आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

जब भी आपको कोई नया मैसेज मिलता है या जब कोई आपको एड करता है, तो मैसेंजर आपको नोटिफाई करता है। अगर आपको बहुत सारे मैसेंजर नोटिफिकेशन मिल रहे हैं, तो आप उन्हें इस तरह से एडजस्ट कर सकते हैं, ताकि ये आपके लिए ज्यादा परेशानी देने वाले न बन जाएँ, या फिर आप इन्हें पूरी तरह से डिसेबल भी कर सकते हैं। उन्हें पूरी तरह से डिसेबल करने के लिए, आपको मैसेंजर ऐप के सेटिंग्स मेनू के बजाय अपने डिवाइस के सेटिंग्स ऐप का इस्तेमाल करना होगा।

विधि 1
विधि 1 का 3:

आइफोन, आइपैड, और आइपॉड टच (iPhone, iPad, and iPod Touch)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप अपनी कुछ नोटिफ़िकेशन सेटिंग्स को डाइरैक्टली मैसेंजर ऐप में एडजस्ट कर सकते हैं। स्टार्ट करने के लिए लोअर-राइट कॉर्नर में "Settings" टैब पर टैप करें।
  2. इससे मैसेंजर नोटिफिकेशन सेटिंग्स ओपन हो जाएगी।
    • नोट: आप iOS पर मैसेंजर नोटिफिकेशन साउंड को चेंज नहीं कर सकते हैं।
  3. टाइम के एक सेट अमाउंट के लिए नोटिफिकेशन को म्यूट करें: टेम्पररी म्यूट ऑन करने के लिए "Mute" स्लाइडर पर टैप करें। आप ज़्यादातर 24 घंटे के टाइम पीरियड को सेट कर सकते हैं, लेकिन आप इस तरह से नोटिफ़िकेशन को टेम्पररी ऑन नहीं कर सकते हैं। यदि आपको नोटिफ़िकेशन से थोड़े समय के ब्रेक की जरूरत है, तो म्यूट का इस्तेमाल करें। [१]
  4. यह मैसेंजर नोटिफ़िकेशन को आपके द्वारा रिसीव हुए नाम या मैसेज को डिस्प्ले करने से रोकेगा।
  5. इन-ऐप नोटिफ़िकेशन को एडजस्ट करने के लिए "Notifications in Messenger" पर टैप करें: जब मैसेंजर ऐप ओपन और एक्टिव होता है, तो यह स्पेशल साउंड और वाईब्रेशन का इस्तेमाल करता है। आप इस मेनू में इन्हें बंद कर सकते हैं।
  6. नोटिफ़िकेशन को पूरी तरह से बंद करने के लिए अपने डिवाइस पर सेटिंग्स ऐप को ओपन करें: आप मैसेंजर नोटिफिकेशन को पूरी तरह से डिसेबल कर सकते हैं, साथ ही अपने iOS डिवाइस पर सेटिंग्स ऐप से दूसरे नोटिफिकेशन सेटिंग्स को भी एडजस्ट कर सकते हैं।
  7. को सिलैक्ट करें: इससे मैसेंजर के लिए नोटिफिकेशन सेटिंग्स ओपन हो जाएगी।
  8. सभी मैसेंजर नोटिफ़िकेशन को बंद करने के लिए "Allow Notifications" को टॉगल करें: यह मैसेंजर के लिए हर नोटिफ़िकेशन को बंद कर देगा, साथ ही स्लाइडर के नीचे एक्सट्रा नोटिफ़िकेशन ऑप्शन को डिसेबल करेगा।
  9. यदि आप एडिशनल नोटिफ़िकेशन ऑप्शन को एनेबल रखते हैं, तो उन्हें सेट करें: यदि आप मैसेंजर नोटिफ़िकेशन को एनेबल रखने का डिसाइड कर लेते हैं, तो आप इस मेनू में उनके लिए कुछ ऑप्शन एडजस्ट कर सकते हैं:
    • पुल-डाउन नोटिफ़िकेशन सेंटर में मैसेंजर नोटिफ़िकेशन दिखाई देती हैं या नहीं, टॉगल करने के लिए "Show in Notification Center" पर टैप करें।
    • नोटिफ़िकेशन साउंड को बंद या चालू करने के लिए "Sounds" पर टैप करें।
    • मैसेंजर आइकॉन के अनरीड मैसेज के काउंट को बंद या चालू करने के लिए "Badge App Icon" पर टैप करें।
    • जब आपका डिवाइस लॉक हो जाए, तो नोटिफिकेशन हाइड करने या दिखाने के लिए "Show on Lock Screen" पर टैप करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

एंड्रॉयड (Android)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप इस मेनू से अपनी कुछ नोटिफ़िकेशन सेटिंग्स को सेट कर पाएंगे।
  2. को सिलैक्ट करें: यह आपको कुछ इन-ऐप नोटिफ़िकेशन सेटिंग्स को एडजस्ट करने देगा।
  3. टेम्पररी नोटिफ़िकेशन म्यूट करने के लिए स्क्रीन के टॉप पर "On" पर टैप करें: आप इस स्विच का इस्तेमाल करके उन्हें पूरी तरह से बंद नहीं कर सकते हैं, लेकिन आप टेम्पररी नोटिफ़िकेशन को 24 घंटे तक के लिए डिसेबल कर सकते हैं।
  4. जब प्रिव्यू बंद हो जाते हैं, तो आप अपने लॉक स्क्रीन पर प्रिव्यू में भेजने वाले या मैसेज के बारे में कोई इन्फॉर्मेशन नहीं देखेंगे।
  5. इन नोटिफ़िकेशन मेथड को बंद और चालू करने के लिए "Vibrate" और "Light" पर टैप करें: यदि आपके डिवाइस में एलईडी लाइट नहीं है, तो आप "Light" ऑप्शन को नहीं देख सकते हैं।
  6. मैसेंजर नोटिफ़िकेशन के लिए एक नई साउंड क सिलैक्ट करने के लिए "Notification Sound" पर टैप करें: आप अपने एंड्रॉयड (Android) डिवाइस पर लोड की गई किसी भी नोटिफ़िकेशन साउंड को सिलैक्ट कर सकते हैं। अपने एंड्रॉयड पर न्यू साउंड को एड करने के इन्सट्रक्शन के लिए गाइड को देखें।
  7. मैसेंजर साउंड को चालू और बंद करने के लिए "In-app sounds" स्लाइडर पर टैप करें: ये वे साउंड्स होते हैं, जो आप मैसेंजर का इस्तेमाल करते समय प्ले करते हैं, जैसे कि जब आप अपनी मौजूदा लिस्ट को रीफ्रेश करते हैं।
  8. नोटिफ़िकेशन को पूरी तरह से डिसेबल करने के लिए अपने डिवाइस पर सेटिंग्स ऐप को ओपन करें: यदि आप सभी मैसेंजर नोटिफ़िकेशन को ब्लॉक करना चाहते हैं, तो आप अपने डिवाइस पर सेटिंग्स ऐप से ऐसा कर सकते हैं।
  9. यह आपके एंड्रॉयड डिवाइस पर इंस्टॉल किए गए सभी ऐप्स की एक लिस्ट को डिस्प्ले करेगा।
  10. सुनिश्चित करें कि यदि आपने एक से अधिक मैसेंजर इन्स्टाल किए हैं, तो आप सही ऐप को सिलैक्ट करें।
  11. यह मैसेंजर ऐप के लिए पूरी तरह से नोटिफिकेशन को डिसेबल कर देगा।
  12. यदि आपको "Show notifications" बॉक्स यहाँ दिखाई नहीं देता है, तो आप पॉसिबली एंड्रॉयड 6.0 या न्यू को रन कर रहे हैं, जहाँ नोटिफ़िकेशन ऑप्शन को मूव कर दिया है:
    • मेन सेटिंग्स ऐप मेनू पर लौटें और "Sound & notification" को सिलैक्ट करें।
    • नीचे स्क्रॉल करें और "Apps" पर टैप करें।
    • एप्लिकेशन की लिस्ट से "Messenger" को सिलैक्ट करें।
    • नोटिफ़िकेशन डिसेबल करने के लिए "Block" को टॉगल करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

स्पेसिफिक कन्वर्जेशन के लिए नोटिफ़िकेशन को डिसेबल करना (Disabling Notifications for Specific Conversations)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उस कन्वर्जेशन को ओपन करें, जिसे आप नोटिफ़िकेशन को डिसेबल करना चाहते हैं: आप चाहें तो कन्वर्जेशन के आधार पर नोटिफ़िकेशन को बंद कर सकते हैं, जिससे यदि आप एक बिजी कन्वर्जेशन से परेशान नहीं होना चाहते हैं, तो यह आपके लिए यूजफुल हो सकता है। प्रोसैस iOS और एंड्रॉयड दोनों के लिए एक जैसा होता है।
  2. स्क्रीन (iOS), या ⓘ (Android) के टॉप पर पाने वाले का नाम टैप करें: इससे कन्वर्जेशन डिटेल ओपन हो जाएगा।
  3. आपको कई अलग-अलग इंटरवेल दिखाई देंगे, जिनके लिए आप नोटिफ़िकेशन को म्यूट कर सकते हैं।
  4. किसी कन्वर्जेशन के लिए नोटिफ़िकेशन को पूरी तरह से डिसेबल करने के लिए "Until I turn it back on" को सिलैक्ट करें: जब तक आप म्यूट बंद नहीं करते हैं, आपको उस कन्वर्जेशन में नए मैसेज को रिसीव होने पर नोटिफाई नहीं किया जाएगा।
    • आप एक समय के बाद ऑटोमेटिकली नोटिफ़िकेशन को वापस चालू करने के लिए एक छोटे इंटरवेल को सिलैक्ट कर सकते हैं।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,१२४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?