PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको विंडोज़ 10 में Notepad (.txt) फाइल को, Microsoft Excel डॉक्यूमेंट (.xlsx) में बदलना सिखाता है।

  1. Windows सर्च बार में excel टाइप करके और Microsoft Excel पर क्लिक करके, इसे ओपन कर सकते हैं।
  2. मेनू पर क्लिक करें: यह एक्सेल (Excel) के ऊपरी-बाएं कोने में है।
  3. पर क्लिक करें।
  4. जिस टेक्स्ट को आप कन्वर्ट करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें और Open पर क्लिक करें: इससे टेक्स्ट इंपोर्ट विज़ार्ड (Text Import Wizard) ओपन होता है।
  5. ″Original data type″ सेक्शन में, Delimited (यदि टेक्स्ट फाइल में कॉमा, टैब्स, या किसी अन्य प्रकार से अलग किया हुआ डेटा हो) या Fixed width (यदि हरेक फील्ड के बीच स्पेस के साथ कॉलम्स में डेटा अलाइंड हो) सेलेक्ट करें।
  6. डिलीमिनेटर्स (deliminators) या फील्ड विड्थ (field width) सेलेक्ट करें और Next पर क्लिक करें।
    • पिछली स्क्रीन पर अगर आपने Delimited चुना है, तो डेटा फ़ील्ड्स को अलग करने के लिए प्रयुक्त सिंबल (या ″Space″, अगर स्पेस के द्वारा अलग गया हो) के पास वाले बॉक्स को चेक करें।
    • पिछली स्क्रीन पर अगर आपने Fixed width चुना है, तो अपना डेटा ठीक से अरेंज (arrange) करने के लिए ऑन-स्क्रीन इंस्ट्रक्शन्स को फॉलो करें।
  7. ″Column data format″ के नीचे मौजूद ऑप्शन, जो कॉलम के डेटा (जैसे Text , Date ) के बारे में अच्छी तरह बताता हो, उसे चुनें।
  8. पर क्लिक करें: ″Save As″ विंडो दिखाई देगा।
  9. यह विंडो के निचले हिस्से में है।
  10. Notepad टेक्स्ट फाइल अब एक Excel वर्कबुक के रूप में सेव हो चुका है।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड में Telegram पर लॉगिन करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
पीसी या मैक पर टेलीग्राम वेब पर लॉगिन करें (Log in to Telegram Web on a PC or Mac)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,३५९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?