5. http://www.humanesociety.org/animals/rabbits/tips/rabbit_fruit.html
  6. http://www.healthguidance.org/entry/11706/1/What-Kind-of-Food-Do-Wild-Rabbits-Eat.html
  7. http://www.healthguidance.org/entry/11706/1/What-Kind-of-Food-Do-Wild-Rabbits-Eat.html
  8. http://www.whatdorabbitseat.info/
  9. http://www.healthguidance.org/entry/11706/1/What-Kind-of-Food-Do-Wild-Rabbits-Eat.html
  10. http://www.humanesociety.org/animals/rabbits/tips/rabbit_fruit.html
  11. http://www.humanesociety.org/animals/rabbits/tips/rabbit_fruit.html
  12. http://www.humanesociety.org/animals/rabbits/tips/rabbit_fruit.html
  13. http://www.2ndchance.info/bunnies.htm
  14. http://www.2ndchance.info/bunnies.htm
  15. http://www.humanesociety.org/animals/rabbits/tips/solving_problems_rabbits.html
  16. http://www.2ndchance.info/bunnies.htm
  17. http://www.2ndchance.info/bunnies.htm
  18. http://hopline.org/rabbit-health-and-care/what-do-i-do-if-i-find-a-wild-rabbit/
  19. http://www.indianahrs.org/rabbit-care/wild-rabbits.aspx
  20. http://www.orphanedwildlifecare.com/rabbitandhare.htm
  21. http://www.indianahrs.org/rabbit-care/wild-rabbits.aspx
  22. http://www.orphanedwildlifecare.com/rabbitandhare.htm
  23. http://hopline.org/rabbit-health-and-care/what-do-i-do-if-i-find-a-wild-rabbit/
  24. http://www.indianahrs.org/rabbit-care/wild-rabbits.aspx
  25. http://www.orphanedwildlifecare.com/rabbitandhare.htm
  26. http://www.indianahrs.org/rabbit-care/wild-rabbits.aspx
  27. http://www.2ndchance.info/bunnies.htm
  28. http://www.orphanedwildlifecare.com/rabbitandhare.htm
  29. http://www.orphanedwildlifecare.com/rabbitandhare.htm
  30. http://www.indianahrs.org/rabbit-care/wild-rabbits.aspx
  31. http://www.2ndchance.info/bunnies.htm
  32. http://www.2ndchance.info/bunnies.htm
  33. http://www.2ndchance.info/bunnies.htm
  34. http://www.indianahrs.org/rabbit-care/wild-rabbits.aspx
  35. http://www.healthguidance.org/entry/11706/1/What-Kind-of-Food-Do-Wild-Rabbits-Eat.html
  36. http://www.humanesociety.org/animals/rabbits/tips/solving_problems_rabbits.html
  37. http://hopline.org/rabbit-health-and-care/what-do-i-do-if-i-find-a-wild-rabbit/
  38. http://www.healthguidance.org/entry/11706/1/What-Kind-of-Food-Do-Wild-Rabbits-Eat.html
  39. http://www.healthguidance.org/entry/11706/1/What-Kind-of-Food-Do-Wild-Rabbits-Eat.html

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९१७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?