आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

बौने हैमस्टर्स (dwarf hamsters) बहुत ही छोटे और प्यारे जानवर हैं जो केवल दो से चार इंच लम्बे होते हैं। [१] उनकी ज्यादा देखभाल करने की ज़रूरत नहीं होती है। [२] इसलिए उनको पालना या पेट (pet) जैसे रखना बहुत अच्छा है। वे एनर्जी से भरे हुए बॉल्स जैसे होते हैं और उनका चयापचय (metabolism) बहुत तेज़ होता है। इस वजह से उन्हें एक संतुलित डाइट (diet) प्रदान करना ज़रूरी है जो उनको खुश, हेल्दी, और एक्टिव रख सके।

भाग 1
भाग 1 का 2:

सीखें कि बौने हैमस्टर को क्या खिलाना चाहिए (Learning What to Feed Your Dwarf Hamster)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बौने हैमस्टर को कमर्शियल हैमस्टर फूड (commercial hamster food) खिलाएं: बौने हैमस्टर का डाइट अन्य प्रकार के हैमस्टर्स के समान होता है। हैमस्टर के डाइट में कमर्शियल हैमस्टर फूड को प्रधानता देनी चाहिए। आप इसे लोकल पेट स्टोर से खरीद सकते हैं। ये गोलियों के रूप में होता है और आमतौर पर इसमें बीज, गोलियां, अनाज, और फटे हुए कॉर्न (cracked corn) के टुकड़े होते हैं। [३]
    • कमर्शियल हैमस्टर फूड बहुत पौष्टिक होता है लेकिन आपको बौने हैमस्टर को केवल यही फूड नहीं देना चाहिए।
    • गोली के रूप में होने के कारण बौना हैमस्टर उसे कुतर सकता है। [४] ये उसके दांतों को साफ और अच्छी दशा में रखने के लिए अच्छा होता है।
    • एक ऐसा कमर्शियल फूड चुनें जिसमें 15% से 20 % प्रोटीन हो। [५]
    • अगर आपके पास पर्याप्त समय हो तो आप खुद हैमस्टर फूड तैयार कर सकते हैं।
  2. फल और सब्जियां हैमस्टर के डाइट में एक्स्ट्रा पोषक तत्व और विविधता प्रदान करते हैं। [६] आपको फल और सब्जियों को अच्छी तरह से धोना चाहिए ताकि उनके ऊपर से ऐस्पैरागस पेस्टिसाइड्स या अन्य केमिकल्स हट जाएँ। [७] उदाहरण के तौर पर आप हैमस्टर को एस्परैगस, ब्रोकोली, केले, और ब्लूबेरीज़ खिला सकते हैं। [८]
    • फल और सब्जियों को हैमस्टर के डाइट में धीरे-धीरे शामिल करें ताकि उसको डायरिया (diarrhea) न हो। पहले हफ्ते में एक बार इनका एक छोटा सा टुकड़ा खिलाएं। फिर धीरे-धीरे बढ़ाते जाएँ और रोज एक छोटा टुकड़ा खिलाएं। अगर उसको डायरिया हो तो आप उसे फल और सब्जियां खिलाना बंद कर दें। जब डायरिया ठीक हो जाये तब फिर से इन चीजों को खिलाने की कोशिश करें। [९]
    • बेसिल (basil) और धनिया जैसी हर्ब्स भी बौने हैमस्टर को खिलाने के लिए अच्छी हैं। [१०]
  3. बौने हैमस्टर के डाइट में प्रोटीन के एक अच्छे स्रोत को शामिल करें: प्रोटीन हैमस्टर के लिए एक ज़रूरी पोषक तत्व है। अच्छी बात ये है कि प्रोटीन के बहुत सारे स्रोत हैं जिनमें से आप चुन सकते हैं। उदाहरण के तौर पर, कच्चे और बिना नमक के बीज, जैसे कि सूरजमुखी (sunflower), अलसी (flax), और तिल (sesame) में बहुत प्रोटीन होता है। दाल भी प्रोटीन का अच्छा स्रोत है। [११]
    • अगर आपको बुरा न लगे तो उसे कीड़े (ग्रासहॉपर, केंचुआ, झींगुर) खिलाएं जिनमें बहुत प्रोटीन होता है। [१२] आप इनको लोकल पेट स्टोर से खरीदें तो ज्यादा अच्छा है क्योंकि अगर आप उनको बाहर से पकड़ेंगे तो उनके ऊपर सुक्ष्मजीवी (microorganisms) हो सकते हैं जिनकी वजह से बौना हैमस्टर बीमार हो सकता है।
    • डेरी (सादा दही, पनीर) और मीट (टर्की, चिकन) की छोटी मात्रा भी उनके लिए प्रोटीन का अच्छा स्रोत है। [१३]
  4. टिमोथी घास और अल्फाल्फा घास फाइबर के नेचुरल स्रोत हैं। हो सकता है कि आपके हैमस्टर को ये ज्यादा पसंद न हों लेकिन आप उसे उनकी थोड़ी सी मात्रा देकर देख सकते हैं कि उसे वे पसंद हैं या नहीं। [१४]
  5. सख्त चीजें खाने से हैमस्टर के कृंतक दांत (incisors) घिसते हैं जिसकी वजह से उसके दांत साफ और अच्छी दशा में रहते हैं। आप उसे कुतरने के लिए छोटे डॉग बिस्कुट्स, कमर्शियल हैमस्टर ट्रीट्स, या किसी फल के पेड़ की छोटी डाली दे सकते हैं। [१५]
    • आप हैमस्टर को नरम चीजें, जैसे कि होल वीट ब्रेड (whole wheat bread) और स्क्रैमबल्ड एग (scrambled egg) भी खिला सकते हैं। [१६]
  6. हैमस्टर के लिए जितना खाना ज़रूरी है उतना पानी भी ज़रूरी है। आप लोकल पेट स्टोर से हैमस्टर की नाप की एक पानी की बोतल खरीदें जिसमें एक स्टेम और बॉल बेयरिंग हो। हर बार जब हैमस्टर पानी पीता है तो बॉल पानी की मात्रा को नियंत्रित करता है। [१७]
    • हैमस्टर को बाउल या बर्तन में पानी न दें। इस तरह पानी देना उचित लग सकता है लेकिन बाउल या बर्तन में पानी देने से हैमस्टर के केज में सब जगह पानी फैल जायेगा। [१८] पानी गिरने की वजह से फंगस उत्पन्न हो सकता है और हैमस्टर के बीमार होने की संभावना होती है।
    • आप पानी की बोतल को पूरी तरह से भरें ताकि उसके अंदर वैक्यूम बन जाये। जब आप बोतल को दोबारा भरेंगे तो इसकी वजह से पानी लीक नहीं होगा। [१९]
    • बोतल को केज में इस तरह रखें कि उसके ऊपर सीधी धूप न जाये। सीधी धूप की वजह से बोतल के अंदर शैवाल (algae) बन सकता है। इससे हैमस्टर बीमार नहीं होगा लेकिन आपको पानी की बोतल को ज्यादा बार साफ करने की ज़रूरत होगी। [२०]
    • आप पानी की बोतल को केज के अंदर दो छोटे क्लिप्स से फिक्स कर सकते हैं। अगर बोतल के साथ क्लिप्स न मिले हों तो आप इन क्लिप्स को अपने लोकल पेट स्टोर (pet store) से खरीद सकते हैं। [२१]
  7. सीखें कि आपको बौने हैमस्टर को कौन सी चीजें नहीं खिलानी चाहिए: बहुत सी मनुष्यों के खाने की चीजें हैं जिनको हैमस्टर खा सकता है लेकिन कई चीजें ऐसी भी हैं जिनको खा कर हैमस्टर बीमार हो सकता है। उदाहरण के तौर पर, कुछ फल और सब्जियां हैं जिन्हें आपको हैमस्टर को नहीं खिलाना चाहिए, जैसे कि टमाटर की पत्तियां, कच्चे आलू, और प्याज। [२२] साइट्रस फल (संतरा, नींबू) भी नहीं देने चाहिए क्योंकि वे बहुत अम्लीय या एसिडिक होते हैं।
    • तरबूज में जो पानी की मात्रा होती है वह हैमस्टर के लिए बहुत ज्यादा होती है। [२३]
    • बादाम में सायनिक एसिड (cyanic acid) होती है जिसकी वजह से बौना हैमस्टर बीमार हो सकता है। [२४]
    • फलों के बीज बौने हैमस्टर के लिए नुकसानदेह हो सकते हैं। अगर आप हैमस्टर को बीज वाले फल (सेब, आड़ू, आलूचा) खिलाना चाहते हैं तो पहले बीजों को हटायें। [२५]
    • चॉकलेट में थियोब्रोमाइन (theobromine) नाम का एक पदार्थ होता है जिसका बौने हैमस्टर के सर्कुलेटरी सिस्टम (circulatory system) पर बुरा असर हो सकता है। [२६]
भाग 2
भाग 2 का 2:

बौने हैमस्टर को खाना खिलाएं (Feeding Your Dwarf Hamster)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक छोटे और सिरेमिक के बाउल को बौने हैमस्टरके फूड बाउल जैसे यूज़ करना सबसे अच्छा है। अगर आप उसे खाना देने के लिए एक बड़ी साइज़ का बाउल लेंगे तो उसे ज़रूरत से ज्यादा खाना खिलाने की संभावना होगी। इसके अलावा, बड़े बाउल्स केज में ज्यादा जगह लेंगे। सिरेमिक के बाउल्स को चबाया नहीं जा सकता है इसलिए वे प्लास्टिक के बाउल्स से बेहतर हैं। चबाने की वजह से बाउल पर जो स्क्रैचिस बन जाते हैं उनमें बैक्टीरिया के उत्पन्न होने की चांस होती है। इसलिए सिरेमिक का बाउल यूज़ करने से बाउल के अंदर या उसके ऊपर बैक्टीरिया के मौजूद होने की कम संभावना होगी। [२७]
  2. हैमस्टर को सुबह या शाम को खिलाना चाहिए इस बात पर काफी मतभेद है। उसे शाम को खिलाने से ये फायदा होता है कि वह उस समय जग चुका होता है क्योंकि वह एक निशाचर जानवर है। दूसरी ओर, अगर आप उसे सुबह खिलाएंगे तो दिन भर में जब भी वह बीच-बीच में उठेगा उसके पास खाना होगा। [३१]
    • आप हैमस्टर को खाना खिलाने के लिए दिन में जो भी समय चुनें उसे रोज उसी समय पर खिलाएं।
    • याद रखें कि हैमस्टर का चयापचय बहुत तेज़ होता है इसलिए उसको हर समय खाना मिलना चाहिए। [३२]
  3. हैमस्टर के डाइट में भिन्न प्रकार की खाने की चीजें होनी चाहिए ताकि उसे उन सब पोषक तत्वों की सही मात्रा मिल सके जिनकी उसको ज़रूरत है। [३३] लेकिन हो सकता है कि आपके हैमस्टर को वो सब चीजें न पसंद हों जो आप उसको खाने के लिए देते हैं। अगर आप देखें कि वह लगातार किसी चीज को अस्वीकार कर रहा है तो उसके बदले में कोई दूसरी चीज दें।
    • उदाहरण के तौर पर, अगर आप देखें कि उसे एक प्रकार का फल (जैसे कि सेब) नहीं पसंद है तो उसे उसके बदले में दूसरा फल (जैसे कि केला) दें। अगर आप कई प्रकार की खाने की चीजें रखेंगे तो एक चीज के बदले में दूसरी चीज देना आसान होगा।
    • जिन चीजों को खाने से वह बीमार हो (जैसे कि तरबूज खाने से उसे डायरिया हो), उसे वो चीजें खिलाना बंद कर दें। [३४]
  4. हैमस्टर को हर दिन केवल एक बड़े चम्मच हैमस्टर फूड, और कभी-कभी एक सख्त या नरम चीज व ताज़े खाने की ज़रूरत होगी। ऐसे हैमस्टर की साइज़ देखते हुए उसे खाने की चीजों का एक बड़ा चम्मच देना बहुत ज्यादा लग सकता है लेकिन उसका चयापचय बहुत तेज़ होता है और वह अपने से बड़े रिश्तेदारों के बराबर खा सकता है। [३५]
    • उसके खाली फूड बाउल को भरने के लिए उत्सुक न रहें। हैमस्टर के गालों में पाउचिस (cheek pouches) होते हैं जिनमें वह अपने खाने की चीजों को बाद में खाने के लिए भर कर रखता है। उसकी केज की बेडिंग के नीचे भी खाना स्टोर करने की आदत होती है। [३६] अगर उसका फूड बाउल खाली होता है तो इसका मतलब ये नहीं है कि उसने अपना सारा खाना खा लिया है।
  5. फल और सब्जियों को खासतौर से हटाना ज़रूरी है क्योंकि वे बहुत जल्दी खराब हो सकते हैं और उनमें फंगस उत्पन्न हो सकता है। [३७] हैमस्टर एक दिन में जितना फल खा सकता है उसे उतना ही खिलाएं। उसकी सही मात्रा पता करने के लिए आपको उसे अलग-अलग मात्रा देकर देखने की ज़रूरत होगी।

सलाह

  • हैमस्टर को उसकी पूंछ से न पकड़ें, इससे उसके दर्द हो सकता है।
  • ब्रोकोली के डंठल बौने हैमस्टर के लिए एक हेल्दी और पौष्टिक ट्रीट जैसे होते हैं।
  • अगर हैमस्टर को पानी की बोतल को यूज़ करने में परेशानी हो रही हो तो हो सकता है कि वैक्यूम बहुत स्ट्रौंग हो। यदि ऐसा हो तो आप बोतल में से थोड़ा सा पानी बाहर निकालें ताकि वैक्यूम कम हो जाये। लेकिन बहुत ज्यादा पानी न निकालें नहीं तो पानी लीक कर सकता है। [३८]

चेतावनी

  • अगर बौने हैमस्टर के कृंतक दांतों को किसी चीज को कुतरकर घिसा नहीं जायेगा तो वे बहुत ज्यादा लम्बे हो सकते हैं। इन दांतों के ज्यादा लम्बे होने की वजह से हैमस्टर को खाने में परेशानी हो सकती है और उसके मुंह के ऊपर के हिस्से में छेद हो सकता है।

संबंधित लेखों

  1. http://www.petwebsite.com/hamsters/hamster_fruit_vegetables.asp#.VbqVDvk1NTU
  2. http://animals.mom.me/foods-hamsters-1455.html
  3. http://animals.mom.me/foods-hamsters-1455.html
  4. http://animals.mom.me/foods-hamsters-1455.html
  5. http://pethamstercare.com/food-diet/
  6. http://www.humanesociety.org/animals/hamsters/tips/hamster_feeding.html
  7. http://pethamstercare.com/food-diet/
  8. http://animals.mom.me/give-water-hamster-1019.html
  9. http://animals.mom.me/give-water-hamster-1019.html
  10. http://animals.mom.me/give-water-hamster-1019.html
  11. http://animals.mom.me/give-water-hamster-1019.html
  12. http://animals.mom.me/give-water-hamster-1019.html
  13. http://www.petwebsite.com/hamsters/hamster_fruit_vegetables.asp#.VbqVDvk1NTU
  14. http://animals.mom.me/foods-hamsters-1455.html
  15. http://www.smallanimalchannel.com/hamsters/hamster-diet/what-hamsters-should-not-eat.aspx
  16. http://www.petwebsite.com/hamsters/hamster_fruit_vegetables.asp#.Vbqm9vk1NTV
  17. http://www.smallanimalchannel.com/hamsters/hamster-diet/what-hamsters-should-not-eat.aspx
  18. http://www.humanesociety.org/animals/hamsters/tips/hamster_feeding.html
  19. http://www.humanesociety.org/animals/hamsters/tips/hamster_feeding.html
  20. http://www.humanesociety.org/animals/hamsters/tips/hamster_feeding.html
  21. http://www.humanesociety.org/animals/hamsters/tips/hamster_feeding.html
  22. http://www.humanesociety.org/animals/hamsters/tips/hamster_feeding.html
  23. http://www.humanesociety.org/animals/hamsters/tips/hamster_feeding.html
  24. http://animals.mom.me/list-everything-dwarf-hamster-can-eat-1009.html
  25. http://animals.mom.me/foods-hamsters-1455.html
  26. http://www.humanesociety.org/animals/hamsters/tips/hamster_feeding.html
  27. http://www.livescience.com/27169-hamsters.html
  28. http://www.petwebsite.com/hamsters/hamster_fruit_vegetables.asp#.VbqVDvk1NTU
  29. http://animals.mom.me/give-water-hamster-1019.html

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२९३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?