आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ गाइड आपको अपने पेपल अकाउंट (PayPal Account) से अपने पर्सनल बैंक अकाउंट और किसी दूसरे पर्सन के पेपल अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना सिखाएगी। लेकिन, आप अपने पेपल अकाउंट से सीधे किसी दूसरे पर्सन के बैंक अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर नहीं कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

पेपल से पैसे निकालना (डेस्कटॉप)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. PayPal वेबपेज खोलें: क्योकि पेपल असल में एक बैंकिंग सर्विस है, इसलिए आपको अपना पेपल अकाउंट देखने के लिए लॉग इन करना होगा।
  2. पर क्लिक करें: यह पेज के टॉप राइट कॉर्नर में होता है।
  3. आप इसे इस पेज के बीच में फ़ील्ड में करेंगे। जब आप काम पूरा कर लेते हैं, तो आप अपने अकाउंट में एंटर करने के लिए पासवर्ड फ़ील्ड के नीचे Log In पर क्लिक कर सकते हैं।
  4. पर क्लिक करें: यह पेज के टॉप राइट साइड की तरफ होता है। ऐसा करने पर आप अपने अकाउंट पेज पर पहुंच जाएंगे। इस स्टेप की जरूरत तभी होगी, जब आपके पास ऐसे एडवरटाइज़मेंट न हों जिनमें एक बटन हो, जिस पर "Account Overview" लिखा हो।
  5. पर क्लिक करें: यह लिंक उपलब्ध "PayPal Balance" और पेज के टॉप-लेफ्ट कॉलम में "Add money" लिंक विंडो के नीचे होता है।
  6. उस बैंक अकाउंट को सिलैक्ट करें, जिसे आप पैसे विथड्रॉ करना चाहते हैं: आमतौर पर, अकाउंट को चेक करना जिसे आपने पेपल पर एड किया है, फ्री डिपॉज़िट के रूप में आते हैं, ये बैंकिंग एक या दो दिन के डिपॉजिट तक सीमित हो सकते हैं। हालाँकि, यदि आपने अपने पेपल अकाउंट में एक डेबिट कार्ड (जो कुछ ही मिनट में पाया जा सकता है) एड किया है, तो ये आपके लिए 25 परसेंट होंगे। एक पर टैप करें, फिर स्क्रीन के निचले भाग में Next को सिलैक्ट करें।
    • यदि आप वीकेंड या छुट्टी के दिन शाम 7 बजे के बाद ट्रान्सफर करने का डिसाइड करते हैं, तो इसमें थोड़ी देर लग सकती है। ट्रान्सफर भी सब्जेक्ट टु रिव्यू होता है, यदि उन्हें आपके तरफ से कोई इशू मिलता है, तो इसमें देरी या इसे रोका जा सकता है।
  7. आप इसे पेज के बीच में विंडो में करेंगे। इस अमाउंट में रुपए के साथ शुरुआत करने और परसेंट के साथ खत्म करने के लिए अपने कीबोर्ड पर 10-की कीपैड का इस्तेमाल करें। पीरियड की को प्रेस करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि पीरियड डिस्प्ले में स्टेटिक (फीचर में बनाया गया है) आइटम है।
    • आपको कम से कम 75 रुपए निकालने होंगे।
  8. पर क्लिक करें: यह पेज के नीचे की तरफ होता है।
  9. पर क्लिक करें: इस बटन पर $ की जगह पर आपके एरिया की करन्सी, यानि कि रुपये को दिखाया गया होगा। ऐसा करने से आपका पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा।
    • ट्रान्सफर आमतौर पर अगले दिन होता है यदि 7:00 PM से पहले सबमिट किया जाता है, हालांकि यदि आप वीकेंड या छुट्टी पर ट्रान्सफर सबमिट करते हैं, तो इसमें अधिक समय लग सकता है। [१]
विधि 2
विधि 2 का 4:

पेपल (आइफोन/एंड्रॉयड) से पैसे निकालना (Withdrawing Money from PayPal (iPhone/Android))

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह एक ब्लू कलर के बैकग्राउंड आइकॉन पर आउटलाइन सफेद "P" होता है।
  2. पर टैप करें: आपको स्क्रीन के बॉटम लेफ्ट कॉर्नर में यह ऑप्शन दिखाई देगा।
  3. ऐसा करने के बाद आपको Log In पर टैप करना होगा।
    • यदि आपका पेपल टच आईडी ले लेता है, तो आप पेपल को खोलने के लिए अपने फिंगरप्रिंट को स्कैन कर सकते हैं।
  4. पर टैप करें: यह स्क्रीन के टॉप पर होता है; यह टैप आपके मौजूदा बैलेन्स को डिस्प्ले करता है।
  5. पर टैप करें: यह ऑप्शन स्क्रीन के बॉटम राइट कॉर्नर में होता है।
    • यदि आपके पास अपने पेपल बैलेंस में 75 रुपए से कम है, तो आपको यह ऑप्शन दिखाई नहीं देगा।
  6. उस बैंक अकाउंट को सिलैक्ट करें, जिसे आप वापस लेना चाहते हैं: आमतौर पर, अकाउंट को चेक करना जिसे आपने पेपल पर एड किया है, फ्री डिपॉज़िट के रूप में आते हैं, ये एक या दो बैंकिंग दिन के डिपॉजिट तक सीमित हो सकते हैं। हालाँकि, यदि आपने अपने पेपल अकाउंट में एक डेबिट कार्ड (जो कुछ ही मिनट में पाया जा सकता है) एड किया है, तो ये आपके लिए 25 परसेंट होंगे। एक पर टैप करें, फिर स्क्रीन के निचले भाग में Next को सिलैक्ट करें।
    • यदि आप वीकेंड या छुट्टी के दिन शाम 7 बजे के बाद ट्रान्सफर करने का डिसाइड करते हैं, तो इसमें थोड़ी देर लग सकती है। ट्रान्सफर भी सब्जेक्ट टु रिव्यू होता है, यदि उन्हें आपके तरफ से कोई इशू मिलता है, तो इसमें देरी या इसे रोका जा सकता है।
  7. पेपल कीपैड पर डेसिमल पॉइंट बटन नहीं है, लेकिन जीरो से नौ तक ट्रेडीशनल 10 सिंगल न्यूमेरिकल डिजिट के साथ, "00" की भी है, इसलिए उसके हिसाब से अपना आन्सर टाइप करें।
    • उदाहरण के लिए: यदि आप 3 डॉलर निकालना चाहते हैं, तो आप "300" टाइप करेंगे।
    • आपको कम से कम 75 रुपए निकालने होंगे।
  8. पर टैप करें: यह स्क्रीन के नीचे की तरफ होता है।
  9. पर टैप करें: यह ऑप्शन स्क्रीन के नीचे की तरफ होता है। ऐसा करने से आपके सिलैक्टेड अमाउंट का पेमेंट आपके बैंक अकाउंट में पेपल से हो जाएगा।
    • ट्रान्सफर आमतौर पर अगले दिन होता है यदि 7:00 PM से पहले सबमिट किया जाता है, हालांकि यदि आप वीकेंड या छुट्टी पर ट्रान्सफर सबमिट करते हैं, तो इसमें अधिक समय लग सकता है। [२]
विधि 3
विधि 3 का 4:

पेपल (आइफोन/एंड्रॉयड) के साथ पैसा भेजना (Sending Money with PayPal (iPhone/Android))

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह एक ब्लू कलर के बैकग्राउंड आइकॉन पर आउटलाइन सफेद "P" होता है।
  2. पर टैप करें: आपको स्क्रीन के बॉटम लेफ्ट कॉर्नर में यह ऑप्शन दिखाई देगा।
  3. जब आप काम पूरा कर लेंगे, तो आपको Log In पर टैप करना होगा।
    • यदि आपका पेपल टच आईडी स्वीकार करता है, तो आप पेपल को खोलने के लिए अपने फिंगरप्रिंट को स्कैन कर सकते हैं।
  4. पर टैप करें: यह स्क्रीन के बीच में "Send and Request" सेक्शन में होता है।
    • यदि आपके पास पेपल बैलेंस नहीं है और जब आप पेपल से पैसे भेजते हैं, तो आपके बैंक अकाउंट से पैसे निकाल लिए जाते हैं।
  5. किसी कांटैक्ट के ईमेल एड्रैस या फ़ोन नंबर टाइप करें: आप इसे स्क्रीन के टॉप पर करेंगे।
    • यदि यह आपके द्वारा पहली बार पैसा भेजा जा रहा है, तो स्क्रीन के निचले भाग में Let's get started! पर टैप करें।
    • यदि कोई हो, तो आप सर्च बार के नीचे किसी कांटैक्ट का नाम भी टैप कर सकते हैं।
  6. यदि जिस पर्सन का नाम आपने पेपल अकाउंट में टाइप किया है, तो उनका नाम सर्च बार के नीचे दिखाई देगा।
  7. आपके पास यहां दो पेमेंट ऑप्शन हैं:
    • Friends and Family - पर्सनल पेमेंट; पेपल इन पेमेंट के कुछ भी परसेंट फीस नहीं लेता है।
    • Goods and Services - बिज़नेस-रिलेटेड पेमेंट; पेपल आपके द्वारा भेजी जाने वाले अमाउंट का 2.9 प्रतिशत, साथ ही एक्सट्रा 30 प्रतिशत का फीस करता है।
  8. पेपल कीपैड पर डेसिमल पॉइंट बटन नहीं है, इसलिए इसको निकालने का जो आप प्लान बनाते हैं, उसके आखिर में एक एक्सट्रा दो जीरो एड करना होगा।
  9. पर टैप करें: यह स्क्रीन के नीचे की तरफ होता है।
  10. पर टैप करें: यह ऑप्शन स्क्रीन के नीचे की तरफ होता है। ऐसा करने से आपके तय अमाउंट को आपके द्वारा चुने गए पर्सन को भेज दी जाएगी।
    • पेज के निचले पेज में आप रिव्यू कर सकते हैं कि पैसा (जैसे, बैंक अकाउंट से या पेपल अकाउंट) कहाँ से भेजा जा रहा है।
    • यदि आप अपने पेमेंट में कोई नोट एड करना चाहते हैं, तो स्क्रीन के टॉप के पास Add a note टैप करें और एक में टाइप करें, फिर Done पर टैप करें।
विधि 4
विधि 4 का 4:

पेपल से पैसे भेजना (Sending Money with PayPal (Desktop))

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. PayPal वेबपेज खोलें: क्योकि पेपल असल में एक बैंकिंग सर्विस है, इसलिए आपको अपना पेपल अकाउंट देखने के लिए लॉग इन करना होगा।
  2. पर क्लिक करें: यह पेज के टॉप राइट कॉर्नर में होता है।
  3. आप इसे इस पेज के बीच में फ़ील्ड में करेंगे। जब आप काम पूरा कर लेते हैं, तो आप अपने अकाउंट में एंटर करने के लिए पासवर्ड फ़ील्ड के नीचे Log In पर क्लिक कर सकते हैं।
  4. पर क्लिक करें: यह पेज के टॉप राइट साइड में होता है। ऐसा करने पर आप अपने अकाउंट पेज पर पहुंच जाएंगे।
  5. पर क्लिक करें: आपको यह ऑप्शन स्क्रीन के टॉप के पास, मैग्निफ़ाइंग ग्लास आइकॉन के ठीक नीचे मिलेगा।
  6. आपके पास पेज के टॉप पर दो ऑप्शन होते हैं:
    • Pay for goods or services - आपका रेसीपेंट 2.9 प्रतिशत फीस, 30 प्रतिशत का फीस करेगा।
    • Send money to friends and family - आपके और आपके रेसीपेंट दोनों के लिए ट्रांजेक्शन फ्री होते है।
  7. आप पेज के टॉप पर सर्च बार में ऐसा करेंगे। यहां आप जो भी टाइप करते हैं, वह उस व्यक्ति से रिलेटेड होता है, जिसे आप पैसे भेज रहे हैं।
    • यदि सर्च बार के नीचे एक कांटैक्ट का नाम दिया है, तो आप उस पर भी क्लिक कर सकते हैं।
  8. पर क्लिक करें: यह टेक्स्ट फील्ड के दाएँ तरफ होता है।
    • यदि आप किसी कांटैक्ट के नाम पर क्लिक करते हैं, तो इस स्टेप को स्किप कर दें।
  9. आप इसे पेज के बीच में विंडो में करेंगे।
    • आप यहां एक नोट में टाइप करने के लिए Add a note पर भी क्लिक कर सकते हैं।
    • यदि आप करेंसी बदलना चाहते हैं, तो अमाउंट नंबर के नीचे स्थित बॉक्स पर क्लिक करें और फिर करेंसी टाइप पर क्लिक करें।
  10. पर क्लिक करें: यह पेज के नीचे की तरफ होता है।
  11. पर क्लिक करें: यह पेज के निचले भाग में होता है। ऐसा करने से आपका तय अमाउंट आपके द्वारा चुने गए पर्सन को भेज दिया जाएगा। आपके अकाउंट से निकालने से पहले उन्हें आपका पैसा स्वीकार करना होगा।

सलाह

  • जब आप इसे बंद करते हैं, तो पेपल हमेशा आपको ऐप से बाहर कर देता है।

चेतावनी

  • अपने पेपल बैलेंस को अपने बैंक अकाउंट में रखने से अधिक ट्रांसफर करने की कोशिश करने के रिज़ल्ट के रूप में आपका पेपल अकाउंट फ्रीज हो सकता है।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,५४४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?