PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

JAR (.jar) फाइल्स स्टोरेज फाइल्स हैं, जिनमें जावा क्लास और संबंधित मेटाडेटा और रिसौर्सेस शामिल होते हैं। इन्हें जिप फॉर्मेट पर बनाया जाता है। [१] आमतौर पर वे जावा एनवायरमेंट में एग्जीक्यूट होते हैं, लेकिन उन्हें WinZIP, WinRAR और 7-ज़िप जैसे आर्काइव प्रोग्राम का इस्तेमाल करके भी खोला जा सकता है। यह विकिहाउ गाइड आपको JAR फ़ाइल के कंटैंट को एक्सट्रेक्ट करना सिखाएगी।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक आर्काइव प्रोग्राम का इस्तेमाल करना (Using an Archive Program)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. JAR फाइल्स जिप फाइल्स की तरह ही काम करती हैं। आप उन्हें एक्सट्रेक्ट करने के लिए किसी भी आर्काइव प्रोग्राम का इस्तेमाल कर सकते हैं। विंडोज पर, आप WinRAR 7-ज़िप या WinZIP इन्स्टाल कर सकते हैं। मैक पर आर्काइव यूटिलिटी (Archive Utility) नाम का एक आर्काइव प्रोग्राम बिल्ट इन होता है। [२]
  2. उस JAR फ़ाइल को ढूंढें, जिसे आप एक्सट्रेक्ट करना चाहते हैं: फ़ाइल एक्सप्लोरर (फ़ाइल एक्सप्लोरर खोलने के लिए Win + E दबाएँ) या Mac पर फ़ाइंडर को उस JAR फ़ाइल पर नेविगेट करना है, जिसे आप एक्सट्रेक्ट करना चाहते हैं।
  3. ऐसा करने से ड्रॉप-डाउन मेनू का प्रॉम्प्ट मिलता है।
  4. को सिलैक्ट करें: यह ड्रॉप-डाउन मेनू में होता है। फ़ाइल खोलने के लिए आप जिन प्रोग्राम का इस्तेमाल कर सकते हैं, उनके साथ एक पॉप-आउट मेनू दिखाई देगा।
    • यदि आपको यह ऑप्शन दिखाई नहीं देता है, तो JAR फ़ाइल को एक बार क्लिक करें, फिर उसे फिर से राइट-क्लिक करें और Open with को सिलैक्ट करें।
  5. उस आर्काइव प्रोग्राम पर क्लिक करें, जिसका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं: आप अपने कंप्यूटर पर उपलब्ध किसी भी आर्काइव प्रोग्राम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • मैक पर, Archive Utility पर क्लिक करें।
  6. या Extract here पर क्लिक करें: "Extract files" आपको फाइल को एक्सट्रेक्ट करने के लिए एक डेस्टिनेशन को सिलैक्ट करने का ऑप्शन देता है। "Extract here" फाइल्स को उसी लोकेशन पर पहुंचाता है, जहाँ जार फ़ाइल लोकेट होती है।
  7. यदि जरूरी हो, तो विंडो के दाएँ तरफ एक फ़ोल्डर पर क्लिक करके उसे उस लोकेशन के रूप में सिलैक्ट करें, जहाँ आप अपनी JAR फ़ाइल (WinRAR) को एक्सट्रेक्ट करना चाहते हैं। यदि आप 7-ज़िप का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अपर-राइट कॉर्नर में तीन डॉट्स वाले आइकॉन पर क्लिक करें और उस फ़ोल्डर पर नेविगेट करें, जहाँ से आप फ़ाइल्स को एक्सट्रेक्ट करना चाहते हैं। फिर Ok पर क्लिक करें।
  8. पर क्लिक करें: यह WinRAR विंडो में सबसे नीचे होता है। ऐसा करने से आपकी JAR फ़ाइल सिलैक्टेड फ़ोल्डर में आ जाएगी।
विधि 2
विधि 2 का 3:

विंडोज़ पर जावा का इस्तेमाल करना (Using Java on Windows)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपके पास Java SE (जावा डेवलपर किट) इन्स्टाल नहीं है, तो आप "jar" एक्सट्रेशन कमांड का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, और आपकी फ़ाइल इस तरीके के साथ एक्सट्रेक्ट करना इंपॉसिबल होगा:
    • JDK डाउनलोड पेज खोलें।
    • Download JDK पर क्लिक करें।
    • नीचे स्क्रॉल करें और "Windows x64 Installer" के साइड में "jdk-14.0.2_windows-x64_bin.exe" पर क्लिक करें।
    • लाइसेंस एग्रीमेंट से सहमत होने के लिए चेकबॉक्स पर क्लिक करें और ग्रीन कलर के डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
    • JDK इंस्टॉल फ़ाइल खोलें और Yes पर क्लिक करें।
    • Next पर क्लिक करें।
    • Close पर क्लिक करें।
  2. फ़ाइल एक्सप्लोरर खोलने के लिए Win + E दबाएँ: आपके कंप्यूटर की स्क्रीन के निचले भाग में टास्कबार में फ़ोल्डर-शेप के फ़ाइल एक्सप्लोरर ऐप आइकॉन पर क्लिक करें।
  3. उस JAR फ़ाइल को खोजें, जिसे आप अनज़िप करना चाहते हैं।
  4. ऐसा करने के लिए फ़ाइल एक्सप्लोरर विंडो के टॉप पर एड्रैस बार में एक ब्लैंक स्पेस पर क्लिक करें।
  5. यह आपके JAR फ़ाइल के लिए पाथ को सेव करेगा।
  6. स्क्रीन के बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर में विंडोज (Windows) लोगो पर क्लिक करें।
  7. टाइप करें और Enter दबाएँ: यह विंडोज कमांड प्रॉम्प्ट को खोलता है।
  8. इस टाइप को cd में करने के लिए और स्पेस बार दबाएँ। फिर फ़ाइल पाथ को पेस्ट करने के लिए Ctrl+V दबाएँ। फिर "Enter" दबाएँ।
  9. और उसके बाद एक स्पेस टाइप करें, जिसे JAR फाइल के नाम से जाना जाता है: यह एक JAR फ़ाइल एक्सट्रेक्ट करने का कमांड होता है।
    • उदाहरण के लिए, "minecraft" नाम के एक JAR फ़ाइल एक्सट्रेक्ट करने के लिए, आप jar xf minecraft.jar टाइप करेंगे।
  10. दबाएँ: यह कमांड एग्जीक्यूट करता है और JAR फ़ाइल को एक्सट्रेक्ट करना है।
    • यदि आपको एक एरर मैसेज रिसीव होता है, जो कहता है कि "'jar' is not recognized as an external or internal command" तो आपको पाथ एनवायरमेंट वेरिएबल को "C:\Program Files\Java\jdk[latest version]\bin" में चेंज करने की जरूरत होगी। सुनिश्चित करें कि आपके द्वारा इन्स्टाल जावा डेवलपमेंट किट के लेटैस्ट वर्जन के साथ "[latest version]" को रिप्लेस किया गया है।
  11. अब आपको यहाँ JAR फ़ाइल की एक्सट्रेक्ट की गई कंटैंट दिखाई देना चाहिए।
विधि 3
विधि 3 का 3:

मैक पर जावा का इस्तेमाल करना (Using Java on Mac)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपके पास Java SE (जावा डेवलपर किट) इन्स्टाल नहीं है, तो आप "jar" एक्सट्रेशन कमांड का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, और आपकी फ़ाइल को इस तरीके के साथ एक्सट्रेक्ट करना इंपॉसिबल होगा:
    • JDK डाउनलोड पेज खोलें।
    • Download JDK पर क्लिक करें।
    • नीचे स्क्रॉल करें और "macOS Installer" के साइड में "jdk-14.0.2_osx-x64_bin.dmg" पर क्लिक करें।
    • लाइसेंस एग्रीमेंट से सहमत होने के लिए चेकबॉक्स पर क्लिक करें और ग्रीन कलर के डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
    • JDK dmg फ़ाइल खोलें।
    • JDK pkg फ़ाइल पर डबल-क्लिक करें।
    • Continue पर क्लिक करें।
    • Install पर क्लिक करें।
    • अपना मैक यूजर पासवर्ड एंटर करें और Install Software पर क्लिक करें।
    • Close पर क्लिक करें।
  2. फ़ाइंडर खोलें: अपने मैक के डॉक में, एक नीला चेहरा जैसा दिखाई देने वाले फ़ाइंडर ऐप आइकॉन पर क्लिक करें।
  3. उस JAR फ़ाइल के लोकेशन पर जाएँ, जिसे आप एक्सट्रेक्ट करना चाहते हैं।
  4. ऐसा करने के लिए एक बार JAR फाइल पर क्लिक करें।
  5. JAR फ़ाइल के पाथ की कॉपी बनाने के लिए नीचे दिए अनुसार स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • JAR फ़ाइल पर राइट-क्लिक करें।
    • OPTION को होल्ड करें और Copy [jar file] as pathname पर क्लिक करें।
  6. ऐसा करने के लिए स्क्रीन के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में मेग्नीफाइंग ग्लास के साइज़ के स्पॉटलाइट आइकॉन पर क्लिक करें।
  7. स्पॉटलाइट टेक्स्ट बॉक्स में "terminal" टाइप करें, फिर दिखाई देने पर टर्मिनल आइकॉन पर डबल-क्लिक करें। यह टर्मिनल विंडो को खोलेगा।
  8. टाइप करें और स्पेस बार दबाएँ: यह एक JAR फ़ाइल एक्सट्रेक्ट करने का कमांड होता है। केवल अभी तक एंटर करें दबाएँ नहीं, अभी भी आपको और अधिक करने की जरूरत है।
  9. अपनी JAR फ़ाइल के पाथ में पेस्ट करने के लिए Command + V दबाएँ, और Return दबाएँ: यह JAR फ़ाइल को एक्सट्रेक्ट करने के लिए कमांड एग्जीक्यूट करता है।
  10. अब आपको यहाँ JAR फ़ाइल की एक्सट्रेक्ट की गई कंटैंट दिखाई देना चाहिए।

सलाह

  • लिनक्स के पॉपुलर वर्जन, जैसे उबंटू, आपको राइट-क्लिक मेनू का इस्तेमाल करके JAR फाइल्स एक्सट्रेक्ट करने देते हैं: जिस JAR फ़ाइल को आप एक्सट्रेक्ट करना चाहते हैं उसे राइट-क्लिक करें, Extract Here पर क्लिक करें, जब प्रॉम्प्ट हो, तो Close पर क्लिक करें, और उस फ़ोल्डर को खोलें, जिसका नाम आपकी JAR फ़ाइल के नाम पर है।
  • यदि आप कुछ JAR फ़ाइल्स से अधिक रन और एक्सट्रेक्ट करने वाले हैं, तो जावा इन्स्टाल करने के लिए रिकमेंड किया जाता है।

चेतावनी

  • एक .zip एक्सटेंशन को मैक पर चेंज करते समय, कभी-कभी आपको JAR एक्सट्रेक्ट करने दे सकता है, इस मेथड में एरर होने की पॉसिबिलिटी अधिक होती है।

संबंधित लेखों

उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
दिलों से घिरे चेहरे वाली इमोजी का क्या मतलब है (What Does the Emoji with Hearts Around It Mean)
यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,०६० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?