आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

नेट सेंड (Net Send) एक कमांड लाइन टूल है, जिसका इस्तेमाल विंडोज एक्सपी (Windows XP) में लोकल नेटवर्क पर दूसरे यूजर्स और कंप्यूटर्स को मैसेज भेजने के लिए किया जाता है। विंडोज विस्टा के साथ, नेट सेंड को msg.exe से बदल दिया गया था, एक कमांड लाइन टूल जिसमें बहुत एक जैसी ही कार्यक्षमता और सिंटैक्स (syntax) है। नेट सेंड विंडोज एक्सपी मशीन से विंडोज के बाद के वर्जन का इस्तेमाल करने वाली मशीन को मैसेज नहीं भेज सकता है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

विंडोज एक्सपी (Windows XP)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कमांड प्रॉम्प्ट खोलें : आप अपने नेटवर्क पर दूसरे कंप्यूटर्स को मैसेज भेजने के लिए net send कमांड का इस्तेमाल कर सकते हैं। कमांड का इस्तेमाल कमांड प्रॉम्प्ट के द्वारा किया जाता है। आप कमांड प्रॉम्प्ट को स्टार्ट मेनू से या Win + R दबाकर और "cmd" टाइप करके खोल सकते हैं।
    • यदि आप विंडोज विस्टा (Windows Vista), 7, 8, 8.1, या 10 का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अगले सेक्शन को देखें। net send कमांड को विंडोज विस्टा से शुरू करके बंद कर दिया गया था और एक एक जैसे msg कमांड के साथ बदल दिया गया था।
  2. net send टाइप करें और space दबाएं। मैसेज कहां जाता है और यह क्या कहता है, यह खासतौर से बताने के लिए आप कमांड के आखिर में जानकारी को एड करेंगे।
  3. ऐसे कई अलग-अलग तरीके हैं, जिनसे आप मैसेज से किसी खास व्यक्ति या पूरे समूह को संबोधित कर सकते हैं: [१]
    • net send name - किसी खास व्यक्ति को मैसेज भेजने के लिए आप अपने नेटवर्क पर एक यूजर नेम या कंप्यूटर नेम एंटर कर सकते हैं। यदि नाम में कोई स्पेस है, तो कोटेशन मार्क में नाम (जैसे, net send "John Doe" ) को घेरें।
    • net send * - यह आपके वर्तमान डोमेन या वर्कग्रुप के सभी यूजर्स को मैसेज भेजेगा।
    • net send /domain: name - यह खासतौर से बताए डोमेन या वर्कग्रुप में सभी को मैसेज भेजेगा।
    • net send /users - यह वर्तमान में सर्वर से जुड़े सभी यूजर्स को मैसेज भेजेगा।
  4. पाने वाले को खासतौर से बताने के बाद वह मैसेज टाइप करें, जिसे आप भेजना चाहते हैं। आपका मैसेज 128 केरेक्टर तक का हो सकता है।
    • उदाहरण के लिए - net send "John Doe" Let's meet up in 10 minutes
  5. जब आप मैसेज लिखना खत्म कर लें, तो इसे भेजने के लिए Enter दबाएं। पाने वाले को मैसेज विंडोज डायलॉग बॉक्स में रिसीव होगा, जब तक कि वे लॉग इन हैं और नेटवर्क से जुड़े हैं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

विंडोज विस्टा और बाद में (Windows Vista and Later)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. चेक करें कि क्या आपके विंडोज का वर्जन msg कमांड का सपोर्ट करता है: msg कमांड बंद किए गए net send कमांड की बहुत सारी कार्यक्षमता को बदल देता है। भले ही, msg कमांड विंडोज के प्रोफेशनल और एंटरप्राइज एडिशन तक ही सीमित है। यदि आप होम वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको msg कमांड का इस्तेमाल करने के लिए प्रोफ़ेशनल या एंटरप्राइज़ में अपग्रेड करना होगा। [२]
    • आप Win + Pause दबाकर या "Computer" पर राइट-क्लिक करके और "Properties" को सिलैक्ट करके देख सकते हैं कि आप विंडोज का कौन सा वर्जन रन कर रहे हैं। आपके विंडोज के वर्जन को "Windows edition" सेक्शन के अंतर्गत लिस्ट किया जाएगा।
  2. कमांड प्रॉम्प्ट खोलें : net send की तरह, msg कमांड कमांड प्रॉम्प्ट से रन किया जाता है। आपके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे विंडोज के वर्जन के आधार पर, आप इसे कई तरीकों से खोल सकते हैं या आप Win दबा सकते हैं और "cmd" टाइप कर सकते हैं।
    • विंडोज विस्टा और 7 - स्टार्ट मेनू से कमांड प्रॉम्प्ट खोलें।
    • विंडोज 8.1 और 10 - स्टार्ट बटन पर राइट-क्लिक करें और "Command Prompt" को सिलैक्ट करें।
    • विंडोज 8 - Win + X दबाएं और "Command Prompt" को सिलैक्ट करें।
  3. msg टाइप करें और Space दबाएं। आप कमांड के आखिर में रूटिंग जानकारी के साथ-साथ मैसेज को भी एड कर रहे होंगे।
  4. msg कमांड में पुराने net send कमांड की तुलना में कुछ अलग रूटिंग विकल्प हैं: [३]
    • msg username - उस यूजर को मैसेज भेजने के लिए अपने नेटवर्क पर एक यूजर नेम एंटर करें।
    • msg session - उस खास सेशन का नाम एंटर करें, जिसे आप मैसेज भेजना चाहते हैं।
    • msg sessionID - उस खास सेशन का नंबर एंटर करें, जिसे आप मैसेज भेजना चाहते हैं।
    • msg @ filename - उस फ़ाइल का नाम एंटर करें, जिसमें यूजर नेम, सेशन और/या सेशन IDs की लिस्ट होती है, जिसे आप मैसेज भेजना चाहते हैं। विभाग लिस्ट के लिए उपयोगी है।
    • msg * - यह सर्वर पर सभी को मैसेज भेजेगा।
  5. उस सर्वर को तय करें, जिस पर आप पाने वालों के लिए चेक करना चाहते हैं (वैकल्पिक): यदि आप किसी दूसरे सर्वर पर किसी को मैसेज भेजना चाहते हैं, तो पाने वाले की जानकारी के बाद सर्वर की जानकारी एंटर करें। यदि आप सर्वर स्पेसिफ़ाई नहीं करते हैं, तो मैसेज वर्तमान सर्वर पर भेजा जाएगा।
    • msg * /server: servername
  6. आप अपने मैसेज में समय सीमा एड कर सकते हैं यदि वह समय सेंसेटिव है। समय सेकंड में इंडिकेट किया गया है। समय सीमा मोडीफ़ाई सर्वर की जानकारी (यदि मौजूद है) के बाद आता है।
    • msg * /time: seconds (उदाहरण के लिए पांच मिनट की समय सीमा के लिए 300 सेकंड)
  7. जब आप अपने सभी विकल्प सेट कर लेते हैं, तो आप कमांड के आखिर में अपना मैसेज एड कर सकते हैं। आप बिना कोई मैसेज एंटर किए Enter भी दबा सकते हैं और आपको इसे एक अलग लाइन पर टाइप करने के लिए कहा जाएगा।
    • उदाहरण के लिए msg @salesteam /server:EASTBRANCH /time:600 Congrats everyone on exceeding your sales goal this quarter!
  8. मैसेज भेजने के लिए Enter दबाएं। दूसरे यूजर्स को इसे तुरंत रिसीव करना चाहिए।
    • msg कमांड को टर्मिनल यूजर्स को मैसेज भेजने के लिए, जरूरी नहीं कि एक ही नेटवर्क पर अलग-अलग विंडोज कंप्यूटर्स को डिज़ाइन किया गया है।
  9. msg कमांड का इस्तेमाल करते समय आपके सामने कुछ अलग-अलग एरर्स हो सकती हैं: [४]
    • 'msg' is not recognized as an internal or external command, operable program or batch file. - यदि आपको यह मैसेज रिसीव होता है, तो आप विंडोज का ऐसा वर्जन रन नहीं कर रहे हैं, जो msg का सपोर्ट करता हो। कमांड तक पहुंचने के लिए आपको प्रोफेशनल एडिशन में अपग्रेड करना होगा।
    • Error 5 getting session names या Error 1825 getting session names - पाने वाले के साथ कम्युनिकेशन करने में कोई समस्या थी. कुछ यूजर्स ने पाने वाले के कंप्यूटर पर रजिस्ट्री एडिटर खोलकर (इसे खोलने के लिए "regedit" रन करें), "HKEY_LOCAL_MACHINE\SYSTEM\CurrentControlSet\Control\Terminal Server" पर नेविगेट करके और "AllowRemoteRPC" को "0" से "1" में बदलकर इस समस्या को ठीक किया है।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४९० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?