आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि आपको अपने फिलिप्स ह्यू ब्रिज (Philips Hue Bridge) को कैसे सेट करना है जो कि आपके स्मार्ट-होम लाइट्स को पावर देने वाली डिवाइस है। फिलिप्स के पास कई स्मार्ट लाइट बल्ब हैं जो आपके मौजूदा किसी भी स्टैंडर्ड लाइट सॉकेट में फिट हो सकते हैं। ह्यू ब्रिज को ईथर्नेट कॉर्ड के द्वारा सीधे अपने इंटरनेट राउटर से कनेक्ट करने के बाद, आप अपने मोबाइल फोन या कम्प्यूटर पर फिलिप्स ह्यू ऐप को यूज करके अपने घर की स्मार्ट-लाइट्स को वायरलेस रूप से ह्यू से कनेक्ट कर सकते हैं।

भाग 1
भाग 1 का 6:

बल्ब और ब्रिज को कनेक्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उपलब्ध लाइट व्यवस्था में फिलिप्स ह्यू बल्ब को इंस्टॉल करें: अगर आप फिलिप्स ह्यू लाइट्स को ब्रिज से कनेक्ट करना चाह रहे हैं तो आपके द्वारा ह्यू ब्रिज को सेटअप करते समय उन्हें प्लग करना सबसे आसान हो सकता है। ह्यू स्मार्ट बल्ब किसी भी स्टैंडर्ड साइज के A19 और E12 सॉकेट में फिट होने के लिए डिजाइन किए गए हैं।
  2. सुनिश्चित करें कि ह्यू बल्ब के लाइट स्विच टर्न ऑन हैं: ह्यू स्मार्ट बल्ब ऑटमैटिक रूप से टर्न ऑन हो जाएंगे जब उन्हें ठीक से प्लग किया जाता है, पॉवर दी जाती है, और जोड़े बनाने के लिए तैयार होते हैं।
  3. ह्यू ब्रिज को अपने वायरलेस राउटर के पास उपलब्ध पॉवर आउटलेट में प्लग करने के लिए AC अडैप्टर यूज़ करें।
  4. ह्यू ब्रिज ईथर्नेट केबल को यूज़ करके आपके वायरलेस राउटर पर उपलब्ध किसी भी ईथर्नेट पोर्ट में कनेक्ट हो जाता है। दी गई ईथर्नेट केबल को ब्रिज में प्लग करें और दूसरे सिरे को अपने राउटर के ओपन ईथर्नेट स्लॉट में प्लग करें। एकबार चारों लाइट्स के जल जाने पर, यह सेट अप के लिए तैयार हो जाता है।
    • ह्यू ब्रिज में बिल्ट-इन Wi-Fi नहीं होता है।
भाग 2
भाग 2 का 6:

फिलिप्स ह्यू ऐप को इंस्टॉल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फिलिप्स ह्यू ऐप को सर्च करने और डाउनलोड करने के लिए अपनी मोबाइल डिवाइस में ऐप स्टोर ओपन करें।
  2. सर्च बार स्क्रीन के टॉप पर है। आपके टाइप करने पर, सर्च बार के नीचे सुझाई गई ऐप्स दिखाई देने लगेंगी। आपको फिलिप्स ह्यू ऐप दिखने पर इसे टैप करें।
    • आईफोन पर, पहले "Search" टैब पर टैप करें और फिर टॉप पर सर्च बार को टैप करें।
  3. इस ऐप में फिलिप्स लोगो के ऊपर रंगीन अक्षरों में "Hue" लिखा होता है। कई सारी फिलिप्स ह्यू ऐप हैं, इसलिए सुनिश्चित करें कि आप ऑफ़िशियल फिलिप्स ह्यू ऐप डाउनलोड करते हैं। ऐप को इंस्टॉल होने के लिए कुछ समय दें।
भाग 3
भाग 3 का 6:

लाइट्स को कनेक्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपने इसे अभी इंस्टॉल किया है तो आप ऐप स्टोर से "Open" पर टैप कर सकते हैं, या अपने होम स्क्रीन पर ऐप के आइकन पर टैप करें। इस ऐप में फिलिप्स लोगो के ऊपर रंगीन अक्षरों में "Hue" लिखा होता है।
  2. पर टैप करें: यह नारंगी बटन है जो ऐप के द्वारा ह्यू ब्रिज को वायरलेस नेटवर्क में ढूँढ लेने पर दिखाई देता है।
  3. यह बटन ऐप के सेंटर में है जो ब्रिज डिवाइस की तरह दिखता है।
  4. पर टैप करें: यह स्क्रीन की बॉटम में पीला बटन है। यह बताता है कि आप नियमों और शर्तों से सहमत हैं। "terms and conditions" को पढ़ने के लिए कहने वाले अंडरलाइंड टेक्स्ट को टैप करें।
  5. पर टैप करें: एक़बार ऐप ब्रिज को खोज लेती है, तो ब्रिज को अपडेट करना पड़ सकता है। ब्रिज को लेटेस्ट फ़र्मवेयर में अपडेट करने के लिए Update को टैप करें।
  6. पर टैप करें: एकबार ब्रिज के अपडेटिंग खत्म कर लेने पर, जारी रखने के लिए Done पर टैप करें।
  7. (iPhone only) पर टैप करें: यह स्क्रीन की बॉटम में पीला या हरा बटन है। अब आप अपने होम को सेट अप करने की प्रॉसेस शुरू कर देंगे।
  8. कोड बॉक्स के अंदर और ब्रिज की बॉटम में होता है।अपने फोन को ऊपर की ओर करें ताकि यह कैमरा में दिखाई दे। आपका फोन ऑटमैटिक रूप से कोड को स्कैन कर लेगा।
    • आप Enter manually को भी टैप कर सकते हैं और कोड को मैन्यूअली डाल सकते हैं।
भाग 4
भाग 4 का 6:

लाइट्स ऐड करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. या Add Lights पर टैप करें: यह निचले-दाएँ कोने के बीच में प्लस साइन के साथ एक सर्कल है। इससे बल्ब को ऐड करने की प्रॉसेस स्टार्ट हो जाएगी।
  2. पर टैप करें: यह स्क्रीन की बॉटम में पीला या हरा बटन है। यह आपके बल्ब को सर्च करना स्टार्ट कर देगा। इसमें कई मिनट लगेंगे। एक बार यह हो जाने के बाद, यह आपको बताएगा कि स्क्रीन के टॉप पर इसे कितने बल्ब मिले।
    • यदि इसको आपके सभी बल्ब नहीं मिलते हैं, तो tap the "+" आइकॉन को फिर से टैप करें, और फिर "+ Add serial number" पर टैप करें बल्ब को मैन्यूअली ऐड करने के लिए उनके सीरीयल नम्बर टाइप करें।
  3. बल्ब को फिर से नाम देने के लिए i पर टैप करें (ऑप्शनल): एक़बार ऐप को बल्ब मिल जाते हैं, तो वे स्क्रीन पर दिखाई देने लगेंगे। बल्ब के बग़ल में "i" आइकॉन पर टैप करें और फिर टॉप पर बार में बल्ब के लिए एक नाम टाइप करें।
  4. आईफोन पर, यह निचले-दाएँ कोने में प्लस साइन (+) के साथ सफेद आइकॉन होता है। ऐंड्रॉइड पर, यह बटन ऊपरी-बाएँ कोने में Add Lights दिखाता है।
  5. या एरो आइकॉन पर टैप करें: एक़बार अपने सभी बल्ब जुड़ जाने पर, ऊपरी-दाएँ कोने में "Next" पर टैप करें।
भाग 5
भाग 5 का 6:

अपने रूम्स को सेट अप करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. या Create Room पर टैप करें: आईफोन पर, एक नया रूम जोड़ने के लिए निचले-दाएँ कोने में प्लस साइन (+) के साथ सफेद बटन पर टैप करें। ऐंड्रॉइड पर, स्क्रीन के बॉटम में Create Room पर टैप करें।
  2. रूम को नाम देने के लिए स्क्रीन के टॉप पर टेक्स्ट बॉक्स को यूज़ करें। यह कोई भी साधारण सा नाम जैसे कि "Living Room" या "Bedroom" कुछ भी हो सकता है।
  3. यह उस टेक्स्ट के नीचे है जहाँ आप अपने रूम का नाम रखते हैं। यह एक पेज ओपन करता है जो आपको एक रूम के टाइप को चुनने देता है।
  4. लिविंग रूम, किचन, डाइनिंग रूम, बेडरूम, आदि कई प्रकार के रूम्स हैं जिन्हें आप चुन सकते हैं। रूम से जुड़े बल्ब को चेक करें। किसी भी लाइट के बगल में स्थित चेकबॉक्स को टैप करें जो इस रूम का हिस्सा हैं। आपके द्वारा रूम बनाए जाने पर उससे जुड़ी हुई ऐसी कोई भी लाइट्स न लें जिन्हें आप नहीं चाहते हैं।
  5. यदि आप अधिक रूम जोड़ना चाहते हैं, तो एक नया रूम बनाने के लिए स्क्रीन के टॉप पर New पर टैप करें।
  6. या Save पर टैप करें: जब अप अपने रूम्स को सेट अप कर लेते हैं, तो जारी रखने के लिए ऊपरी-दाएँ कोने में बटन पर टैप करें। ऐंड्रॉइड पर, यह एक चेकमार्क आइकॉन है। आईफोन पर यह बटन Save बताता है।
  7. पर टैप करें: यह बटन स्क्रीन के बॉटम में है। आपने अपनी लाइट्स और रूम्स का सेट अप पूरा कर लिया है। [१] [२]
भाग 6
भाग 6 का 6:

लाइट्स को कंट्रोल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह एक सफेद आइकॉन है जिसमें रंगीन अक्षरों में "hue" लिखा होता है। ह्यू ऐप ओपन करने के लिए अपनी होम स्क्रीन या ऐप मेनू पर ऐप आइकन को टैप करें।
  2. लाइट्स को ऑन या ऑफ़ करने के लिए रूम के बग़ल के टॉगल स्विच को टैप करें: यह फिलिप्स ह्यू ऐप में रूम के नाम के दाएँ में है। यह रूम की सभी लाइट्स को ऑन या ऑफ़ कर देगा।
  3. ब्राइटनेस को कंट्रोल करने के लिए रूम के नीचे के स्लाइड बार को यूज़ करें: आप रूम के नीचे के स्लाइडिंग बार को टैप करके या ड्रैग करके सभी बल्ब की ब्राइटनेस को ऐडजस्ट कर सकते हैं।
  4. रूम की सभी लाइट्स को देखने के लिए रूम पर टैप करें: यह व्यक्तिगत कंट्रोल के साथ रूम की सभी लाइट्स की लिस्ट दिखाएगा।
  5. लाइट को टर्न ऑन या ऑफ़ करने के लिए बग़ल के टॉगल स्विच को टैप करें: यह आपको रूम में व्यक्तिगत लाइट को कंट्रोल करने देता है।
  6. ब्राइटनेस को एडजस्ट करने के लिए बल्ब के नीचे के स्लाइडर बार को यूज़ करें: आप हर लाइट की ब्राइटनेस अलग अलग एडजस्ट कर सकते हैं।
  7. यदि आप एक बल्ब का कलर चेंज करना चाहते हैं, तो इसे सेलेक्ट करने के लिए टैप करें।
  8. आप टिंट को सफेद लाइट में एडजस्ट कर सकते हैं। आप इसे बिलकुल सफेद, एक नीले-सफेद या पीले-सफेद कलर में सेट कर सकते हैं। वाइटनेस कलर सिलेक्टर को देखने के लिए उस आइकॉन पर टैप करें जो ऐंड्रॉइड पर लिस्ट जैसा दिखता है। आईफोन पर, उस आइकॉन पर टैप करें जिस पर "Whites" लिखा होता है। फिर उस टिंट को टैप करें जिसे आप लाइट के लिए सेट करना चाहते हैं।
    • इस फ़ीचर को यूज करने के लिए आपको कलर बदलने वाले बल्ब यूज करने चाहिए।
  9. एक बल्ब के कलर को चेंज करने के लिए, रूम की लिस्ट में दिए बल्ब पर टैप करें और फिर इंद्रधनुष के कलर के आइकॉन को टैप करें। आप जिस कलर में लाइट्स को सेट करना चाहते हैं उस पर टैप करें।
  10. आप प्रीसेट कलर पेलेट्स को सेलेक्ट कर सकते हैं जिन्हें सीन कहा जाता है। सीन को सेलेक्ट करने के लिए, एक लाइट को सेलेक्ट करें फिर ऐंड्रॉइड पर पेंटर पेलेट्स जैसे दिखने वाले या आईफोन पर "Scenes" कहने वाले आइकॉन पर टैप करें। लाइट को प्रीसेट में सेट करने के लिए एक सीन पर टैप करें।

सलाह

  • आप फिलिप्स ह्यू ब्लूटूथ ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और ब्रिज के बिना ब्लूटूथ को यूज़ करके अपनी लाइट को कंट्रोल कर सकते हैं।
  • यदि आपके पास ऐमज़ान एको (Amazon Echo), या गूगल होम (Google Home) जैसे स्मार्ट स्पीकर हैं, तो आप बल्ब को गूगल होम ऐप, या ऐमज़ान अलेक्सा (Amazon Alexa) ऐप में ऐड कर सकते हैं। फिर आप लाइट्स को अपनी आवाज़ से कंट्रोल कर सकते हैं।

संबंधित लेखों

राउटर को कन्फ़िग्यर करें (Configure a Router)
अपने PC को लोकल एरिया नेटवर्क पर कन्फ़िग्यर करें (Configure Your PC to a Local Area Network)
Kali Linux से WPA/WPA2 वाई फ़ाई हैक करें (Hack WPA/WPA2 Wi Fi with Kali Linux)
TP Link वायरलेस का पासवर्ड चेंज करें (Change a TP Link Wireless Password)
एक नया आईपी एड्रेस प्राप्त करें (Acquire a New IP Address)
अपने आईपी (IP) एड्रेस को ब्लॉक करें
अपने राउटर के पासवर्ड को रीसेट करें (Reset your router password)
अपना वाई फ़ाई कनैक्शन शेयर करने के लिए एक क्यूआर कोड बनाएँ (Make a QR Code to Share Your WiFi Password)
कंप्यूटर पर SSID पता करें (computer par SSID pata karen)
किसी कंप्यूटर को दूर से या रिमोटली शट डाउन करें (Remotely Shutdown a Computer)
एक नेटवर्क ड्राइव सेट अप करें (Network drive set up karen)
CDMA या GSM चेक करें (Check CDMA or GSM)
राउटर फर्मवेयर को अपडेट करें (Update Router Firmware)
ट्रैकफोन मोबाइल फ़ोन को अनलॉक करें (Unlock TracFone Mobile Phones)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,६४९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?