आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

किसी को भी एक गंदे, हर जगह दाग लगे बाथटब में नहाने के खयाल से ही डर लगता है। लगातार नमी में रहने की वजह से आपके टब की दीवारों पर बैक्टीरिया और फफूंदी इकट्ठी हो सकती है, जिसकी वजह से ऐसी गंदगी फैलती है, जो देखने में तो गंदी लगती है ही और साथ ही हैल्थ के लिए भी ठीक नहीं होती है। अपने बाथटब को टाइम पर साफ रखने की कोशिश करना गंदगी और कचरे को ज्यादा जमा होने से रोकने का एक अच्छा तरीका होता है, लेकिन कभी-कभी आपको हैवी, जिद्दी जमे दागों को निकालने के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत पड़ सकती है। अच्छी बात ये है कि आमतौर पर इसे बस कुछ बेसिक घरेलू चीजों का इस्तेमाल करके और थोड़ी सी मेहनत करके किया जा सकता है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक्रिलिक बाथटब से दाग निकालना (Removing Stains from an Acrylic Bathtub)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अब्रेसिव या घर्षण वाले केमिकल क्लीनर्स इस्तेमाल न करें: जब एक एक्रिलिक बाथटब को साफ करें, तब Comet और Ajax जैसे एस्ट्रिंजेन्ट से, साथ ही ब्लीच जैसे कठोर केमिकल्स से भी दूर रहें। एक्रिलिक एक सॉफ्ट मटेरियल होता है और इसलिए ये आसानी से डैमेज हो जाता है। इस तरह के प्रॉडक्ट्स लगभग निश्चित रूप से आपके टब की फिनिश को बर्बाद करने की काबिलियत रखते हैं। [१]
    • आपके पास में मौजूद सबसे जेंटल या सौम्य क्लीनिंग सलुशन का इस्तेमाल करना और फिर अगर इनसे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है, तो फिर बाद में और पावरफुल ऑप्शन को चुनना, आमतौर पर एक अच्छा आइडिया होता है।
  2. डिस्टिल्ड व्हाइट विनेगर एक शानदार नेचुरल क्लीनिंग सलुशन का काम करता है, खासतौर पर एक्रिलिक जैसे स्मूद सर्फ़ेस के ऊपर, जो बहुत आसानी से दाग को छोड़ देते हैं। एक स्प्रे बॉटल में विनेगर भर लें और अपने रूटीन बाथरूम क्लीनिंग टास्क के लिए अपने बाथरूम में रखें। प्रभावित हिस्से को पूरी तरह से ढंकने के लिए उस पर अच्छी तरह से विनेगर डाल दें। [२]
    • अगर आपके फ्रिज में नींबू मौजूद हैं, तो नींबू का रस विनेगर का एक अच्छा विकल्प बन सकता है।
  3. जब ये लगा रहेगा, तब विनेगर की एसिडिटी फफूंदी, गंदगी और डिस्कलरेशन को तोड़ देगी, ताकि उन्हें आसानी से पोंछकर साफ किया जा सके। आप देखेंगे कि दाग खुद ही घुलना शुरू कर देता है और आपके स्क्रब करने से पहले अपने आप निकल जाएगा। [३]
    • विनेगर को अपना काम करने के लिए भरपूर टाइम देने की पुष्टि कर लें।
    • बहुत ज्यादा जिद्दी निशानों के लिए, विनेगर के सोखने के दौरान, उसके ऊपर थोड़ा सा बेकिंग सोडा फैला लें। [४]
  4. बर्तन साफ करने वाले नॉर्मल स्पंज की पीली साइड आपके काम को कर देगी। विनेगर के सोखने के बाद, गंदगी और धूल आराम से बस थोड़ी सी मेहनत के साथ निकल आएंगे। जल्दी-जल्दी पीछे और सामने वाला स्क्रबिंग मोशन इस्तेमाल करें और निशानों के जाने तक उन्हें ट्रीट करते रहना जारी रखें। [५]
    • आप चाहें तो Mr. Clean Magic Eraser जैसे खास स्क्रबिंग टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिन्हें एक्सट्रा स्टेन-फाइटनिंग पावर के लिए पोरस या छेद वाले मेलामाइन (melamine) फ़ोम से बनाया जाता है। [६]
  5. घुले हुए कचरे और गंदे विनेगर सलुशन के बचे हुए निशानों को हटाने के लिए कुछ मिनट के लिए नल चालू रखें। अगर आप एक एडजस्ट होने वाले शावर हैड वाले बाथटब को साफ कर रहे हैं, तो फिर उसे चालू करें और फिर आपने जिन जगहों को साफ किया है, उससे वहाँ पर सीधे धार डालें। इसके साफ होने के बाद, टब को सुखाने की जरूरत होगी, ताकि दाग देने वाले बैक्टीरिया वापस लौटकर न आ सकें।
    • ज़्यादातर बाथटब के निशान अक्सर जर्म्स की वजह से आते हैं, जो इकट्ठा होने पर एक परत जैसा अवशेष छोड़ जाते हैं।
    • शावर के पर्दों को लगा रहने दें और ओवरहैड फैन को चालू कर दें, ताकि टब को लगातार हवा मिलती रहे।
विधि 2
विधि 2 का 3:

एनामेल बाथटब से निशानों को हटाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. भले ही ये एक माइल्ड नेचुरल क्लींजर होता है, विनेगर को जब बहुत ज्यादा मात्रा में लगाया जाए और उसे सेट होने का काफी समय दिया जाए, तब ये आमतौर पर ज़्यादातर दागों को साफ करने के लिए शक्तिशाली होता है। टब के ऊपर पूरे में स्प्रे कर दें, विनेगर को कुछ मिनट के लिए लगा रहने दें, फिर एक स्पंज या कड़क ब्रिसल वाले ब्रश की मदद से दाग को स्क्रब करके हटा दें। अगर आपको ऐसा लगता है कि विनेगर से आपको चाहे हुए रिजल्ट्स नहीं मिल रहे हैं, तो आप एक और भी ज्यादा इंटेन्सिव मेथड को चुन सकते हैं।
    • एक बार कभी ऐसा समय भी आएगा, जब केवल विनेगर की मात्रा को बढ़ाते रहने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
  2. ब्लीच-फ्री केमिकल क्लीनिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें: Lysol All Purpose Cleaner, Kaboom, Shout! और Scrubbing Bubbles शावर क्लीनर जैसे प्रॉडक्ट्स नाजुक सर्फ़ेस को डैमेज किए बिना जिद्दी निशानों को खत्म करने के लिए अच्छे होते हैं। क्योंकि इनमें से ज़्यादातर प्रॉडक्ट्स में इंग्रेडिएंट्स का एक-जैसा कोम्बिनेशन होता है, इसलिए इनमें से कोई भी आपके लिए एक ही तरह से काम करेगा। बस इतना ध्यान रखें कि आप चाहे जिस भी प्रॉडक्ट को चुनें, उसमें ब्लीच नहीं होना चाहिए, क्योंकि ये टब की बाहरी एनामेल लेयर को काफी गंभीर रूप से कमजोर कर सकता है। [७]
    • केवल उन्हीं क्लीनर्स को खरीदें, जिन्हें एनामेल कोट वाली बाथरूम सर्फ़ेस के ऊपर इस्तेमाल करने के लिए अप्रूव किया गया हो। किसी भी क्लीनिंग प्रॉडक्ट को खरीदने से पहले सावधानी के साथ उसके लेबल को चेक करके देख लें, ताकि आपको पता रहे कि उसमें क्या-क्या मौजूद है और आप किस इंग्रेडिएंट का इस्तेमाल कर रहे हैं।
    • अगर मुमकिन हो, तो इन प्रॉडक्ट्स के जरिए बाथरूम को साफ करते समय, बाथरूम में हवा लाने के लिए करीब की खिड़की को खोल दें, दरवाजा खोल दें और फैन चालू कर दें।
  3. अगर आपको शॉपिंग पर जाना पसंद नहीं है, तो आप घर पर ही एक स्प्रे बॉटल में गुनगुने पानी, बेकिंग सोडा, केस्टाइल सोप और एशेन्सियल ऑइल को मिलाकर एक सिम्पल ऑल-पर्पस बाथरूम क्लीनर बना सकते हैं। ये सभी इंग्रेडिएंट्स अच्छी तरह से मिल जाते हैं और इस्तेमाल करने के लिए सेफ होते हैं, लेकिन जब एक साथ मिलाया जाए, तब काफी शक्तिशाली होते हैं। जब ये मिक्स हो जाते हैं, फिर इस मिक्स्चर को दाग लगे एरिया पर स्प्रे कर दें और उसे साफ करने से पहले अपना असर दिखाने के लिए कुछ मिनट का समय दें। [८]
    • अगर आपको केस्टाइल सोप के साथ में मुश्किल हो रही है, तो हाइड्रोजन पेरोक्साइड इसके लिए एक अच्छा विकल्प रहेगा।
    • टी ट्री ऑइल और पेपरमिंट के जैसे एशेन्सियल ऑइल भी नेचुरल डिसइन्फेक्टेंट की तरह काम कर सकते हैं। [९]
  4. सलुशन को डालें और उसे लगे रहने का एक मौका दें। ज्यादा जिद्दी दागों और डिस्कलरेशन की ओर ज्यादा ध्यान दें। क्लीनिंग सलुशन को दागों को तुरंत घोलने का काम शुरू कर देना चाहिए। [१०]
    • आप सलुशन को जितना ज्यादा समय के लिए लगा रहने देते हैं, वो उतने ही प्रभावी ढंग से लंबे समय से जमे अवशेषों को निकालने में मदद करेगा।
    • केमिकल क्लीनिंग सलुशन का इस्तेमाल करते समय ग्लव्स पहनें और एक अच्छे हवादार एरिया में काम करें।
  5. निशान या स्क्रेच छोड़ने से बचने के लिए, एक सॉफ्ट स्पंज या माइक्रोफाइबर टॉवल का इस्तेमाल करें। दागों के ऊपर एक जेंटल सर्कुलर मोशन का इस्तेमाल करें। जब आपका काम पूरा हो जाए, तब बची हुई गंदगी और क्लीनिंग सलुशन को धोकर निकाल दें और टब को पूरी तरह से सूख जाने दें। [११]
    • अगर जरूरत पड़े, तो एक बार फिर से क्लीनिंग सलुशन लगा दें। जब तक कि निशान एनामेल फिनिश से निकल नहीं जाता, तब तक साफ करें और दोहराते रहें।
    • एनामेल के ऊपर स्क्रब करने के लिए स्पंज से ज्यादा अब्रेसिव किसी चीज का इस्तेमाल करने की वजह से शायद फिनिश खराब हो सकती है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

पोर्सलिन बाथटब के ऊपर से निशान हटाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पोर्सलिन सर्फ़ेस पर मोटे बिल्डअप के लिए, आपको किसी ज्यादा हैवी ड्यूटी चीज की जरूरत पड़ेगी। Comet या Ajax जैसे किसी प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करें, जो पाउडर के फॉर्म में आते हैं। छोटे पार्टिकल्स टब के ऊपर जमे निशानों को निकालने के लिए, उन पर ज्यादा गहराई तक जा सकेंगे। [१२]
    • पाउडर क्लीनर्स में सर्फ़ेक्टेंट्स (surfactants) के नाम से पहचाने जाने वाले केमिकल्स मौजूद होते हैं, जिनमें हल्की सी अब्रेसिव प्रॉपर्टी (घर्षण वाले गुण) होते हैं। ये खासियत इन्हें कड़क हुए, जिद्दी अवशेषों के लिए ज्यादा प्रभावी बना देता है। [१३]
    • अब्रेसिव क्लीनर्स को किफ़ायत से इस्तेमाल करें। ज़्यादातर काम के लिए, एक सिंगल कनिस्टर भी पूरी सफाई के लिए काफी रहेगा। [१४]
  2. वैकल्पिक रूप से, जंग और हार्ड वॉटर के अवशेषों जैसे जिद्दी दागों को हाइड्रोजन पेरोक्साइड और क्रीम ऑफ टार्टर के मिक्स्चर से ट्रीट किया जा सकता है। दोनों इंग्रेडिएंट्स को तब तक मिलाएँ, जब तक कि उनकी कंसिस्टेन्सी लगभग एक केक फ़्रोस्टिंग की तरह नहीं बन जाती और उसे सीधे दागों के ऊपर फैला दें। 10 मिनट के बाद, निशान को नायलॉन के ब्रश या पमिस स्टोन से तब तक बफ़ करें, जब तक कि वो पूरी तरह से निकल नहीं जाते। [१५]
    • हाइड्रोजन पेरोक्साइड और क्रीम ऑफ टार्टर का ये होममेड मिक्स्चर उन लोगों के लिए अच्छा होगा, जो केमिकल प्रॉडक्ट्स की वजह से हैल्थ और एनवायरनमेंट पर पड़ने वाले प्रभाव की चिंता में रहते हैं।
    • हाइड्रोजन पेरोक्साइड एज से जुड़े डिस्कलरेशन को भी ट्रीट करने में मदद करेगा और टब की फिनिश को चमका देगा। [१६]
  3. क्लीनिंग पाउडर को दाग लगे टब के चारों तरफ फैला लें: ज़्यादातर गंदगी को साफ करने के लिए थोड़ी सी डस्टिंग भी काफी होना चाहिए। पाउडर पोर्सलिन सर्फ़ेस पर के ऊपर खुद से ही नहीं चिपक पाएगा, लेकिन जब इसे लिक्विड के साथ मिलाया जाता है, तब इससे एक पेस्ट बन जाएगा, जिसे फिर सीधे दागों के ऊपर फैलाया जा सकता है। [१७]
    • टब के निचले हिस्से को स्क्रब करना न भूलें, जहां पर फफूंदी जमा होकर फिसलने का खतरा बन सकती है।
  4. क्लीनिंग पाउडर पर प्यूरिफाइड या ओर्डिनरी पानी मिला लें। नमी के साथ, ये पाउडर मोटी, फ़ोम जैसी कंसिस्टेन्सी ले लेगा। इस पेस्ट को दागों के ऊपर रगड़ें और उसे अपना असर दिखने के लिए करीब आधे घंटे का समय लें। [१८]
    • आप चाहें तो एक साफ स्पंज या वॉशक्लॉथ को भी गीला कर सकते हैं और उससे क्लीनर को गाढ़ा होने तक रगड़ सकते हैं। [१९]
    • क्लींजर को लगाने के पहले टब को गीला करना एक और दूसरा ऑप्शन होता है। शावर हैड की मदद से टब पर स्प्रे कर दें या फिर एक कप पानी भर लें और उसे टब के अंदर डाल दें।
    • बहुत ज्यादा पानी नहीं डालने को लेकर सावधान रहें। क्लीनर अगर ज्यादा पतला हो जाएगा, तो ये उतना भी ज्यादा प्रभावी नहीं रहेगा।
  5. एक मजबूत स्क्रबर की मदद से दागों को स्क्रब कर दें: क्योंकि पोर्सलिन में हार्ड, ड्यूरेबल फिनिश होती है, इसलिए आप उसे उस पर कोई भी दाग पड़ने की चिंता किए बिना, अब्रेसिव चीजों से स्क्रब कर सकते हैं। बेस्ट रिजल्ट्स के लिए, एक प्युमिक स्टोन या कड़क ब्रिसल वाले स्क्रबिंग ब्रश का इस्तेमाल करें। दागों के ऊपर तब तक काम करें, जब तक कि वो पूरी तरह से निकल नहीं कटे, फिर टब को साफ पानी से धो लें और उसे दोबारा इस्तेमाल करने से पहले सूख जाने दें। [२०]
    • अगर आपके पास में इस काम के लिए डेडिकेटेड स्क्रबिंग ब्रश नहीं है, तो आप आपके किचन स्पंज के रफ ग्रीन साइड का यूज कर सकते हैं।
    • पोर्सलिन टब को स्क्रब करने के लिए कभी भी स्टील वूल (steel wool) या इसी तरह के किसी भी मटेरियल का इस्तेमाल न करें। फिर भले ही पोर्सलिन स्क्रेच को सहन कर लेता है, लेकिन इसकी वजह से उसके फिनिश पर पर्मानेंट डैमेज हो सकता है। [२१]

सलाह

  • टब को साफ करना शुरू करने से पहले उसे पानी से धो लेना अक्सर मददगार होता है। उसे शावर हैड से स्प्रे कर लें या फिर एक कप पानी भर लें और उसे टब के अंदर कुछ बार भर दें। ये आपके टब को साफ करना शुरू करने के पहले, उसमें मौजूद लूज हेयर और गंदगी को ड्रेन में से बाहर निकालने में मदद करेगा।
  • बाथटब को हमेशा साफ करने की आदत बना लें (लगभग हर अगले हफ्ते में), ताकि आपको बाद में जाकर उसे डीप-क्लीनिंग करने की मेहनत करने की कोई जरूरत न पड़े।
  • हमेशा ऐसे क्लीनिंग प्रॉडक्ट्स चुनें, जो आपके बाथटब के मटेरियल के टाइप के ऊपर इस्तेमाल करने के लिए सेफ हो।
  • ओर्डिनरी शैम्पू भी हल्के दागों को ट्रीट करने के लिए उपयोगी हो सकते हैं, क्योंकि इन्हें भी गंदगी और ऑइल को निकालने के लिए डिजाइन किया गया होता है।
  • काम करते समय बाथरूम के दरवाजे को खुला रखें, ताकि उसमें ताजी हवा फैल सके।
  • अपने बाथरूम में या करीब एशेन्सियल क्लीनिंग सप्लाई का बॉक्स तैयार रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर आप उसे हमेशा पा सकें।
  • सफाई करते समय झुकने या घुटने पर बैठने से बचने के लिए, एक लंबे हैंडल वाले स्क्रबिंग ब्रश का इस्तेमाल करें।

चेतावनी

  • कठोर केमिकल्स असल में एक्रिलिक जैसे सिंथेटिक मटेरियल्स के ऊपर निशान छोड़ सकते हैं। क्योंकि इस तरह के निशान असल में फिनिश के कलर को इस तरह से बदल सकते हैं, जिसे निकाल पाना लगभग नामुमकिन होता है।
  • नीचे जाने और गंदा होने से पहले स्टेन रिमूवल को पहले टब के किसी छोटे, छिपे हुए एरिया पर इस्तेमाल करके चेक कर लें, ताकि आप फिनिश को डैमेज करने के रिस्क में नहीं रहेंगे।
  • अमोनिया और ब्लीच या विनेगर और ब्लीच के जैसे अलग-अलग तरह के केमिकल क्लीनर्स का इस्तेमाल करने से बचें। जब इन्हें साथ में मिलाया जाता है, तब इनकी वजह से बहुत तेज गैस या लपटें निकल सकती हैं, जिन्हें अगर साँसों से अंदर ले लिया जाए या फिर अगर स्किन के कांटैक्ट में आ जाए, तो आपके लिए हानिकारक हो सकती हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,६४७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?