आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप बोंग (bong) जिसे वॉटर पाइप भी कहते हैं, पीना चाहते हैं लेकिन आपके पास कोई बोंग नहीं हैं तो चिंता ना करें। आप पानी के बॉटल जैसी कुछ आसान चीज़ों की मदद से अपना खुद का बोंग बना सकते हैं। बस इस बात का ख्याल रखें कि आप इसे ऐसी जगह इस्तेमाल करें जहां स्मोकिंग गैरकानूनी न हो।

विधि 1
विधि 1 का 2:

एक बेसिक वॉटर बॉटल बोंग (Water Bottle Bong) बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको एक ऐसी बॉटल का उपयोग करना होगा‌ जो बोंग बनाने के लिए सही आकार की हो। एक साधारण आधे लीटर की प्लास्टिक बॉटल से काम हो जाएगा
    • पानी की बॉटल सोडा की बॉटल से बेहतर होती हैं क्योंकि वह किसी प्रकार का चिपचिपा अवशेष नहीं छोड़ती हैं।
    • आप चाहे तो बॉटल से लेबल हटा सकते हैं।
    • आपको बॉटल में पानी छोड़ने की जरूरत नहीं है लेकिन अगर आप चाहते हैं कि वह सीधी खड़ी रहे, तो आप इसमें कुछ भार देने के लिए थोड़ा पानी छोड़ सकते हैं
    • यह एक पारंपरिक बोग नहीं हैं, क्योंकि यह धुएंं को पानी में से नहीं भेजता। हालांकि इसे जल्दी और आसानी से बनाया जा सकता हैं।
  2. इसे अलग रख दें। आपको इसकी जरूरत नहीं हैं।
  3. एल्युमीनियम फॉइल (aluminum foil) का एक छोटा सा टुकड़ा फाड़ लें: यह टुकड़ा कटोरे के रूप में काम करेगा। यह लगभग 2.5 इंच * 2.5 इंच (5 सेमी * 5 सेमी) का होना चाहिए। आपको सबसे अच्छे रिजल्ट्स के लिए मोटी और भारी एल्युमीनियम फॉइल का उपयोग करना चाहिए।
    • अगर आपके पास केवल हल्की एल्युमीनियम फॉइल है तो इसे फोल्ड करके मोटा बना ले और फिर 2.5 इंच * 2.5 इंच का चौकोर शेप बनाएं।
    • एलुमिनियम फॉइल इतनी बड़ी होना चाहिए कि वह बोतल के मुंह को ढँक ले और उसके किनारों पर लिपट जाए। अपनी बोतल को देखें। अगर ऐसा लगता हैं कि 2.5 इंच * 2.5 इंच का टुकड़ा छोटा पड़ेगा, तो एलुमिनियम फॉइल का बड़ा टुकड़ा फाड़ ले।
  4. एलुमिनियम फॉइल के कोनों को पानी की बोतल के शीर्ष के चारों ओर लपेट दे। बोतल के मुंह में एल्यूमीनियम फॉइल को थोड़ा बढ़ाने के लिए उसे अपने अंगूठे से दबाए। उससे बोतल के शीर्ष में एक कटोरे का आकार बन जाना चाहिए।
    • कटोरी के आकार को अपनी हर्ब (herb) रखने के हिसाब से बड़ा करें। लेकिन इतनी जोर से ना दबाएं की एलुमिनियम फॉइल फट जाए।
    • अगर एलुमिनियम का उपयोग अनुचित तरीके से किया जाता हैं, जैसे कि गर्म करना, खाना या सूँघना विषैला हो सकता हैं। [१] [२]
  5. 5 या 6 छेद लगभग पर्याप्त हैं। छेद करने के लिए एक सुई, सीधी पिन, टूथपिक या अन्य पतली वस्तु का उपयोग करें।
    • इस बात का ख्याल रखें कि छेद इतने दूर रहे कि वह कटोरी को तोड़ ना दें।
    • इतने बड़े छेद ना करे की कटोरी टूट जाए।
  6. बोतल के बाहरी हिस्से में एक और छेद करें। जहां लेबल खत्म होता हैं, ठीक उसके ऊपर यह छेद करें। यह वह जगह हैं जहां आप अपना मुंह रखेंगे।
    • छेद को बहुत बड़ा बनाने की कोशिश ना करें। धीरे से अपनी सुई या सीधी पिन से छेद करें। फिर छेद को थोड़ा बड़ा करने के लिए इसे थोड़ा इधर-उधर करें।
  7. शुरुआती तौर पर इसे लगभग 1 इंच (2.5 सेमी) का व्यास बनाएं। ध्यान रखें कि आप बोतल को चीर ना दें। प्लास्टिक को थोड़ा सा अंदर करने के लिए छेद पर दबाए। उसके बाद, धीरे से छेद को बड़ा करे।
    • शुरुआत में छेद को छोटा रखें। आप इसे जरूरत पड़ने पर बाद में बड़ा कर सकते हैं लेकिन छोटा नहीं कर सकते।
  8. बस अपनी कुछ पसंदीदा हर्ब्स को एलुमिनियम फॉइल के कटोरे में रखें। इसे ज्यादा ना करें। आप हमेशा बाद में और डाल सकते हैं, लेकिन आप नहीं चाहेंगे कि यह साइड से गिरे।
    • अगर आप की हर्ब के टुकड़े कटोरे में से गिरने लगे, तो आपने जो छेद किए हैं, वह ज्यादा बड़े हैं। एलुमिनियम फॉइल बदलें और दूसरी फॉइल लगाकर कोशिश करें। इस बार छोटे छेद करें।
  9. अपने मुंह से छेद को कवर कर ले। कटोरे को प्रज्ज्वलित करें और धुएं को बोतल में भरने दें।
  10. जैसे ही आप कटोरे को जलाएं और धुआँ बोतल में भरने लगे, तो लाइटर को नीचे रख दें। अब धीरे से बोतल के अंदर भरे धुएं को स्वास लेकर खींचे।
विधि 2
विधि 2 का 2:

वाटर पाइप बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. [३] कुछ लोगों को 2 लीटर की बोतल इस्तेमाल करना पसंद हैं लेकिन एक साधारण आधे लीटर की बोतल भी काम कर जाएगी।
    • बोतल से ढक्कन हटा कर फेंक दें।
  2. [४] स्मोक शाफ़्ट (smoke shaft) के रूप में काम करने के लिए आपको पेन के खाली खोखे या पेन शाफ़्ट (pen shaft) की जरूरत होगी। कोई भी प्लास्टिक की पेन जिसको खोलकर एक खोखला सिलेंडर प्राप्त किया जा सकता हैं।
  3. [५] कैंची या किसी अन्य उपकरण का उपयोग करके धीरे से बोतल के साइड में एक छेद करें। यह केवल इतना बड़ा होना चाहिए कि पेन का शाफ़्ट डल जाए। यह निचे से लगभग एक तिहाई (1/3) दूरी पर होना चाहिए। आपका पेन शाफ़्ट पानी में नीचे की ओर मुंह करके अंदर जाएगा।
  4. [६] छेद में पेन को नीचे के कोण पर डालकर छेद के आकार को टेस्ट करें। यदि छेद बहुत बड़ा हैं, तो एक टाइट सील पाना मुश्किल होगा।
    • यदि यह पता चलता हैं कि आपका छेद बहुत बड़ा हैं, तब भी आप बोंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक टाइट सील बनाने के लिए टेप के टुकड़े चिपका दें जहां-जहां पेन शाफ़्ट बोतल से मिलता हैं।
  5. बोतल की दूसरी तरफ एक और छोटा छेद करें (एक पेंसिल रबर के आकार का)। [७] जब आप धूम्रपान कर रहे होंगे, तो इसका उपयोग कार्ब के रूप में किया जाएगा।
  6. पेन शाफ़्ट के बाहरी छोर पर एक मेटल का सॉकेट जोड़ दें। एक सील बनाने के लिए डक्ट टेप (duct tape) की कुछ और परतो का उपयोग करें। सॉकेट आप का कटोरा हैं।
    • आप किसी भी प्रकार के मेटल सॉकेट का उपयोग कर सकते हैं, जो सही आकार का हैं। एक उपयुक्त वस्तु के लिए अपने घर में ढूंढे। यदि आपको कुछ नहीं मिलता हैं, तो हार्डवेयर स्टोर पर जाएं। यहां आपको बहुत सारी संभावनाएं मिलेंगी।
  7. बोतल के शीर्ष में से बोंग के अंदर पानी डालें। इसे लगभग 1/5 भर ले।
  8. बस आपकी पसंदीदा हर्ब मेटल सॉकेट के कटोरे में रख दें। ज्यादा हर्ब ना डालें। आप बाद में और डाल सकते हैं, पर आप नहीं चाहेंगे कि वह किनारों से फैले।
  9. अपने मुंह को बोतल के शीर्ष पर रखें, जहां ढक्कन था। बोंग को झुकाए ताकि कटोरे का मुख आपके शरीर के दूसरे तरफ हो।
  10. एक लाइटर का इस्तेमाल करके अपनी हर्ब को प्रज्वलित करें और धीरे-धीरे पानी के माध्यम से धुएं को अपने मुंह से खींचना शुरू करें। नशा करते समय कार्ब के छेद पर एक उंगली रखने का ख्याल रखें।
  11. बोतल में धुआँ बढ़ जाने पर लाइटर को नीचे रख दें। कार्ब के छेद से अपनी उंगली को हटा दे। बोतल के शीर्ष से धुएं को गहरा खींचे।

संबंधित लेखों

सेक्स की इच्छाओं पर काबू पाएँ (Control Sexual Urges)
एक कंडोम का प्रयोग करें
कैसे पता करें कि गर्भ में पल रहा बच्चा लड़की है या लड़का?
जल्दी सिक्स पैक एब्स प्राप्त करें
कड़े मल को सॉफ्ट बनाएं
सेक्स की अवधी बढ़ाएं (Kaise Sex ka Samay Badhaye)
अपने मन पर काबू पायें (Control Your Mind)
अल्ट्रासाउंड पिक्चर पढ़ें (Read an Ultrasound Picture)
किसी को अपनी आँखों से हिप्नोटाईज (सम्मोहित) करें (Hypnotize Kaise Kare, Kaise Kisi ko Apne Bas Me Kare)
काम वासना पर विजय पायें
वीर्य की मात्रा बढ़ाएँ (Sperm, Shukranu ki sankhya badhayen)
सेक्स के बारे में सोचना बंद करें (Stop Thinking About Sex)
उत्तेजित लिंग (इरेक्शन) को शांत करें
महिला कंडोम का इस्तेमाल करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,५३५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?