आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
यह विकीहाउ आर्टिकल आपको विंडोज़ 10 में Notepad (.txt) फाइल को, Microsoft Excel डॉक्यूमेंट (.xlsx) में बदलना सिखाता है।
-
Microsoft Excel ओपन करें: Windows सर्च बार में excel टाइप करके और Microsoft Excel पर क्लिक करके, इसे ओपन कर सकते हैं।
-
File मेनू पर क्लिक करें: यह एक्सेल (Excel) के ऊपरी-बाएं कोने में है।
-
Open पर क्लिक करें।
-
फाइल टाइप ड्रॉप-डाउन मेनू से Text files सेलेक्ट करें।
-
जिस टेक्स्ट को आप कन्वर्ट करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें और Open पर क्लिक करें: इससे टेक्स्ट इंपोर्ट विज़ार्ड (Text Import Wizard) ओपन होता है।
-
डेटा टाइप सेलेक्ट करें और Next पर क्लिक करें: ″Original data type″ सेक्शन में, Delimited (यदि टेक्स्ट फाइल में कॉमा, टैब्स, या किसी अन्य प्रकार से अलग किया हुआ डेटा हो) या Fixed width (यदि हरेक फील्ड के बीच स्पेस के साथ कॉलम्स में डेटा अलाइंड हो) सेलेक्ट करें।
-
डिलीमिनेटर्स (deliminators) या फील्ड विड्थ (field width) सेलेक्ट करें और Next पर क्लिक करें।
- पिछली स्क्रीन पर अगर आपने Delimited चुना है, तो डेटा फ़ील्ड्स को अलग करने के लिए प्रयुक्त सिंबल (या ″Space″, अगर स्पेस के द्वारा अलग गया हो) के पास वाले बॉक्स को चेक करें।
- पिछली स्क्रीन पर अगर आपने Fixed width चुना है, तो अपना डेटा ठीक से अरेंज (arrange) करने के लिए ऑन-स्क्रीन इंस्ट्रक्शन्स को फॉलो करें।
-
कॉलम डेटा फॉर्मेट सेलेक्ट करें: ″Column data format″ के नीचे मौजूद ऑप्शन, जो कॉलम के डेटा (जैसे Text , Date ) के बारे में अच्छी तरह बताता हो, उसे चुनें।
-
Finish पर क्लिक करें: ″Save As″ विंडो दिखाई देगा।
-
″Save as type″ मेनू से Excel Workbook (*.xlsx) सेलेक्ट करें: यह विंडो के निचले हिस्से में है।
-
फाइल को एक नाम दें और Save पर क्लिक करें: Notepad टेक्स्ट फाइल अब एक Excel वर्कबुक के रूप में सेव हो चुका है।