आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

हालांकि ट्विटर आपको अपने आप नहीं बताता कि किसने आपको अनफॉलो किया है लेकिन इसका पता लगाने के बहुत से तरीके हैं । फ्री एप्स जैसे Statusbrew और WhoUnfollowedMe आपको आसानी से बता देंगी कि डैशबोर्ड में किसने आपके पर्सनल अकाउंट से अनफॉलो किया है । अगर आपको एक बिज़नेस सलूशन की तलाश है तो आप पेड अकाउंट (या फिर किसी प्रीमियम सर्विस से साईन अप जैसे Twitter Counter) में अपग्रेड कर सकते हैं । और यदि आप चाहते हैं कि किस-किस ने आपको ट्विटर में अनफॉलो किया है उसकी लिस्ट आपको हर रोज मेल के रूप में आये तो सर्विस जैसे TwittaQuitta या Zebraboss को ट्राई करें ।

विधि 1
विधि 1 का 7:

Crowdfire Website का यूज़ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक वैब ब्राउज़र खोलें और Crowdfire website. पर जाएँ ।
  2. Crowdfire लॉगिन पेज पर जाने के लिए स्क्रीन के बॉटम पर दिए गए ब्लू बटन “Sign in with Twitter” को क्लिक करें । पेज के टॉप -लेफ्ट में दी गयी फील्ड में रजिस्टर्ड ट्विटर यूज़रनेम/ईमेल और पासवर्ड डालें । ऐसा करने के बाद, Crowdfire के मेन पेज पर जाने के लिए “Sign in” पर क्लिक करें ।
  3. Crowdfire मेन पेज बहुत से व्यू मोड्स सपोर्ट करता है । ये व्यू मोड्स पेज के लेफ्ट सेक्शन से बदले जा सकते हैं । डिफ़ॉल्ट के तौर पर “Non Followers” व्यू मोड ही सेलेक्ट होता है । रीसेंट अनफोलोअर्स को देखने के लिए टॉप से ऑप्शन सेलेक्ट करें ।
    • यह मोड आपको उस स्क्रीन पर ले जाएगा जहाँ आप देख सकेंगे कि किन लोगों ने आपको ट्विटर पर अनफॉलो किया है । उन लोगों के नाम पेज के बीचों-बीच दिखाई देंगें ।
विधि 2
विधि 2 का 7:

Statusbrew मोबाइल एप का यूज़ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Statusbrew एक फ्री एप है जिसके लिए इस बात का ट्रैक रखना बिल्कुल मुश्किल नहीं होता कि किसने आपको ट्विटर पर अनफॉलो किया है । यह एप आप एप स्टोर (iOS) या प्ले स्टोर (Android) से ले सकते हैं । [१]
    • आप एक ट्विटर अकाउंट के लिए ये एप फ्री में यूज़ कर सकते हैं लेकिन एक से ज्यादा अकाउंट के लिए आपको पैसे देने होंगे ।
  2. पर टैप करें।
    • यदि आप Statusbrew पर पहले से ही साइंड अप हैं तो Sign in पर टैप करें और अपनी अकाउंट इनफार्मेशन से लॉगिन करें ।
  3. पर टैप करें।
  4. पर टैप करें।
  5. अगर Statusbrew में आप अपना फर्स्ट नेम यूज़ कर रहे हैं तो आपको इसके फीचर्स को बताती हुई कुछ डीटेल्स को स्वाइप करना होगा ।
  6. फाइनल ट्यूटोरियल स्क्रीन पर दिए गए “X” पर टैप करें: अब आपको अपना डैशबोर्ड दिख जाएगा ।
    • अगली बार जब आप Statusbrew ओपन करेंगे तो एप डैशबोर्ड के राइट की तरफ ओपन हो जायेगी ।
  7. जब आखिरी बार आपने इस एप का यूज़ किया था तब से लेकर अब तक के सभी ट्विटर नेम्स जिन्होंने आपको अनफॉलो किया है, आपके सामने आ जाएंगे।
    • यदि आप Statusbrew को पहली बार यूज़ कर रहे हैं तो आपको कोई भी अनफॉलोअर्स दिखाई नहीं देंगे । क्योंकि अब तक वह आपका ट्विटर अकाउंट मॉनिटर नहीं कर रहा था ।
विधि 3
विधि 3 का 7:

Statusbrew को कंप्यूटर पर यूज़ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Statusbrew एक फ्री वैबसाइट (और मोबाइल एप) है जो आपके ट्विटर के अनफॉलोअर्स को मॉनीटर कर सकती है । [२]
    • आप एक ट्विटर अकाउंट के लिए ये एप फ्री में यूज़ कर सकते हैं लेकिन एक से ज्यादा अकाउंट के लिए आपको पैसे देने होंगे ।
  2. http://www.statusbrew.com नेविगेट करें:
  3. पर क्लिक करें।
  4. पर क्लिक करें।
  5. पर क्लिक करें।
  6. आपको अपना ईमेल एड्रेस, नाम और Statusbrew पर लॉगिन करने के लिए एक नया पासवर्ड देना होगा।
    • यदि आप Statusbrew को पहली बार यूज़ कर रहे हैं तो आपको कोई भी अनफॉलोअर्स दिखाई नहीं देंगे । क्योंकि अब तक वह आपका ट्विटर अकाउंट मॉनिटर नहीं कर रहा था ।
विधि 4
विधि 4 का 7:

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप ट्विटर काउंटर का यूज़ इस बात का ट्रैक रखने के लिए तो कर ही सकते है कि किसने आपको अनफॉलो किया है बल्कि इसके साथ-साथ ट्विटर से जुडी कई अन्य मैट्रिक्स के बारे में भी पता लगा सकते हैं । [३]
    • यह सर्विस फ्री नहीं है पर आप 30-डेज़ फ्री ट्रायल के लिए साईन अप कर सकते हैं ।
    • ट्रायल स्टार्ट करने के लिए आपको अपना क्रेडिट कार्ड नंबर या PayPal इनफार्मेशन देनी होगी । ट्रायल के समाप्त होते ही आपके अकाउंट में सब्सक्रिप्शन फी के तौर पर बिलिंग (जब तक आप कैंसिल नहीं करते) होनी स्टार्ट हो जायेगी ।
  2. http://twittercounter.com/ नेविगेट करें।
  3. पर क्लिक करें: यह बटन स्क्रीन के टॉप-राइट कार्नर में होगा जो ब्लू ट्विटर लोगो (Logo) दिखायेगा ।
  4. पर क्लिक करें।
    • यदि आप यूज़रनेम या पासवर्ड डालने को कहा जाए तो ट्विटर अकाउंट इनफार्मेशन देकर लॉगिन करें । अब आपको Authorize App बटन दिखेगा ।
    • यदि आप ट्विटर पर ट्विटर काउंटर फॉलो नहीं करना चाहते तो “Follow @theCounter” के साथ वाले बॉक्स को अनचेक कर दें ।
    • अगर आप नहीं चाहते कि ट्विटर काउंटर ऑटोमेटिकली ट्विटर यूज़र फॉलो करे तो “Discover interesting people” के साथ लगे चेक को हटा दें ।
  5. पर क्लिक करें: ट्विटर काउंटर आपको एड्रेस के साथ-साथ साइट को यूज़ करने की टिप्स भेजेगा ।
  6. यह लेफ्ट साइडबार में दिया गया ग्रे आउट लिंक होगा ।
    • ध्यान रहे कि अभी कोई अनफॉलोअर्स लिस्टेड नहीं होंगे क्योंकि ट्विटर काउंटर ने हाल ही में इसे मॉनिटर करना शुरू किया है ।
  7. ये सभी प्लान कई पहलुओं के आधार पर एक दूसरे से भिन्न हो सकते हैं जैसे कितने एकाउंट्स एक साइट मॉनिटर कर सकती है, मैक्सिमम डेटा रेंज, सपोर्ट ऑप्शन्स और अवेलेबल रिपोर्ट टाइप्स ।
  8. पर क्लिक करें: यह बटन हर प्लान ऑप्शन में नीचे की तरफ होगा । तो जो प्लान आप ट्राई करना चाहते हैं उसके नीचे वाले बटन पर ही क्लिक करें ।
    • ट्रायल खत्म होने के बाद आप तब तक अनफॉलोअर्स का पता लगाने के लिए ट्विटर काउंटर यूज़ नहीं कर सकते जब तक आप सब्सक्रिप्शन फी न दें ।
  9. “Credit Card” या “PayPal” में से एक चुनें ।
  10. यह ऑप्शन credit cards और PayPal दोनों के लिए ही होता है । जैसे ही आपका कार्ड प्रोसेस्ड हो जाता है, आपको डैशबोर्ड दिखाई देने लगता है । [४]
  11. यही आपको पता लगेगा कि किसने आपको फ्यूचर में ट्विटर से अनफॉलो किया है ।
विधि 5
विधि 5 का 7:

WhoUnfollowedMe का यूज़ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको WhoUnfollowedMe फ्री ट्विटर मैनेजमेंट साइट पर एक्सेस करने के लिए एक वैब ब्राउज़र की जरुरत होगी । [५]
    • यदि आपके 75,000 से ज्यादा फ़ॉलोअर्स हैं तो आपको अकाउंट के लिए पैसे देने होंगे ।
  2. http://who.unfollowed.me नेविगेट करें।
  3. पर क्लिक करें।
    • यदि आपको यह ऑप्शन नहीं दिखाई देती तो इसका मतलब है आप पहले से ही लोग्ड इन है । ऐसा होने पर Authorize App क्लिक करें ।
  4. पर क्लिक करें।
    • यदि आप पहले से ही साइंड इन है तो आपको यह बटन दिखाई नहीं देगा, आपको स्क्रीन पर डैशबोर्ड दिखाई देगा ।
  5. यह स्क्रीन के टॉप पर दिखाई देगा । [६]
    • यदि आप WhoUnfollowedMe को पहली बार यूज़ कर रहे हैं तो आपको कोई भी अनफॉलोअर्स दिखाई नहीं देंगे । क्योंकि साइट ने हाल ही में आपके फ़ॉलोअर्स को मॉनिटर करना शुरू किया है ।
    • अगली बार जब आप यह पता लगाना चाहे कि किसने आपको अनफॉलो किया है तो http://who.unfollowed.me पर दोबारा लॉगिन करें और “Unfollowers” लिंक पर क्लिक करें ।
विधि 6
विधि 6 का 7:

TwittaQuitta यूज़ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. TwittaQuitta की हेल्प से आप रोजाना एक ईमेल रिसीव कर सकते हैं जिसमे उन सभी लोगों का नाम होगा जिन्होंने आपको अनफॉलो किया है । [७]
  2. http://www.twittaquitta.com/ नेविगेट करें:
  3. पर क्लिक करें।
  4. पर क्लिक करें।
  5. आपको यह दिए गए दोनों ब्लैंक्स में टाइप करना होगा ।
  6. पर क्लिक करें।
  7. साईन अप प्रक्रिया को पूरा करने के लिए इस ईमेल में दिए गए लिंक को क्लिक करना होगा ।
  8. आप डेली ईमेल रिसीव करने के लिए TwittaQuitta पर साइंड अप हो गए हैं ।
    • अगर आपको TwittaQuitta से अनसब्स्क्राइब करना है तो ईमेल में नीचे की तरफ दिए गए “unsubscribe” लिंक पर क्लिक करें ।
विधि 7
विधि 7 का 7:

Zebraboss का यूज़ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Zebraboss की हेल्प से आप रोजाना एक ईमेल रिसीव कर सकते हैं जिसमे उन सभी लोगों का नाम होगा जिन्होंने आपको अनफॉलो किया है । Zebraboss को वैब ब्राउज़र की हेल्प से सेट अप करना होगा ।
  2. http://www.zebraboss.com नेविगेट करें।
  3. पहले बॉक्स में अपना ट्विटर यूज़रनेम टाइप करें: चाहे “@yourtwittername” या https://twitter.com/yourtwittername फॉरमेट यूज़ करें ।
  4. पर क्लिक करें: आपको प्रतिदिन एक ईमेल रिसीव होगी जिसमे उन सभी लोगों के नामों की लिस्ट होगी जिन्होंने आपको अनफॉलो किया है । [८]
    • किसी भी समय इस सर्विस को रोकने के लिए ईमेल में दिए गए “unsubscribe” लिंक पर क्लिक करें ।

सलाह

  • जब भी आप किसी को अनफॉलो करते हैं तो सोच लें आप भी अनफॉलो हो सकते हैं ।
  • यदि आप इन साइट्स के अलावा किसी और ऑप्शन का यूज़ करते हैं तो सुनिश्चित करें कि आपकी चुनी हुई सर्विस सुरक्षित है और आप उस पर विश्वास करते हैं । बहुत सी साइट्स और एप्स आपको अनफॉलोअर्स की लिस्ट देने का दावा करती हैं लेकिन आपकी पर्सनल इनफार्मेशन को निकालने और मिसयूज़ करने का भी खतरा बनाये रखती हैं ।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,२७१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?