आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

चाहे आप भीड़ में किसी का ध्यान खींचना चाहते हैं, कैब रोकना चाहते हैं या फिर एक अच्छी पार्टी ट्रिक की तलाश में हैं, ज़ोर से सीटी बजाना सीखने के लायक एक अच्छी स्किल है। आपके सीटी बजाना सीखने के पहले, जरूरी है कि आप डिसाइड कर लें कि आप आपकी उँगलियों का इस्तेमाल करने वाले हैं या फिर उनके बिना ही सीटी बजाने वाले हैं, क्योंकि ये दोनों ही टेक्निक एक-दूसरे से काफी ज्यादा अलग हैं। जब आप ये फैसला कर लें, फिर आपको केवल प्रोपर टेक्निक को सीखना है और हर दिन उसकी प्रैक्टिस करना है!

विधि 1
विधि 1 का 2:

अपनी उँगलियों से ज़ोर से सीटी बजाना (Whistling Loudly with Your Fingers)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी जीभ को होंठ की दोनों साइड पर चलाकर ऊपर और नीचे के होंठ को गीला करें। चैपस्टिक या और कोई दूसरा मॉइश्चराइजर लगाएँ, ताकि ज़ोर से सीटी बजाते समय आपके होंठ क्रेक न हो पाएँ। आपकी सीटी की आवाज में नमी की भी एक भूमिका होती है, इसलिए सीटी बजाना सीखते समय अपने होंठों को गीला रखें। [१]
    • आप चाहें तो एक ग्लास पानी पीकर भी अपने होंठों को नम कर सकते हैं।
  2. अपनी इंडेक्स फिंगर और अंगूठे से एक "ओके (okay)" सिंबल बनाएँ: अपने अंगूठे और इंडेक्स फिंगर को एक-साथ लाएँ, साथ में आपकी बाकी की तीनों उँगलियों को रिलैक्स रखें। एक सर्कुलर शेप बनाते हुए अपने अंगूठे और इंडेक्स फिंगर के टिप्स या सिरों को टच करें। [२]
    • जरूरी नहीं है कि आपको अपनी बाकी की उँगलियों को दबाकर एक साथ ही रखना है, बशर्ते उन्हें ओके साइन के बीच में नहीं आ आना चाहिए।
    • अगर आप "ओके" साइन नहीं बनाना चाहते हैं, तो फिर अपनी उँगलियों का इस्तेमाल करके सीटी बजाने वाले दूसरे तरीके का इस्तेमाल करके देखें।
  3. अपनी जीभ को अपने अंगूठे और इंडेक्स फिंगर से पीछे धकेलें: अपनी उँगलियों के सिरों को अपनी जीभ के पीछे रखें और आराम से अपनी उँगलियों को दबाकर अपनी जीभ को पीछे रोल करें। अपनी जीभ के ऊपरी 1/4 भाग को जीभ पर रोल करें। बहुत ज्यादा भी ज़ोर से न दबाएँ और अपनी इंडेक्स फिंगर और अंगूठे के सिरों को एक-साथ रखें। [३]
    • आपको अपनी उँगलियों से इतना प्रैशर डालना चाहिए, जिससे आपकी जीभ का सिरा हल्का सा पीछे कर्ल हो जाए, लेकिन आपको उसे पूरा ऊपर मोड़ना भी नहीं है।
    • अपनी उँगलियों को अपने मुंह में रखने से पहले सुनिश्चित करें कि आपने आपके हाथों को अच्छी तरह से धो लिया है।
  4. अपने होंठों को आपकी इंडेक्स फिंगर और अंगूठे के पहले पोर के ऊपर बंद करें, केवल इतनी जगह ही छोड़ें, ताकि हवा आपके मुंह के साइड्स से बाहर निकल जाए। अपने निचले होंठ और आपकी उँगलियों से अंदर तैयार की एक रिंग के बीच में बस एक छोटा सा छेद ही रहने दें। ये ही वो जगह है, जहां से हवा का संचार होगा, जिससे एक सीटी वाली आवाज बनेगी। [४]
    • सुनिश्चित करें कि आपकी उँगलियों के आसपास के सारे एरिया एकदम एयरटाइट हैं। अगर हवा आपके मुंह के सामने की किसी और पोजीशन से बाहर निकली, तो आपको ज्यादा स्ट्रॉंग सीटी सुनने को नहीं मिलेगी।
    • अगर इस प्रोसेस के दौरान अपने होंठ सूख जाते हैं, तो उन्हें फिर से गीला करें।
  5. अपनी नाक से साँस अंदर खींचें और आपकी उँगलियों और बॉटम लिप के द्वारा बनाई गई स्पेस में से साँस बाहर करें। जब तक कि आपको सीटी की आवाज सुनने न मिल जाए, तब तक इस स्पेस में से एक कंसिस्टेंट स्पीड में हवा मारें। कुछ बार प्रैक्टिस करने के बाद, आपको आपकी उँगलियों की इस स्पेस में से एक जोरदार, क्लियर सीटी सुनाई देगी। [५]
    • अगर आप पहली कोशिश में इसे ठीक से नहीं कर पाएँ, तो इसे लेकर निराश न हों। काफी सारे लोगों के लिए इस तरह से सीटी बजाने के तरीके को सीख पाने में थोड़ा टाइम और प्रैक्टिस की जरूरत होती है।
    • सुनिश्चित करें कि हवा पूरे फोकस में आ रही है और संकरी है, ताकि ये सही जगह से गुजर के बाहर निकल सके।
  6. आपके द्वारा बजाई जा रही सीटी के साउंड को आराम से सुनें और फिर आपको जो भी सुनाई दिया उसी के अनुसार एडजस्टमेंट्स करें। हवादार, व्हीजिंग या खरखराहट वाले साउंड का मतलब कि आप आपकी उँगलियों के जरिए बने छेद में से हवा नहीं मार रहे हैं और आपको हवा को छेद में से डाइरैक्ट करना चाहिए या फिर आपकी उँगलियों के आसपास वाले लिप्स को सील करना चाहिए। [६]
    • हल्के और धीमे सीटी के साउंड का मतलब कि आप भरपूर प्रैशर के साथ में हवा नहीं मार रहे हैं, लेकिन आप उस स्पेस में से सही तरह से हवा मार रहे हैं।
    • आप चलते समय या फिर म्यूजिक सुनते समय भी प्रैक्टिस कर सकते और एडजस्टमेंट्स कर सकते हैं।
  7. ज़्यादातर नए सीटी बजाने वाले लोगों के लिए, ज़ोर से सीटी बजाना सीखने की चार बड़ी स्टेज होती हैं। अगर आपको आगे बढ़ने में मुश्किल जाए, तो हर एक माइलस्टोन के दौरान एडजस्टमेंट्स करते जाएँ। [७]
    • शुरुआत में आपको असली सीटी की आवाज के बिना अपने होंठों से हवा के गुजरने की आवाज सुनाई देगी। इस स्टेज के दौरान अगर आप कुछ कर सकते हैं, तो वो ये कि ज़ोर से सीटी बजाना सीखने के लिए जरूरी सभी स्टेप्स को वापस करें और आपकी टेक्निक में एडजस्टमेंट्स करें।
    • बाद में आपको ठीक एक जेट इंजन के जैसी आवाज सुनाई देगी। फिर आपको शायद अपनी होंठों के वाइब्रेशन के साथ में ठीक सीटी के ही जैसे लगने वाला एक साउंड सुनाई देगा। यहाँ से, बस जब तक कि आपको एक क्लियर साउंड नहीं मिल जाता, तब तक केवल ज़्यादातर मामला अपनी उँगलियों को फिर से एडजस्ट करने का ही होता है।
    • बहुत जल्दी आपको एक सीटी वाला साउंड सुनाई देगा, लेकिन साउंड बहुत सॉफ्ट और हवादार रहेगा। ऐसा आपकी उँगलियों की बीच की स्पेस से हवा के लीक होने की वजह से होता है। इसलिए आपको अपनी जीभ और होंठों के द्वारा बनाई सील को टाइट करने की जरूरत होगी।
    • फाइनली, आपको एक फुल-पॉवर, क्लियर सीटी सुनने को मिलेगी। अगर आप इस पॉइंट तक पहुँच चुके हैं, तो अब आपको सीटी बजाना आने लगा है!
विधि 2
विधि 2 का 2:

उँगलियों के बिना सीटी बजाना (Whistling without Fingers)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने होंठों के बीच में एक सर्कुलर स्पेस तैयार करते हुए, अपने लिप्स को एक किसिंग शेप में बाहर दबाएँ। इस शेप को इस तरीके से बनाएँ कि ये नेचुरल लगे। अपने होंठों को अंदर दबाने के पहले, उन्हें गीला करें, क्योंकि नमी से एक जोरदार सीटी निकलेगी। [८]
    • ये सर्कुलर शेप ही है, जहां से हवा निकलेगी, जिससे एक सीटी वाला साउंड तैयार होगा।
  2. अपनी जीभ को पीछे मोड़ें, ताकि ये आपके निचले दांतों के ठीक आगे आपके मुंह में "रखी" रहे। अपनी जीभ को लूज और रिलैक्स रखते हुए, बहुत हल्का सा अपनी जीभ को अपने निचले दांतों के पीछे टच करें। आपकी जीभ आपके होंठों के बीच में से हवा को डाइरैक्ट करके, एक तेज सीटी की आवाज बनाने में मदद करेगी। [९]
    • आपकी ऊपरी दाढ़ को भी जीभ को टच करते रहना चाहिए।
  3. अपनी नाक से पूरी गहरी साँस खींच लें और अपने लिप्स के बीच की स्पेस में फोर्स करते हुए, एक-समान रूप से बाहर निकालें। अलग-अलग तरह से हवा मारने की इंटेन्सिटी और कंसिस्टेंटेंसी लेवल के साथ एक्सपरिमेंट करके आपकी जरूरत के हिसाब से फिट होने वाली सीटी की तलाश करें। जब सही तरीके से किया जाए, आपको एक क्लियर सीटी सुनने को मिलेगी। [१०]
    • जब तक कि आपको एक धीमी सीटी सुनाई न दे जाए, तब तक हवा के एक जेंटल ब्लो के साथ में शुरुआत करें। ऐसा करने से आपको पता चलेगा कि टेक्निक सही है।
  4. जैसे ही आपकी टेक्निक परफेक्ट हो जाए और आप एक व्हिस्लिंग साउंड बना पाएँ, फिर ज़ोर से एक्सहेल करके और ज्यादा ब्लो करके ज़ोर से सीटी बजाने की प्रैक्टिस करें। प्रोपर टेक्निक मेंटेन रखने के साथ में ज्यादा हवा बाहर ब्लो करना सीखें और हवा को आइसोलेट करें, ताकि ये एक लाउड, शार्प साउंड दे। [११]
    • प्रोपर टेक्निक और ज़ोर से ब्लो करने से एक ऐसा लाउड, इंटेन्स सीटी का साउंड तैयार होगा, जिसकी तलाश में आप हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,०४० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?