PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

मॉडर्न ऑपरेटिंग सिस्टम्स में फ़ाइल्स को कंप्रेस (Compress) करना काफी आसान है, लेकिन परेशानी तो उस वक़्त होती है, जब फ़ाइल का साइज़ बड़ा हो। अगर फ़ाइल्स बहुत ज्यादा बड़ी हैं, तो ऐसे में आप इनके लिए आपके ऑपरेटिंग सिस्टम के बिल्ट-इन कंप्रेसन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। खुशकिस्मती से ऐसे कुछ प्रोग्राम मौजूद हैं, जो किसी भी साइज़ की फ़ाइल को कंप्रेस कर सकते हैं और कुछ सही सेटिंग्स के साथ ये फ़ाइल की साइज़ को भी कुछ कम कर सकते हैं। अगर आप आपकी मीडिया फ़ाइल के साइज़ को कंट्रोल करना चाहते हैं, तो इसके लिए इमेज, वीडियो और ऑडियो के लिए तरह-तरह के फॉर्मेट मौजूद हैं, जो आपको बहुत ज्यादा क्वालिटी में कमी किए बिना भी इन्हें कंप्रेस करने की सुविधा देते हैं।

शुरुआत करने से पहले (Before You Start)

  1. इस बात को समझ लें, कि हर एक फ़ाइल को आपकी इच्छानुसार चाही हुई मात्रा में कंप्रेस नहीं किया जा सकता: कंप्रेसन के जरिये किसी फ़ाइल में मौजूद कैरेक्टर सेट की जगह, छोटे-छोटे प्लेसहोल्डर (placeholder) कैरेक्टर्स को दी जाती है, जिसके रिजल्ट मे हमें एक कम साइज़ की फ़ाइल मिल जाती है। जरूरी नहीं कि सारी फ़ाइल्स कंप्रेसन को सपोर्ट ही करती हों, और आप किसी फ़ाइल को उसके ओरिजिनल साइज़ से बहुत ज्यादा कम भी नहीं कर सकते।
  2. इस गाइड में सिर्फ मीडिया फ़ाइल्स को कंप्रेस करने के साथ-साथ, उन फ़ाइल्स के लिए बात की जा रही है, जो स्टैंडर्ड कंप्रेसन सॉफ्टवेयर के लिए काफी बड़ी हैं: अगर आप सिस्टम के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके, बहुत सारी फ़ाइल्स को किसी एक कंप्रेस किए हुए आर्काइव में कंप्रेस करना सीखना चाहते हैं, तो यहाँ क्लिक करें।
विधि 1
विधि 1 का 4:

बड़ी फ़ाइल्स और फ़ोल्डर्स के लिए कंप्रेसन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना (Using Compression Software for Large Files and Folders)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 4 जीबी से बड़ी फ़ाइल के लिए एक वैकल्पिक कंप्रेसन प्रोग्राम डाउनलोड करें: ज़्यादातर ऑपरेटिंग सिस्टम पर मौजूद बिल्ट-इन कंप्रेसन सॉफ्टवेयर 4 जीबी तक के डेटा को एक फ़ाइल में रखने में सक्षम होते हैं। अगर आप इससे भी बड़ी किसी फ़ाइल को कंप्रेस करना चाहते हाँ, तो इसके लिए आपको एक थर्ड-पार्टी कंप्रेसन प्रोग्राम को डाउनलोड और इन्स्टाल करना होगा।
    • इस बात को भी ध्यान में रखकर चलें, कि अगर आप अपनी कंप्रेस फ़ाइल को शेयर करना चाहते हैं, तो इसके लिए इसे पाने वाले इंसान के पास में भी आपके द्वारा तैयार की हुई फ़ाइल को खोल सकने योग्य एक प्रोग्राम की जरूरत पड़ेगी।
    • 7-Zip विंडोज के लिए बेहद चर्चित विकल्पों में से एक है। आप इसे 7-zip.org/download.html पर से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।
    • WinRAR विंडोज और मैक (Mac) के लिए मौजूद एक काफी पावरफुल प्रोग्राम है, जो काफी निपुणता के साथ कंप्रेसन परफ़ोर्म करता है।
    • आर्काइवर (Archiver) एक बेहद शक्तिशाली मैक (Mac) कंप्रेसन प्रोग्राम है, जो आपको 7-Zip और RAR फॉर्मेट के साथ-साथ इसके असली फॉर्मेट में भी आर्काइव को तैयार करने देता है।
  2. इनकी डिफ़ाल्ट सेटिंग के साथ ही, 7-Zip और WinRAR आमतौर पर आपके ऑपरेटिंग सिस्टम के बिल्ट-इन कंप्रेसन सॉफ्टवेयर से ज्यादा निपुणता से कंप्रेस करते हैं। अगर आप चाहें तो कुछ सेटिंग्स को एडजस्ट करके कंप्रेसन को और भी बढ़ा सकते हैं।
    • 7-Zip - आप जिस फ़ाइल या फोल्डर को कंप्रेस करना चाहते हैं, उस पर राइट-क्लिक करें, और फिर "7-Zip" → "Add to archive" चुनें। "Add to Archive" मेन्यू में, आप कंप्रेसन ऑप्शन को सेट कर सकते हैं। एक बात ध्यान में रखें, कि कंप्रेसन लेवल को बढ़ाने से, इसके कंप्रेस होने में लगने वाले वक़्त में भी बढ़त होगी। मैक्सिमम कंप्रेसन को सेट करने के लिए, "Compression level" को "Ultra" पर सेट करें। "Dictionary size" को आपकी मौजूदा मेमोरी से दस गुना कम पर सेट करें। एक ज्यादा डिक्शनरी (dictionary) का मतलब कंप्रेसन की बेहतर क्वालिटी, लेकिन इसके लिए डिक्शनरी के साइज़ से दस गुना ज्यादा मेमोरी की जरूरत होती है। बेस्ट कंप्रेसन के लिए "Solid Block size" को "Solid" पर सेट करें। [१]
    • WinRAR - आप जिस फ़ाइल या फोल्डर को कंप्रेस करना चाहते हैं, उस पर राइट-क्लिक करें, और फिर WinRAR लोगो के साथ ही "Add to archive" चुनें। एक बात ध्यान में रखें, कि कंप्रेसन लेवल को बढ़ाने से, इसके कंप्रेस होने में लगने वाले वक़्त में भी बढ़त होगी। General टैब में, "Compression method" ड्रॉप-डाउन मेन्यू से "Best" चुनें। "Dictionary size" के "5096 KB" पर सेट होने की पुष्टि कर लें। "Create solid archive" बॉक्स को चेक करें। Advanced टैब क्लिक करें और फिर Compression बटन को क्लिक करें। "Text compression" को "Auto" सेट करें।
    • आर्काइवर (Archiver) - आर्काइवर में विंडोज के काउंटरपार्ट्स की जितनी सेटिंग्स नहीं होती हैं, लेकिन आप आर्काइव तैयार करते वक़्त एक कंप्रेसन लेवल जरूर सेट कर सकते हैं। एक बात ध्यान में रखें, कि कंप्रेसन लेवल को बढ़ाने से, इसके कंप्रेस होने में लगने वाले वक़्त में भी बढ़त होगी।
  3. एक बड़ी कंप्रेस हुई फ़ाइल को कई छोटी-छोटी फ़ाइल्स में बाँट दें: किसी थर्ड-पार्टी कंप्रेसन प्रोग्राम को इस्तेमाल करने का एक फायदा, इसके मल्टी-पार्ट आर्काइव तैयार करने की क्षमता। उदाहरण के लिए, आप एक 12 जीबी का फोल्डर ले सकते हैं, और फिर इसे कुछ ऐसे 3 अलग-अलग छोटे भागों में बाँट सकते हैं, जो कि सारे के सारे किसी डीवीडी (DVD) में फिट आते हों। आपको इन सभी पार्ट्स को ओरिजिनल फ़ाइल पर एक्सट्रेक्ट करना होगा, ताकि आपके द्वारा इनमें से किसी को गलती से भी न खोने देने की पुष्टि हो जाए।
    • 7-Zip - आप "Add to Archive" मेन्यू में जाकर, किसी भी प्रीसेट (पहले से मौजूद) साइज़ को चुनने के लिए "Split to volume" ड्रॉप-डाउन मेन्यू का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहें तो किसी कस्टम साइज़ को टाइप भी कर सकते हैं। प्रत्येक पार्ट वही साइज़ का होगा जिसे आपने सेट किया है, आखिरी भाग, जो कुछ भी बचा हुआ है, उसी के हिसाब से होगा।
    • WinRAR - "Archive name and parameters" मेन्यू के General में, हर एक पार्ट के लिए चाहे जाने वाले साइज़ को चुनने के लिए "Split to volumes, size" ड्रॉप-डाउन का इस्तेमाल करें। आप चाहें तो दूसरे ड्रॉप-डाउन मेन्यू का इस्तेमाल करके यूनिट (बाइट, किलोबाइट, मेगाबाइट आदि) टाइप करके कस्टम साइज़ भी चुन सकते हैं। प्रत्येक पार्ट वही साइज़ का होगा जिसे आपने सेट किया है, आखिरी भाग जो कुछ भी बचा है, उसके हिसाब से होगा।
    • आर्काइवर (Archiver) - किसी फ़ाइल को एड करने के बाद, आर्काइवर मेन्यू में "Split" बटन क्लिक करें। आप सभी पार्ट्स को जिस साइज़ में पाना चाहते हैं, उस साइज़ को सेट करें। आप फिर आपकी फ़ाइल कि कंप्रेसन सेटिंग्स को सेट कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 4:

बड़ी वीडियो फ़ाइल्स को कंप्रेस करना (Compressing Large Video Files)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये एक फ्री ओपन-सोर्स वीडियो एडिटर है, जो आपको बड़ी आसानी से आपकी वीडियो फ़ाइल्स को कंप्रेस और कन्वर्ट करने की सुविधा देता है। आप इसे fixounet.free.fr/avidemux/ पर से डाउनलोड कर सकते हैं। ये विंडोज, मैक और लिनक्स के लिए मौजूद है।
    • एक वीडियो, डेटा के बहुत बड़े-बड़े टुकड़ों से मिलकर बना हुआ होता है, जो कि ऊपर दिखाई हुई मेथड का इस्तेमाल करते हुए आर्काइव में एड करने पर सही ढंग से कंप्रेस नहीं होता। इसकी जगह पर आपको इसे Avidemux का इस्तेमाल करते हुए री-एनकोड करना होगा, जो आपकी फ़ाइल के साइज़ को, क्वालिटी में कुछ कमी करके एक छोटे साइज़ में तैयार कर देगा।
    • ऐसी मूवी फ़ाइल्स, जिन्हें किसी ऑनलाइन सोर्स से डाउनलोड किया गया हो, वो पहले से ही कंप्रेस होती हैं। इससे ज्यादा कंप्रेसन, इसे एक ऐसे फ़ाइनल प्रॉडक्ट की तरह बना देता है, जिसे देखा भी न जा सके, या फिर ये आपकी इच्छानुसार साइज़ में नहीं बदल सकती।
    • किसी कंप्रेस हुए वीडियो को अनकम्प्रेस कर पाना मुमकिन नहीं है। आपको किसी भी फ़ाइल के कंप्रेस वर्जन को एक अलग फ़ाइल में सेव कर देना चाहिए, ताकि आपसे गलती से भी कोई ओरिजिनल फ़ाइल न खो पाये।
  2. आप आपके कंप्यूटर में किसी फ़ाइल को ब्राउज़ करने के लिए"File" → "Open" क्लिक कर सकते हैं। वीडियो को लोड होने में कुछ वक़्त लग सकता है।
  3. ये आपके कन्वर्ट हुए वीडियो के लिए सबसे कंपेटिबल फॉर्मेट होगा।
  4. ये साइज़ को कम रखने के लिए, वीडियो के ऑडियो ट्रेक को कंप्रेस करेगा।
  5. इससे इस वीडियो के संभावित सभी डिवाइस पर प्ले होने की पुष्टि हो जाएगी।
  6. Configure बटन को क्लिक करें।
  7. General टैब के "Rate Control" सेक्शन को पाएँ।
  8. कन्वर्ट हुए वीडियो के लिए एक टार्गेट साइज़ एंटर करें। Avidemux काफी हद तक आपके टार्गेट साइज़ तक पहुँचने के लिए अपनी सेटिंग्स को एडजस्ट करेगा, लेकिन ये टार्गेट साइज़ से कुछ कम या कुछ ज्यादा भी हो सकता है।
    • इस बात का ध्यान रखें, कि टार्गेट साइज़ को इसके असली साइज़ से बहुत कम सेट करने की वजह से आपको रिजल्ट में काफी बेकार क्वालिटी भी मिल सकती है।
  9. अब आपको वीडियो का नाम एंटर करने को कहा जाएगा, और फिर कनवर्ज़न और कंप्रेसन प्रोसेस शुरू हो जाएगी। आपके वीडियो की लंबाई और क्वालिटी सेटिंग्स के अनुसार, इसे पूरा होने में कुछ वक़्त लग सकता है। [२]
विधि 3
विधि 3 का 4:

बड़ी इमेजेस को कंप्रेस करना (Compressing Large Images)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऑनलाइन डाउनलोड की जाने वाली ज़्यादातर इमेजेस पहले से ही कंप्रेस होकर आती हैं। .jpg, .gif, और .png फ़ाइल फॉर्मेट, ये सभी कंप्रेसन के ही फॉर्मेट होते हैं, और इससे ज्यादा कंप्रेसन इसकी क्वालिटी में काफी कमी कर सकता है। किसी भी इमेज का कंप्रेसन उस वक़्त बहुत ज्यादा उपयोगी होता है, जब आप किसी इमेज पर सीधे डिजिटल कैमरा या .bmp फ़ाइल्स पर काम कर रहे हैं।
    • किसी भी कंप्रेस हुई इमेज को अनकंप्रेस कर पाना मुमकिन नहीं है। आपको किसी भी फ़ाइल के कंप्रेस वर्जन को एक अलग फ़ाइल में सेव कर देना चाहिए, ताकि आपसे गलती से भी कोई ओरिजिनल फ़ाइल न खो पाये।
  2. असल में इमेज के लिए दो तरह के कंप्रेसन मौजूद हैं: "lossless" और "lossy" कंप्रेसन। Lossless कंप्रेसन उस वक़्त इस्तेमाल होता है, जब आपको एकदम एक ओरिजिनल फ़ाइल की कॉपी की जरूरत हो और जिसका इस्तेमाल ड्राइंग्स, डायग्राम्स और मेडिकल इमेजिंग के लिए किया जाता है। Lossy कंप्रेसन उस वक़्त इस्तेमाल किया जाता है, जब क्वालिटी में आई हुई कमी को ज्यादा महत्व न दिया जा रहा हो, और इसे आमतौर पर फोटोग्राफ़्स के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
    • .gif, .tiff, और .png, ये सारे ही lossless फॉर्मेट्स हैं।
    • .jpg एक बहुत कॉमन lossy फॉर्मेट है।
  3. वैसे तो हर एक इमेज एडिटर आपको किसी भी इमेज को एक अलग फ़ाइल फॉर्मेट में सेव करके कंप्रेस करने की सुविधा देता है। आप जब एक कंप्रेस हुए फॉर्मेट को चुनते हैं, तब आपको एक विकल्प दिया जाता है, जिसमें आप से कितने कंप्रेसन का इस्तेमाल करना है, पूछा जाता है।
    • Photoshop, GIMP, और यहाँ तक कि Paint भी आपको किसी फ़ाइल को कम्प्रेस्ड फॉर्मेट में सेव करने की सुविधा देते हैं। वैसे तो कोई भी इमेज एडिटिंग प्रोग्राम काम आएगा, बस इनमें से कुछ आपको अन्य के मुक़ाबले कुछ ज्यादा क्वालिटी का ऑप्शन देंगे।
  4. ये आपको नए फॉर्मेट का इस्तेमाल करते हुए ओरिजिनल इमेज की कॉपी सेव करने की सुविधा देगा।
    • अगर आप पेंट (Paint) या अन्य किसी बेसिक इमेज एडिटर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो फिर आपको इसकी जगह पर "Save As" ऑप्शन इस्तेमाल करना होगा।
  5. आपके द्वारा चुने हुए फॉर्मेट का आपकी इमेज के प्रकार से काफी बड़ा संबंध होगा। [३]
    • अगर आप किसी फोटोग्राफ को कंप्रेस कर रहे हैं, तो आपके फॉर्मेट के लिए .jpg को चुनें।
    • अगर आप किसी 256 कलर्स से कम वाली इमेज को कंप्रेस कर रहे हैं, तो .gif को अपने फॉर्मेट की तरह चुनें।
    • अगर आप किसी स्क्रीनशॉट, किसी ड्राइंग्स या कॉमिक या फिर इमेज के किसी और नॉन-नेचुरल फॉर्मेट को कंप्रेस कर रहे हैं, तो .png चुनें।
    • अगर आप किसी लेयर्स वाली इमेज को कंप्रेस कर रहे हैं, जिसे आप सहेजकर रखना चाहते हैं, तो .tiff फॉर्मेट (ध्यान रखें, जरूरी नहीं कि .tiff फॉर्मेट असल में कंप्रेसन के लिए ही माना जाता हो) चुनें। [४]
  6. कुछ इमेज एडिटर्स, जैसे कि फोटोशॉप (Photoshop) और GIMP आप से Export बटन क्लिक करने के बाद, आपकी क्वालिटी और कंप्रेसन सेटिंग्स चुनने का पूछेंगे। आप कंप्रेसन या क्वालिटी एडजस्ट करने के लिए एक स्लाइडर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • कंप्रेसन को बढ़ाने (क्वालिटी को कम करना), से रिजल्ट में आपको एक छोटा फ़ाइल साइज़ मिलेगा, लेकिन इसके साथ ही इसमें अलग-अलग तरह की कलाकृति एड हो जाएंगी और इमेज का कलर भी बदल जाएगा। अब आपको अच्छी क्वालिटी और साइज़ के बीच में सामंजस्य बिठाने के लिए सारे ऑप्शन सेट करके देखना होंगे।
विधि 4
विधि 4 का 4:

बड़ी ऑडियो फ़ाइल्स को कंप्रेस करना (Compressing Large Audio Files)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इंटरनेट के जरिये डाउनलोड की गई ज़्यादातर ऑडियो फ़ाइल्स, जैसे कि .mp3 या .aac फ़ाइल्स पहले से ही कंप्रेस होती हैं। इन्हें और ज्यादा कंप्रेस करने की वजह से, रिजल्ट में आपको कुछ खराब क्वालिटी के साउंड वाली फ़ाइल मिलेगी। कंप्रेसन को अक्सर ही अनकंप्रेस हुए फॉर्मेट, जैसे कि .wav या .aiff के लिए सबसे अच्छा माना जाता है।
  2. ये एक फ्री ओपन-सोर्स ऑडियो एडिटिंग प्रोग्राम है, जो विंडोज, मैक और लिनक्स के लिए उपलब्ध है। आप इसे audacity.sourceforge.net/ पर से डाउनलोड कर सकते हैं।
  3. आप जिस फ़ाइल को कंप्रेस करना चाहते हैं, उसे खोलें: आपको इस फ़ाइल को औडेसिटी (Audacity) प्रोजेक्ट पर कॉपी करने को कहा जाएगा; इससे आप इसे गलती से भी ओरिजिनल के ऊपर ही कॉपी करने से बच जाएंगे।
  4. इसे म्यूजिक या अन्य किसी मूलभूत स्टीरियो इफ़ेक्ट्स के लिए करने की सलाह नहीं दी जाती, लेकिन आपकी अपनी आवाज, या ऐसी ही अन्य कोई रिकॉर्डिंग, जिसके लिए हाई-फीडेलिटी (हाई क्वालिटी) की जरूरत न हो, ऐसे में, मोनो (सिंगल-ट्रेक) पर स्विच करने से आपकी फ़ाइल को काफी हद तक छोटा किया जा सकता है।
    • प्रोजेक्ट एरिया में, फ़ाइल के नाम के सामने मौजूद ▼ को क्लिक करें। मेन्यू से "Split to Mono" चुनें।
  5. इससे एक विंडो खुलेगी, जो आपको इस फ़ाइल को सेव करने की लोकेशन सेट करने की, साथ ही आप जिस फॉर्मेट को इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसे चुनने की सुविधा देगी।
  6. .wav और .aiff को छोड़कर "Save as type" मेन्यू में मौजूद सारे ही फॉर्मेट कंप्रेसन फॉर्मेट होंगे। आपके द्वारा चुना गया फॉर्मेट आपकी जरूरत पर निर्भर करेगा।
    • .mp3 म्यूजिक के लिए सबसे कॉमन फॉर्मेट है, क्योंकि ये बहुत ज्यादा क्वालिटी में कमी किए बिना, अच्छे कंप्रेसन की सुविधा देता है। साथ ही ये ज़्यादातर सारी डिवाइस के साथ कंपेटिबल भी होता है।
    • .flac कंप्रेशन का lossless फॉर्म है। ये उस वक़्त अच्छा रहेगा, जब आप ऑडियो को किसी हाई-क्वालिटी साउंड सिस्टम पर प्लेबेक करना चाह रहे हों, लेकिन ये ज़्यादातर सभी डिवाइस के साथ में कंपेटिबल नहीं होता। साथ ही .flac किसी फ़ाइल साइज़ में ज्यादा कमी नहीं कर सकता।
  7. Options... बटन को क्लिक करें: आपके फॉर्मेट को चुन लेने के बाद में Options... बटन को क्लिक करें। ये ऑप्शन आपके द्वारा चुने हुए फॉर्मेट के हिसाब से अलग भी हो सकता है।
    • .mp3 के लिए, एक कम बिटरेट रिजल्ट में आपको एक छोटा फ़ाइल साइज़ देगा, लेकिन साथ ही ये आपके ऑडियो की क्वालिटी को भी कम कर देगा। 128 Kbps लगभग एक एफ़एम रेडियो की ऑडियो क्वालिटी के समान ही होता है, वहीं 320 Kbps किसी सीडी (CD) के समान होता है।
  8. अगर आपने फ़ाइल मोनो तैयार किया है, तो आप से आगे बढ़ने की पुष्टि किए जाने की माँग की जाएगी। औड़ेसिटी कंप्रेस हुए ऑडियो को कन्वर्ट कर देगा, और आपके द्वारा तय की गई लोकेशन पर एक नई फ़ाइल नजर आने लगेगी। [५]
    • अगर आप एक /mp3 फ़ाइल बना रहे हैं और आपके पास में लेम कोडेक (Lame codec) नहीं है, तो आप से इसे डाउनलोड करने को बोला जाएगा। लेम कोडेक को डाउनलोड और इन्स्टाल करने के लिए पेज पर मौजूद कोड को फॉलो करें। अब आपको एक्सपोर्ट प्रोसेस को रीस्टार्ट करना होगा।

संबंधित लेखों

उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
दिलों से घिरे चेहरे वाली इमोजी का क्या मतलब है (What Does the Emoji with Hearts Around It Mean)
यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,३२७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?