आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

टेराकोटा पॉट मजबूत, किफ़ायती होते हैं और ये कई साइज रेंज में उपलब्ध होते हैं। लेकिन, ये सभी एक जैसे दिखते हैं। आप आपके टेराकोटा पॉट को जरा से पेंट और क्रिएटिविटी के साथ अपने टेराकोटा पॉट को दूसरे पॉट से हटके बना सकते हैं। पेंटिंग से प्लेन पॉट नजरें खींचने वाले कंटेनर्स में बदल जाते हैं, आपके घर और गार्डन में कलर एड हो जाती है और आपके पौधे भी सबसे बेहतर नजर आते हैं। इस गाइड में न केवल आपको पॉट को खूबसूरती के साथ में पेंट करना बताया जाएगा, बल्कि साथ में उन्हें लंबे समय तक के लिए बनाए रखने का तरीका भी बताया जाएगा। इसमें आपको कुछ डेकोरेटिंग टिप्स और आइडियाज भी बताए जाएंगे!

विधि 1
विधि 1 का 4:

सेटअप करना और पॉट को तैयार करना (Setting Up and Preparing the Pot)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्योंकि आप स्प्रे पेंट के साथ में काम करेंगे, इसलिए आपको एक अच्छे हवा वाले, डस्ट-फ्री माहौल में काम करने की जरूरत पड़ेगी। पेंट बूथ में काम करना ही काम करने के लायक सबसे अच्छी जगह होता है, हालांकि आप बाहर भी कहीं पर काम कर सकते हैं। अपनी वर्कसरफेस को प्रोटेक्ट करने के लिए न्यूज़पेपर या प्लास्टिक कपड़े से कवर करें।
    • अगर आप घर के अंदर काम कर रहे हैं, सुनिश्चित करें कि खिड़कियाँ खुली हैं और बीच बीच में ब्रेक भी लेते जाएँ। एक फैन भी चालू रखें और फ्यूम्स को बाहर पहुंचाने में मदद के लिए इसे आप से दूर फेस करें।
    • अगर आप बाहर काम कर रहे हैं, तो वहाँ मौजूद धूल के प्रति भी सावधान रहें, जो पेंट में चिपक सकती है।
    • पेंट करते समय हमेशा एक अच्छा मास्क हमेशा पहनें।
  2. पॉट को गुनगुने पानी में साफ करें और उसे सूखने दें: ब्रांड न्यू पॉट को अक्सर धूल की पतली लेयर से कोट किया जाता है। कुछ पर प्राइज टैग्स और स्टिकर्स भी हो सकते हैं। इनमें से सभी चीजें पेंट को ठीक से चिपकने से रोक सकती हैं। इसे फिक्स करने के लिए, पॉट को गुनगुने पानी और डिश सोप की जरा सी मात्रा से भरे एक कंटेनर में सोखने के साथ शुरुआत करें। धूल और कचरे को लूज करने के लिए एक कड़क ब्रिसल ब्रश या मोटे स्पंज का इस्तेमाल करें। अगर उस पर ऐसा कोई प्राइज़ टैग है, जो निकल नहीं रहा है, तो पॉट को करीब एक घंटे के लिए गुनगुने पानी में छोड़ दें, फिर उसे लगातार स्क्रब करते रहें, साफ होने के बाद पॉट को धूप वाली जगह पर सेट कर दें और उसे सूखने दें। [१]
  3. जैसे ही पॉट साफ हो जाए, सरफेस को स्मूद करने के लिए एक फ़ाइन, 220-ग्रिट सैंडपेपर का इस्तेमाल करें। किसी भी रफ स्पॉट पर और नुकीली किनारों पर फोकस करें। [२] पॉट को पॉलिश करने और उसे परफेक्टली स्मूद करने के बारे में चिंता न करें। कच्चा, अनपेंटेड टेराकोटा कभी भी पोर्सलीन की तरह स्मूद नहीं हो पाएगा; उसमें हमेशा थोड़ा टेक्सचर बाकी रहेगा। हालांकि, रफ, टेढ़े पैच परफेक्ट नहीं होंगे और उन्हें हटाया जाना चाहिए।
  4. पॉट को गीले कॉटन के कपड़े से पोंछें और उसे सूखने दें: ऐसा करने से डस्ट और गंदगी के हर एक भाग निकल जाएंगे। आगे बढ़ने से पहले पॉट को पूरा सूख जाने दें।
  5. टेराकोटा पॉट के अंदर के भाग को सील करें और उसे सूख जाने दें: क्लियर, एक्रिलिक स्प्रे सीलर के कैन को तब तक शेक करें, जब तक कि आपको सनसनाहट की आवाज सुनाई नहीं दे जाती, फिर पॉट के अंदर एक लाइट, ईवन कोट अप्लाई करें। सुनिश्चित करें कि आप बॉटम और साइड्स को भी कवर करते जा रहे हैं। टेराकोटा पोरस होता है, इसलिए उम्मीद है कि पहले कुछ को को ये सोख लेगा। ये नॉर्मल है। [३] दूसरे कोट को लगाने से पहले केवल इस कोट के सूखने का इंतज़ार करें। आपको शायद और दो या तीन कोट की जरूरत पड़ेगी। हर एक कोट को सूख जाने दें और अगला कोट लगाने के पहले कोट को जरा सा सैंड करें। सीलर जरूरी है, क्योंकि ये पॉट में पौधा लगने के बाद नमी को उसमें से बाहर जाने से रोके रखता है।
    • आप एक्रिलिक सीलर के लिए: मैट, सेटिन या ग्लॉसी में से किसी भी फिनिश का इस्तेमाल कर सकते हैं। सुनिश्चित करें कि कैन पर सीलर के वॉटरप्रूफ होने की जानकारी दी गई है।
    • एक ज्यादा सोफिस्टिकेटेड लुक के लिए, पहले फ्लॉवर पॉट के अंदर के भाग को पेंट करते हैं, फिर उसे सील करें।
  6. पॉट के बाहर के भाग को एक ऑयल-बेस्ड स्प्रे-ऑन प्राइमर से सील करने के बारे में विचार करें: अगर आप पूरे पॉट को एक, सॉलिड कलर में पेंट करने वाले हैं, तो आपको उसे प्राइम करने की जरूरत होगी। कैन को पॉट की सरफेस से 6 से 8 इंच (15.24 से 20.32 सेंटीमीटर) दूर रखें और एक लाइट, ईवन कोट अप्लाई करें। जरूरत पड़ने पर सूखना शुरू होने पर, आप चाहें तो एक सेकंड कोट भी अप्लाई कर सकते हैं। थोड़ा प्राइमर लगाने से न केवल आपको एक स्मूद फिनिश पाने में मदद मिलेगी, लेकिन ये पॉट को जरा सा भी पेंट सोखने से भी रोके रखेगा।
  7. पॉट के बाहरी भाग को मैट सीलर से सील करने के बारे में विचार करें: अगर आप कोई डिजाइन पेंट करना चाहते हैं और कच्चे टेराकोटा को अभी भी दिखते रहना रखना चाहते हैं, तो फिर पॉट को थोड़े मैट, एक्रिलिक स्प्रे सीलर से कोट करें। कैन को पॉट से 6 से 8 इंच (15.24 से 20.32 सेंटीमीटर) दूर रखें, और एक लाइट, ईवन कोट स्प्रे करें। अगर जरूरत पड़े, तो पहले कोट के सूखने के बाद में आप दूसरा कोट भी अप्लाई कर सकते हैं। ये पॉट को सील कर देगा और पेंट को पकड़ बनाने के लिए कुछ देने के साथ में बहुत ज्यादा पेंट को सोखने से भी रोकेगा। मैट फिनिश पॉट के मैट टेक्सचर के साथ में ब्लेन्ड हो जाएगी।
    • अगर आप वेदर्ड लुकिंग पॉट तैयार करना चाहते हैं, तो इस टेक्निक को यूज करें।
  8. ज़्यादातर प्राइमर 15 मिनट के अंदर सूख जाएंगे, लेकिन कुछ को इसके लिए शायद दो से तीन घंटे की भी जरूरत पड़ सकती है। सूखने के टाइम को जानने के लिए कैन पर दिए मेनूफेक्चरर के इन्सट्रक्शन को रेफर करें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

पॉट को एक सॉलिड कलर से पेंट करना (Painting the Pot a Solid Color)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. डिसाइड करें कि आप कितने पॉट को पेंट करना चाहते हैं: आप चाहें तो पूरे पॉट को एक सॉलिड कलर में पेंट कर सकते हैं या फिर पॉट के कुछ पार्ट्स को बिना पेंट किया भी रख सकते हैं। अगर आप कुछ एरिया को बिना पेंट किए रखना चाहते हैं, तो आपको उन्हें पेंटर के टेप से कवर करने की जरूरत पड़ेगी। यहाँ पर कुछ आइडिया दिए गए हैं:
    • कलर के एक स्प्लैश के लिए पेंट को केवल पॉट की ब्रिम पर अप्लाई करें। आप ड्रेन डिश को एक मैचिंग कलर से पेंट कर सकते हैं।
    • पॉट की बॉडी को पेंट करें, लेकिन ब्रिम को बिना पेंट किए रहने दें।
    • केवल आधे पॉट को ही पेंट करें। ये आधा भाग कौन सा होगा: टॉप हाफ या बॉटम हाफ, ये आप चुन सकते हैं। [४]
    • पेंट किए और बिना पेंट किए एरिया की ऑल्टर्नेटिंग स्ट्रिप्स क्रिएट करें। आप चाहें तो ज़िगजेग पैटर्न भी यूज कर सकते हैं।
  2. आप जिन एरिया को पेंट नहीं करना चाहते हैं, उसे ब्लॉक करें: इससे पेंट किए एरिया और बिना पेंट किए एरिया के बीच में एक अच्छी, क्रिस्प लाइन बनाने में आपकी मदद होगी। अगर आपका हाथ स्थिर रहता है और आप फ्लेट पेंटब्रश या फ़ोम ब्रश का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको पेंटर के टेप का इतेमाल करने की जरूरत पड़ेगी। अगर आप स्प्रे पेंट यूज कर रहे हैं, तो आपको पेंटर के टेप की जरूरत पड़ेगी। यहाँ पर आपके लिए पेंटर के टेप का इस्तेमाल करने के कुछ तरीके दिए गए हैं:
    • अगर आप केवल पॉट की ब्रिम को पेंट करना चाहते हैं, तो पेंटर के टेप की एक मोटी पट्टी को ब्रिम के ठीक नीचे लगाएँ। अगर आप स्प्रे पेंट यूज कर रहे हैं, पॉट को प्लास्टिक बैग से कवर करें और टेप यूज करके बैग की किनार को बैग से सील कर दें या फिर पेंटर टेप से पूरे पॉट को कवर कर लें। पेंटर का टेप एक अच्छी, स्ट्रेट लाइन बनाने में आपकी मदद करेगा और बैग स्प्रे पेंट को गलती से पॉट पर लगने से रोकने में मदद करेगा।
    • अगर आप पॉट को पेंट करना चाहते हैं, लेकिन ब्रिम को प्लेन छोड़ना चाहते हैं, तो ब्रिम को पेंटर के टेप से कवर कर दें।
    • अगर आप केवल आधे पॉट को पेंट कर रहे हैं, तो उस पार्ट को पेंटर के टेप से कवर कर लें, जिसे आप कलर नहीं करना चाहते हैं।
    • लाइन और ज़िगजेग बनाने के लिए पेंटर के टेप की स्ट्रिप्स लगाएँ। जब आप पेंट कर लेंगे, तब टेप वाले एरिया पर अनफिनिश टेराकोटा कलर होगा।
  3. पेंट कई अलग अलग फिनिश में आता है और आप किस तरह के पेंट को चुनते हैं, उससे निर्धारित होगा कि आप आखिर में किस तरह के सीलर का इस्तेमाल करेंगे। यहाँ पर कुछ सजेशन दिए गए हैं:
    • मेटालिक, पियरलेसेंट (pearlescent) और ग्लिटरी पेंट आपके पॉट पर कुछ चमक एड करेगा। इन पेंट को इनकी चमक और लस्टर को बनाए रखने के लिए एक ग्लॉसी फिनिश से सील किए जाने की जरूरत होगी। अगर आप इस टाइप के पेंट को चुनते हैं, तो पक्का कर लें कि पेंट को बाहरी इस्तेमाल के लिए बनाया गया है।
    • आप चॉकबोर्ड पेंट से एक पूरी तरह से कस्टमाइज होने लायक पॉट तैयार कर सकते हैं। अगर आप चॉकबोर्ड पेंट यूज करने का चुनते हैं, तो आपको उसे सील करने की जरूरत नहीं होगी। चॉकबोर्ड फिनिश को सील करना उसे एक चॉकबोर्ड की तरह काम करने से रोके रखेगा।
    • सॉलिड कलर्ड पेंट को एक हटके फिनिश पाने के लिए मैट, सेटिन या ग्लॉसी सीलेंट से कोट किया जा सकता है।
    • टेक्सचर्ड स्प्रे पेंट भी उपलब्ध हैं। आप आपके टेराकोटा पॉट को एक मोटे, स्टोन के जैसे टेक्सचर के साथ में रस्टिक लुक दे सकते हैं।
  4. अगर आप एक्रिलिक पेंट यूज कर रहे हैं, तो डिश में थोड़ा पेंट निकालें। ब्रशस्ट्रोक्स की संभावना को कम करने के लिए, पेंट को तब तक कुछ बूंद पानी के साथ में घोलें, जब तक कि इसकी कंसिस्टेन्सी क्रीम के जैसी नहीं हो जाती। अगर आप स्प्रे पेंट यूज कर रहे हैं, तो बस कैन को तब तक कुछ देर के शेक करें, जब तक कि आपको अंदर की बॉल की सनसनाहट सुनाई न देने लग जाए।
    • आप चाहें तो आउटडोर या क्राफ्ट ग्रेड पेंट भी यूज कर सकते हैं। जब आप पेंटिंग पूरी कर लेंगे, तब पॉट एक बार फिर से सील हो जाएगा।
  5. अगर आप एक्रिलिक पेंट यूज कर रहे हैं, तो आप एक पेंटब्रश का ये एक फ़ोम पेंटब्रश यूज कर सकते हैं। अगर आप स्प्रे पेंट यूज कर रहे हैं, तो कैन को पॉट की सरफेस से 6 से 8 इंच (15.24 से 20.32 सेंटीमीटर) दूर रखें और एक लाइट, ईवन कोट स्प्रे करें। दूसरा कोट अप्लाई करने से पहले इस कोट को सूख जाने दें। मेनुफेक्चरर के इन्सट्रक्शन के आधार पर इसमें 15 मिनट से लेकर कुछ घंटे तक का टाइम लग सकता है।
  6. जैसे ही पहला कोट सूख जाए, आप एक दूसरा और तीसरा कोट अप्लाई कर सकते हैं। सुनिश्चित करें कि आप दूसरे कोट को अप्लाई करने से पिछले कोट को पूरा सूख जाने देते हैं।
    • पेंट से पॉट पूरा कवर होने पर आप खुद ही इसे जान जाएंगे।
  7. एक फिनिश लुक के लिए पॉट के अंदर के भाग को पेंट करें: साथ में पॉट के अंदर के भाग के टॉप इंच या 2.5 cm पर थोड़ा पेंट अप्लाई करें। अंदर के भाग को इससे ज्यादा और पेंट करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उसमें बाद में मिट्टी भरने वाली है। [५]
विधि 3
विधि 3 का 4:

पॉट पर डिजाइन और लेबल्स एड करना (Adding Designs and Labels to the Pot)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने टेराकोटा पॉट को पेंट करना उसमें थोड़ा कलर एड कर देगा, लेकिन डिजाइन एड करना इसे थोड़ा और इंट्रेस्टिंग बना सकता है। इस सेक्शन में आपको कुछ टिप्स और आइडिया मिल जाएँगे।
  2. एरिया को पेंटर के टेप से ब्लॉक करें और थोड़ा और कलर एड करें: अगर आप पॉट को स्ट्रिप या जिगजेग पैटर्न के साथ बनाना चाहते हैं, तो आप जैसा पैटर्न बनाना चाहते हैं, उसमें थोड़े पेंटर के टेप को अरेंज करें। पॉट को फिर से एक दूसरे कलर में पेंट करें, फिर टेप को निकाल दें। पॉट को सूख जाने दें। आप चाहें तो और पेंटर टेप एड करके और टेप को हटाकर और भी शेप्स और पैटर्न क्रिएट कर सकते हैं। [६]
    • आप चाहें तो सार्क शेप के स्टिकर्स या पॉट पर प्राइज़ टैग के साथ पोल्का-डॉट तैयार कर सकते हैं। पॉट पर पेंट करें और फिर स्टिकर्स को हटा दें।
    • अगर आपके पेंट पर टेप को निकालने की वजह से डेंट बन गए हैं या पेंट निकल गया है, तो पेंट और पतले पेंटब्रश का इस्तेमाल करके उसे भर दें।
  3. कुछ एढेसिव स्टेन्सिल्स खरीद लें और उन्हें पॉट पर चिपका दें। अगर आपको एढेसिव स्टेंसिल नहीं मिल रहे हैं, तो आप पेंटर टेप का इस्तेमाल करके उन्हें पॉट पर टेप कर सकते हैं, सुनिश्चित करें कि ये पॉट के ऊपर पूरी तरह से फ्लेट लगे हैं। उभरी हुई कोई भी किनार पेंट डिजाइन को खराब कर सकती है। एक्रिलिक पेंट या स्प्रे पेंट का इस्तेमाल करके स्टेंसिल के ऊपर पेंट कर दें, फिर स्टेंसिल को निकाल दें। आप चाहें तो किसी भी कलर को यूज कर सकते हैं, लेकिन कोंट्रास्टिंग कलर या मेटलिक कलर सबसे अच्छी तरह से काम करते हैं। यहाँ पर कुछ आइडिया दिए गए हैं:
    • अगर आपने आपके पॉट को ब्लैक पेंट किया है, तो डिजाइन के लिए व्हाइट या गोल्ड पेंट इस्तेमाल करने के बारे में विचार करें।
    • अगर आपका पॉट व्हाइट है, तो ब्लैक या गोल्ड पेंट यूज करके कोई डिजाइन बनाएँ।
    • अगर आपका पॉट नियोन ग्रीन है, तो पिंक या ऑरेंज का इस्तेमाल करके कोई बोल्ड डिजाइन क्रिएट करें।
    • आप चाहें तो एक स्टेंसिल के लिए किसी ओर्डिनरी सी चीज का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, जैसे कि एक नैपकिन। पॉट को उसकी साइड पर रखें और उसके ऊपर नैपकिन को रैप करें। पेंट अप्लाई करें और नैपकिन को उठा लें। नैपकिन को खींचें नहीं, नहीं तो इससे पेंट बिगड़ जाएगा।
  4. अगर आपको स्टेंसिल का इस्तेमाल करना अच्छा नहीं लगता है, तो आप ऑयल बेस्ड पेंट यूज करके या एक पतले पेंटब्रश की मदद से डिजाइन को पेंट कर सकते हैं।
  5. फिनिश पॉट को थोड़ा रस्टिक चार्म देने के लिए सैंडपेपर का इस्तेमाल करें: फ़ाइन, 220-ग्रिट सैंडपेपर लें और अपने पॉट की सरफेस को हल्का सा बफ करें। आप एक ही डाइरैक्शन में सैंड कर सकते हैं या फिर पहले बाएँ से दाएँ, फिर ऊपर से नीचे सैंड करके डिफरेंट इफ़ेक्ट्स को पा सकते हैं। आप चाहें तो सर्कुलर मोशन में भी बफ़ करके देख सकते हैं। जब तक कि टेराकोटा पॉट का ओरिजिनल टेक्सचर दिखना शुरू नहीं हो जाता, तब तक सैंड करें। [७]
  6. ऐसा करने से आप जब पॉट में कुछ प्लांट करेंगे, तब आप उसके नेम को आसानी से बदल सकते हैं। अगर आप एक बड़ा लेबल बनाते हैं, तो आप खास ख्याल और वॉटरिंग इन्सट्रक्शन के साथ भी लिख सकते हैं। [८] आप चॉकबोर्ड लेबल को सॉलिड कलर पॉट, टेराकोटा पॉट, सील वाले मैट एक्रिलिक सीलर पर एड कर सकते हैं। यहाँ पर अपने पॉट पर लेबल एड करने के तरीके को बताया गया है:
    • पहले अपने पॉट को सील करें। अपने पॉट को सील करना सीखने के लिए, इस गाइड में पॉट को फिनिश और सील करने के लिए दिए इन्सट्रक्शन को रेफर करें।
    • आप जिन एरिया को पेंट नहीं कर रहे हैं, उन्हें पेंटर टेप से ब्लॉक कर दें। आप चाहें तो एढेसिव स्टेंसिल, स्क्वेर, रेक्टेंगल, सर्कल या ओवेल के जैसे किसी शेप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • एक फ्लेट पेंटब्रश या फ़ोम ब्रश का इस्तेमाल करके चॉकबोर्ड पेंट की एक पतली लेयर अप्लाई करें। आप चाहें तो चॉकबोर्ड स्प्रे पेंट भी यूज कर सकते हैं।
    • दूसरे कोट को लगाने से पहले पिछले कोट को 8 घंटे तक सूखने दें।
    • पेंट को दो से तीन दिन तक क्योर होने दें।
    • सरफेस को उस पर सफेद चॉक घिस के सीजन करें, फिर उसे एक गीले कपड़े से पोंछकर हटा दें। आपका चॉकबोर्ड लेबल अब इस्तेमाल के लिए तैयार है।
विधि 4
विधि 4 का 4:

पॉट को फिनिश करना और सील करना (Finishing and Sealing the Pot)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्योंकि आप स्प्रे ऑन सीलर के साथ में काम करेंगे, इसलिए इसलिए आपको एक अच्छे हवा वाले माहौल में काम करने की जरूरत पड़ेगी। आउटडोर सबसे अच्छी जगह होगा। अगर आप एक अच्छे हवा वाले एरिया में काम नहीं कर सकते हैं, तो सुनिश्चित करें कि खिड़की खुली है और बीच बीच में ब्रेक लेते रहें, ताकि आपका सिर न चकराने लग जाए। एक फैन भी चालू रखें इसे आप से दूर फेस करें। ये फ्यूम्स को बाहर पहुंचाने में मदद करेगा। अगर आप ग्लॉसी सीलर के साथ में काम कर रहे हैं, तो एक ऐसे एरिया में काम करने का ध्यान रखें, जहां पर कोई भी धूल या कचरा नहीं।
  2. पॉट को उल्टा पलटें और उसे एक ऊंचे कप या कैन पर सेट करें: सुनिश्चित करें कि आप जिस कप या कैन को यूज कर रहे हैं, वो इतना पतला है कि वो पॉट के अंदर फिट हो जाए, लेकिन इतना ऊंचा भी होना चाहिए कि पॉट टेबल को टच किए बिना उसके ऊपर रखा रह सके। आप एक ऐसी चीज भी बना सकते हैं, जो एक लैंप या एक बड़े मशरूम की तरह दिखता है। ऐसा करने से आप पॉट की पूरी सरफेस को कोट कर सकेंगे, जिसमें बॉटम पार्ट भी शामिल है। [९]
  3. ग्लॉसी सीलर के कई कोट आपको एक ग्लेज्ड फिनिश देंगे। अगर आपने मेटलिक, ग्लिटरी या पियरलेसेंट पेंट से अपने पॉट को पेंट किया है, तो आपको एक ग्लॉसी सीलर की भी जरूरत पड़ेगी।
    • अगर आपने पेंटर के टेप की मदद से डिजाइन को ब्लॉक किया है, तो आपको सीलरे के सूखने तक टेप को लगा रहने देना चाहिए। जैसे ही ये सूख जाए, टेप को हटा दें।
  4. एक मैट सीलर आपको ठीक पॉट के ओरिजिनल टेक्सचर की तरह डल फिनिश देगा। ये उन डिजाइन के लिए ठीक काम करेगा, जिन्हें आपने खाली पॉट पर हाथ से बनाया होगा।
  5. सेटिन फिनिश में उसमें थोड़ा ग्लॉस होगा, लेकिन ये नॉर्मल ग्लॉस फिनिश की तरह रिफ्लेक्टिव या शाइनी नहीं होगा।
  6. बल्कि, पेंट को 3 दिनों के लिए सूखने दें, फिर एक चॉक के पीस से पूरी सरफेस को कवर करके इसे प्राइम करें। चॉक को एक गीले कपड़े से पोंछें। आप पॉट पर डिजाइन बना सकते हैं या फिर आप पॉट में जिस हर्ब या पौधे को लगाने वाले हैं, उसका नाम भी लिख सकते हैं।
  7. पॉट को वार्निश के कोट से सील करें और उसे सूखने दें: कैन को पॉट की सरफेस से 6 से 8 इंच (15.24 से 20.32 सेंटीमीटर) दूर रखें और एक लाइट, ईवन कोट अप्लाई करें। वार्निश पेंट को स्क्रेच से बचाएगा, मजबूती देते है और पॉट को साफ रखना आसान बना देता है। अगर जरूरत हो, तो पहले कोट के सूखने के बाद दूसरा कोट अप्लाई करें। पॉट के बॉटम तक भी पहुँचने का ख्याल रखें। आगे बढ़ने से वार्निश को पूरा सूख जाने दें।
  8. पॉट को कप या कैन पर से हटाएँ और किसी भी बहे भाग को सैंड करें: अगर आपको रिम के साथ में कोई भी बूंद बगैरह दिखती है, तो एक फ़ाइन, 220-ग्रिट सैंडपेपर लें और जब तक कि सारे ड्रिप्स हट नहीं जाते, तब तक सरफेस को हल्का बफ़ करें। पेंट को स्क्रेच करके नहीं हटाने का ध्यान रखें।
  9. जब आप सैंड कर लेते हैं, डस्ट को एक गीले कपड़े से पोंछकर हटा दें और सीलर का एक लाइट कोट अप्लाई करें। सुनिश्चित करें कि आप रिम के टॉप पर और रिम के अंदर की तरफ भी पहुँच रहे हैं। सेकंड कोट अप्लाई करने से पहले जब तक कि सीलर सूख नहीं जाता, तब तक इंतज़ार करें।
  10. पौधा लगाने से पहले पॉट को कम से कम 2 से 3 दिन के लिए सूखने के लिए एक साइड रख दें: अगर आप बहुत जल्दी पौधा लगा देंगे, तो पेंट अभी तक पूरा नहीं सूखा होगा। मिट्टी की वजह से होने वाली नमी पेंट में बुलबुले उठा देगी, उसे चटका देगी और पील करके निकाल देगी।

सलाह

  • आप एक पुराने टेराकोटा को भी पेंट कर सकते हैं। पॉट को स्क्रब करने या सैंड करने से पहले करीब एक घंटे के लिए गुनगुने पानी में सोखें। अगर पॉट बहुत ज्यादा गीला है, तो उसमें बहुत जरा सा ब्लीच एड करें। अच्छी तरह से धो लें और पौधा लगाने से पहले सुनिश्चित करें कि पॉट पूरी तरह से सूख चुका है।
  • प्राइम, पेंट और सील करते समय लाइट, पतले कोट्स का इस्तेमाल करें। बहुत मोटे कोट्स का इस्तेमाल करने से पेंट का जमाव, ड्रिपिंग या फिर पेंट का गलत तरीके से क्योर/सूखना सामने आ सकता है।

चेतावनी

  • एक अच्छे हवा वाले एरिया में काम करें, खासतौर से अगर आप स्प्रे पेंट या सीलर का इस्तेमाल करते हैं।
  • पॉट के बॉटम में मौजूद ड्रेनेज होल्स को कवर न करें। इन्हें खुला ही रहना चाहिए। प्रोपर ड्रेनेज के बिना, पौधों की जड़ों में सड़न आ सकती है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • प्लास्टिक क्लॉथ, न्यूज़पेपर की एक लेयर या एक पुराना विनाइल टेबलक्लॉथ
  • नए टेराकोटा पॉट
  • कड़क ब्रश
  • सैंडपेपर
  • कपड़ा
  • एक्रिलिक स्प्रे पेंट प्राइमर
  • एक्रिलिक स्प्रे पेंट
  • टेप
  • स्टेन्सिल्स (Stencils)
  • क्लियर एक्रिलिक स्प्रे पेंट सीलेंट

रेफरेन्स

  1. Fine Gardening, Painting Clay Pots
  2. Practically Functional, How to Seal Painted Flower Pots
  3. Do It Yourself, How to Paint Terracotta Pots
  4. Garden and Home, DIY: Upcycle Plant Pots
  5. Fine Gardening, Painting Clay Pots
  6. Sand and Sisal, How to Paint Terracotta Pots
  7. Garden and Home, DIY: Upcycle Plant Pots
  8. HGTV.com, How to Make Spring Chalkboard Pots
  9. Practically Functional, How to Seal Painted Flower Pots

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,००४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?