आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

फ्लेट आयरन स्टाइलिंग टूल का इस्तेमाल करके, अपने घर के आराम में स्ट्रेट बाल पाना बहुत आसान और कुछ ही मिनटों का काम होता है। सिरेमिक फ्लेट आयरन (Ceramic flat irons) पॉपुलर हैं, क्योंकि ये ज़्यादातर हेयर टाइप को ईवन हीट प्रोवाइड करते हैं और काफी किफ़ायती भी होते हैं; हालांकि, टाइटेनियम प्लेट्स (titanium plates) मोटे बालों के लिए बेहतर होते हैं और टूमलाइन (tourmaline या "आयोनिक") प्लेट्स डैमेज बालों के लिए बेस्ट होती हैं। [१] प्रोपर स्ट्रेटनिंग टेक्निक का इस्तेमाल करके और स्ट्रेट करने के पहले और बाद में एक सही हेयर ट्रीटमेंट लगाकर, आप अपने बालों को सारा दिन स्ट्रेट रख सकती हैं और अपने बालों को हीट डैमेज से भी प्रोटेक्ट कर सकती हैं। शुरू से लेकर आखिर तक, अपने बालों को फ्लेट आयरन करने के प्रोपर तरीके को जानने के लिए पढ़ते जाएँ।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने बालों को हीट के लिए तैयार करना (Prepping Your Hair for Heat)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्मूदिंग या मॉइश्चराइजिंग शैम्पू और कंडीशनर यूज करें: ये खासतौर से स्ट्रेट या स्लीक बाल तैयार करने के लिए बनाए जाते हैं। आपको महंगे हेयर प्रॉडक्ट खरीदने की जरूरत नहीं, मेडिकल स्टोर में या ब्यूटी सप्लाई स्टोर में मिलने वाला कोई भी प्रॉडक्ट आपके काम आएगा।
    • आप चाहें तो ऐसे प्रॉडक्ट की भी तलाश कर सकती हैं, जिन्हें "sleek" या "straight" स्टाइल के लिए लेबल किया हो।
  2. अपने बालों को ज़ोर से घिसने की बजाय, आराम से सेक्शन में दबाकर उनका पानी निकालने के लिए एक टॉवल का इस्तेमाल करें। अपने बालों को थपथपाकर सुखाना शॉवर लेने के बाद आपके बालों को फ्रिजी होने से रोकने में मदद करता है। [२]
  3. अपने गीले बालों में एक थर्मल प्रोटेक्शन (protection serum) या हीट ट्रीटमेंट (heat treatment) यूज करें: आपको इसे अपने गीले बालों में ही लगाना चाहिए, क्योंकि ये सीरम को कहीं इकट्ठा हुए बिना, आराम से अपने बालों में एक-समान रूप से फैलने में मदद करता है। इसे लगाने के बाद अपने बालों को एक चौड़े दांतों वाली कंघी से कंघी करें।
    • ओबिलिपिका बेरी (Obliphica Berry), आर्गन नट ऑइल (argan nut oil), मोरक्कन ऑइल (Moroccan oil) या नारियल के तेल से बने प्रॉडक्ट दिनभर बालों को सीधा रखने में मदद करते हैं। [3]
    • सिलिकॉन वाले प्रॉडक्ट भी आपके बालों को स्ट्रेट रखने में मदद करेंगे।
  4. बालों को स्ट्रेट करते समय आपको अपने बालों को ज्यादा से ज्यादा सूखा रखना है। न केवल ये आपके फ्लेट आयरन को बेहतर तरीके से काम करने देगा, ये आपके बालों को भी हीट से शॉक पहुँचने से और टूटने से बचाए रखेगा। [4]
    • बालों को ब्लो ड्राई करते समय अपने हेयर ड्रायर को अपने बालों के फ़्लो के साथ नीचे की तरफ पॉइंट करें। आपके रुट्स से ये डाउनवर्ड मोशन आपके बालों को स्ट्रेट सूखने में मदद करता है। साथ ही ये आपके बालों को स्मूद करने में और बालों के फ्रिज (frizz) होने के रिस्क को भी कम करता है।
    • अपने हेयर ड्रायर को लोवेस्ट हीट सेटिंग पर सेट करें। अगर आपके बाल खास फ्रिजी हैं, तो अपने बालों को लंबे समय तक लोअर हीट सेटिंग पर सुखाना, आपके बालों को सूखने पर पफ़ी या फूले-फूले बनने से रोकेगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

टेक्निक को सीखना (Learning the Technique)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. "ऑन" स्विच के पास में एक नंबर्ड हीट सेटिंग रहेगी, जिससे आप आपके मनचाहे हीट लेवल पर एडजस्ट कर सकते हैं। आपके बाल जितने ज्यादा मोटे और फ्रिजी होंगे, नंबर सेटिंग भी उतनी ही ज्यादा रहनी चाहिए। अगर आपके बाल काफी पतले हैं और नाजुक भी हैं, तो अपने बालों को डैमेज होने से रोकने के लिए अपने स्ट्रेटनर को सबसे कम नंबर पर सेट करने का ध्यान रखें।
  2. आपके बालों के सेक्शन की संख्या, आपके बालों की मोटाई पर निर्भर करेगी। अपने बालों के सेक्शन को एक से दो इंच मोटा बनाएँ, ताकि ये बहुत आसानी से स्ट्रेटनर में से आसानी से पास हो सकेंगे। [5]
    • हर सेक्शन को स्ट्रेट करते समय, आप जिन बालों को स्ट्रेट नहीं कर रहे हैं, उन बालों को पिन या क्लिप करके साइड में रखें।
    • ऐसा करने का एक आसान तरीका ये है कि आप आपके उन सभी सेक्शन को अपने सिर के ऊपर या अपने कंधे के पीछे पिन करें, जिन्हें आप यूज नहीं कर रहे हैं। फिर, हर एक सेक्शन को स्ट्रेट करने के लिए अपने कंधे के सामने ले आएँ।
  3. स्ट्रेटनर को अपनी जड़ों के ज्यादा से ज्यादा नजदीक रखें: हालांकि, खुद को जलाएँ नहीं। अगर आपके बाल स्ट्रेट हैं, तो इसका मतलब आमतौर पीएसआर अपने स्केल्प से 1 इंच या 2.5 cm से शुरू करना है। कर्ली बालों के लिए आपको अपने फ्लेट आयरन को 1 इंच या 2.5 cm से ज्यादा करीब लाना चाहिए, ताकि आपकी रुट्स कर्ली न रह पाएँ। [6]
    • आराम से आगे बढ़ें, ताकि आप खुद को जला न बैठें।
  4. हीटेड साइड्स को उनके बीच में बालों के साथ, टच होना चाहिए। सुनिश्चित करें कि आप क्लैंप को बहुत ज़ोर से नहीं दबा रहे हैं, क्योंकि इसकी वजह से आपके बालों के सेक्शन पर ऊपर, उस जगह पर एक धारी बन जाएगी, जहां से आप बालों को स्ट्रेट करना शुरू करते हैं। इसके अलावा, सुनिश्चित करें कि आप फ्लेट आयरन को एक ही जगह पर बहुत ज्यादा देर तक नहीं रख रहे हैं, क्योंकि ऐसा करने की वजह से भी आपके बालों में धारी बन जाएगी। [7]
  5. फ्लेट आयरन को आपके बालों के सेक्शन की लंबाई पर नीचे ले जाएँ: आपके मोशन को बहुत स्मूद और जड़ों से लेकर सिरों तक एक स्थिर स्वीप होना चाहिए। इस टेक्निक का सबसे जरूरी पार्ट है कि आप स्ट्रेटनर को किसी एक ही जगह पर बहुत ज्यादा देर के लिए नहीं रोक रहे हैं। ऐसा करने की वजह से आपके बाल डैमेज हो सकते हैं और उनमें अनचाए फ़ोल्ड क्रिएट कर सकते हैं। [8]
  6. जैसे ही आपके बाल स्ट्रेट हो जाएँ, तुरंत रुक जाएँ, लेकिन 3 बार से ज्यादा पास न करें, क्योंकि ये आपके बालों को डैमेज कर देगा। आपके बालों की मोटाई के आधार पर, आपको शायद ऐसा एक बार करना होगा या फिर आपको स्ट्रेटनर को बालों के सेक्शन पर कई बार ले जाना होगा। [9]
    • बालों का छोटा सेक्शन आपके लिए अपने बालों को बहुत कम पास में स्ट्रेट करने में मदद करेगा। अपने सेक्शन को आधा इंच (1.3 cm) से कम ही रखें।
    • आपके फ्लेट आयरन की स्ट्रेंथ भी ये तय करेगी, कि आपको बालों के किसी खास सेक्शन के ऊपर कितनी बार उसे रन करने की जरूरत पड़ेगी।
    • फ्लेट आयरन की हीटिंग सेटिंग जितनी कम होगी, आपको आपके स्ट्रेटनर को बालों के एक खास सेक्शन के ऊपर उतनी ही ज्यादा बार रन करने की जरूरत पड़ेगी। टेम्परेचर को करीब 300 डिग्री के ऊपर सेट करें। अगर आपके बाल टेक्सचर्ड या कर्ली हैं, तो आपको इसे शायद और भी हाइ सेट करना होगा।
    • अगर आपके फ्लेट आयरन से स्टीम निकलते दिखे, तो घबराएँ नहीं। हॉट सिरेमिक के आपके बालों में बची रह गई जरा सी भी नमी के संपर्क में आने की वजह से स्टीम निकल सकती है। हालांकि, अगर आपको बालों के जलने की महक आना शुरू हो जाती है, तो फ्लेट आयरन की हीट सेटिंग को तुरंत बंद कर दें।
  7. अपने स्ट्रेट किए बालों के सेक्शन को साइड में रखें और बालों के नए सेक्शन के क्लिप को खोलें: आमतौर पर अपने सिर के एक साइड पर काम करना, सिर से किसी भी रैनडम सेक्शन को लेकर, उसे स्ट्रेट करने के मुक़ाबले ज्यादा आसान होता है, इस तरह से आप आपके स्ट्रेट किए बालों को, बिना स्ट्रेट किए बालों से बड़ी आसानी से अलग निकाल पाएंगे। अगर आपके बाल पिन में उलझ गए हैं, तो उन्हें स्ट्रेट करने से पहले आपको उन सेक्शन को ब्रश करने की जरूरत पड़ेगी।
    • अगर आपके बाल फ्रिज हो जाते हैं, तो बालों को सेक्शन करने के तुरंत बाद सेक्शन पर एक हेयरस्प्रे या सेटिंग सीरम लगाएँ।
    • बालों के उन सेक्शन पर किसी भी प्रॉडक्ट को न पहुँचने दें, जिन्हें अभी तक स्ट्रेट नहीं किया गया है। प्रॉडक्ट स्टेटनिंग प्रोसेस पर नेगेटिव प्रभाव डाल सकता है, जिसकी वजह से आपके बालों पर या आपके फ्लेट आयरन पर नुकसान पहुँच सकता है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपने बालों को स्ट्रेट रखना (Keeping Your Hair Straight)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ब्लो ड्रायर को सबसे धीमी एयर फ़्लो सेटिंग पर ठंडा होने सेट करें: अपने स्ट्रेट किए बालों को सेट करने के लिए बालों को एक और मिनट के लिए ब्लो ड्राई करें। आप चाहें तो अपने बालों को एक स्ट्रेट मोशन में गाइड करने के लिए एक मोटे ब्रश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. हेयरस्प्रे, एक पोस्ट-स्ट्रेटनिंग प्रॉडक्ट या सेटिंग स्प्रे लगाएँ: ये आपके बालों को सारा दिन स्ट्रेट रखने में मदद करता है। एंटी-फ्रिज सीरम, जिसमें सिलिकॉन होता है, ये बालों को फ्लेट आयरन करने के बाद में उन्हें स्ट्रेट रखने में खासतौर से प्रभावी होते हैं।
  3. अगर आप एक ऐसे माहौल में रहते हैं, जहां बहुत नमी रहती है, तो बारिश बगैरह होने की संभावना के लिए अपने साथ में एक छाता लेकर चलें। बाहरी नमी की वजह से आपके बाल वापस से फ्रिजी हो जाएंगे।

सलाह

  • कर्ली और वेवी, दोनों ही तरह के बालों को फ्लेट आयरन की मदद से स्ट्रेट किया जा सकता है।
  • अपने बालों को स्ट्रेट रखने के लिए कंघी का इस्तेमाल करें। जब एक सेक्शन को स्ट्रेट करें, तब एक पतले दांतों वाली कंघी को सेक्शन पर बढ़ते हुए, स्ट्रेटनर के एक इंच नीचे रखें।
  • फ्लेट आयरन यूज करने के पहले सुनिश्चित करें कि आपके बाल साफ और सूखे हैं और उनमें कंघी की है।
  • कोशिश करें कि अपने बालों को बहुत ज्यादा भी टच न करें; आपकी उँगलियों से काफी ज्यादा ऑयल निकलता है।
  • शुरुआत करने के पहले हीट सेटिंग को चेक कर लें, कभी-कभी आयरन की सेटिंग अलग रखने पर चेंज हो जाती है।
  • अपने बालों को फ्रिज फ्री रखने के लिए उन्हें ब्लो ड्राई और फ्लेट आयरन करने के पहले, उन पर एक लीव इन कंडीशनर लगाएँ।
  • बालों में पीछे एक भी क्लम्प न छोड़ने की पुष्टि करते हुए, अपने बालों को आराम से और अच्छी तरह से ब्रश करें।
  • अपने बालों को डेली स्ट्रेट न करें, क्योंकि ये आपके बालों को डैमेज कर सकता है।
  • जब आप फ्लेट आयरन को यूज कर लें, उसे बंद करें, प्लग हटाएँ और उसे कबर्ड में नहीं, बल्कि एक काउंटर पर सेट करें। उसे ठंडा हो जाने दें। ये आग लगने के खतरे को रोकता है।
  • फ्लेट आयरन को अपनी स्किन से दूर रखें, ताकि आप इससे खुद को झुलसा न बैठें।

चेतावनी

  • स्ट्रेटनर को अपने बालों पर किसी एक ही जगह पर रोककर न रखें। इसे एक डाउनवर्ड मोशन में जड़ों से लेकर अपने सिरों तक बढ़ाते रहें, ताकि आप बालों के टूटने के रिस्क से बचे रहें।
  • अपने बालों को गीले में ब्रश करने की वजह से स्पिलट एन्ड्स या दोमुंहे बाल होते हैं और आपके बालों को नुकसान पहुंचता है।
  • फ्लेट आयरन को अपनी गर्दन और कान के करीब इस्तेमाल करते समय सावधान रहें, क्योंकि आप खुद को जला सकते हैं।
  • फ्लेट आयरन बहुत गरम होते हैं। इन्हें बच्चों और पालतू जानवर से दूर रखने का ध्यान रखें।
  • फ्लेट आयरन को इस्तेमाल करने ए बाद उसे बंद जरूर करें। ऐसे फ्लेट आयरन, जिन्हें यूज करने के बाद ऐसे ही छोड़ दिया जाता है, वो या तो टूट जाते हैं या फिर उनसे आग लगने के खतरा रहता है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४३७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?