आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ गाइड आपको किसी अनजान पासवर्ड वाले ज़िप फ़ोल्डर तक पहुँच प्राप्त करना सिखाएगी। ऐसा करने का केवल एक तरीका एक प्रोग्राम डाउनलोड करना है, जो आपके लिए पासवर्ड क्रैक कर सकता है, हालांकि पासवर्ड को क्रैक करने की प्रक्रिया को पूरा होने में कुछ दिन लग सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

पासवर्ड हटाने की तैयारी करना (Preparing to Remove a Password)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको एक प्रोग्राम डाउनलोड करना होगा, जो ज़िप फ़ोल्डर पर पासवर्ड का अनुमान लगा सकता है। ऐसा करने से पहले, ध्यान रखें कि यह आपके कंप्यूटर को वायरस से संक्रमित कर सकता है। सुरक्षित ब्राउज़िंग प्रैक्टिस को रिव्यू करें और जारी रखने से पहले एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर को इन्स्टाल करें।
    • अधिकतर फ्री ट्राइल वर्जन केवल छोटे पासवर्ड को क्रैक करेंगे। यदि यहां लिस्ट नहीं किया गया, कोई प्रोग्राम फ्री में असीमित क्रैकिंग ऑफर करता है, तो इसे डाउनलोड करने से बचना चाहिए क्योंकि यह मैलवेयर हो सकता है।
  2. इस प्रक्रिया में बड़ी मात्रा में समय लगने की अपेक्षा करें: अधिकतर पासवर्ड-क्रैकिंग प्रोग्राम्स में सबसे आसान पासवर्ड का अनुमान लगाने में कई घंटे लगेंगे; असल में, आप इस प्रक्रिया को पूरा होने में कई दिन लगने की उम्मीद कर सकते हैं।
    • कुछ ही मिनट्स में पासवर्ड का नियमित रूप से अनुमान लगाने का कोई तरीका नहीं है। ऐसा करने का दावा करने वाली कोई भी सर्विस मैलवेयर होने की सबसे अधिक संभावना होती है। [१]
  3. आपको अपने कंप्यूटर के प्रोसेसर की गति की शायद जरूरत होगी, इसलिए किसी भी प्रोसेसिंग-हेवी प्रोग्राम जैसे फोटोशॉप, वीडियो गेम, ऑडियो और वीडियो प्लेयर आदि को बंद कर दें।
    • यहां तक ​​कि ज़िप फ़ोल्डर के पासवर्ड को क्रैक करने के लिए एलोकेट, आपके कंप्यूटर की अधिकतम प्रोसेसिंग गति के साथ, प्रक्रिया में अभी भी दिन लग सकते हैं।
  4. डेस्कटॉप आपके कंप्यूटर पर सबसे आसानी से पहुँचा जाने वाला लोकेशन है, इसलिए इसका पासवर्ड क्रैक करने की कोशिश करने से पहले ज़िप फ़ोल्डर को डेस्कटॉप पर खींचें।
    • आप फ़ोल्डर को सिलैक्ट करके Ctrl + C (Windows) या Command + C (Mac) दबाकर, डेस्कटॉप पर जाकर और Ctrl + V या Command + V दबाकर ज़िप फ़ोल्डर को कॉपी-पेस्ट भी कर सकते हैं।
    • यदि ज़िप फ़ोल्डर मोबाइल आइटम जैसे स्मार्टफोन या टैबलेट पर है, तो फ़ोल्डर को कंप्यूटर पर ट्रान्सफर करें
विधि 2
विधि 2 का 3:

जॉन द रिपर का इस्तेमाल करना (Using John the Ripper)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जॉन द रिपर (John the Ripper) एक फ्री, कमांड लाइन-आधारित प्रोग्राम है, जिसका इस्तेमाल पासवर्ड क्रैक करने के लिए किया जा सकता है। भले ही, जबकि यह फ्री है, इसे इन्स्टाल करना और इस्तेमाल करना मुश्किल हो सकता है।
  2. अपने कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में http://www.openwall.com/john/ पर जाएं, फिर पेज के निचले पेज की तरफ "community enhanced version" सेक्शन में John the Ripper 1.8.0-jumbo-1 (Windows binaries, ZIP, 34 MB) लिंक पर क्लिक करें।
  3. डाउनलोड किए गए ZIP फ़ोल्डर को डबल-क्लिक करें, Extract टैब पर क्लिक करें, Extract all पर क्लिक करें, Extract पर क्लिक करें और विंडो के खुलने का इंतज़ार करें।
  4. जॉन द रिपर को सामान्य प्रोग्राम्स की तरह इन्स्टाल नहीं किया जा सकता है, लेकिन आप इसे अपने डेस्कटॉप पर इसके फ़ोल्डर को वहां ले जाकर इन्स्टाल कर सकते हैं और फिर इसका नाम बदलकर "john" कर सकते हैं:
    • खुलने वाली एक्सट्रैक्टेड विंडो में, "john180j1w" फ़ोल्डर पर क्लिक करें।
    • Ctrl + C दबाएं।
    • अपना डेस्कटॉप खोलें, फिर Ctrl + V दबाएं।
    • फ़ोल्डर पर राइट-क्लिक करें, फिर Rename पर क्लिक करें।
    • john टाइप करें और Enter दबाएं।
  5. अपने ज़िप फ़ोल्डर को जॉन द रिपर "run" फ़ोल्डर में रखें: फोल्डर को क्लिक करके कॉपी करें और Ctrl + C दबाएं, फिर "john" फोल्डर खोलें, "run" फोल्डर खोलें, एक ब्लैंक स्पेस पर क्लिक करें और Ctrl + V दबाएं।
  6. cd desktop/john/run टाइप करें और Enter दबाएं।
  7. zip2john.exe name.zip > name.hash टाइप करें ("name" को अपने ज़िप फ़ोल्डर के नाम से बदलना सुनिश्चित करें) और Enter दबाएं।
    • उदाहरण के लिए, "hello" नाम के ज़िप फ़ोल्डर के लिए, आप यहाँ zip2john.exe hello.zip > hello.hash टाइप करेंगे।
  8. name.hash टाइप करें (जहां "name" आपकी हैश फाइल का नाम है) और Enter दबाएं। इस पॉइंट पर, आप पासवर्ड क्रैक करना शुरू करने के लिए तैयार हैं।
  9. john.exe --pot=name.pot --wordlist=john/run/password.lst name.hash टाइप करें और Enter दबाएं। जॉन द रिपर आपके ज़िप फ़ोल्डर के पासवर्ड की तुलना उसके पासवर्ड के डेटाबेस से करना शुरू कर देगा। [२]
    • आपको अपने ज़िप फ़ोल्डर के नाम के साथ "name" को "name.pot" और "name.hash" दोनों में बदलना होगा।
    • "password.lst" फ़ाइल में पासवर्ड और उनके कई कोंबिनेशन की एक लिस्ट होती है।
  10. क्रैक पासवर्ड डिस्प्ले करने के लिए प्रॉम्प्ट दें: पासवर्ड तय हो जाने के बाद, आपको कमांड प्रॉम्प्ट के नीचे "Session complete" दिखाई देगा। इस पॉइंट पर , आप type name.pot टाइप कर सकते हैं (फिर से, अपने फ़ोल्डर का नाम "name" के लिए बदलें) और ज़िप फ़ोल्डर के लिए पासवर्ड देखने के लिए Enter दबाएं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

भुगतान पर उपलब्ध सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल करना (Using Paid Software)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अधिकतर प्रोफेशनल पासवर्ड-क्रैकिंग सॉफ़्टवेयर आपको किसी फ़ाइल के पासवर्ड को क्रैक करने की अनुमति देंगे, यदि यह एक निश्चित नंबर्स में केरेक्टर के अंतर्गत होता है। हालाँकि, अधिकतर फ़ाइल्स को क्रैक करने के लिए, आपको प्रोग्राम खरीदने की जरूरत होगी।
    • इन प्रोग्राम्स के इस्तेमाल करने की पॉज़िटिव साइड यह है कि आमतौर पर वे यूजर -फ्रेंडली होते हैं।
  2. आपका सिलैक्टेड पासवर्ड क्रैकर एक फ्री ट्राइल के साथ आना चाहिए और यह ब्रूट-फोर्स पासवर्ड तकनीकों का इस्तेमाल करना आना चाहिए।
  3. एक प्रोफेशनल पासवर्ड क्रैकर डाउनलोड और इंस्टॉल करें: नीचे दिए अनुसार विकल्पों की सिफारिश की जाती है, हालांकि आपको आखिर में सॉफ्टवेयर खरीदना होगा: [३]
  4. जब आप अपना पासवर्ड क्रैकर इन्स्टाल कर लेते हैं, तो इसके प्रोग्राम आइकॉन पर क्लिक या डबल-क्लिक करके इसे खोलें।
  5. अपना पासवर्ड-सुरक्षित ज़िप फ़ोल्डर को सिलैक्ट करें: आमतौर पर आप प्रोग्राम में Browse , Open या Add पर क्लिक करके, जिस ज़िप फोल्डर को क्रैक करना चाहते हैं, उसे सिलैक्ट करके और Open या Choose पर क्लिक करें।
    • कुछ पासवर्ड क्रैकर्स आपको ज़िप फ़ोल्डर को प्रोग्राम की विंडो में क्लिक करने और खींचने की अनुमति दे सकते हैं।
  6. ज्यादातर मामलों में, आप Brute force विकल्प को सिलैक्ट करना चाहेंगे, लेकिन आप अपने द्वारा इनपुट किए गए वर्ड के जैसे ही वर्ड की लिस्ट की जांच करने के लिए Dictionary (या इसके जैसे ही) को सिलैक्ट कर सकते हैं।
    • उदाहरणों के लिए Dictionary तरीके का इस्तेमाल सबसे अच्छा किया जाता है, जिनमें आप या तो पासवर्ड का हिस्सा जानते हैं या आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले फ्रेज (लेकिन कैपिटलाइज़ेशन या केरेक्टर नहीं) को जानते हैं।
  7. अपने एप्लिकेशन में Start या Run बटन पर क्लिक करें, फिर पासवर्ड के क्रैक होने का इंतजार करें। जैसा कि पहले बताया गया है, इस प्रक्रिया को पूरा होने में कुछ दिन लग सकते हैं।
  8. पासवर्ड क्रैक हो जाने के बाद, आपको प्रोग्राम में एक नोटिफिकेशन देखना चाहिए। फिर आप ज़िप फ़ोल्डर को खोलने के लिए क्रैक पासवर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सलाह

  • कुछ अलग अप्रोच हैं, जिनका एक प्रोग्राम इस्तेमाल कर सकता है। सबसे अच्छे रिजल्ट्स के लिए, सभी में से एक के लिए कोशिश करें। इसमे शामिल है:
    • डिक्शनरी अटैक: वर्ड की लिस्ट का टेस्ट करता है। यदि यह काम करता है, तो दूसरे विकल्पों की तुलना में बहुत तेज़ है, लेकिन विफलता की बहुत ज्यादा संभावना होती है क्योंकि सभी पासवर्ड इस केटेगरी में नहीं आते हैं।
    • ब्रूट फोर्स अटैक: सभी हो सकने वाले कॉम्बिनेशन का अनुमान लगाता है। केवल छोटे पासवर्ड और/या तेज़ प्रोसेसर के लिए काम करता है।
    • मास्क के साथ ब्रूट फोर्स: यदि आपको पासवर्ड के बारे में कुछ भी याद है, तो यह आपको प्रोग्राम को ब्रूट फोर्स देने से पहले बताएगा। उदाहरण के लिए, यह केवल उन कॉम्बिनेशन की कोशिश कर सकता है, जो लेटर्स का इस्तेमाल करते हैं, नंबर्स का नहीं।
  • पासवर्ड क्रैक होने से पहले आपको कई दिनों तक अपने कंप्यूटर को अकेला छोड़ना पड़ सकता है।

चेतावनी

  • आपके प्रोसेसर की गति के आधार पर ब्रूट फोर्स अटैक में बहुत समय लग सकता है और यदि क्रैकिंग बहुत लंबे समय तक चलती है, तो प्रोसेसर के अधिक काम करने की वजह से आपका कंप्यूटर क्रैश भी हो सकता है।
  • पासवर्ड क्रैकर्स का इस्तेमाल कानूनी रूप से किया जा सकता है, लेकिन केवल उन फाइल्स तक पहुंचने के लिए, जिन्हें आपको एक्सेस करने का अधिकार है।
  • लाइसेंस प्राप्त सॉफ़्टवेयर को इसके लिए भुगतान किए बिना या मालिक की सहमति के बिना कॉपी करना या डाउनलोड करना, अधिकतर देशों में गैर कानूनी होता है।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९४२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?