आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये लेख आपको एक नकली फेसबुक अकाउंट बनाना सिखाएगा | एक नकली फेसबुक अकाउंट बनाना बहुत आसान है; मुश्किल होता है उसे विश्वसनीय बनाना | एक बार आपने अपने प्रोफाइल डिटेल सोच लिए हों , आप कंप्यूटर पर फेसबुक वेबसाइट पर जाकर, या आईफोन या एंड्राइड पर मोजूद फेसबुक मोबाइल एप्प के माध्यम से अपने प्रोफाइल को बना सकते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक विश्वसनीय नकली अकाउंट बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. नया ईमेल अकाउंट बनाएं : आपको अपने नकली प्रोफाइल के लिए एक मोजूदा ईमेल एड्रेस प्रयोग नहीं करना चाहिए; इसके बजाय एक नया ईमेल एड्रेस बनाएं जो आप अपने नकली अकाउंट के लिए प्रयोग करेंगे |
    • इस नकली ईमेल का किसी और ऐसी सेवा के लिए प्रयोग नहीं करें जो आपका पता सार्वजनिक कर दे (उदाहरण बैंक अकाउंट का लॉग इन इनफार्मेशन या सब्सक्रिप्शन सर्विस के लिए) |
    • आपने अपने सामान्य फेसबुक अकाउंट के लिए जो ईमेल सर्विस इस्तेमाल की है उससे अलग सर्विस इस्तेमाल करें | मसलन, अगर आपने अपने मोजूद अकाउंट के लिए जीमेल इस्तेमाल की है, तो नकली अकाउंट के लिए याहू या आउटलुक का प्रयोग करें |
  2. आपको फेसबुक पर ज्यादा पर्सनल इनफार्मेशन डालने की ज़रुरत नहीं है’ लेकिन फिर भी कुछ चीज़ें ध्यान में रखनी ज़रूरी हैं:
    • लाइक्स एंड इंटरेस्ट (Likes and interests) — ऐसी चीज़ों की सूची बनाएं जिसमें आपका दूसरा रूप रूचि रखता होगा | होब्बीज़, दैनिक गतिविधियाँ, और पसंदीदा मनोरंजन के बारे में आप सोच सकते हैं |
    • डेट ऑफ़ बिर्थ (Date of birth) — ऐसी तारीख चुनें जो आपकी बताई जा रही उम्र से मेल खाती हो | आपके शौक और पसंद पर निर्भर, ये कुछ भी डाली जा सकती है |
    • नाम (Name) — ऐसा नाम चुनें जो इतना आम हो की लोगों की नज़र में नहीं आये, पर इतना भी आम नहीं हो की लोगों को शक होने लग जाए | ऐसे आम नाम (उदाहरण विजय दीनानाथ चौहान) नहीं चुनें | यहाँ पर आप अपने "जन्म के साल" में प्रचलित नाम को चुन सकते हैं |
  3. ऐसे विश्वास करने योग्य डिटेल्स डालना जो कोई वेरीफाई नहीं कर सके –जैसे फोटोज, शौक, और मोजूदा स्थान- ठीक है, पर इसे ज्यादा नहीं कर दें | ऐसे डिटेल डालना जो लोग हाल पहचान लें की गलत हैं आपके प्रोफाइल पर से भरोसा उठा देंगे और लोग समझ जायेंगे की वह नकली है |
    • उदाहरण के तौर पर, अपने अकाउंट में कोई खास स्कूल या ऑफिस का नाम नहीं डालें, क्योंकि और लोगों के लिए ये पता करना आसान है की कोई उस स्कूल या ऑफिस का भाग था की नहीं |
    • आपके प्रोफाइल के डिटेल्स जितने बिखरे होंगे, लोग उन पर उतनी ही लोग आप पर जल्दी भरोसा करेंगे |
  4. अपने और अपने नकली प्रोफाइल के बीच में समानताएं कम रखें: आपके नकली प्रोफाइल की मोजूदा लोकेशन, उम्र, नाम, इंटरेस्टस, काम इत्यादि आपके मोजूदा प्रोफाइल से अलग होनी चाहिए | इसके इलावा, आप जिस तरह से लोगों से बात करते हैं वो भी अलग होना चाहिये |
    • उदाहरण के तौर पर, अगर आप अपने असली अकाउंट में सही ग्रामर और पंक्चुएशन का इस्तेमाल कर आरहे हैं, तो अपने नकली प्रोफाइल में ख़राब ग्रामर और कैपिटलाइजेशन का प्रयोग करें |
    • आपकी उम्र और शौक जैसी चीज़ें किसी और के लिए वेरीफाई करना नामुमकिन है, इसलिए बिना किसी डर के इनमें जो मर्ज़ी आये बदलाव करें |
    • आप अपने नकली प्रोफाइल में अपनी पहचान के एक या दो से ज्यादा लोगों को ऐड नहीं करना चाहेंगे, साथ ही किन्हीं ऐसे दो लोगों को नहीं ऐड करें जो अगर आप किसी खास स्थान (जैसे कॉलेज) या इवेंट में नहीं होते तो आप उनसे जान पहचान नहीं कर पाते |
  5. अगर आपने गूगल से फ़ोटोज़ चुराए तो आप पकड़े जायेंगे, इसलिए आपको ओरिजिनल फोटोज खींच कर अपलोड करनी चाहिए | ये ध्यान रखें की इन तस्वीरों में ऐसा कुछ पहचान करने योग्य नहीं हो जिससे आपका स्थान पता चले |
    • उदाहरण के तौर पर, आप अपने शहर की सड़क का फोटो लगाने के बजाय किसी बाहर के बगीचे का फोटो लगा सकते हैं |
  6. ज़ाहिर है, आप नहीं चाहेंगे की आपका असली चहरा कोई आपके नकली अकाउंट से मिला ले | इस कारण से, अपनी असली तसवीरें नहीं पोस्ट करें |
    • ये बात आपके दोस्त और परिवार जनों की तस्वीर के लिए भी सच है |
    • कई सारे लोग अपने पेट्स की तस्वीर डालते हैं (या आपके केस में, किसी और के पेट्स), ताकि अपना असली चहरा नहीं दिखाने पर लोगों को शक नहीं हो |
  7. फ्रेंड्स ऐड करें : आपके प्रोफाइल चाहे कितना भी विश्वसनीय क्यूँ नहीं हो अगर उस पर किसी से बात नहीं हुई हो तो लोग विश्वास नहीं करते, इसलिए कुछ फ्रेंड्स ऐड करें! आपने अपने प्रोफाइल पर जो स्थान लिखा है वहां पर रहने वाले लोगों को ऐड करें, या फिर उनको जिनके शौक और ग्रुप्स आपने जो अपने प्रोफाइल में शामिल किये हैं उनसे मिलते हैं |
    • ये ध्यान में रखें की लोगों को अपने नकली अकाउंट से तंग करने से, गलत होता है, और साथ ही उसकी वजह से आपका अकाउंट ससपेंड हो सकता है |
  8. ऐसे पेज के बगल में Like बटन को क्लिक करने से ये सारे पेज आपके प्रोफाइल के "Likes" से जुड़ जायेगा | इस तरह से आप अपने प्रोफाइल को और भरोसेमंद बना रहे हैं |
  9. अक्सर लोग अपनी पर्सनालिटी और अन्य बेकार टॉपिक पर बात नहीं करते हैं; अगर आप अपने बारे में बातें यूँ ही बता देंगे तो आपकी फ्रेंड्स लिस्ट में मोजूद लोगों को आप पर शक हो जायेगा |
    • इसके बजाय आप अपने प्रोफाइल के "About" सेक्शन में अपने बारे में जानकारी डाल कर, पेजेज लाइक कर के, और अपने शौक अपडेट कर के ऐसा कर सकते हैं |
  10. ये एक और स्थिति है जहाँ "लेस इज मोर" नियम काम करता है: आप जितना अपनी और अपनी गतिविधियों के बारे में बात करेंगे, उतना ही किसी और एक लिए ये जानना आसान होगा की आप का अकाउंट नकली है | हाँ अगर आपको किसी और फेसबुक यूज़र से कुछ ज़रूरी बात करनी है तो बात और है, नहीं तो मैसेंजर से दूर ही रहे |
    • अगर आप मैसेंजर इस्तेमाल करते भी हैं, तो ग्रामर और अन्य बातचीत के तरीके जो आपने अपने पोस्ट्स में इस्तेमाल किये हैं (जैसे, केज़ुअल, इनफॉर्मल ग्रामर मैसेंजर में प्रयोग करें अगर आप ऐसे ही पोस्ट करते हैं) उन का पालन करें |
  11. जो लोग फेसबुक ज्यादा प्रयोग करते हैं वो अपने अकाउंट पर पूरे दिन एक्टिव रहते हैं, इसलिए ये ध्यान रहे की आप थोड़ी थोड़ी देर में फ्रेंड्स ऐड कर रहे हैं, कंटेंट लाइक कर रहे हैं, कुछ अपलोड कर रहे हैं या अपने काम और कांटेक्ट डिटेल्स अपडेट कर रहे हैं |
    • आप अपने ब्राउज़र ब्राउज़र का इन्कोग्नीटो मोड एक्टिवेट कर अपने असली प्रोफाइल से लॉगआउट किये बिना ही नकली प्रोफाइल में काम कर सकते हैं |
    • अगर आप अपने नकली फेसबुक अकाउंट से थोड़ी देर के लिए छुट्टी लेना चाहते हैं, तो ऐसा स्टेटस पोस्ट करें जैसे "थोड़ी देर के लिए छुट्टी पर (Going on vacation for a bit)" | आप अगली बार जब लॉग इन करें तो इस "छुट्टी" के फोटो अपलोड कर सकते हैं |
    • कभी कभी अपने जीवन में हो रही घटनाओं को लिखते रहने से आपके अपडेट भरोसेमंद लगेंगे | मसलन, आप अपनी नौकरी की पहली एनिवर्सरी पोस्ट कर सकते हैं |
विधि 2
विधि 2 का 3:

डेस्कटॉप पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. https://www.facebook.com/ पर जाएँ | इससे अगर आप लोग्ड इन हैं तो आपका न्यूज़ फीड खुल जायेगा |
    • अगर आप फेसबुक पर लोग्ड इन नहीं हैं, तो आगे बढ़ कर "Enter a first and last name" चरण पर जाएँ |
  2. ये फेसबुक पेज के ऊपर मोजूद डार्क ब्लू बार के राईट साइड के अंत में एक छोटा सा ट्रायंगल होगा | इसे क्लिक करने से एक ड्राप डाउन मेनू सामने आएगा |
  3. ये आपको ड्राप डाउन मेनू के अंत में मिलेगा | अब आप अपने प्रोफाइल से लोग आउट हो गए हैं |
  4. अपने नकली अकाउंट का फर्स्ट नाम "First name" टेक्स्ट फील्ड में डालें, और अपना नकली लास्ट नाम "Last name" फील्ड में डालें |
  5. "Mobile number or email" फील्ड में जानकारी डालें और फिर से ईमेल को, "Re-enter email" फील्ड डालें |
  6. "New password" टेक्स्ट फील्ड में अपना चुना हुआ पासवर्ड एंटर करें |
  7. मंथ का ड्राप डाउन मेनू क्लीक करें और अपने नकली स्वरुप का बर्थडे का महिना, तारीख और साल ड्राप डाउन बॉक्सेस में से चुनें |
  8. "Sign Up" सेक्शन के नीचे "Male" या "Female" बॉक्स पर क्लिक करें | फेसबुक पर और कोई जेंडर के विकल्प नहीं हैं अभी |
  9. ये "Sign Up" सेक्शन के नीचे मोजूद ग्रीन बटन होगा | ऐसा करने से फेसबुक प्रोफाइल बन जायेगा |
  10. जिस फेक ईमेल एड्रेस से आपने अपना अकाउंट खोला है उसे ओपन करें, फेसबुक से आई "XXXXX is your Facebook confirmation code" ईमेल पर क्लिक करें, फिर ईमेल में आयी Confirm Your Account बटन को क्लिक करें | इससे आपका अकाउंट वेरीफाई हो जायेगा, जिसके बाद आप अपना नकली प्रोफाइल बनाना शुरू कर सकते हैं |
    • अगर पुछा जाये, तो फेसबुक से आई ईमेल के सब्जेक्ट में लिखा फाइव डिजिट कोड एंटर करें और फिर अपना अकाउंट बनाएं |
विधि 3
विधि 3 का 3:

मोबाइल पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फेसबुक एप्प आइकॉन खोलें, जो की ब्लू बॉक्स में सफ़ेद "F" जैसा दिखता है | इससे अगर आप लोग्ड इन हैं तो आपका न्यूज़ फीड खुल जायेगा |
    • अगर आप फेसबुक में लोग्ड इन नहीं हैं, तो आगे बढ़कर "Tap Sign Up for Facebook' " चरण पर जाएँ |
  2. ये या तो स्क्रीन के बॉटम राईट कार्नर में होगा (आईफोन) या स्क्रीन के टॉप राईट कार्नर में |
  3. ये मेनू के बॉटम में होगा |
  4. ये स्क्रीन के बॉटम में मोजूद लिंक होगा | ऐसा करने से अकाउंट क्रिएशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी |
  5. ये पॉप अप विंडो के बीच में मोजूद ब्लू बटन होगा |
  6. टैप करें "Enter your email address" टेक्स्ट फील्ड, और फिर जिस ईमेल एड्रेस का प्रयोग करना चाहते हैं उसे टाइप करें |
  7. ये email address text field के नीचे होगा |
  8. टैप करें "First name" फील्ड, टाइप करें प्रोफाइल का फेक फर्स्ट नाम, और फिर टैप करें "Last name" फील्ड और फिर लास्ट नाम टाइप करें |
  9. " Password" टेक्स्ट फील्ड को टैप करके अपना चुना हुआ पासवर्ड एंटर करें |
  10. अपने नकली स्वरुप का बर्थडे का महीना, तारीख और साल चुनें |
  11. "Male" या "Female" पर टैप करें; आपका प्रोफाइल इसके बाद बन जायेगा |
    • वैसे तो कोई Other या Prefer not to say विकल्प मोजूद नहीं होता है, फिर भी आप ज़रुरत लगने पर अपने प्रोफाइल में चुना जेंडर छुपा सकते हैं |
    • अगर आपको वेरिफिकेशन कोड के लिए कहा जाये, तो वो ईमेल एड्रेस खोलें जो आपने फेसबुक अकाउंट खोलने के लिए बनाया था, फिर आई ईमेल के सब्जेक्ट में से कोड देखें, और उसे फेसबुक के प्रोम्प्ट में ऐड कर दें |

सलाह

  • अपनी इस नयी पहचान से अन्य सोशल मीडिया अकाउंट (जैसे ट्विटर, इन्स्टाग्राम, यूटयूब) इत्यादि बना कर इस्तेमाल करने की सोचें | अगर आप इन को अपने नकली फेसबुक प्रोफाइल से जोड़ पाए तो लोगों का भरोसा आप पर बढ़ेगा |

चेतावनी

  • अपने फेक अकाउंट की सहायता से लोगों को स्कैम या परेशान करना गैर कानूनी है, और इससे फेसबुक और कानून दोनों आपके खिलाफ कदम उठा सकते हैं |

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,३६८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?