आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको एडोबी के प्रोप्रिएटरी Acrobat Pro DC सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके या Microsoft Word में पीडीएफ़ फ़ाइल को वर्ड फॉर्मेट में कन्वर्ट करके पीडीएफ़ (PDF) फाइल्स को एडिट करना सिखाएगी। यदि आप पीडीएफ़ फाइल्स को एडिट करने के एक फ्री विकल्प की तलाश में है, आप LibreOffice Draw का इस्तेमाल कर सकते हैं, हालांकि इसमें Adobe Acrobat Pro DC के जितने ज्यादा फीचर्स नहीं होते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

Sejda इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप ऑनलाइन Sejda नाम के एक फ्री ऑनलाइन एडिटर की वैबसाइट के लिए सर्च कर सकते हैं। आप Sejda पर प्रति घंटे 3 फाइल्स को एडिट कर सकते हैं। फाइल्स में अधिकतम 200 पेज हो सकते हैं या 50 MB साइज की हो सकती है। एडिट करने के लिए अपलोड की गई फाइल्स 2 घंटे के बाद ऑटोमेटिकली डिलीट हो जाएंगी।
    • अगर आपके लिए अपने डॉक्यूमेंट को एडिट करने के लिए 2 घंटे काफी नहीं हैं, तो आप अपनी पीडीएफ़ फाइल्स को एडिट करने के लिए एक और फ्री प्रोग्राम LibreOffice Draw इस्तेमाल करके देख सकते हैं। आप अपने पीडीएफ़ को एडिट करने के लिए Sejda पर मौजूद कुछ फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं और फिर इसे पूरा करने के लिए उसे LibreOffice Draw में खोल सकते हैं।
  2. क्लिक करें: ये पेज के सेंटर में मौजूद एक हरा बटन होता है।
  3. ये उस पीडीएफ़ को अपलोड कर देता है, जिसे आप Sejda के ऑनलाइन एडिटर का इस्तेमाल करके एडिट कर सकते हैं।
  4. अपनी पीडीएफ़ में टेक्स्ट एड करने के लिए, पेज में सबसे ऊपर मौजूद Text लिखे आइकॉन को क्लिक करें और फिर जहां आप टेक्स्ट एड करना चाहते हैं, वहाँ क्लिक करें। फिर टाइप करना शुरू करें।
  5. बाकी के अधिकांश दूसरे फ्री पीडीएफ़ एडिटर्स के विपरीत, Sejda आपको पीडीएफ़ के अंदर के मौजूदा टेक्स्ट को, साथ ही आपके पीडीएफ़ पर नए टेक्स्ट को एड करने की अनुमति देता है। टेक्स्ट एडिट करने के लिए, बस आप जिस टेक्स्ट को एडिट करना चाहते हैं, क्लिक करें और टाइप करना शुरू करें। आप और टेक्स्ट भी एड कर सकते या डिलीट का सकते हैं। टेक्स्ट फॉर्मेट को चेंज करने के लिए टेक्स्ट बॉक्स के ऊपर के आइकॉन का इस्तेमाल करें। टेक्स्ट फॉर्मेट को चेंज करने के आपके विकल्प इस प्रकार हैं:
    • टेक्स्ट में बोल्ड एड करने के लिए B क्लिक करें।
    • टेक्स्ट में इटैलिक्स एड करने के लिए I क्लिक करें।
    • उस आइकॉन को क्लिक करें, जो सामने एक तीर के साथ "T" जैसा दिखता है और फॉन्ट के साइज को चेंज करने के लिए स्लाइड बार का इस्तेमाल करें।
    • ड्रॉप-डाउन मेनू से नए फॉन्ट को सिलेक्ट करने के लिए Font क्लिक करें।
    • अपने टेक्स्ट के लिए एक कलर सिलेक्ट करने के लिए Color क्लिक करें।
    • पूरे टेक्स्ट बॉक्स को डिलीट करने के लिए ट्रेशकैन की तरह दिखने वाले एक आइकॉन को क्लिक करें।
  6. लिंक एक बाहरी वैबसाइट के लिए एक URL प्रदान करता है। अपनी पीडीएफ़ पर लिंक को एड करने के लिए इन दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
    • स्क्रीन पर सबसे ऊपर Link क्लिक करें।
    • आप जहां लिंक एड करना चाहते हैं उस एरिया पर क्लिक और ड्रैग करें।
    • आप जिस यूआरएल को लिंक करना चाहते हैं, उसे कॉपी करें और "Link to external URL" लिखे फील्ड में पेस्ट करें।
    • Apply Changes क्लिक करें।
  7. आप अपनी पीडीएफ़ में जिन फॉर्म एलीमेंट्स को एड करना चाहते हैं, उनकी एक लिस्ट के साथ एक ड्रॉप-डाउन मेनू सामने लाने के लिए पेज में सबसे ऊपर मौजूद Forms क्लिक करें। इनमें इंटरेक्टिव और नॉन-इंटरेक्टिव फॉर्म एलीमेंट्स शामिल हैं। ड्रॉप-डाउन मेनू से किसी एक फॉर्म एलीमेंट को क्लिक करें और फिर आप इसे पीडीएफ़ में जहां इसे रखना चाहते हैं, वहाँ क्लिक करें। ड्रॉप-डाउन मेनू में होने वाले फॉर्म एलीमेंट्स इस प्रकार हैं:
    • अपनी पीडीएफ़ में एक X एड करने के लिए "X" आइकॉन क्लिक करें।
    • अपनी पीडीएफ़ में एक चेकमार्क एड करने के लिए चेकमार्क आइकॉन क्लिक करें।
    • अपनी पीडीएफ़ में एक डॉट/बुलेट पॉइंट एड करने के लिए डॉट क्लिक करें।
    • अपनी पीडीएफ़ में एक सिंगल लाइन टेक्स्ट एड करने के लिए "ABCD" लिखे बॉक्स को क्लिक करें।
    • अपनी पीडीएफ़ में एक मल्टी-लाइन टेक्स्ट एड करने के लिए "ABCD" लिखे एक छोटे बॉक्स को क्लिक करें।
    • अपनी पीडीएफ़ में एक रेडियो ऑप्शन एड करने के लिए एक डॉट के साथ सर्कल की तरह दिखने वाले एक आइकॉन को क्लिक करें।
    • अपनी पीडीएफ़ में एक चेकबॉक्स ऑप्शन एड करने के लिए चेकबॉक्स के साथ वाले आइकॉन को क्लिक करें।
    • अपनी पीडीएफ़ में एक ड्रॉप-डाउन मेनू एड करने के लिए एक ड्रॉप-डाउन मेनू की तरह दिखने वाले आइकॉन को क्लिक करें।
  8. अपनी पीडीएफ़ में एक इमेज एड करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • पेज में सबसे ऊपर Image क्लिक करें।
    • New Image क्लिक करें।
    • आप जिस इमेज को एड करना चाहते हैं, उसे चुनें और उसे अपलोड करने के लिए Open क्लिक करें।
    • आप जहां इमेज डालना चाहते हैं, वहाँ क्लिक करें।
  9. अपनी पीडीएफ़ में सिग्नेचर एड करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • पेज में सबसे ऊपर Sign क्लिक करें।
    • New Signature क्लिक करें।
    • सबसे ऊपर मौजूद टेक्स्ट फील्ड में अपना नाम टाइप करें।
    • एक सिग्नेचर स्टाइल क्लिक करें।
    • Save क्लिक करें।
    • आप जहां सिग्नेचर एड करना चाहते हैं, वहाँ क्लिक करें।
  10. टेक्स्ट में हाइलाइट, स्ट्राइक आउट या अंडरलाइन एड करें: अपनी पीडीएफ़ में एक टेक्स्ट को हाइलाइट, स्ट्राइकथ्रो या अंडरलाइन एड करने के लिए इन स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • पेज में सबसे ऊपर Annotate क्लिक करें।
    • "Highlight", "Strike out", या "Underline" के सामने मौजूद किसी एक कलरफुल सर्कल को क्लिक करें।
    • आप जिस टेक्स्ट को हाइलाइट करना चाहते या स्ट्राइक आउट एड करना या अंडरलाइन करना चाहते हैं, उस टेक्स्ट को क्लिक और ड्रैग करें।
  11. पीडीएफ़ में शेप एड करने के लिए, पेज में सबसे ऊपर मौजूद Shapes को क्लिक करें और Ellipse या Rectangle क्लिक करें। फिर आप जिस लोकेशन पर शेप एड करना चाहते हैं, उस पर ऊपर क्लिक और ड्रैग करें। एडिट करने के लिए न दिए हुए ऑप्शन को शेप पर ऊपर फॉलो करें:
    • शेप की बॉर्डर मोटाई को एड करने के लिए लाइन के साथ वाले एक आइकॉन को क्लिक करें।
    • शेप के बॉर्डर कलर को सिलेक्ट करने के लिए एक स्क्वेर की तरह दिखने वाले आइकॉन को क्लिक करें।
    • शेप कलर सिलेक्ट करने के लिए एक सर्कल की तरह दिखने वाले आइकॉन को क्लिक करें।
    • शेप डुप्लीकेट करने के लिए दो ओवरलेप होते स्क्वेर जैसे दिखने वाले आइकॉन को क्लिक करें।
    • शेप को डिलीट करने के लिए ट्रेशकैन आइकॉन क्लिक करें।
  12. अपनी पीडीएफ़ पर ड्रॉ करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • Annotate क्लिक करें।
    • Draw के सामने किसी एक कलर सर्कल को क्लिक करें।
    • अपनी पीडीएफ़ पर आराम से ड्रॉ करने के लिए क्लिक और ड्रैग करें।
  13. ये बटन हर पेज में सबसे ऊपर और नीचे होता है। मौजूदा पेज के सामने एक नए पेज को एड करने के लिए पेज में सबसे ऊपर मौजूद बटन को क्लिक करें। मौजूदा पेज के बाद में एक पेज एड करने के लिए पेज में सबसे नीचे मौजूद एक बटन को क्लिक करें।
  14. किसी मिस्टेक को अंडू करने के लिए इन स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • पेज में सबसे ऊपर More क्लिक करें।
    • Undo क्लिक करें।
    • आप जिस स्टेप को वापिस पलटना चाहते हैं, उसके सामने के चेकबॉक्स को क्लिक करें।
    • Revert selected क्लिक करें।
  15. क्लिक करें: ये पेज में सबसे नीचे मौजूद एक ग्रीन बटन होता है। जब आप आपकी पीडीएफ़ को पूरा एडिट कर लेते हैं, तब इस बटन को क्लिक करें। वैबसाइट आपकी पीडीएफ़ को प्रोसेस करना शुरू कर देगा।
  16. क्लिक करें: ये पेज में सबसे ऊपर मौजूद एक ग्रीन बटन होता है। ये एडिट किए डॉक्यूमेंट को आपके कंप्यूटर पर डाउनलोड कर देता है।
    • वैकल्पिक रूप से, आप अपने डॉक्यूमेंट को Dropbox, OneDrive, Google Drive पर सेव करने, डॉक्यूमेंट को रिनेम करने या डॉक्यूमेंट को प्रिंट करने के लिए किसी एक आइकॉन को क्लिक कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 4:

LibreOffice Draw का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. LibreOffice माइक्रोसॉफ़्ट ऑफिस का एक फ्री विकल्प है। Draw प्रोग्राम में पीडीएफ़ को बनाने और एडिट करने की क्षमता होती है। LibreOffice डाउनलोड और इन्स्टाल करने के लिए https://www.libreoffice.org/ पर जाएँ और Download Now क्लिक करें। इन्स्टाल फ़ाइल को खोलें और इन्सट्रक्शन फॉलो करें।
    • LibreOffice Draw का इस्तेमाल करने के लिए आपको पूरे सुइट को डाउनलोड करना होगा।
  2. LibreOffice Draw का एक पीला आइकॉन होता है, जो ऊपर एक ट्राएंगल और सर्कल के जैसा दिखता है। अपने विंडोज स्टार्ट मेनू में या मैक पर एप्लिकेशन फोल्डर पर आइकॉन क्लिक करें।
    • ये आपके विंडोज स्टार्ट मेनू या Applications फोल्डर में LibreOffice फोल्डर में मौजूद होता है।
  3. पीडीएफ़ शायद जैसा होना चाहिए, उससे अलग दिख सकती है। LibreOffice ड्रॉ में पीडीएफ़ को खोलने के लिए इन स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • File क्लिक करें।
    • Open क्लिक करें।
    • आप जिस पीडीएफ़ को खोलना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें।
    • Open क्लिक करें।
  4. आप जब माउस कर्सर को एक ऑब्जेक्ट पर रखते हैं, तब कर्सर को एक क्रॉस एरो में बदल जाना चाहिए। उसे सिलेक्ट करने के लिए ऑब्जेक्ट को क्लिक करें। ऑब्जेक्ट को मूव और रिसाइज करने के लिए इन दिए हुए ऑप्शन का इस्तेमाल करें:
    • ऑब्जेक्ट को मूव करने के लिए उस पर क्लिक और ड्रैग करें।
    • ऑब्जेक्ट को रिसाइज करने के लिए कोने में मौजूद स्क्वेर को क्लिक और ड्रैग करें।
  5. एक डॉक्यूमेंट में नया टेक्स्ट एड करने के लिए, पेज में सबसे ऊपर लाइंस के सामने "A" वाले आइकॉन को क्लिक करें। आप जहां टेक्स्ट एड करना चाहते हैं, वहाँ क्लिक करें और टाइप करना शुरू करें। एक निर्धारित साइज का टेक्स्ट बॉक्स बनाने के लिए क्लिक और ड्रैग करें। टेक्स्ट फॉर्मेट को एडिट करने के लिए मेनू बार में फॉर्मेट ऑप्शन का इस्तेमाल करें।
  6. पीडीएफ़ में मौजूदा टेक्स्ट को एडिट करने के लिए, टेक्स्ट क्लिक करें और टाइप करना शुरू करें। आप टेक्स्ट डिलीट कर सकते, एक नया टेक्स्ट एड कर सकते, टेक्स्ट हाइलाइट कर सकते या दाएँ ओर मेनू बार में मौजूद मेनू ऑप्शन का इस्तेमाल करके टेक्स्ट फॉर्मेट चेंज कर सकते हैं। मेनू ऑप्शन इस प्रकार हैं:
    • फॉन्ट सिलेक्ट करने के लिए "Character" के नीचे के ड्रॉप-डाउन मेनू का इस्तेमाल करें।
    • डोंत साइज को सिलेक्ट करने के लिए फॉन्ट मेनू के सामने ड्रॉप-डाउन मेनू का इस्तेमाल करें।
    • बोल्ड टेक्स्ट के लिए "B" क्लिक करें।
    • टेक्स्ट इटैलिसाइज करने के लिए "I" क्लिक करें।
    • टेक्स्ट अंडरलाइन करने के लिए "U" क्लिक करें।
    • टेक्स्ट स्ट्राइक थ्रू के लिए "S" क्लिक करें।
    • टेक्स्ट में शेडो एड करने के लिए "A" क्लिक करें।
    • टेक्स्ट को बाएँ, दाएँ, सेंटर या फुली जस्टिफ़ाई करने के लिए "Paragraph" के नीचे 4 लाइन वाले आइकॉन को क्लिक करें।
    • पैराग्राफ के आगे और बाद में लाइन स्पेसिंग स्पेसिफ़ाई करने, साथ में इंडेंटेशन के लिए "Spacing" के नीचे स्पेस का इस्तेमाल करें।
    • बुलेट पॉइंट एड करने के लिए "Lists" के नीचे लाइंस के सामने डॉट वाले आइकॉन को क्लिक करें।
    • एक नंबर वाली लिस्ट एड करने के लिए "Lists" के नीचे लाइन के सामने नंबर वाले आइकॉन को क्लिक करें।
  7. डॉक्यूमेंट में एक इमेज एड करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • पेज में सबसे ऊपर माउंटेन की पिक्चर की तरह दिखने वाले एक आइकॉन को क्लिक करें।
    • आप जिस इमेज को एड करना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें।
    • Open क्लिक करें।
    • आप जहां पर इमेज को लेकर जाना चाहते हैं, उस क्लिक और ड्रैग करके ले जाएँ।
    • इमेज साइज को चेंज करने के लिए इमेज के आसपास के स्क्वेर डॉट को क्लिक और ड्रैग करें।
  8. अपनी पीडीएफ़ पर एक शेप एड करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें।
    • पेज में सबसे ऊपर ओवरलेप होते आकार के साथ आइकॉन को क्लिक करें।
    • बाएँ तरफ मेनू बार में एक शेप क्लिक करें।
    • शेप ड्रॉ करने के लिए क्लिक और ड्रैग करें।
    • मेनू बार में दाईं ओर "Color" के सामने के बॉक्स को क्लिक करें।
    • शेप के लिए एक कलर सिलेक्ट करें।
  9. किसी ऑब्जेक्ट को रोटेट करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स को यूज करें:
    • पेज पर सबसे ऊपर एक सर्कुलर तीर के साथ एक स्क्वेर वाले आइकॉन को क्लिक करें।
    • आप जिस ऑब्जेक्ट को रोटेट करना चाहते हैं, उसे क्लिक करें।
    • ऑब्जेक्ट के चारों ओर कोनों में मौजूद पीले डॉट को क्लिक और ड्रैग करें।
  10. अपने काम को सेव करने के लिए इन दिए हुए स्टेप का इस्तेमाल करें:
    • File क्लिक करें।
    • Save क्लिक करें।
  11. डॉक्यूमेंट को पीडीएफ़ फॉर्मेट में एक्सपोर्ट करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • File क्लिक करें।
    • Export as क्लिक करें।
    • Export as PDF क्लिक करें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

Adobe Acrobat Pro DC इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐसा स्टाइलाइज्ड, रेड A आइकॉन के साथ सफेद Adobe Acrobat एप को क्लिक करके करें।
    • आप Adobe Acrobat Reader DC का इस्तेमाल करके फ्री में पीडीएफ़ व्यू कर सकते हैं। पीडीएफ़ एडिट करने के लिए आपको Adobe Acrobat Pro DC के लिए सब्स्क्रिप्शन की जरूरत पड़ेगी। आप acrobat.adobe.com पर जाकर सब्स्क्रिप्शन के लिए साइन अप कर सकते हैं।
    • Adobe सॉफ्टवेयर पीडीएफ़ को एडिट करने के लिए सबसे अच्छी तरह से काम करते हैं।
  2. आप Adobe Acrobat Pro टाइटल स्क्रीन मेनू पर Open क्लिक करके और एक फ़ाइल सिलेक्ट करके ऐसा कर सकते हैं, या फिर पीडीएफ़ को Adobe Acrobat Pro में खोलने के लिए इन स्टेप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं:
    • सबसे ऊपर मेनू बार में File क्लिक करें।
    • Open क्लिक करें।
    • आप जिस पीडीएफ़ फ़ाइल को एडिट करना चाहते हैं, उसे क्लिक करें।
    • Open क्लिक करें।
  3. क्लिक करें: ये मेनू बार में दाएँ तरफ एक पिंक बॉक्स वाला आइकॉन होता है। ये पीडीएफ़ में सभी टेक्स्ट बॉक्स और ऑब्जेक्ट के चारों ओर एक आउटलाइन डिस्प्ले कर देता है।
  4. पीडीएफ़ डॉक्यूमेंट में टेक्स्ट एडिट करने के लिए, टेक्स्ट बॉक्स में टेक्स्ट क्लिक करें और टाइप करना शुरू करें। आप टेक्स्ट को डिलीट, नए टेक्स्ट को एड, टेक्स्ट को हाइलाइट कर सकते या टेक्स्ट फॉर्मेट चेंज करने के लिए दाएँ ओर मौजूद FORMAT मेनू का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  5. पीडीएफ़ में नया टेक्स्ट एड करने के लिए, सबसे ऊपर बार में Add Text क्लिक करें। फिर आप जहां टेक्स्ट एड करना चाहते हैं, वहाँ क्लिक करें और टाइप करना शुरू करें। आप जिस ऊंचाई और चौड़ाई के टेक्स्ट बॉक्स को एड करना चाहते हैं, उसे डिफ़ाइन करने के लिए क्लिक और ड्रैग करें। [1]
  6. टेक्स्ट एडिट करने के लिए "FORMAT" टूल्स का इस्तेमाल करें: Format टूल्स दाएँ ओर साइडबार मेनू में होता है। आप जिस टेक्स्ट को यूज करना चाहते हैं, उसे हाइलाइट करें और टेक्स्ट फॉर्मेट एडिट करने के लिए इन टूल्स का इस्तेमाल करें: [2]
    • फॉन्ट को बदलने के लिए "FORMAT" के नीचे ड्रॉप-डाउन मेनू को क्लिक करें।
    • टेक्स्ट साइज को चेंज करने के लिए फॉन्ट के नीचे साइज ड्रॉप-डाउन मेनू को क्लिक करें।
    • टेक्स्ट कलर चेंज करने के लिए फॉन्ट साइज ड्रॉप-डाउन मेनू के सामने स्क्वेर कलर स्वेच को क्लिक करें
    • अपने टेक्स्ट में बोल्ड, इटैलिक, अंडर-लाइन, सब्स्क्रिप्ट या सुपरस्क्रिप्ट एड करने के लिए अलग अलग स्टाइल के साथ केपिटल "T" के साथ वाले आइकॉन को क्लिक करें।
    • बुलेट पॉइंट लिस्ट बनाने के लिए तीन लाइन और तीन डॉट वाले आइकॉन के सामने के ड्रॉप-डाउन को क्लिक करें।
    • एक नंबर लिस्ट तैयार करने के लिए तीन नंबर लाइन वाले आइकॉन के सामने ड्रॉप-डाउन मेनू को क्लिक करें।
    • टेक्स्ट को लेफ्ट, सेंटर, राइट या फुली-जस्टिफाइड अलाइनमेंट में अलाइन करने के लिए टेक्स्ट के जैसे दिखने वाली 4 लाइन आइकॉन को क्लिक करें।
    • टेक्स्ट के बीच की लाइन में स्पेस को बढ़ाने या घटाने के लिए तीन लाइन के सामने वर्टीकल एरो वाले आइकॉन के साथ वाले ड्रॉप-डाउन को क्लिक करें।
    • पैराग्राफ के बीच में (बाद में) स्पेस को बढ़ाने या घटाने के लिए एक साथ बने दो लाइन के सेट के सामने एक तीर के साथ वाले आइकॉन के आमने के ड्रॉप-डाउन को क्लिक करें।
    • हाइलाइट किए केरेक्टर्स की चौड़ाई (पर्सेंटेज) को बढ़ाने या घटाने के लिए "हॉरिजॉन्टल स्केलिंग" ड्रॉप-डाउन को क्लिक करें।
    • अलग अलग टेक्स्ट केरेक्टर के बीच में स्पेस को बढ़ाने या घटाने के लिए एक "A" और एक "V" के नीचे हॉरिजॉन्टल एरो के साथ में ड्रॉप-डाउन मेनू को क्लिक करें।
    • पीडीएफ़ में सारे एलीमेंट्स एडिट करने योग्य नहीं होते हैं।
  7. पीडीएफ़ में एक इमेज एड करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • पेज पर सबसे ऊपर Add Image क्लिक करें।
    • आप जिस इमेज को एड करना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें।
    • Open क्लिक करें।
    • आप इमेज को जहाँ पर रखना चाहते हैं, वहाँ क्लिक करें या इमेज के साइज को स्पेसिफ़ाई करने के लिए क्लिक और ड्रैग करें।
    • इमेज साइज को चेंज करने के लिए बॉक्स के कोनों पर चारों तरफ मौजूद नीले डॉट को क्लिक और ड्रैग करें।
  8. इमेज और ऑब्जेक्ट को एडिट करने के लिए "OBJECTS" टूल्स का इस्तेमाल करें: आप जिस ऑब्जेक्ट को एडिट करना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें और एक ऑब्जेक्ट को एडिट करने के लिए इन दिए हुए टूल्स का इस्तेमाल करें:
    • ऑब्जेक्ट को हॉरिजॉन्टल एक्सिस के साथ में ऊपर या नीचे इनवर्ट करने के लिए दाएँ ओर पॉइंट किए दो ट्राएंगल वाले आइकॉन को क्लिक करें।
    • ऑब्जेक्ट को किसी एक साइड या दूसरी साइड पर वर्टीकल एक्सिस के साथ में पलटने के लिए ऊपर की तरफ पॉइंट किए दो ट्राएंगल के साथ वाले आइकॉन को क्लिक करें।
    • पेज में मौजूद मल्टीपल ऑब्जेक्ट को एक दूसरे के साथ में अरेंज करने के लिए एक लाइन के सामने दो बॉक्स वाले एक आइकॉन के सामने के ड्रॉप-डाउन को क्लिक करें।
    • ऑब्जेक्ट को बाएँ ओर रोटेट करने के लिए काउंटर-क्लॉकवाइज़ पॉइंट करते सर्कुलर तीर के साथ आइकॉन को क्लिक करें।
    • ऑब्जेक्ट को दाएँ ओर रोटेट करने के लिए क्लॉकवाइज़ पॉइंट करते सर्कुलर तीर के साथ आइकॉन को क्लिक करें।
    • एक इमेज को एक-दूसरे के साथ रिप्लेस करने के लिए इमेज के एक ढेर के जैसे दिखने वाले आइकॉन को क्लिक करें।
    • टेक्स्ट और ऑब्जेक्ट के संबंध में ऑब्जेक्ट की पेज लेयर को चेंज करने के लिए स्क्वेर के ढेर की तरह दिखने वाले आइकॉन को क्लिक करें।
    • पीडीएफ़ में सारे एलीमेंट्स एडिट करने योग्य नहीं होते हैं।
  9. पीडीएफ़ में सिग्नेचर एड करने के लिए Fill & Sign क्लिक करें: ये पीडीएफ़ में एक सिग्नेचर एड कर देता है। ये एक ऐसे पर्पल आइकॉन के सामने होता है, जो बाएँ तरफ मेनू बार में एक पेंसिल की तरह दिखता है। अपना सिग्नेचर टाइप करने, एक चेकमार्क टाइप करने के लिए पेज पर सबसे ऊपर मौजूद टूल्स का इस्तेमाल करें या फिर एक मौजूदा सिग्नेचर को एड करने या बनाने के लिए Sign क्लिक करें।
  10. अपनी पीडीएफ़ को सेव करने के लिए इन स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • File क्लिक करें।
    • Save क्लिक करें।
विधि 4
विधि 4 का 4:

Microsoft Word 2013 या 2016 का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. W की तरह शेप वाले या जैसे नीले एप पर क्लिक करके आप ऐसा कर सकते हैं।
  2. आपके द्वारा सिलेक्ट की गई फ़ाइल अब एक एडिट करने योग्य वर्ड डॉक्यूमेंट में चेंज हो जाएगी। [3] पीडीएफ़ को वर्ड में ओपन करने के लिए इन स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • स्क्रीन में सबसे ऊपर मेनू बार में File को क्लिक करें।
  3. क्लिक करें।
    • आप जिस पीडीएफ़ फ़ाइल को वर्ड में कन्वर्ट करना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें।
    • Open क्लिक करें।
    • OK क्लिक करें।
  4. फ़ाइल को वैसे ही एडिट करें, जैसे आप किसी भी नॉर्मल वर्ड डॉक्यूमेंट को करते।
    • किसी भी दूसरे पीडीएफ़ कनवर्ज़न की तरह, कन्वर्ट हुआ डॉक्यूमेंट शायद ओरिजिनल से अलग दिख सकता है और उसमें शायद कुछ मैनुअल एडजस्टमेंट्स की आवश्यकता हो सकती है।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,३८८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?