आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यूट्यूब पर अनगिनत मात्रा में एंटर्ण्टेनिंग (और कभी कभी एजुकेशनल) कंटेन्ट मौजूद होता है और कभी कभी ऐसा भी होता है कि आप उस समय खुद को कई घंटे तक लगातार वीडियो देखते पाएंगे, जिस समय आपको असल में कोई और काम करना था। यदि आप अपने बच्चे को डिसट्रेक्ट होने से रोकने के लिए यूट्यूब को ब्लॉक करना चाहते हैं, तो ऐसा करने लिए आपके सामने कुछ अलग अलग विकल्प हैं। इस गाइड में, हम आपको कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस पर यूट्यूब को ब्लॉक करने के अलग अलग तरीके बताएँगे।

विधि 1
विधि 1 का 4:

सभी कंप्यूटर ब्राउज़र पर यूट्यूब को ब्लॉक करना (Blocking YouTube in All Computer Browsers)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप ऐसा विंडोज कंप्यूटर पर या एक मैक कंप्यूटर पर कर सकते हैं। जब आप "hosts" फ़ाइल को खोल लेते हैं और एक एड्रेस एंटर करने को तैयार हो जाएँ, फिर आगे बढ़ें।
  2. अपने यूट्यूब के एड्रेस के साथ नीचे एक लाइन एड करें: 127.0.0.1 टाइप करें और Tab की दबाएँ, फिर youtube.com टाइप करें और Enter दबाएँ।
    • यदि आप क्रोम यूज करते हैं, तो आपको यूट्यूब के एड्रेस के बाद में एक स्पेस एड करना होगी और फिर वहाँ www.youtube.com टाइप करना होगा।
  3. एक बार फिर 127.0.0.1 टाइप करें और Tab की दबाएँ, फिर m.youtube.com टाइप करें और Enter दबाएँ।
    • एक बार फिर, अगर आप गूगल क्रोम यूज कर रहे हैं, तो आपको यहाँ पर एक स्पेस और यूट्यूब की वैबसाइट के एक "www" वर्जन को भी एड करने की जरूरत होगी।
  4. इसके लिए ऐसा करें:
    • Windows File क्लिक करें, Save As... क्लिक करें, Text Documents क्लिक करें, ड्रॉप-डाउन मेनू में All Files क्लिक करें, "hosts" फ़ाइल क्लिक करें, Save क्लिक करें, और पूछे जाने पर Yes क्लिक करें।
    • Mac Control + X ( Command + X नहीं ) दबाएँ, पूछे जाने पर Y दबाएँ और Return दबाएँ।
  5. जब आप "hosts" फ़ाइल को एडिट कर लें, अच्छा होगा कि आप सारे बदलाव को लागू करने की पुष्टि करने के लिए कंप्यूटर को रिस्टार्ट कर लें:
विधि 2
विधि 2 का 4:

अपने नेटवर्क पर यूट्यूब को ब्लॉक करना (Blocking YouTube on Your Network)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. OpenDNS सर्वर यूज करने के लिए अपने कंप्यूटर की DNS सेटिंग्स को बदलें: इसके पहले कि आप आपके होम नेटवर्क पर ब्लॉक किए जाने लायक साइट्स को चेंज करें, आपको अपने कंप्यूटर को OpenDNS द्वारा रन किए जाने वाले DNS सर्वर का इस्तेमाल करने के लिए सेट करना होगा:
  2. अपने कंप्यूटर के DNS कैशे को फ़्लश करें : ये किसी भी ऐसी बची हुई सेटिंग्स को हटा देगा, जो शायद आपकी नई DNS सेटिंग्स में बाधा डाल सकती हैं।
  3. अपने कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में https://signup.opendns.com/homefree/ पर जाएँ।
  4. इन दिए हुए फील्ड्स को भरें:
    • Email address — उस ईमेल एड्रेस को टाइप करें, जिसे आप OpenDNS के लिए रजिस्टर करने के लिए (इसे एक एक्टिव ईमेल एड्रेस होना चाहिए, जिस पर आपको अभी एक्सेस मौजूद है) इस्तेमाल करना चाहते हैं।
    • Confirm email address — अपने ईमेल एड्रेस को फिर से एंटर करें।
    • Select your country — ड्रॉप-डाउन मेनू से अपने देश को सिलेक्ट करें।
    • Create password — आप अपने अकाउंट (इसे आपके ईमेल एड्रेस के पासवर्ड से अलग होना चाहिए) के लिए जिस पासवर्ड का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसे टाइप करें।
    • Confirm password — अपने पासवर्ड को दोबारा एंटर करें।
  5. क्लिक करें: ये पेज में सबसे नीचे मौजूद एक ऑरेंज बटन होता है। ये आपका अकाउंट बनाता है और आपके ईमेल एड्रेस पर एक वेरिफिकेशन ईमेल भेजता है।
  6. ये वो ईमेल एड्रेस है, जिसे आपने आपके OpenDNS अकाउंट को बनाते समय इस्तेमाल किया था।
  7. "[OpenDNS] Confirm your OpenDNS registration" ईमेल को क्लिक करें।
    • यदि आप जीमेल यूज करते हैं, तो आप इसे शायद "Updates" फोल्डर में पा सकते हैं।
    • यदि आप आपके ईमेल को नहीं देख पा रहे हैं, तो अपने "Spam" या "Junk" फोल्डर को चेक करें।
  8. ये "Click this link to confirm your registration" हेडिंग के नीचे मौजूद एक लिंक होती है। ऐसा करना आपके ईमेल एड्रेस को वेरिफ़ाई करता है और आपको OpenDNS डैशबोर्ड पेज तक ले जाता है।
  9. टैब क्लिक करें: ये डैशबोर्ड पेज पर सबसे ऊपर होता है।
  10. क्लिक करें: ये आपके मौजूदा नेटवर्क आईपी एड्रेस के नीचे एक ग्रे बटन होता है। एक पॉप-अप विंडो खुल जाएगी।
  11. पॉप-अप विंडो में सबसे ऊपर मौजूद टेक्स्ट बॉक्स में आप आपके नेटवर्क को जो भी नाम देना चाहते हैं, उसे टाइप करें।
  12. क्लिक करें: ये विंडो के निचले-दाएँ कोने में होता है।
  13. इसे आप पेज के मिडिल में पाएंगे। ऐसा करने से आपके मौजूदा नेटवर्क के लिए सेटिंग्स पेज खुल जाता है।
  14. सभी वीडियो शेयरिंग साइट्स को ब्लॉक करने के बारे में विचार करें: ये सुनिश्चित कर देता है कि यूट्यूब, Vimeo, और इसी तरह की दूसरी साइट्स भी ब्लॉक हो जाती हैं:
    • "Custom" बॉक्स को चेक करें।
    • "Video Sharing" बॉक्स को चेक करें।
    • APPLY क्लिक करें।
  15. "Manage individual domains" टेक्स्ट बॉक्स में, youtube.com टाइप करें और फिर ADD DOMAIN क्लिक करें।
  16. ये ग्रे CONFIRM बटन के ऊपर होता है।
  17. क्लिक करें: ये पेज में सबसे नीचे होता है। ऐसा करना आपकी सेटिंग्स को कन्फ़र्म कर देता है और आपके कंप्यूटर पर यूट्यूब को ब्लॉक कर देता है।
  18. आप जिस भी कंप्यूटर पर यूट्यूब को ब्लॉक करना चाहते हैं, उस पर ऐसा करें:
    • OpenDNS के सर्वर पर DNS सेटिंग्स को चेंज करें।
    • https://login.opendns.com/ पर जाएँ और अपने OpenDNS अकाउंट के लिए अपना ईमेल एड्रेस और पासवर्ड को एंटर करें।
    • SETTINGS टैब क्लिक करें।
    • ADD THIS NETWORK क्लिक करें, फिर एक नाम एंटर करें और DONE क्लिक करें।
    • आपके द्वारा अभी एड किए नेटवर्क के लिए आईपी एड्रेस को क्लिक करें।
    • Web Content Filtering मेनू के जरिए यूट्यूब (और यदि जरूरी हो, तो वीडियो शेयरिंग) को ब्लॉक करें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

आईफोन पर यूट्यूब को ब्लॉक करना (Blocking YouTube on iPhone)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपने यूट्यूब एप इन्स्टाल किया है, तो उसे डिलीट कर दें: ये किसी और को यूट्यूब को इसके एप से एक्सेस करने से रोक देगा:
    • यूट्यूब एप आइकॉन को हल्के से टच करें और होल्ड करें।
    • जब ये हिलना शुरू हो जाए, तब एप आइकॉन को रिलीज कर दें।
    • एप आइकॉन के ऊपरी-बाएँ कोने में X को टेप करें।
    • पूछे जाने पर Delete टेप करें।
  2. सेटिंग्स एप आइकॉन पर टेप करें, जो एक ग्रे बॉक्स, जिस पर गियर्स बने हों, जैसा दिखता है।
  3. ये General पेज के बीच में होता है।
  4. रेस्ट्रिक्शन मेनू को अनलॉक करने के लिए आप जिस PIN का इस्तेमाल करते हैं, उसे टाइप करें।
    • आपका रेस्ट्रिक्शन पासकोड शायद आपके आईफोन अनलॉक कोड से अलग हो सकता है।
    • अगर आपने पासकोड को एनेबल नहीं किया है, तो पहले Enable Restrictions टेप करें, फिर आप जिस पासकोड को यूज करना चाहते हैं, उसे दो बार टाइप करें।
  5. ये "ALLOWED CONTENT" सेक्शन में सबसे नीचे होता है।
  6. टेप करें: आप इसे "Websites" मेनू में पाएंगे।
  7. ये पेज में सबसे नीचे मौजूद होता है।
  8. "Website" टेक्स्ट बॉक्स में www.youtube.com टाइप करें और कीबोर्ड में नीले Done बटन को टेप करें।
  9. यूट्यूब अब आपके आईफोन पर किसी भी वेब ब्राउज़र एप पर ब्लॉक हो जाएगा और एप स्टोर को नहीं खोल पाने की क्षमता की वजह से यूट्यूब को अब दोबारा डाउनलोड करना संभव नहीं होगा।
विधि 4
विधि 4 का 4:

एण्ड्रोइड पर यूट्यूब को ब्लॉक करना (Blocking YouTube on Android)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने एण्ड्रोइड पर यूट्यूब वैबसाइट और यूट्यूब एप को ब्लॉक करने के लिए, आपके पास में यूट्यूब एप का इन्स्टाल होना जरूरी है, हालांकि आप अपने यूट्यूब एप को डिलीट कर सकते हैं और फिर इसे दोबारा डाउनलोड होने से रोकने के लिए गूगल प्ले स्टोर को लॉक कर सकते हैं। आपको BlockSite नाम के एक एप को डाउनलोड करने की जरूरत होगी, जो यूट्यूब को ब्लॉक करता है और Norton Lock डाउनलोड करना होगा, जो आपको BlockSite को पासवर्ड से प्रोटेक्ट करने की अनुमति देता है:
  2. प्ले स्टोर को बंद करने के लिए Home बटन दबाएँ, फिर BlockSite एप आइकॉन को टेप करें, जो एक ऑरेंज शील्ड की तरह दिखती है, जिस पर ऊपर एक सफेद कैंसल साइन बना होता है।
  3. अपने एण्ड्रोइड की Accessibility सेटिंग्स में BlockSite एनेबल करें: BlockSite को आपके एप्स पर एक्सेस और कंट्रोल पाने के लिए, आपको पहले सेटिंग्स में इसे एनेबल करने की जरूरत पड़ेगी:
  4. टेप करें: ये स्क्रीन के निचले दाएँ कोने में होता है।
    • यदि OK टेप करने के बाद BlockSite नहीं खुलता है, तो ऐसा करने से पहले आपको इसे दोबारा खोलने की जरूरत पड़ेगी।
  5. आप अपने एण्ड्रोइड के बिल्ट-इन ब्राउज़र को यूट्यूब को एक्सेस करने से रोकना चाहते हैं, इसे दर्शाने के लिए पेज में सबसे ऊपर मौजूद टेक्स्ट बॉक्स में, youtube.com टाइप करें।
    • अधिकांश कंटेन्ट ब्लॉकर के विपरीत, आपको यूट्यूब की वैबसाइट ("m.youtube.com") के मोबाइल वर्जन को भी ब्लॉक करने की जरूरत नहीं होगी।
  6. टेप करें: ये स्क्रीन के ऊपरी-दाएँ कोने में होता है। ये आपके एण्ड्रोइड के क्रोम ब्राउज़र में और बाकी के अन्य बिल्ट-इन ब्राउजिंग एप्स पर यूट्यूब को ब्लॉक कर देगा।
    • यदि आपने किसी भी थर्ड-पार्टी एप को इन्स्टाल किया है (जैसे, Firefox), तो आपको अपने बच्चों को उन तक एक्सेस करने से रोकने के लिए उन्हें Norton Lock के साथ लॉक करने की जरूरत होगी, क्योंकि BlockSite इन एप्स को कवर नहीं करता है।
  7. ये स्क्रीन के निचले दाएँ कोने में होता है।
    • यदि आपने आपके एण्ड्रोइड पर यूट्यूब को इन्स्टाल नहीं किया है, तो इस स्टेप को और अगले दो स्टेप्स को छोड़ दें।
  8. टैब को टेप करें: ये स्क्रीन में सबसे ऊपर होता है। एप्स की एक लिस्ट खुल जाएगी।
  9. ऐसा करना यूट्यूब एप को आपके एण्ड्रोइड पर ब्लॉक एप्स की लिस्ट में एड कर देता है।
  10. Home बटन दबाएँ, फिर Norton Lock एप आइकॉन टेप करें, जो ऊपर एक काले आइकॉन के साथ एक पीले-और-सफेद सर्कल के जैसे दिखता है।
  11. ऐसा करने से Norton Lock एप खुल जाएगा।
  12. BlockSite की तरह, आपको Norton Lock को एक्सेस देने की जरूरत होगी:
  13. जब Norton Lock एप फिर से खुलता है, एक पैटर्न ड्रॉ करें और पूछे जाने पर उसे फिर से दोहराएँ। ये वो कोड है, जिसका इस्तेमाल आप बाद में आपके लॉक किए किसी भी एप को खोलने के लिए करेंगे।
    • यदि आप पैटर्न की बजाय एक पासकोड का इस्तेमाल करना चाहते हैं, SWITCH TO PASSCODE टेप करें और अपने मनचाहे पासकोड को दो बार एंटर करें।
  14. टेप करें: ये स्क्रीन पर सबसे नीचे होता है।
    • ये केवल आपको ये बताने का काम करता है कि यदि जरूरत हुई, तो आगे जाकर आप अपने गूगल अकाउंट के जरिए अपने Norton Lock पासकोड को रीसेट कर सकते हैं।
  15. नीचे स्क्रॉल करें और इन एप्स को आपके पासकोड के बिना एक्सेस करने से रोकने के लिए, इन पर टेप करें:
    • BlockSite
    • Play Store
    • अन्य ब्राउज़र, जो BlockSite द्वारा कवर नहीं होती (जैसे, कोई नॉन-क्रोम या फायरफॉक्स या UC Browser जैसी कोई स्टॉक ब्राउज़र)
    • Norton Lock सेटिंग्स और Norton Lock एप को भी बाई डिफ़ाल्ट लॉक कर देगा। जब तक प्ले स्टोर भी लॉक है, ये कोड के बिना यूट्यूब को एक्सेस कर पाना असंभव बना देगा।

सलाह

  • आवश्यकता होने पर आप यूट्यूब को गूगल क्रोम और फायरफॉक्स पर BlockSite एक्सटैन्शन के जरिए ब्लॉक कर सकते हैं। ये Safari, Edge, या Internet Explorer जैसे ब्राउज़र पर यूट्यूब को ब्लॉक नहीं करेगा।

चेतावनी

  • ब्लॉक करने का कोई भी तरीका 100% प्रभावी नहीं होता, खासकर यदि आपका बच्चा टैक नॉलेज रखता है। आप अपने बच्चे को क्या करने की अनुमति है और क्या करने की नहीं की जानकारी देने का समय जरूर लें।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १५,०५२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?