आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

नेट्फ़्लिक्स ऐप द्वारा, या अपनी स्ट्रीमिंग (streaming) टीवी डिवाइस पर नेट्फ़्लिक्स चैनल चुन कर, आप नेट्फ़्लिक्स वेबसाइट पर नेट्फ़्लिक्स अकाउंट के लिए साइन अप कर सकते हैं। अधिकांश स्ट्रीमिंग डिवाइसेज़ (जैसे रोकू (Roku) में यह आवश्यक होता है कि आप वेब पर किसी अकाउंट के लिए साइन अप करें, जबकि कुछ और में (जैसे कि एप्पल टीवी ), आपको टीवी पर ही उस प्रक्रिया के लिए गाइड करते हैं। सीखिये, कि चाहे जो भी डिवाइस हो, उस पर किस प्रकार से नेट्फ़्लिक्स अकाउंट के लिए साइन अप किया जाये।

विधि 1
विधि 1 का 3:

वेब पर साइन अप करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. किसी भी वेब ब्राउज़र में www.netflix.com पर जाइए: आप चाहे जो भी डिवाइस इस्तेमाल क्यों न कर रहे हों, आप नेट्फ़्लिक्स अकाउंट के लिए Netflix.com पर साइन अप कर सकते हैं। जब आप पहली बार साइन अप करते हैं, तब आपको एक महीने की मुफ़्त ट्रायल मेम्बरशिप भी मिलती है। [१]
    • मुफ़्त ट्रायल के बावजूद भी, आपको क्रेडिट कार्ड या किसी अन्य पेमेंट मेथड, जैसे कि पेपल (PayPal) या प्रीपेड नेट्फ़्लिक्स कार्ड उपलब्ध कराना पड़ेगा।
    • अगर आप अपनी मेम्बरशिप, ट्रायल महीने के समाप्त होने से पहले रद्द कर देंगे, तब आपसे सेवा के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। ट्रायल समाप्त होने से कुछ दिन पहले आपके पास एक ईमेल आयेगा ताकि आपके पास रद्द करने का अवसर रहे।
  2. अब आपके सामने से स्क्रीन्स की एक श्रंखला गुज़रेगी जिससे आप साइन अप प्रक्रिया के विभिन्न चरणों से निकलेंगे।
  3. संक्षिप्त विवरण तथा कीमत के साथ उपलब्ध स्ट्रीमिंग योजनाओं के नाम सामने आएंगे।
  4. स्ट्रीमिंग योजना चुनिये, और फिर “Continue” पर क्लिक करिए: नेट्फ़्लिक्स में देखने के तीन विकल्प होते हैं, जिनमें से चुनना होता है:
    • बेसिक: यह सस्ता विकल्प आपको एक बार में एक डिवाइस पर नेट्फ़्लिक्स देखने का अवसर देता है। अगर आप अपने अकाउंट को किसी और के साथ साझा नहीं कर रहे हों, तब बेसिक चुनिये। HD (हाई डेफ़िनिशन) वीडियो इसमें शामिल नहीं होता है।
    • स्टैंडर्ड: आपको एक बार में 2 स्क्रीन्स पर HD क्वालिटी (quality) वीडियो उपलब्ध होंगे। अगर आप दूसरे व्यक्ति के साथ अपना पासवर्ड साझा कर लेंगे, तब आप दोनों एक ही समय पर एचडी-क्वालिटी वीडियो देख सकते हैं।
    • प्रीमियम: एक ही समय पर चार लोग अलग-अलग स्ट्रीम देख सकते हैं। अल्ट्रा एचडी, नियमित एचडी से एक चरण ऊपर होता है तथा जिन स्क्रीन्स पर 4K रिज़ोल्यूशन हो उनके लिए यह बिलकुल सही होता है।
  5. दी गई फ़ील्ड्स में अपना ईमेल एड्रेस तथा नया पासवर्ड एंटर करिए, और फिर “Continue” क्लिक करिए।
  6. उपलब्ध विकल्प आपके स्क्रीन पर सामने आयेगा।
    • नेट्फ़्लिक्स, वीसा, मास्टरकार्ड, अमेक्स या डिस्कवर लोगो वाले प्रमुख क्रेडिट कार्ड और साथ ही डेबिट कार्ड भी स्वीकार करता है। [२]
    • संयुक्त राष्ट्र तथा अन्य कुछ जगहों पर नेट्फ़्लिक्स के लिए साइन अप करने के लिए आप पेपल अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। पेपल आपको अपने बैंक अकाउंट, और साथ ही क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके ऑनलाइन पेमेंट करने देता है।
    • अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड या पेपाल नहीं है, तब आप कई जगहों पर, नेट्फ़्लिक्स गिफ़्ट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको ये गिफ़्ट कार्ड अनेक ऐसी जगहों पर जहां गिफ़्ट कार्ड्स बिकते हैं (जैसे कि डिपार्टमेंटल स्टोर, किराने की दुकानें), पर मिल सकते हैं और आप उनमें पैसे भरवा सकते हैं। [३]
  7. अपनी पेमेंट की डिटेल्स (या पेपाल लॉग इन जानकारी) एंटर करने के लिए प्रॉम्प्ट को फॉलो करिए।
  8. अपना अकाउंट बनाना सम्पूर्ण करने के लिए “Start Membership” पर क्लिक करिए। अब आप किसी भी सपोर्टेड (supported) डिवाइस पर मूवीज़ तथा टेलीविज़न शो ब्राउज़ और स्ट्रीम कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

एण्ड्रोइड या iOS ऐप का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. प्ले स्टोर (एण्ड्रोइड) या ऐप स्टोर (iOS) पर लॉंच करिए: नेट्फ़्लिक्स की शुरुआत करने के लिए अपने फोन या टैबलेट पर नेट्फ़्लिक्स इन्स्टाल (install) करिए। जब आप पहली बार साइन अप करेंगे तब आपको एक महीने की मुफ़्त ट्रायल मेम्बरशिप मिलेगी। [४]
    • मेम्बरशिप के लिए साइन अप करने के लिए आपको किसी पेमेंट विधि, जैसे कि क्रेडिट कार्ड, पेपाल, या नेट्फ़्लिक्स कार्ड को उपलब्ध कराना पड़ेगा।
    • अगर आप मुफ़्त महीने से पहले ही रद्द करा देंगे तब आपसे शुल्क नहीं लिया जाएगा। ट्रायल ख़त्म होने से कुछ दिन पहले आपके पास रिमाइन्डर (reminder) का ईमेल आयेगा।
  2. सर्च बॉक्स में “Netflix” टाइप करिए और मैग्नीफ़ाइंग ग्लास (magnifying glass) आइकन पर टैप करिए।
  3. जब वह आपके सर्च परिणामों में दिखे तब नेट्फ़्लिक्स ऐप पर टैप करिए: नेट्फ़्लिक्स ऐप, नेट्फ़्लिक्स आईएनसी द्वारा पब्लिश (publish) किया जाता है और उसे मुफ़्त में डाउनलोड किया जा सकता है।
  4. अब ऐप आपके एण्ड्रोइड पर इंस्टाल हो जाएगा।
  5. ऐप खुलेगा, जिस पर सेवा के लिए साइन अप करने के लिए मेसेज दिखाई पड़ेगा।
  6. अब आपको सेवा के तीन विकल्प दिखाई पड़ेंगे, जिनमें से आपको चुनाव करना होगा:
    • बेसिक: यह सस्ता विकल्प आपको एक बार में एक डिवाइस पर नेट्फ़्लिक्स देखने का अवसर देता है। अगर आप अपने अकाउंट को अकेले ही इस्तेमाल कर रहे हों, तब बेसिक चुनिये। एचडी (हाई डेफ़िनिशन) वीडियो इसमें शामिल नहीं होता है।
    • स्टैण्डर्ड: आपको एक साथ दो डिवाइसेज़ में एचडी-क्वालिटी वीडियो मिलेगा। अगर आप अपना अकाउंट किसी और के साथ साझा करना चाहते हैं, तब आप दोनों एक ही समय में एचडी-क्वालिटी वीडियो देख सकेंगे।
    • प्रीमियम: 4 लोगों तक विभिन्न स्ट्रीम्स एक ही समय में देखी जा सकती हैं। अल्ट्रा एचडी, नियमित एचडी से एक चरण ऊपर होता है तथा जिन स्क्रीन्स पर 4K रिज़ोल्यूशन दिखाई पड़ता हो उनके लिए यह बिलकुल सही होता है।
  7. प्लान चुनने के लिए टैप करिए, और फिर “Continue” टैप करिए: अब आपको साइन अप स्क्रीन दिखाई पड़ेगा।
  8. नेट्फ़्लिक्स के लिए अपना ईमेल एड्रेस तथा एक नया पासवर्ड एंटर करिए और फिर “Register” पर टैप करिए।
  9. उपलब्ध विकल्प स्क्रीन पर दिखाई पड़ेंगे।
    • नेट्फ़्लिक्स, वीसा, मास्टरकार्ड, अमेक्स या डिस्कवर लोगो वाले प्रमुख क्रेडिट कार्ड तथा साथ ही डेबिट कार्ड स्वीकार करता है। [५]
    • संयुक्त राष्ट्र तथा कुछ अन्य क्षेत्रों में आप पेपाल का इस्तेमाल कर सकते हैं। पेपाल आपको अपने बैंक अकाउंट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके पेमेंट करने देता है।
    • अगर आपके पास न तो क्रेडिट कार्ड हो और न ही पेपाल हो, तब आप नेट्फ़्लिक्स गिफ़्ट कार्ड (अगर दिखाया गया हो) का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको ये कार्ड्स अधिकांश उन स्टोर्स में मिल (और लोड हो) सकते हैं जहां गिफ़्ट कार्ड्स बिकते हैं। [६]
  10. अपनी पेमेंट की डिटेल्स (या पेपल लॉगइन जानकारी) एंटर करने के लिए प्रॉम्प्ट को फॉलो करिए।
  11. नया अकाउंट बनाना पूरा करने के लिए “Start Membership” पर क्लिक करिए। अब आप किसी भी सपोर्टेड डिवाइस से मूवीज़ तथा टेलीविज़न को ब्राउज़ तथा स्ट्रीम करना शुरू कर सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

रोकू पर साइन अप करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपके टीवी से रोकू स्ट्रीमिंग डिवाइस कनेक्टेड है, तब आप इसका इस्तेमाल नेट्फ़्लिक्स से मूवीज़ और अन्य कंटेन्ट (content) को स्ट्रीम करने के लिए कर सकते हैं। जब आपका रोकू शुरू होगा, तब वह आपको सीधे होम स्क्रीन पर ले आयेगा। [७]
  2. अगर आपके पास नेट्फ़्लिक्स नहीं है, तब आप उसे इस तरह से एनेबल (enable) कर सकते हैं: [८]
    • बाएँ मेनू से स्ट्रीम होने वाले चैनल (या यदि आपके पास रोकू 1 हो तो “Channel Store”) चुनिये।
    • “Movies & TV” चुनिये।
    • नेट्फ़्लिक्स चुनिये, और फिर “Add Channel” चुनिये।
  3. रोकू का सुझाव है कि वेब ब्राउज़र पर www.netflix.com विज़िट करके नेट्फ़्लिक्स अकाउंट के लिए साइन अप करिए। [९] इस विधि से आगे बढ्ने के लिए साइनिंग अप के वेब में जो चरण बताए गए हों उनको फॉलो करिए।
  4. अब जब आपने अकाउंट बना लिया है, तब “Sign In” (रोकू के अधिकांश मॉडेल्स में) चुनिये और अपना यूज़रनेम तथा पासवर्ड एंटर करिए। जब आप साइन इन कर लेंगे, आपकी पहुंच असीमित मूवीज़ तथा टेलीविज़न तक हो जाएगी। अगर आप रोकू 1 इस्तेमाल कर रहे हों तब इन चरणों का इस्तेमाल करिए: [१०]
    • नेट्फ़्लिक्स खुलने पर आपको उस स्क्रीन पर ले जाएगा जहां कहा गया होगा “Are You a Member of Netflix?” अपने एक्सेस (access) कोड का खुलासा करने के लिए “Yes” चुनिये।
    • अपने कंप्यूटर पर जा कर ब्राउज़र में www.netflix.com/activate विज़िट करिए।
    • इस स्क्रीन पर एक्टिवेशन कोड एंटर करिए। जब आप रोकू पर वापस पहुंचेंगे, तब आप असीमित नेट्फ़्लिक्स देख सकेंगे।

सलाह

  • आपके मेम्बरशिप प्लान के अनुसार नेट्फ़्लिक्स आपको 4 विभिन्न डिवाइसेज़ तक पर मूवीज़ स्ट्रीम करने और देखने दे सकता है। अपने अकाउंट की जानकारी पाने के लिए https://movies.netflix.com/YourAccount पर “Your Account” पेज पर विज़िट करिए।
  • अगर आपको नेट्फ़्लिक्स सब्स्क्रिप्शन (subscription) उपहार के रूप में मिला हो, तब https://signup.netflix.com/gift पर विज़िट करिए और दी गई फ़ील्ड में पिन एंटर करिए। उसके बाद नेट्फ़्लिक्स आपके मुफ़्त सब्स्क्रिप्शन के लिए अकाउंट बनाने के संबंध में आपको गाइड करेगा।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,४६० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?