आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

चाहे आप पज़ेस्ड होने का ढोंग हैलोवीन की वेषभूषा भाग के कारण कर रहे हों, या केवल अपने मित्रों और परिजनों के साथ परेशान करने वाली शरारत कर रहे हों, व्यवहार और व्यक्तित्व के संबंध में कुछ गाइडलाइंस (guidelines) का पालन करके आप वैसा ढोंग करना बहुत सरलता से सीख सकते हैं। अपने नए व्यवहार संबंधी परिवर्तनों को मामूली, आश्वस्त करने वाली मेकअप ट्रिक्स (tricks) के साथ जोड़ लीजिये और आप बिना किसी कठिनाई के असलियत में पज़ेस्ड दिखने लगेंगे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

व्यक्तित्व में एकाएक परिवर्तन दिखाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अकेलापन पसंद करने वाला, शांत और प्रतिरक्षात्मक बन जाइए: भूतों प्रेतों के पज़ेशन का सबसे स्पष्ट संकेत होता है व्यक्तित्व में आया हुआ एकाएक परिवर्तन। प्रायः आम तौर पर ख़ुश रहने वाला सामाजिक व्यक्ति शांत और अकेलापन पसंद करने वाला हो जाता है, तथा निगेटिविटी (negativity) और क्रोध से भर जाता है। बहुत शांत हो जाइए और जब आपसे कुछ कहा जाये तभी बोलिए। [१]
    • मोनोटोन (monotone) में, भावनाहीन स्वर में जवाब दीजिये और जब आपसे, आपके व्यवहार के बारे में कोई प्रश्न पूछा जाये तब प्रतिरक्षात्मक होने का अभिनय करिए।
    • जब लोग आपसे बात करें तब आप एकाएक वहाँ से चले जाने से पहले, जो भी वे कहते हैं, उसी को ईरी (eerie) टोन में दोहराते हुये, सरकास्टिक (sarcastic) स्वर में उनकी नकल कर सकते हैं।
  2. अपनी सभी हॉबीज़ (hobbies) में अपनी रुचि का न होना प्रदर्शित करिए: हर समय बेचैन दिखिए और किसी भी चीज़ में मज़ा न आना दिखाइये। जब आपकी राय मांगी जाए या जब आपके मित्र और परिजन आपको किसी बातचीत में खींचना चाहें तब रुखाई से कहिए “मुझे परवाह नहीं” और दूर कहीं देखने लगिए।
  3. एकाएक और हिंसक मौखिक आउटबर्स्ट (outburst) विकसित करिए: साधारण बातचीत के बीच में या शांति से डिनर खाते समय क्रोधपूर्ण तथा अनपेक्षित कमेंट्स करिए। मामूली, और रैंडम (random) बातों पर विस्फोटक, हिंसक प्रतिक्रिया करिए। ऐसा दिखावा करिए कि ये कमेंट्स और प्रतिक्रियाएँ आपके नियंत्रण में नहीं हो रही हैं। [२]
    • एकाएक हुये आउटबर्स्ट के बाद खोये और चकराये हुये दिखिए। [३] आपके आसपास के सभी लोगों को हिला हुआ और परेशान छोड़ कर, इसे उतनी ही जल्दी समाप्त होना चाहिए जितनी जल्दी वह शुरू हुआ था।
    • आपनी आवाज़ को बुलंद कर लीजिये, उसे थोड़ा तीखा बना लीजिये, और आप जितनी तेज़ी से आम तौर पर बोलते हैं, इन मौखिक आउटबर्स्ट के दौरान, उससे कुछ अधिक तेज़ी से बोलिए।
    • थोड़ा सा ऐसे ऐंठिए, जैसे कि आपकी पेशियों में खिंचाव हो रहा है।
  4. फ़्यूग (fugue) अवस्था में चलिये फिरिए, लगभग ऐसे जैसे कि आप नींद में चल रहे हों। थके और बिलकुल ऊर्जाविहीन लगिए जैसे कि आप न तो ठीक से सो रहे हैं और न ही ठीक से खा रहे हैं।
    • जब कोई आपको रोके या आपका ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करे, तब अपने ब्लैंक और खाली भाव वाले चेहरे पर वापस आने से पहले, अपनी आँखों को थोड़ा सिकोड़ लीजिये और चुपचाप उसको घूरिए।
    • इसकी अति मत करिएगा। आप थके हुये और थोड़े बोर हो चुके दिखना चाहते हैं। अगर आप बहुत नाटकीय हो जाएँगे, तब इसकी विश्वसनीयता समाप्त हो जाएगी।
  5. ऐसी पुस्तकें और इमेजेज़ इधर उधर पड़ी रहने दीजिये जिनसे आप पर संदेह हो सके: तंत्र मंत्र संबंधी किताबों और अजीब सिंबल्स (symbols) के चित्रों को ऐसी जगहों पर पड़ा छोड़ दीजिये जहां लोग उनको देख सकें। [४] किसी काग़ज़ पर सिंबल के ऊपर बार-बार ट्रेस (trace) करते हुये ऐसे दिखाई पड़िए, जैसे कि आप ट्रान्स (trance) में हों, करते करते काग़ज़ को फट जाने दीजिये। इससे थोड़ा परेशान होते हुये दिखिए।
    • इन घटनाओं को कम से कम ही रखिए – शायद एक या दो बार। अगर आपके कमरे में एकाएक क्रिस्टल, टैरो (tarot) कार्ड्स या अन्य तंत्र मंत्र के सामान दिखाई पड़ने लगेंगे, तब बात उतनी विश्वसनीय नहीं लगेगी।
    • इन घटनाओं से आपके दोस्तों और परिवार के दिमाग़ में यह विचार आयेगा कि आपके साथ कुछ बहुत मनहूस हो रहा है, मगर यह उतना अधिक भी नहीं होगा कि उससे आपके रहस्य पर से पर्दा उठ जाये।
  6. सार्वजनिक रूप से कुछ परेशान करने वाली चीज़ें करिए: दीवार की ओर मुंह करके एक कुर्सी पर बैठिए और ज़ोर-ज़ोर से हँसिये। अंधेरे कोनों में हवा से गुपचुप बातें करते हुये दिखिए। कैटाटोनिक (catatonic) तरीके से आगे पीछे हिलिए और ऐसा करते समय कोई वाक्य बुदबुदाते रहिए। जब आप लोगों के पास से निकलें तब एकाएक फुफकारिए।
    • यह एक और क्षेत्र है जिसमें आप अति नहीं करना चाहेंगे, ताकि विश्वसनीय लग सकें। पहले ऐसी किसी एक घटना से शुरुआत करिए, और धीरे-धीरे समय के साथ इनकी फ्रीक्वेन्सी (frequency) और विचित्रता बढ़ाते जाइए।
    • आप नहीं चाहेंगे कि इन घटनाओं में आप अति नाटकीय हो जाएँ क्योंकि इनसे आप स्कूल या काम पर मुसीबत में पड़ सकते हैं। और इससे आपकी शरारत का पूरा मज़ा चला जाता है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

पज़ेस्ड दिखने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने चेहरे, गले, और होंठों पर पेल कंसीलर (pale concealer) लगाइए: [५] ऐसा कंसीलर चुनिये जो आपकी त्वचा के टोन से कम से कम कुछ शेड (shade) हल्का हो। यह ध्यान रखिएगा कि सही पीलापन लाने के लिए आप मेकअप को ईवेनली (evenly) लगाएँ। कंसीलर के ऊपर उसे और हल्का करने के लिए - आप वैसा सफ़ेद फेस क्रीम या पावडर भी इसमें शामिल कर सकते हैं- जैसा कि हैलोवीन पर बिकता है।
    • अपनी त्वचा के टोन को और ईवेन तथा विश्वसनीय रूप से हल्का बनाने के लिए, कंसीलर/सफ़ेद मेकअप को अपने सीने, हाथों और त्वचा का जो भी भाग दिख रहा हो उस पर लगा लीजिये।
    • जहां-जहां पर भी आपने मेकअप लगाया हो, वहाँ वहाँ पर पारभासक पावडर छिड़क लीजिये। इससे मेकअप “सेट” हो जाएगा और वह लंबे समय तक टिकेगा।
  2. अपनी आँखों के नीचे मैट ब्राउन (matte brown), ग्रे (gray) या बैंगनी आईशैडो (eyeshadow) लगाइए: [६] अपनी आँखों को हॉलो (hollow) तथा धँसी हुई दिखाने के लिए, आंखों के नीचे मैट ब्राउन और बैंगनी आई शैडो लगाने के लिए आईशैडो ब्रश का इस्तेमाल करिए। लुक (look) को बढ़ावा देने के लिए आँखों के नीचे थोड़ी ग्रे आईशैडो लगा लीजिये।
    • कुछ और अधिक तीखे लुक के लिए, आईशैडो को अपनी आँखों के अंदरूनी कोनों, पलकों, तथा आँखों की क्रीज़ में भी लगाइए।
    • अति नाटकीय लुक के लिए, बैंगनी, ब्राउन और ग्रे के अतिरिक्त, आँखों के अंदरूनी कोनों में बहुत थोड़ी काली आईशैडो लगाइए। [७]
  3. [८] अपनी चीकबोन्स के नीचे एक सीधी लाइन में ब्राउन या ग्रे नाइट आईशैडो छिड़क लीजिये। इससे आपके चेहरे पर एक मरियल, भूखा लुक आ जाएगा। मेकअप को अच्छी तरह से ब्लेन्ड (blend) कर लीजिये।
    • लक्ष्य यह है कि आप बीमार दिखें, मगर ऐसा नहीं लगना चाहिए कि आपने वैसा लुक पाने के लिए कोई मेकअप लगाया हुआ है।
    • आप जो कंटूर लाइन्स बना रहे हैं उनको आपके गालों के ऊपर आपकी हेयरलाइन (hairline) से शुरू होना चाहिए और चीकबोन के साथ-साथ नीचे की ओर आना चाहिए, बस दोनों ओर मुंह से 1 इंच पहले उनको समाप्त हो जाना चाहिए।
  4. लाल मेकअप से आपनी आँखों, गालों और नाक को लाल रंग लीजिये: अपनी पलकों, आँखों के अंदरूनी कोनों, और आँखों के नीचे गुलाबी, मैरून, या लाल लिप स्टेन (lip stain) या आईशैडो लगाइए। अपनी नाक की नोक पर थोड़ा सा लाल रंग लगाइए। अपनी निचली वॉटरलाइन (निचली पलक की अंदरूनी कोर, बरौनी के ऊपर) को लाल करने के लिए लाल लिपलाइनर पेंसिल का इस्तेमाल करिए, जिससे आप बीमार और थके हुये लगेंगे।
    • लाल मेकअप को अपने चेहरे पर अच्छी तरह से ब्लेन्ड कर लीजिये ताकि वह थोड़ा अधिक प्राकृतिक लगे। आप नहीं चाहेंगे कि यह बिलकुल साफ दिखे कि आपने मेकअप का इस्तेमाल किया है।
    • जब आप अपनी वॉटरलाइन पर लाल लिपलाइनर लगा चुकें, उसके बाद उसे थोड़ा स्मज करने के लिए क्यू-टिप के सिरे का इस्तेमाल करिए। यह इसे थोड़ा ब्लेन्ड करेगा और उससे वह और स्वाभाविक दिखेगा।
  5. [९] एक छोटे ऐंगल ब्रश का इस्तेमाल करके, अपने चेहरे की लाइनों और क्रीज़ेज़ (creases) पर मैट ब्राउन (या ग्रे) आईशैडो लगा लीजिये। उन लाइनों पर ख़ास तौर से फ़ोकस करिए जो आपकी नाक के किनारों से मुंह के किनारों तक जाती हैं और जब आप फ़्राउन (frown) करते हैं तब आपके मुंह के किनारों से नीचे की ओर जाती हैं।
    • जब आप अपनी भौंहें सिकोड़ते हैं, तब जो लाइनें बनती हैं, और इसके अलावा आपके माथे पर भौंहों को पूरा ऊपर चढ़ाने से जो लाइनें बनती हैं, उन्हें गाढ़ा करना मत भूलिएगा।
    • गहरे रंग के मेकअप से चेहरे की लाइनों को स्पष्ट और गाढ़ा करने से आप परेशान, थके हुये और नाराज़ दिखाई पड़ेंगे। [१०]
    • इसे ऐसे लगाइए कि मेकअप बहुत गाढ़ा या ज़ाहिर न लगे।
  6. एक छोटे एंगल ब्रश का इस्तेमाल करके अपने गालों और माथे पर नीले या हरे आईशैडो से नसें बना लीजिये। उसे और भी भयावना बनाने के लिए, नसें बनाते समय, हाथ को थोड़ा काँपने दीजिये।
    • अगर आप सचमुच चाहते हैं कि रंग उभर कर सामने आए, तब एंगल ब्रश को आईशैडो में डालने से पहले थोड़ा गीला कर लीजिये।
    • नसें बनाने के लिए नीला या हरा जेल आईलाइनर या क्रीम आईशैडो भी बढ़िया विकल्प होते हैं।
  7. अपने चेहरे पर हल्का सा शियर या सफ़ेद पावडर छिड़क लीजिये: इससे लगेगा कि आपकी नई बनी हुई “नसें” आपकी त्वचा के नीचे उभरी हुई हैं। पावडर से आपके चेहरे पर लगे हुये अन्य मेकअप को भी सेट होने में मदद मिलेगी तथा अगर आपके चेहरे पर कोई चमक होगी तब वह भी हट जाएगी। [११]
    • यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप पर बहुत हल्का, या छिड़का हुआ लुक दिखे एक बड़ा, झबरा पावडर पफ़ इस्तेमाल करिए।
  8. अपने होठों को सिकोड़िए और जो लाइनें बनें उन में गाढ़ी आईशैडो या आईलाइनर पेंसिल से रंग भर दीजिये। अपने होठों में अंदर की ओर गुलाबी/लाल/मैरून आईशैडो लगाइए। इससे आपके होठों का सूखा हुआ लुक और भी अधिक दिखाई पड़ेगा और आपके मुंह के अंदर का लुक थोड़ा खूनी और विचित्र लगेगा।
  9. अपने बालों को ग्रीज़ी (greasy) बनाइये और रस्सियों जैसा लुक दीजिये: अपने बालों पर पानी/हेयर स्प्रे और/या जेल लगाइए और उनमें उँगलियाँ फिरा कर उनके हिस्से कर लीजिये तथा उन्हें बिगड़ा हुआ और चेहरे पर लटकते हुये दिखने दीजिये। बाल जितने लंबे और बिगड़े हुये होंगे उतना ही अच्छा होगा।
    • अगर आप इनको कुछ दिनों तक धोये बिना रह सकते हैं, तब इससे इस पाखंड का दिखावा करने में और भी बहुत मदद मिलेगी।
  10. अपने नाखूनों और उंगलयों के पोरों को गाढ़ा कर लीजिये ताकि वे गंदे दिखें: [१२] अपने नाखूनों के नीचे और नेल बेड्स (nail beds) पर काली आईशैडो लगाइए। आईशैडो को उँगलियों के नीचे तक घसीट दीजिये ताकि “गंदगी” नाखूनों पर सबसे अधिक हो और उँगलियों पर नीचे की ओर कम होती जाये।
    • कुछ और खूनी लुक देने के लिए थोड़ी सी लाली लिए हुये ब्राउन तरल लिपस्टिक अपने कुछ क्यूटिकल्स के आसपास लगा लीजिये।
विधि 3
विधि 3 का 3:

शारीरिक डिस्टर्बेंस (Disturbance) का प्रदर्शन करिए

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. [१३] अक्सर बुरे सपने आना, भूत प्रेत के पज़ेशन का एक और लक्षण होता है, इसलिए ऐसा ढोंग करिए कि आपको नियमित रूप से ऐसे सपने आते हैं। बेमतलब चीखें मारिए और हाथ पैर पटकिए ताकि अगर अप्रत्याशित रूप से कोई देखने के लिए आए तो आप बिखरे हुये और पसीने में तर दिखें। अपनी आँखें जितनी हो सके उतनी फैला लीजिये और चेहरे पर ऐसा भाव ले आइये कि आप आतंकित हैं।
    • जब आपसे आपके दुःस्वप्नों की प्रकृति के बारे में पूछा जाये, तब परेशान हो जाइए और पागलों की तरह सिर इधर उधर हिलाइए, जैसे कि आपने जो देखा है आप उसको शब्दों में बयान करने की कल्पना भी नहीं कर सकते।
    • इसको करने का सबसे बढ़िया समय अर्द्धरात्रि और सुबह 2 बजे के बीच होता है। घर के दूसरे लोग अभी गहरी नींद में सोये नहीं होंगे, इसलिए उन्हें जगाना और अधिक परेशान करना और भी आसान हो जाएगा।
  2. योग, मज़बूती और फ़्लेक्सिबिलिटी (flexibility) प्रशिक्षण का अभ्यास करिए: लोकप्रिय फ़िल्मों में अक्सर यह दिखाया जाता है कि पज़ेस्ड लोग अपने शरीर को विचित्र ढंग से कंटोर्ट (contort) कर सकते हैं। [१४] उनके द्वारा अतिमानवीय शक्ति का प्रदर्शन करना भी सामान्य ही है। आप अपनी शक्ति और फ़्लेक्सिबिलिटी को योग और, थोड़ी स्ट्रेचिंग (stretching) और वेट (weight) प्रशिक्षण से बढ़ा सकते हैं।
    • अपने “दुःस्वप्नों" के बाद खुद को तुड़ी मुड़ी हालत में व्यवस्थित कर लीजिये। बिलकुल सपाट चेहरा बनाए रहिए।
    • किसी भी तरह की चोट से बचने के लिए, कंटोर्शन (contortion) की घटना करने से पहले अपनी पेशियों को अकेले में स्ट्रेच करिए।
    • अपने कंटोर्शन्स को सीधा सादा ही रखिए। जो उसे देख रहा होगा उसे परेशान करने के लिए आपको बहुत कुछ करने की ज़रूरत नहीं है।
  3. कैटाटोनिक (catatonic) व्यवहार दिखाये और काफ़ी देर तक बिना पलकें झपकाए रहिए: [१५] जब दूसरे लोग आपसे बातें करने का प्रयास करें, तब चुप रहिए और, शरीर को रिजिड (rigid) रखिए और अपनी आँखों को अनफ़ोकस्ड (unfocused) रखिए। जब आप “कैटाटोनिक” हों तब लोगों को स्वयं को आसानी से उठाने मत दीजिये। ऐसा ढोंग करिए कि आपको ब्लैक आउट हो गया है।
    • जब आप एक बार उससे बाहर निकालें तब ऐसा दिखावा करिए जैसे कि कुछ हुआ ही नहीं। जो भी आप से इसके विरुद्ध कुछ कहे आप इसके बचाव में बहस करिए।
    • दूसरों के सामने ऐसा ढोंग करिए कि आप भूल रहे हैं और यह भी इशारा करिए कि आपके जीवन से कुछ समय ग़ायब हो रहा है।
  4. अपनी आँखों को ऐसे रोल (roll) करने का अभ्यास करिए कि केवल सफ़ेद वाला हिस्सा दिखाई दे: अपना चेहरा आगे की ओर किए रहिए और फिर जितने ऊपर देख सकते हैं, उतने ऊपर देखने का प्रयास करिए – अपना सिर मत हिलाइए। अपनी आँखों को जितना ऊपर तक घुमा सकते हैं उतना घुमाइए, फिर पलकों को थोड़ा सा नीचे कर लीजिये जिससे कि आपकी पुतली का जो भी हिस्सा बचा हो वह भी छिप जाये।
    • बस यह ध्यान रखिए कि जब आप ऐसा कर रहे हों, तब अपनी आँखें पूरी तरह से बंद न कर लें। अपने फ़ोन के कैमरे में इसे देख-देख कर इसका ठीक से करने का अभ्यास करिए। इसके वीडियो और स्टिल (still) फोटो लीजिये।
    • कुछ लोगों को आँखें पहले बंद कर लेने से इसमें मदद मिलती है। अपनी आँखें बंद कर लीजिये, छत की ओर देखिये (आँखें बंद किए हुये), फिर ऊपर देखते हुये ही अपनी आंखें खोल लीजिये।
  5. चेहरे के अतिशय कंटोर्शन तथा दर्द भरे भाव का अभ्यास करिए: एक्सोर्सिट्स (Exorcists) का कहना है कि पज़ेस्ड लोग अक्सर अपना चेहरा पीड़ा भरे, डरावने तरीके से कंटोर्ट कर लेते हैं। उनके चेहरे का भाव भी यह दर्शाता है कि उन्हें बहुत पीड़ा है। किसी शीशे के सामने बैठिए और कंटोर्ट किए हुये हुए और पीड़ा भरे चेहरे के भाव बनाने का अभ्यास करिए। [१६]
    • जब एक बार आप कुछ चेहरे के कुछ चुनिंदा भाव बनाने का निश्चय कर लें, तब उसका इस्तेमाल अपने “दुःस्वप्नों” और अपनी स्टेज की हुई अन्य घटनाओं के बाद करिएगा।
    • अगर संभव हो, तब अपने कंटोर्शंस तथा चेहरे के भावों को बढ़ाने के लिए प्रौप्स (props) का इस्तेमाल करिए।
    • द एक्सोर्सिस्ट फिल्म का क्लासिक उल्टी वाला दृश्य बहुत मशहूर है, तो अपनी किसी एक घटना में गाढ़े मटर के सूप के इस्तेमाल से आप उसे बहुत ही हास्यास्पद बना सकते हैं।
  6. भयावह फ़िल्मों में, जो लोग पज़ेस्ड जोते हैं, वे अक्सर लातिनी भाषा बोलने लगते हैं, मगर अगर आप एकाएक कोई विदेशी भाषा बोलने बोलने लगेंगे, तब आपके मित्र और परिजन घबरा सकते हैं। अगर आपके पास नई भाषा सीखने का समय न हो, तब कुछ लातिनी कहावतें सीख लीजिये।
    • भयावह फ़िल्मों इस्तेमाल किया जाने वाली एक सामान्य कहावत है “Legio mihi nomen est, quia multi sumus” जिसका अर्थ है “मैं ही सेना हूँ, क्योंकि हम अनेक हैं।” [१७] इस बात को अंग्रेज़ी में कहना भी बहुत सारे लोगों के लिए अत्यंत भयावह होगा।
    • उन विदेशों भाषाओं के इस्तेमाल में सावधानी बरतिएगा, जिन्हें आपके परिजन पढ़ रहे हों। क्योंकि आप नहिंचाहेंगे कि आपकी बहन यह घोषणा करे कि आपका लैटिन उच्चारण बहुत बुरा है और उसमें व्याकरण भी ग़लत है।
    • दूसरा विकल्प है, न समझ में आने वाली बड़बड़ाहट। अगर आप इस रास्ते पर चलेंगे, तब बीच बीच में रुक रुक कर और कुछ “शब्दों” के उच्चारण में थोड़ा लचीलापन ला कर ऐसी कोशिश करिए जिससे ऐसा लगे जैसे आप कोई दूसरी भाषा बोल रहे हैं।
  7. फ़िल्मों में, जब कोई प्रेत किसी पज़ेस्ड व्यक्ति में से बोलता है, तब उसकी आवाज़ बहुत नीची, ख़तरनाक और कुछ खरखराहट भरी होती है। अपनी आवाज़ के साथ थोड़ा खेल कर देखिये कि किस तरह की विचित्र और भयावह आवाज़ें निकाल सकते हैं। अपनी वोकल रेंज - ख़ासकर गहरे रजिस्टर्स में जाने को - बढ़ाने के लिए कुछ ऑनलाइन निर्देशात्मक वीडियो देख लीजिये।
    • अपने फ़ोन से अपने आप को क्रीपी आवाज़ में बोलते हुये रिकॉर्ड कर लीजिये। ऐसे ऐप का इस्तेमाल करिए कि आपकी आवाज़ और गहरी और भयावह लगे, फिर उस रिकॉर्ड की हुई आवाज़ को रात में तब प्ले करिए जब आप कई लोगों के साथ हों।
    • उसमें अन्य वोकलाइज़ेशन भी शामिल करिए जैसे कि व्हीज़िंग (wheezing), फुफकार, गुर्राना और चीख़ना। वाक्यों या शब्दों के बीच में इन आवाज़ों का इस्तेमाल करिए।

चेतावनी

  • लोगों को लग सकता है कि आपको शायद कोई मानसिक रोग है, जैसे डिप्रेशन (प्रिय चीजों में रुचि समाप्त होना, अंदर से खाली लगना), या आपमें कोई अक्षमता है, जैसे औटिज़्म (जिसमें शायद आगे पीछे हिलते हैं और एक ही शब्द या वाक्य को बार-बार दोहराते हैं)। हो सकता है कि मानसिक स्वास्थ्य की जांच के लिए आपको डॉक्टर के पास ले जाया जाये।
  • जिसका भी दिमाग़ सही होगा, वह कुछ समय बाद यह ढोंग छोड़ देगा। क्योंकि, सच तो यह है कि अगर आपमें इतना सामान्य ज्ञान नहीं है कि कुछ समय बाद यह ढोंग छोड़ दें, तो यह आपकी ग़लती होगी।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७८३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?