आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकीहाउ आपको सिखाएगा कि अपने कंप्यूटर के ड्राइवर्स को कैसे अपडेट करें | ड्राइवर्स सॉफ़्टवेयर के टुकड़े हैं, जो आपके कंप्यूटर को हार्डवेयर आइटम जैसे स्पीकर, यूएसबी ड्राइव आदि से कनेक्ट करने में मदद करते हैं | जब भी आप हार्डवेयर को अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करते हैं तो ड्राइवर्स सामान्यतः इंस्टॉल और स्वतः अपडेट होते हैं, लेकिन आपको कभी-कभी अटकने वाले ड्राइवर की देखभाल करने के लिए अपने कंप्यूटर के अपडेट टूल का उपयोग करने की आवश्यकता हो सकती है | यदि आप विंडोज कंप्यूटर पर हैं तो आप डिवाइस मैनेजर प्रोग्राम के भीतर से ड्राइवर्स देख और अपडेट कर सकते हैं और विंडोज और मैक दोनों यूजर्स सीधे मैन्युफैक्चरर की वेबसाइट से ड्राइवर डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 4:

विन्डोज़ पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. विन्डोज़ लोगो पर क्लिक करें, जो कि स्क्रीन के आधार में लेफ्ट कार्नर में है | इससे स्टार्ट मेनू पॉपअप होगा |
    • विंडोज 10 स्वतः विंडोज अपडेट यूटिलिटी के माध्यम से लगभग सभी ड्राइवर अपडेट करता है | यह आमतौर पर ऑटोमेटिकली होता है, लेकिन आप किसी भी समय नए अपडेट को चेक कर सकते हैं |
  2. गियर आकार के आइकॉन पर क्लिक करें जो कि स्टार्ट मेनू के आधार में लेफ्ट कार्नर में हैं |
  3. Update & Security पर क्लिक करें: ये सेटिंग्स विंडो में है |
    • यदि सेटिंग्स किसी विशिष्ट मेनू में लोड होता है तो पहले विंडो के ऊपरी-बाएं कोने में Home पर क्लिक करें |
  4. पर क्लिक करें : आपको विंडो के लेफ्ट साइड में नेविगेशन मेनू दिखाई देगा |
  5. पर क्लिक करें: ये पेज के टॉप में होता है | विंडो नया अपडेट चेक करने लगेगा, अपडेटेड ड्राइवर्स के लिए भी |
    • इस प्रक्रिया में कुछ समय लग सकता है ये निर्भर करेगा कि आपने कितने समय से अपडेट चेक नहीं किया है |
  6. ये पेज के टॉप में दिखाई देगा, यदि अपडेट उपलब्ध होगा, इसको क्लिक करने से अपडेट फाइल्स डाउनलोड शुरू होंगी |
    • आपके विंडो के वर्जन पर निर्भर है कि अपडेट ऑटोमेटिकली डाउनलोड हो।
    • आपको अपडेट इंस्टाल होने के बाद रीबूट करने बोला जा सकता है। [१]
विधि 2
विधि 2 का 4:

मैक पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एप्पल मेनू ओपन करें: एप्पल लोगो पर क्लिक करें जो स्क्रीन के टॉप लेफ्ट कार्नर में होगा, इससे ड्राप डाउन मेनू दिखेगा |
    • ऐप्पल आपके मैक हार्डवेयर के लिए रिलीज़ किए गए सभी ड्राइवर अपडेट को संभालता है |
  2. पर क्लिक करें: ये ड्राप डाउन मेनू में है इससे आपका मैक एप स्टोर ओपन होगा |
  3. टैब पर क्लिक करें यदि आवश्यकता हो: यदि एप स्टोर में "Updates" टैब ओपन नहीं हो तो इस टैब को क्लिक करें जो एप स्टोर विंडो के टॉप में है | आपको सारे पेंडिंग या उपलब्ध अपडेट ड्राइवर्स के लिए भी लिस्ट में दिखाई देंगे |
  4. पर क्लिक करें: ये ग्रे बटन एप स्टोर विंडो के दाहिने तरफ है, ये सारे उपलब्ध अपडेट डाउनलोड करेगा |
    • वैकल्पिक रूप से, आप डाइवर्स जिनको आप इनस्टॉल करना चाहते हैं, के दाहिने तरफ UPDATE पर क्लिक कर सकते हैं, केवल ड्राइवर्स अपडेट करने के लिए |
  5. अपडेट डाउनलोड और इनस्टॉल होने के लिए इंतज़ार करें: इसमें कुछ मिनट्स का समय लग सकता है, और इनस्टॉल होने के बाद आपको मैक रीबूट करने निर्देशित कर सकता है | [२]
    • यदि ड्राईवर इंस्टालेशन आपके मैक द्वारा ब्लॉक किया गया है तो इसके डेवलपर ने अनसाइंन कर दिया हो सकता है आप मैक पर ड्राइवर्स इनस्टॉल करने वेरीफाई कर सकते हैं |
विधि 3
विधि 3 का 4:

विंडो डिवाइस मेनेजर के उपयोग से

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. डिवाइस मेनेजर आपको माइक्रोसॉफ्ट एप्रूव्ड ड्राइवर्स को ऑनलाइन सर्च करने अनुमति देता है लेकिन आप डिवाइस मेनेजर केवल विंडो अपडेट करने के बाद ड्राईवर सॉफ्टवेयर सर्च कर सकते हैं | इसका कारण ये है कि विंडो अपडेट होने से पहली बार में ड्राईवर के लिए सही अपडेट मिलने की संभावना अधिक है |
  2. स्टार्ट ओपन करें: विंडो लोगो पर क्लिक करें, जो स्क्रीन के नीचे तरफ लेफ्ट कार्नर में है |
    • स्टार्ट आइकॉन पर आप केवल राईट क्लिक भी कर सकते हैं |You can also just right-click the Start icon.
  3. स्टार्ट सर्च बॉक्स में device manager टाइप करें और फिर Device Manager पर क्लिक करें, जो कि स्टार्ट विंडो के टॉप में है |
    • यदि आप स्टार्ट आइकॉन पे राईट क्लिक करते हैं तो जो पॉपअप विंडो आयेगा उसमें Device Manager पर क्लिक करें |
  4. जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं | डिवाइस मेनेजर विंडो के माध्यम से स्क्रॉल करें जब तक आपको हार्डवेयर केटेगरी नहीं मिलती, जिससे आपका आइटम संबंधित है |.
    • उदाहरण के लिए यदि आप ब्लूटूथ आइटम के लिए ड्राईवर सर्च कर रहे हैं तो आपको "Bluetooth" हैडिंग मिले |
  5. ऐसा करने से हैडिंग के नीचे इंडेंट सूची में किसी भी जुड़े (या पहले जुड़े हुए) आइटम दिखाने के लिए इसे एक्सपांड किया जायेगा |
    • यदि हैडिंग के नीचे पहले से ही इंडेंटेड आइटम लिस्ट आ रही है तो इस स्टेप को स्किप करें |
  6. हार्डवेयर आइटम के नाम पर एक बार क्लिक करें जिसके ड्राइवर्स अपडेट करना चाहते हैं |
    • यदि आपको यहाँ आइटम नहीं दिखाई दे तो कंप्यूटर पर इनस्टॉल नहीं है, डिवाइस मेनेजर को क्लोज करें और कंप्यूटर से उस आइटम को जोड़ें या कनेक्ट करें और स्क्रीन पर आने वाले निर्देशों को फ़ॉलो करें इसके बाद फिर से डिवाइस मेनेजर में आइटम केटेगरी री ओपन करें |
  7. टैब पर क्लिक करें: ये डिवाइस मेनेजर विंडो के टॉप में होता है इससे एक ड्राप डाउन मेनू आयेगा |
  8. पर क्लिक करें: ये ड्राप डाउन मेनू के टॉप में होता है, इससे नया विंडो ओपन होगा |
  9. पर क्लिक करें: ये नयी विंडो के मध्य में होगा, इससे विंडो आपके सिलेक्टेड आइटम के लिए ड्राईवर सर्च करना शुरू करेगा |
  10. यदि ड्राइवर्स उपलब्ध हैं तो आपको उनको इनस्टॉल करने निर्देश मिलेगा | आपको इंस्टालेशन शुरू होने के पहले कुछ निर्देशों को क्लिक करना पड़ सकता है ये आपके हार्डवेयर आइटम पर निर्भर है |
    • अपडेट प्रोसेस पूर्ण होने पर आपको कंप्यूटर रीस्टार्ट करने बोला जाएगा |
    • यदि आपको मेसेज आता है कि "The best drivers for your device are already installed", तो विंडो को उपयोग करने हेतु सटीक ड्राईवर नहीं मिल सका | आप अभी भी मैन्युफैक्चरर वेबसाइट से ड्राईवर इनस्टॉल करने प्रयास कर सकते हैं, यदि आप निश्चित हैं कि हार्डवेयर के ड्राइवर्स आउटडेटेड हो चुके हैं |
विधि 4
विधि 4 का 4:

मैन्युफैक्चरर ड्राईवर फाइल्स उपयोग से

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हार्डवेयर की पहचान करें जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं: जब भी ड्राइवर्स मैन्युअली इनस्टॉल करना हो तो आप सीधे मैन्युफैक्चरर से ड्राईवर फाइल्स डाउनलोड करेंगे, आपको मैन्युफैक्चरर का पता होना जरुरी है और साथ ही हार्डवेयर का मॉडल भी जिसको अपडेट करने का प्रयास कर रहे हैं |
    • उदाहरण के लिए आपने रेज़र कीबोर्ड लिया है तो आपको उसके ड्राइवर्स रेज़र वेबसाइट पर ही मिलेंगे |
    • यदि आपके पास लैपटॉप है तो आपको सामान्यतः लैपटॉप के मैन्युफैक्चरर पेज पर उसके सभी जरुरी ड्राइवर्स मिल जायेंगे |
    • आपको उसके मॉडल की इनफार्मेशन हार्डवेयर के साथ आये हुए डाक्यूमेंट्स में मिल जाएगी | आपको उसके मॉडल की इनफार्मेशन डिवाइस मेनेजर में भी मिल सकती है यदि विंडो जानकारी पहचाने में सक्षम होगी |
  2. एक बार आप जान लें कि क्या अपडेट करना है तो आपको मैन्युफैक्चरर सपोर्ट साईट विजिट करनी होगी | नीचे सामान्य जाने पहचाने मैन्युफैक्चरर की लिस्ट है यदि इनमे आप जिनको खोज रहे हैं नहीं है तो वेबसाइट सर्च करें :
    • मदरबोर्ड (Motherboards)
      • Gigabyte gigabyte.com/support-downloads/download-center.aspx?ck=2
      • Intel downloadcenter.intel.com
      • MSi msi.com/service/download/
      • ASRock asrock.com/support/download.asp
      • Asus support.asus.com/download/options.aspx?SLanguage=en&type=1
    • ग्राफ़िक्स (Graphics)
      • NVIDIA nvidia.com/Download/index.aspx?lang=en-us
      • AMD/ATI support.amd.com/en-us/download
    • लैपटॉप (Laptops)
      • Dell dell.com/support/home/us/en/19/Products/laptop?app=drivers
      • Gateway gateway.com/worldwide/support/
      • HP www8.hp.com/us/en/support-drivers.html
      • Lenovo support.lenovo.com/us/en/products?tabName=Downloads
      • Toshiba support.toshiba.com
    • नेटवर्क कार्ड्स (Network Cards)
      • Linksys linksys.com/us/support/
      • Netgear downloadcenter.netgear.com/
      • Realtek realtek.com.tw/downloads/
      • Trendnet trendnet.com/downloads/
    • ऑप्टिकल ड्राइव्स (Optical Drives)
      • Samsung samsung.com/us/support/
      • Sony sony.storagesupport.com/models/21
      • LG lg.com/us/support
      • LiteOn us.liteonit.com/us/service-support/download
    • पेरीफेरल्स (Peripherals)
      • Creative support.creative.com/welcome.aspx
      • Logitech support.logitech.com/
      • Plantronics plantronics.com/us/category/software/
      • Turtle Beach support.turtlebeach.com/files/
  3. ये प्रक्रिया अलग अलग साईट के लिए अलग होती है लेकिन ज्यादातर में मुख्य पेज के ऊपरी भाग में Drivers या Downloads टैब मिल जाते हैं यद्यपि आपको पहले वहां Support सेलेक्ट कर क्लिक करना होता है |
    • आपको स्क्रॉल करके नीचे पेज के बॉटम में जाके ड्राईवर पेज ओपन करने Support या Drivers पर क्लिक करना होगा |
  4. ऐसा करने ड्राईवर पैकेज के नाम पर क्लिक करें या उसके पास Download लिंक (या आइकॉन) पर क्लिक करें |
    • कई ड्राइवर्स इंस्टालर के रूप में आते हैं, या हार्डवेयर के लिए डिजाईन्ड सॉफ्टवेयर के पैकेज के साथ आते हैं | पुराने और कम उपयोगी आइटम्स के ड्राइवर्स ZIP फोल्डर फॉर्मेट में आते हैं |.
    • कभी कभी हार्डवेयर से सम्बंधित ड्राइवर्स ड्राइवर्स से अलग दूसरी जगह लिस्टेड होते हैं | [३]
  5. डाउनलोड हुई सेटअप फाइल पर डबल क्लिक करें और स्क्रीन पर आने वाले निर्देशों का पालन करें | यदि आपने ड्राइवर्स ZIP फोल्डर में डाउनलोड किये हैं तो पहले उनको निम्नानुसार एक्सट्रेक्ट करना होगा:
    • विंडोज़ में —ZIP फोल्डर पर डबल क्लिक करें, Extract टैब पर क्लिक करें, Extract all पर क्लिक करें, और फिर Extract पर क्लिक करें |
    • मैक (Mac) में —ZIP फोल्डर पर डबल क्लिक करें और एक्सट्रेक्ट पूर्ण होने का इंतज़ार करें |
  6. यदि आप मैक यूज़ कर रहे हैं और आपको ड्राईवर इनस्टॉल करते समय एरर मेसेज आता है तो निम्नानुसार एरर को फिक्स कर सकते हैं:
  7. यदि ड्राइवर्स .zip फाइल के रूप में ए हैं तो आपको मैन्युअली इनस्टॉल करना पड़ेगा |ये आप डिवाइस मेनेजर से कर सकते हैं | [४]
    • डिवाइस मेनेजर में हार्डवेयर आइटम सेलेक्ट करें जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं |
    • Action पर क्लिक करें |
    • Update driver पर क्लिक करें |
    • Browse my computer for driver software पर क्लिक करें जैसे निर्देशित हो |
    • एक्सट्रेक्टेड ZIP फोल्डर पर जायें और फोल्डर में Ctrl दबाकर किसी ".inf" फाइल पर क्लिक करें |
    • Open पर क्लिक करें |

सलाह

  • ज्यादातर ड्राइवर्स स्वतः ही इनस्टॉल हो जाते हैं जब भी हार्डवेयर आइटम को कंप्यूटर से कनेक्ट या प्लग किया जाता है |

चेतावनी

  • यदि सटीक ड्राइवर्स इनस्टॉल करने के बाद भी हार्डवेयर प्रॉब्लम फिक्स नहीं होती है तो इसका मतलब आपका हार्डवेयर कंप्यूटर से या कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम से कम्पेटिबल नहीं है |

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,५९० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?