आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

किसी ड्राइव को फ़ारमैट करने से उसका सभी डेटा डिलीट हो जाएगा और नया फ़ाइल सिस्टम बन जाएगा। आपको किसी ड्राइव में विंडोज़ इन्स्टाल करने के लिए उसे फ़ारमैट करना हो सकता है, या अगर आप कोई अतिरिक्त ड्राइव इन्स्टाल कर रहे होंगे, तब उस इस्तेमाल करने के लिए फ़ारमैट करना होगा। किसी ड्राइव से जल्दी से सभी डेटा मिटा देने के लिए आप उसे फ़ारमैट कर सकते हैं। आप अपने कंप्यूटर में वर्तमान ड्राइव्स को भी श्रिंग्क (shrink) कर सकते हैं ताकि बची हुई स्पेस को फ़ारमैट करके अपने कंप्यूटर के लिए दूसरी ड्राइव बना लें। अगर आप अपने कंप्यूटर को डिस्पोज़ ऑफ (dispose off) करने वाले होंगे, तब आप विशेष टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि सुरक्षित रूप से अपने सभी डेटा को मिटा सकें।

विधि 1
विधि 1 का 4:

अपनी प्राइमरी ड्राइव को फ़ारमैट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ड्राइव को फ़ारमैट करने से उसका सभी डेटा मिट जाएगा और उसका ऑपरेटिंग सिस्टम भी हटा दिया जाएगा। यह सुनिश्चित कर लीजिये कि आपने अपनी महत्वपूर्ण फ़ाइल्स का बैकअप ले कर कहीं और, जैसे कि किसी एक्स्टर्नल ड्राइव में या क्लाउड में सुरक्षित रख लिया है।
    • अगर आप किसी ड्राइव को डिस्पोज़ ऑफ करने से पहले ड्राइव के डेटा को सुरक्षित रूप से मिटाना चाहते हैं, तब इसकी जगह इस लेख के ड्राइव को सुरक्षात्मक ढंग से फ़ारमैट करने वाले सेक्शन को देखिये।
  2. अपनी विंडोज़ इन्स्टाल करने वाली डिस्क को इन्सर्ट (Insert) करिए: आप अपनी ड्राइव को फ़ारमैट करने के लिए विंडोज़ इन्स्टालेशन डिस्क का इस्तेमाल करेंगे। यह प्राइमरी ड्राइव को फ़ारमैट करने का सबसे अच्छा तरीका है, क्योंकि आप विंडोज़ के अंदर ऐसा नहीं कर सकते हैं। ज़रूरी नहीं है कि आप अपनी इन्स्टालेशन डिस्क का इस्तेमाल करें ही, चूंकि आप वास्तव में प्रोडक्ट की (key) तो एंटर नहीं करेंगे (बशर्ते कि आप विंडोज़ को फिर से इन्स्टाल करने हों)। अगर आपको अपनी इन्स्टालेशन डिस्क नहीं मिल पाती है, तब भी आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले, विंडोज़ के वर्ज़न के आधार पर कुछ विकल्प हो सकते हैं:
    • विंडोज़ 7 – आप अपनी प्रोडक्ट की को here एंटर करके विंडोज़ 7 के लिए आईएसओ फ़ाइल डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद आप विंडोज़ 7 यूएसबी/डीवीडी डाउनलोड टूल, जिसे आप here से डाउनलोड कर सकते हैं, इस आईएसओ फ़ाइल को किसी ब्लैंक डीवीडी या यूएसबी ड्राइव में ट्रांसफ़र करेंगे।
    • विंडोज़ 8 – आप विंडोज़ 8 मीडिया क्रिएशन टूल को माइक्रोसॉफ्ट here से डाउनलोड कर सकते हैं। यह प्रोग्राम किसी ब्लैंक डीवीडी या यूएसबी ड्राइव पर विंडोज़ इन्स्टालेशन मीडिया को डाउनलोड और क्रिएट (create) करेगा। इस टूल को रन करिए और इन्स्टालेशन मीडिया क्रिएट करने के लिए प्रॉम्प्ट फॉलो करिए।
    • विंडोज़ 10 – आप here से विंडोज़ 10 मीडिया क्रिएशन टूल डाउनलोड कर सकते हैं। किसी ब्लैंक डीवीडी या यूएसबी ड्राइव पर विंडोज़ इन्स्टालेशन डिस्क डाउनलोड और क्रिएट करने के लिए इस प्रोग्राम को रन (run) करिए। अधिकांश यूज़र्स को इस टूल के 64 बिट वर्ज़न को डाउनलोड करना चाहिए।
  3. अपने कंप्यूटर को इन्स्टालेशन ड्राइव से बूट होने के लिए सेट करिए: इन्स्टालर को रन करने के लिए तथा ड्राइव को फ़ारमैट करने के लिए, आपको अपने कम्प्यूटर को हार्ड ड्राइव की जगह उसी ड्राइव (डीवीडी या यूएसबी) से बूट होने के लिए सेट करना होगा। इसके लिए प्रक्रिया इस पर निर्भर करेगी कि आपका कंप्यूटर विंडोज़ 7 (और उससे पुराने) के साथ है, या विंडोज़ 8 (और उससे नए) के साथ है।
    • विंडोज़ 7 (और उससे पुराने) – अपने कंप्यूटर को फिर से बूट करिए और जब वह पहली बार स्टार्ट हो तब दिखाई पड़ने वाली BIOS, SETUP, या BOOT की को दबाइए। F2 , F11 , F12 , तथा Del सबसे कॉमन कीज़ हैं। बूट मेन्यू में अपने इन्स्टालेशन ड्राइव को प्राइमरी बूट डिवाइस की तरह से सेट करिए।
    • विंडोज़ 8 (और उससे नए) – स्टार्ट स्क्रीन में या मेन्यू में पावर बटन पर क्लिक करिए। Shift को होल्ड करिए और फिर से बूट करने के लिए "Advanced startup" मेन्यू में Restart पर क्लिक करिए। "Troubleshoot" विकल्प को चुनिये और उसके बाद "Advanced options" को चुनिये। "UEFI Firmware Settings" पर क्लिक करिए और उसके बाद BOOT मेन्यू खोलिए। अपनी इन्स्टालेशन ड्राइव को अपनी प्राइमरी बूट डिवाइस के रूप में सेट करिए।
  4. विंडोज़ सभी सेटअप फ़ाइल्स को लोड कर देगा और इन्स्टालेशन प्रोसेस को शुरू कर देगा। आगे बढ्ने से पहले आपसे कहा जाएगा कि अपनी भाषा चुनें और सभी टर्म्स (terms) को स्वीकार कर लें।
  5. इससे आप इन्स्टालेशन के दौरान अपनी हार्ड ड्राइव को फ़ारमैट कर सकेंगे।
  6. जिस पार्टीशन (partition) को आप फ़ारमैट करना चाहते हैं, उसको चुन लीजिये: जब आप प्रारम्भिक इन्स्टालेशन स्क्रीन्स से आगे बढ़ेंगे, तब आपको सभी हार्ड ड्राइव्स और उनके पार्टीशन दिखाये जाएँगे। आम तौर पर आपके कंप्यूटर में अनेक पार्टीशन होंगे, एक आपके ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए, एक रिकवरी (recovery) पार्टीशन, और कोई अतिरिक्त पार्टीशन जो आपने बनाए हों, या ड्राइव्स जो आपने इन्स्टाल की होंगी।
    • सिंगल (single) बिना अलोकेट (allocate) किए हुये पार्टीशन बनाने के लिए आप एक ही ड्राइव के पार्टीशन्स को डिलीट भी कर सकते हैं। इससे पार्टीशन्स में जो डेटा होगा वह भी डिलीट हो जाएगा। पार्टीशन्स के "Delete" विकल्प को देखने के लिए "Drive options" बटन पर क्लिक करिए।
    • अगर आप अपने सभी पार्टीशन्स को डिलीट कर देंगे, तब उसको फ़ारमैट कर पाने से पहले आपको एक नया बनाना पड़ेगा। नया पार्टीशन बनाने के लिए जिस स्पेस (space) को अलोकेट नहीं किया गया हो, उसको चुन लीजिये और "New" पर क्लिक करिए। उपलब्ध फ़्री स्पेस के अनुसार आप अपने पार्टीशन के साइज़ (size) को निर्धारित कर सकेंगे। यह ध्यान रखिएगा कि आम तौर पर आप सिंगल ड्राइव में चार से अधिक पार्टीशन नहीं बना सकेंगे।
  7. पार्टीशन या ड्राइव चुनने के बाद "Format" बटन पर क्लिक करिए। अगर आपको फ़ारमैट बटन न दिखाई पड़े, तब उसे सामने लाने के लिए "Drive options" बटन को क्लिक करिए। आपको यह चेतावनी दी जाएगी कि फ़ारमैट प्रोसेस से पार्टीशन का समस्त डेटा डिलीट हो जाएगा। जब आप सहमत हो जाएँगे, तब ऑटोमेटिकली (automatically) फ़ारमैट पूरा हो जाएगा। इसको पूरा होने में कुछ पल का समय लग सकता है। [१]
  8. प्राइमरी को फ़ारमैट करने से उसका ऑपरेटिंग सिस्टम हट जाता है, इसलिए आप जब तक कोई ऑपरेटिंग सिस्टम इन्स्टाल नहीं करेंगे, तब तक अपने पीसी का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। ड्राइव को फ़ारमैट करने के बाद आप आप विंडोज़ को इन्स्टाल करने की शुरुआत कर सकते हैं, या अगर आप चाहें तो लीनक्स (Linux) जैसा कोई दूसरा ऑपरेटिंग सिस्टम भी इन्स्टाल कर सकते हैं। विंडोज़ को इन्स्टाल करने के लिए, फ़ारमैट करने के बाद, सेटअप प्रोग्राम के बाकी सभी प्रॉम्प्ट फॉलो करिए। लीनक्स इन्स्टाल करने के लिए, आपको लीनक्स इन्स्टालेशन मीडिया की आवश्यकता होगी।
विधि 2
विधि 2 का 4:

सेकंडरी ड्राइव को फ़ारमैट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब आप किसी नई एक्स्टर्नल (external) ड्राइव को कनेक्ट करते हैं या नई हार्ड ड्राइव को इन्स्टाल करते हैं तब वह विंडोज़ एक्सप्लोरर में दिखाई पड़े, उसके पहले उसे फ़ारमैट करने की आवश्यकता होती है। आप डिस्क मैनेजमेंट यूटिलिटी का इस्तेमाल करके ऐसा कर सकते हैं।
    • डिस्क मैनेजमेंट को लॉंच करने के लिए Win + R दबाइए और diskmgmt.msc टाइप करिए। विंडोज़ 8 तथा 10 में आप स्टार्ट बटन पर राइट क्लिक कर सकते हैं और "Disk Management" चुन सकते हैं।
    • आपकी इन्स्टाल की हुई सभी हार्ड ड्राइव्स को सामने आने में कुछ पलों का समय लग सकता है।
    • अगर आप किसी ड्राइव को डिस्पोज़ ऑफ करने से पहले सुरक्षित रूप से उसका डेटा मिटा देना चाहते हैं तब, इसकी जगह, इस आर्टिकल के ड्राइव को सुरक्षात्मक ढंग से फ़ारमैट करने वाले सेक्शन को देखिये।
  2. (अगर प्रॉम्प्ट किया जाये तब) नई ड्राइव को पार्टीशन करिए: अगर आप नई ड्राइव इन्स्टाल करने के बाद डिस्क मैनेजमेंट को पहली बार खोल रहे होंगे, तब शायद आपको डिस्क को इनीशियलाइज़ (initialize) करने के लिए प्रॉम्प्ट किया जाएगा। अगर यह विंडो सामने नहीं भी आती है, तब भी चिंता मत करिए।
    • अगर नई डिस्क 2 टीबी या उससे बड़ी हो, तब "GPT" चुनिये। अगर नई डिस्क 2 टीबी से छोटी हो तब "MBR" चुनिये।
  3. आप जिसे फ़ारमैट करना चाहते हैं, उस ड्राइव को चुन लीजिये: आपकी सभी ड्राइव्स और पार्टीशन्स डिस्क मैनेजमेंट में लिस्ट (list) किए गए होंगे। अगर आपने अभी कोई नई ड्राइव इन्स्टाल की है, तब वह शायद अपनी ही रो (row) में होगी और उस पर "Unallocated" लेबल लगा होगा। प्रत्येक पार्टीशन के संबंध में और विस्तार से जानने के लिए, "Status" कॉलम को एक्सपैंड (expand) करिए।
    • आप विंडोज़ में "Boot" पार्टीशन को फ़ारमैट नहीं कर सकते हैं, क्योंकि यही वह पार्टीशन है जहां विंडोज़ इन्स्टाल होती है।
    • फ़ारमैट करने से से डिस्क का समस्त डेटा डिलीट हो जाएगा, इसलिए यह सुनिश्चित कर लीजिये कि आपने सही को ही चुना है।
  4. अगर कोई ड्राइव अनअलोकेटेड (Unallocated) होगी तब आपको उस पर राइट क्लिक करके "New Simple Volume" चुनना होगा। अनअलोकेटेड स्पेस में पार्टीशन बनाने के लिए प्रॉम्प्ट को फॉलो करिए।
  5. ड्राइव या पार्टीशन पर राइट क्लिक करिए और "Format" चुन लीजिये: इससे फ़ारमैट विंडो खुल जाएगी।
  6. आप ड्राइव को नया नाम दे सकते हैं (वॉल्यूम लेबल), तथा उसका फ़ाइल सिस्टम भी चुन सकते हैं। सबसे अधिक कोंपटिबिलिटी (compatibility) के लिए विंडोज़ में, फ़ाइल सिस्टम के लिए "NTFS" चुनिये। आप यह भी चुन सकते हैं कि आप क्विक (quick) फ़ारमैट करना चाहते हैं या नहीं। इस विकल्प से चेक को केवल तभी हटाइए जब आप चिंतित हों कि आपकी ड्राइव क्षतिग्रस्त है।
  7. जब आप अपनी सेटिंग्स से संतुष्ट हो जाएँ, तब फ़ारमैट बटन क्लिक करिए। फ़ारमैट करने की प्रक्रिया में कुछ मिनट लग सकते हैं। जब एक बार फ़ारमैट पूरा हो जाएगा, तब आप ड्राइव का इस्तेमाल फ़ाइल्स को स्टोर करने और उसमें प्रोग्राम्स को इन्स्टाल करने के लिए कर सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 4:

वर्तमान ड्राइव को श्रिंग्क करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप अपनी किसी भी वर्तमान ड्राइव को श्रिंग्क कर सकते हैं जिससे कि उसकी फ़्री स्पेस को नए पार्टीशन में बदला जा सके। यह तब बहुत उपयोगी होता है जब आपके पास किसी ड्राइव में बहुत सारी फ़्री स्पेस उपलब्ध हो, और आप कुछ खास फ़ाइल्स, जैसे मीडिया फ़ाइल्स, के लिए डेडिकेटेड (dedicated) ड्राइव बनाना चाहते हों।
    • डिस्क मैनेजमेंट यूटिलिटी को जल्दी से लॉंच करने के लिए Win + R दबाइए और diskmgmt.msc टाइप करिए। मेन्यू से डिस्क मैनेजमेंट चुनने के लिए विंडोज़ 8 और 10 में आप स्टार्ट बटन पर राइट क्लिक भी कर सकते हैं।
  2. आप जिस पार्टीशन को श्रिंग्क करना चाहते हैं, उसे चुन लीजिये: जिस पार्टीशन में भी थोड़ी भी फ़्री स्पेस हो, आप उसे श्रिंग्क कर सकते हैं। आप संभवतः उसी को चुनना चाहेंगे जिसमें कई जीबी की स्पेस उपलब्ध हो ताकि आप अपने नेए पार्टीशन को उपयोगी बना सकें। यह ध्यान रखिएगा कि आप वर्तमान पार्टीशन में पर्याप्त जगह छोड़ दें, विशेषकर उस परिस्थिति में जबकि वह आपका बूट पार्टीशन हो। विंडोज़ सबसे बढ़िया तरह से काम तब करता है जबकि उसमें कम से कम 20% पार्टीशन फ़्री होता है।
  3. जब डिस्क मैनेजमेंट यह तय कर लेगा कि नए पार्टीशन को बनाने के लिए कितनी स्पेस उपलब्ध है, तब इससे एक नई विंडो खुल जाएगी।
  4. विंडोज़ में मेगाबाइट्स (एमबी) में यह प्रदर्शित होगा कि वर्तमान ड्राइव में श्रिंग्क करने के लिए कितनी स्पेस उपलब्ध है। एक सिंगल गीगाबाइट (जीबी), 1024 एमबी के बराबर होता है। आपको वह साइज़ एंटर करना होगा जितने से (उस साइज़ के नए पार्टीशन को क्रिएट करके) आप अपने ड्राइव को श्रिंग्क करना चाहेंगे।
  5. अपनी वर्तमान ड्राइव मैं आपने जो जगह छाँटी है, उस अलग करने के लिए, "Shrink" पर क्लिक करिए। पुराने पार्टीशन की तरह, यह डिस्क मैनेजमेंट में उसी ड्राइव पर अनअलोकेटेड स्पेस के रूप में दिखाई पड़ेगी।
  6. अनअलोकेटेड स्पेस में राइट क्लिक करिए और "New simple volume" चुन लीजिये। इससे सैंपल वॉल्यूम विज़ार्ड शुरू हो जाएगा।
  7. आप यह चुन सकेंगे कि अनअलोकेटेड स्पेस में से कितनी जगह आप नए पार्टीशन के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं। आपको ड्राइव के लिए एक लेटर भी असाइन करना होगा।
  8. विज़ार्ड के दौरान, आपको पार्टीशन को फ़ारमैट करने के लिए प्रॉम्प्ट किया जाएगा। अब आप उसको एक फाइल सिस्टम के साथ फ़ारमैट कर सकते हैं, या पिछली विधि में दिखाये गए चरणों के अनुसार बाद में भी फ़ारमैट कर सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 4:

ड्राइव को सुरक्षात्मक ढंग से फ़ारमैट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. डीबीएएन, हार्ड ड्राइव फ़ारमैट करने का एक ऐसा मुफ़्त टूल है, जो सुरक्षात्मक ढंग से आपके डेटा को ओवरराइट कर सकता है, ताकि उसे फिर से रिकवर (recover) न किया जा सके। अगर आप अपना कंप्यूटर या ड्राइव दान कर रहे होंगे, बेच रहे होंगे या रीसाइकल कर रहे होंगे, तब आइडेंटिटी थेफ्ट (identity theft) बचाने के लिए आप ऐसा करना चाहेंगे।
    • आप dban.org से डीबीएएन डाउनलोड कर सकते हैं। इसका फ़्री वर्ज़न अधिकांश यूजर्स के लिए उपयुक्त होगा।
    • आप सॉलिड स्टेट ड्राइव्स (एसएसडी) को सुरक्षात्मक ढंग से साफ़ कर देने के लिए डीबीएएन का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। उसकी जगह आपको एक खरीदा जा सकने वाला प्रोग्राम Blancco इस्तेमाल करना होगा।
  2. किसी ब्लैंक डीवीडी या सीडी पर डीबीएएन को बर्न (Burn) कर लीजिये: डीबीएएन छोटा होता है और किसी ब्लैंक डीवीडी या सीडी में आ जाएगा। अगर आप विंडोज़ 7 या उसके बाद का वर्ज़न इस्तेमाल करे होंगे, तब आप डाउनलोड की हुई आईएसओ फाइल पर राइट क्लिक करके और "Burn to Disc" चुन कर, उसे किसी ब्लैंक डिस्क या अपने ड्राइव में बर्न कर सकते हैं।
  3. अपने कंप्यूटर को डीबीएएन डिस्क से बूट करने के लिए सेट अप करिए: डीबीएएन को लॉंच करने के लिए आपको अपने कंप्यूटर को अपने ऑप्टिकल ड्राइव से बूट करने के लिए सेटअप करना पड़ेगा।
    • विंडोज़ 7 (और उससे पुराने) – अपने कंप्यूटर को फिर से बूट करिए और निर्माता के लोगो स्क्रीन पर बनी BIOS, SETUP, या BOOT कीज़ को दबाइए। जो सामान्यतः F2 , F11 , F12 , या Del होती हैं। बूट मेन्यू खोलिए और अपनी ऑप्टिकल ड्राइव को प्राइमरी बूट डिवाइस के रूप में चुन लीजिये।
    • विंडोज़ 8 (उससे नए) मेन्यू या स्टार्ट स्क्रीन में पावर बटन क्लिक करिए। "Advanced startup" मेन्यू में फिर से बूट करने के लिए Shift को होल्ड कर रीस्टार्ट पर क्लिक करिए। पहले "Troubleshoot" विकल्प चुनिये और उसके बाद "Advanced options" चुनिये। "UEFI Firmware Settings" पर क्लिक करिए और उसके बाद बूट मेन्यू पर नेवीगेट करिए। अपने ऑप्टिकल ड्राइव को प्राइमरी बूट डिवाइस के रूप में सेट करिए।
  4. बूट क्रम सेट करने के बाद, डीबीएएन को लॉंच करने के लिए कंप्यूटर को फिर से बूट करिए। प्रोग्राम को स्टार्ट करने के लिए मुख्य डीबीएएन स्क्रीन पर Enter दबाइए।
  5. जिस ड्राइव को आप पोंछ डालना चाहते हैं, उसे चुन लीजिये: उस हार्ड ड्राइव को हाईलाइट करने के लिए ऐरो (arrow) कीज़ (keys) का इस्तेमाल करिए, जिसे आप मिटाना चाहते हैं, उसके बाद उसे चुनने के लिए Space दबाइए। अगर आपके पास उसमें कोई डेटा रहा हो, तब ड्राइव चुनने में सावधानी बरतिएगा क्योंकि एक बार शुरू कर देने के बाद वापस जाने का कोई रास्ता नहीं रहेगा। अगर आप सावधान नहीं रहेंगे तब आप आसानी से अपने विंडो इन्स्टालेशन को भी मिटा सकते हैं।
  6. F10 to start the wipe : यह डीबीएएन की डिफ़ौल्ट (default) सेटिंग्स का इस्तेमाल करेगा जो सुरक्षात्मक ढंग से आपके डेटा को मिटा देगा। इस तरह से मिटा देने के बाद, डेटा को वापस पाना लगभग असंभव ही होगा। डिफ़ौल्ट डीबीएएन मिटाना पूरा होने में कई घंटे लगेंगे।
    • अगर आप और भी अधिक निश्चित होना चाहते हैं, कि सब कुछ पूरी तरह से मिटा दिया गया है, तब अपनी चुनी हुई ड्राइव पर {keypress|M}} दबाइए और "DoD 5220.22-M" या "Gutmann Wipe" चुनिये। इसको पूरा होने में और भी अधिक समय लगेगा, मगर मिटाया भी कहीं अधिक सुरक्षात्मक तरीके से गया होगा। [२]

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२३१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?