PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

चाहे आप अभिनेता हों या किसी को विश्वास दिलाने के लिए दुखद कहानी सुनाने को उसी समय कुछ आँसू बहाने की ज़रूरत हो, तब तुरंत आँसू बहाने का कौशल बहुत काम आता है। थोड़े से अभ्यास से, आप जब चाहें तब तुरंत रो सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

आँखों में पानी लाना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आँखों को खुला रखने से, वो सूख जाएंगी और उनमें जलन होने लगेगी। अंततः, उस सूखेपन के कारण आपकी आँखों में पानी आना शुरू हो जाएगा, इसलिए कोशिश करिए, कि तब तक पलकें न झपकाएँ जब तक कि आँसू न बनने लगें। [१]
    • अगर आप किसी पंखे के निकट हों, तब खड़े हो कर कोशिश करिए कि आपकी आँखों में सीधी हवा लगे, जिससे उनमें पानी आने लगेगा।
    • अगर आप किसी तेज़ रोशनी को सीधे देख सकते हैं, तब आपकी आँखों में पानी और भी जल्दी आयेगा।
  2. अपनी आँखें बंद करिए और हल्के हल्के करीब 25 सेकंड तक उन्हें मलिए, फिर अपनी आँखों को खोल कर किसी चीज़ को ध्यान से तब तक देखते रहिए, जब तक आँसू न बहने लगें। इसके लिए थोड़े अभ्यास की ज़रूरत पड़ेगी, मगर जब आपको तरीका समझ में आ जाएगा, तब इससे चमत्कार हो सकते हैं। आँखों को मलने से उनके आस पास लाली भी हो सकती है, मगर बहुत कस कर मत रगड़िएगा, वरना आँखों को नुकसान पहुँच सकता है। [२]
    • अपनी पहली उँगली को धीरे से अपनी आँख के प्यूपिल (pupil) पर छुआइए। इससे आपकी आँख में जलन होगी, और उससे आँसू निकल आएंगे। हालांकि, आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप अपनी ही आँख में उँगली घुसा न दें।
  3. थोड़े से दर्द से आपकी आँख में आँसू आ सकते हैं, और अगर आपको मनमाने समय पर रोना हो, तब आप इसका लाभ उठा सकते हैं। यह तरकीब तब और भी बढ़िया काम करती है जब आप किसी दुखद बात को सोच रहे हों और उसी समय अपने होंठ काट लें। [३]
    • जब आप मुँह के अंदर काटें, तब सांस रोक लीजिये, जिससे आपका सारा ध्यान अपने दर्द पर ही केन्द्रित हो जाएगा।
    • आप अपने शरीर के किसी नाज़ुक हिस्से, जैसे जांघ या पहली उँगली और अंगूठे के बीच में, कस कर चुटकी काट सकते हैं।
  4. अपनी आँख के नीचे कोई आँसू लाने वाला पदार्थ लगाइए: हॉलीवुड के सितारों की नकल करिए, और अपनी आँख के नीचे कोमलता से एक मेन्थोल वाली टियर स्टिक (mentholated tear stick) घिसिए। इससे डंक लगने जैसा दर्द हो सकता है, मगर यह होगी बहुत प्रभावी। वैसे, ध्यान रहे कि वह आपकी आँखों में न जाने पाये। [४]
    • चेहरे को आँसुओं से भीगा दिखाने के लिए आप आई ड्रॉप्स (eye drops) का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। बस उनको अपनी आँखों के कोनों के ठीक नीचे डालिए ताकि सचमुच लगे कि वे आँखों से बह कर आए हुए आँसू हैं।
  5. बिना धुला प्याज़ काटना आँसू लाने के लिए एक प्रभावशाली तरीका है। यह तरीका नाटकों के लिए बढ़िया रहेगा क्योंकि अगर आप लोगों के सामने आँसू बहाने से पहले प्याज़ काटने लगेंगे तब लोगों को यह विश्वास दिलाना कठिन होगा कि आप सचमुच रो रहे हैं! [५]
    • अगर आप दूसरे कमरे में जा सकें तब थोड़ा सा कटा हुआ प्याज़ लीजिये और उसे चेहरे के पास ला कर उसकी महक आने दीजिये। जब आपकी आँखों में से पानी बहने लगे तब बातचीत में वापस पहुँच जाइए।
  6. 6
    जबरदस्ती जम्हाई लें: अपने आप को जम्हाई लेने के लिए मजबूर करने का प्रयास करें। जम्हाई लेने से आपकी आंखों में पानी आ जाएगा और अगर आप अच्छी तरह से जम्हाई लेते हैं तो आपकी आँखों में कुछ आंसू भी आ जाएंगे। अपने मुंह को ढकने वाली किसी चीज से अपनी जम्हाई को छिपाने की कोशिश करें। आप इसे और अधिक विश्वसनीय बनाने के लिए अपना मुंह खोले बिना भी जम्हाई ले सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

उन चीज़ों के बारे में सोचना जिनसे आपको रुलाई आए

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उस समय के बारे में सोचिए जब आप सचमुच भावुक हो गए थे: अगर आपको कहते ही तुरंत रोना हो, तब किसी दुखदाई समय के बारे में सोचने से आँसू निकलने की सही मनःस्थिति में आने में मदद मिलेगी। जैसे कि, किसी प्रिय से बिछुड़ने की याद करना या किसी झगड़े के बाद का ब्रेकअप याद करना। [६]
    • कुछ और भावनात्मक ट्रिगर (trigger) हो सकते हैं, जैसे किसी ऐसे को खो देना जो आपके लिए खास हो, माता पिता से मनमुटाव होना, या किसी ऐसी चीज़ की याद आना जिसके लिए आपने बहुत प्रयास किया हो।
  2. कल्पना कीजिये कि आप कमज़ोर हैं और कुछ नहीं कर सकते: बहुत से लोगों को अंदर से यह डर लगता है कि वे उतने मजबूत नहीं हैं जितने वे होना चाहते हैं। अपने को छोटा और कमजोर समझने से आप शायद एक ऐसे कमज़ोर माइंडसेट (mindset) में आ जाएँगे कि सचमुच के आँसू आँखों में आ सकते हैं। [७]
    • जब आप उन भावनाओं को कुरेद देंगे, तब यह मजबूरी की भावना आँसू बन कर बाहर बहने लगेगी।
    • जैसे कि, एक्टिंग की क्लासों में यह एक आम एकसरसाइज़ (exercise) होती है कि कल्पना करिए कि आप एक ऐसे छोटे बच्चे हैं जिसकी कोई परवाह नहीं करता है। [८]
  3. अपनी कल्पना का इस्तेमाल करके एक दुखद दृश्य तैयार करिए: कभी कभी, अतीत के कुछ बुरे अनुभवों के बारे में सोचने से, सचमुच में ऐसी भावनाएँ जाग जाती हैं, जिन पर जीत पाना कठिन होता है। अगर ऐसी बात हो, तो किसी व्यक्तिगत चीज़ के बारे में सोचने की जगह किसी दुखद घटना की कल्पना ही करिए। [९]
    • जैसे कि, आप कल्पना कर सकते हैं कि सड़क के किनारे कुछ पपीज़ (puppies) पड़े हुये हैं। आप उन सबको बचाना चाहते हैं, मगर सिर्फ़ एक को ही ले सकते हैं। जब आप उस पपी को गोद में लिए हैं, जिसे आप बचा रहे हैं, तभी आप उन पपीज़ की ओर देखते हैं, जिन्हें आप नहीं ले जा पा रहे हैं।
  4. उन चीज़ों की कल्पना करिए जिनसे ख़ुशी के आँसू आ जाते हैं जैसे कि, जब आपको किसी ने कोई काम का उपहार दिया हो, वेटेरन्स (veterans) की परिवार में वापसी हुई हो, या किसी ने कठिनाइयों के बावजूद विजय पाई हो। [१०]
    • अगर अप मुस्कुरा नहीं रहे होंगे, तब किसी को समझ में नहीं आ सकता कि आँसू ख़ुशी के हैं या दुख के।
विधि 3
विधि 3 का 3:

आँसुओं से आगे बढ़िए

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसमें आम तौर पर आँखें बंद करके चेहरे को थोड़ा सिकोड़ लिया जाता है – बस कल्पना में यह याद करिए कि जब आप सचमुच रोते हैं तब आपकी शक्ल कैसी होती है। अगर आप नहीं जानते कि शक्ल कैसी बन जाती है, तब शीशे में देखिये और ढोंग करिए कि आप रो रहे हैं, और तब ध्यान दीजिये कि चेहरे की पेशियों में कैसा महसूस होता है।
    • अपने होंठों के किनारों को नीचे को झुकाइए।
    • अपनी भौंहों को ऊपर की ओर उठाइए।
    • अपनी ठोढ़ी को ऐसे सिकोड़िए जैसे कि लोग दहाड़ें मार कर रोने से पहले सिकोड़ते हैं। अगर आप इसे कुछ अधिक करेंगे, तब यह बनावटी लगेगा, इसलिए इसे ज़रा कम ही करिएगा।
  2. साँस लेने के तरीके से ही लोगों को समझ में आता है, कि आप परेशान हैं। सुबकते हुये, रोने की आवाज़ें निकालते हुये गहरी सांसें लीजिये। इस तरह लगातार साँस लेते रहिए जैसे कि आप हाइपरवेंटिलेट (hyperventilate) कर रहे हैं। और अधिक विश्वसनीय लगने के लिए कभी-कभी छोटी हिचकी भी ले लीजियेगा। [११]
    • जब कोई आपको देख न सके तब थोड़ी देर तक एक ही जगह खड़े-खड़े दौड़िए, जिससे आपकी सांस फूल जाएगी। इससे आपका रंग भी उड़ जाएगा, जिसे अक्सर रोने का हिस्सा समझा जाता है।
  3. और वास्तविक दिखाने के लिए अपना सिर झुका लीजिये या चेहरा छुपा लीजिये: जब आपकी आँखों से आँसू बहने लगें, रोनी शक्ल बन जाये, साँस फूलने लगे तब आप कुछ फ़िनिशिंग टच (finishing touch) भी शामिल कर सकते हैं, जैसे कि हाथों से मुंह छुपा लेना, सिर को मेज़ पर टिका लेना, या सिर को ऐसे लटका लेना जैसे कि आप दुखी हैं।
    • आप अपने होंठ भी ऐसे काट सकते हैं, जैसे कि आप आँसू रोकने की कोशिश कर रहे हों।
    • दूसरी ओर देखिये, दोहरा ब्लफ़ खेलने के लिए ऐसा ढोंग करने की कोशिश करिए, जैसे कि आप रो ही नहीं रहे हों!
  4. अपनी आवाज़ में ऐसी रिरियाहट शामिल कर लीजिये जैसे कि आप रो रहे हों: जब आप रोते हैं तब आपकी वोकल कॉर्ड्स (vocal chords) तन जाती हैं। इसके कारण रोते समय जब आप बोलने की कोशिश करते हैं तब आपकी आवाज़ थोड़ी मोटी या रिरियाहट भरी हो जाती है। प्रभाव जमाने के लिए थोड़ी हकलाहट और गहरी साँस लेना भी उसमें शामिल कर लीजिये।
    • बात दरअसल "शारीरिक क्षमता से अधिक इच्छा शक्ति की है" और जितनी अधिक कोशिश आप यह करने की करेंगे, उतना अधिक आपका शरीर मनचाहा प्रभाव पैदा करने में आपका साथ देगा।
  5. अगर आप अपनी इच्छा से रोने की क्षमता विकसित करना चाहते हैं, तब आपको रिलैक्स (relax) होना पड़ेगा, साँस लेनी होगी और उस कारण पर ध्यान फ़ोकस करना होगा जिससे आपको रोना पड़ रहा है। बाहरी दुनिया से ध्यान हटा लेने से आप उन भावनाओं में और गहराई से जा सकेंगे जिन्हें दिखाने की आप कोशिश कर रहे हैं। [१२]
  6. अगर आपको दुख नहीं हो रहा है तब अपने हाथों में चेहरा छुपा कर हँसिये: अगर सही तरह से किया जाए, तो यह बता पाना कठिन होता है कि कोई व्यक्ति रो रहा है या हंस रहा है। जब आपका चेहरा हाथों में छुपा हो, तब अपने कंधे हिलाते रहिए, और कोशिश करिए कि हाथों से आँखों को रगड़ कर आप उन्हें लाल कर सकें, और जब आप चेहरे से हाथों को हटाएँ, तब मुस्कुराइएगा नहीं।
    • यह चीज़ स्टेज पर सबसे बढ़िया काम करेगी जब लोग इतने निकट नहीं होंगे कि आपके आँसू या चेहरे को ध्यान से देख सकें।
    • बस यह ध्यान रहे कि कोई आवाज़ न निकले, वरना यह राज़ खुल जाएगा कि आप हंस रहे थे! अगर ग़लती से आप ज़ोर से हंस भी पड़ें, तब कोशिश करिए कि उसके बाद कोई रिरियाहट भरी रोने की आवाज़ या सुबकी निकले, मगर इसकी भी अति मत करिएगा।

सलाह

  • पानी पीते रहिए। अगर आपके सिस्टम में पर्याप्त पानी नहीं होगा तब आप आँसू नहीं निकाल पाएंगे।
  • उसकी जगह आँसुओं को रोकिए। अगर आपको रोना लाने में दिक्कत हो रही है, तब कभी-कभी नहीं रोना भी ठीक होता है मगर ऐसा दिखाइये कि आप आँसू रोक रहे हैं – कभी-कभी लोगों पर इसका अधिक असर पड़ता है, विशेषकर तब जबकि आप आम तौर पर "कठोर" माने जाते हों, यह और भी विश्वसनीय हो जाता है, क्योंकि तब आप अधिक कमजोर दिखते हैं।
  • अभ्यास के लिए, फ़िल्म देखते समय जब कोई एक्टर रो रहा हो तब उसके साथ रोने की कोशिश करिए।
  • तेज़ी से पलकें झपकाने की कोशिश करिए; कभी-कभी इससे भी आँसू निकल आते हैं।
  • इसे बहुत नाटकीय या दिखावटी मत बनाइये, वरना आप जिसे भी विश्वास दिलाने की कोशिश कर रहे हैं, उसे शक हो जाएगा। ऐसा दिखावा करिए जैसे कि आप उनके सामने नहीं रोना चाहते हैं; और थोड़ा शर्मिंदा दिखिए। रोने के लिए माफ़ी भी मांग लीजिये!
  • अति मत करिए, वरना लोगों को लग सकता है कि आप रोने का ढोंग कर रहे हैं।
  • यदि मौका मिले, तो भावनाओं को और मज़बूती देने के लिए दुखद चीजों के बारे में सोचने से पहले दुखद या भावुक संगीत सुनिए।

चेतावनी

  • अपनी शक्ल को ऐसी अजीब मत बनाइये जिसमें आपको असहज लगे, उसकी जगह, अपने चेहरे की मसल्स (muscles) को रिलैक्स करिए।
  • आँखों में पानी लाने के लिए कभी भी सीधे सूर्य की ओर मत देखिये – दिन के अधिकांश समय सूर्य से इतना रेडिएशन निकलता है जिससे आपकी आँखेँ खराब हो सकती है!
  • अगर आप आँसू निकालने के लिए टियर स्टिक या उस जैसी किसी चीज़ का इस्तेमाल कर रहे हों, तब उसे अपनी आँखों में मत जाने दीजिएगा, वरना आपकी आँखों की रोशनी जा सकती है!
  • अगर आपने आँखों में मेकअप लगाया हुआ हो, तब इससे वह तो बिगड़ ही जाएगा और उसे फिर से लगाना होगा। वैसे मस्करा के बहने से असर कुछ बढ़ेगा ही।
  • अपनी आँखों में बहुत जलन मत होने दीजिएगा। अगर आप सावधान नहीं रहेंगे, तब आप उनको नुकसान पहुंचा सकते हैं।

वीडियो

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

तुरंत रोना शुरू करने के लिए, तेज रौशनी की तरफ देखते रहें और जितनी देर तक हो सके, अपनी आँखों को खोलकर रखें और जब तक आँखों में आँसू आना न शुरू हो जाए, तब तक पलकें न झपकाएँ। अगर इससे कुछ नहीं हो रहा है, तो ब्रेकअप या फिर अपने किसी करीबी इंसान को खोने जैसी ऐसी किसी भावुक घटना या बात के बारे में सोचकर देखें, जिससे आपको रोना आ सके। अगर आप अपने गुजरे वक़्त की किसी बात को याद नहीं करना चाहते हैं, तो आप अपने मन के अंदर ही किसी भावुक कहानी को बना सकते हैं। अगर आपके पास में चीजें इकट्ठा करने का वक़्त है, तो क्योंकि प्याज से निकलने वाले केमिकल्स आँखों से आँसू निकाल देते हैं, इसलिए एक प्याज काटकर देखें। आप चाहें तो तुरंत रोने के लिए आपकी आँखों के नीचे की त्वचा पर मेन्थॉल टियर स्टिक लगा सकते हैं। रोने के लिए किसी भावुक चीज के बारे में सोचने में मदद पाने के लिए पढ़ते जाएँ!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४२,९६१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?