आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

मेंढक दिलचस्प प्राणी होते हैं और इन्हें पकड़ना और भी मजेदार होता है। ज्यादातर मेंढक हानिकारक नहीं होते, मगर ये अनुभवी मेंढक पकड़ने वालों को भी चकित कर सकते हैं। मेंढक पकड़ने में महारत हासिल करने के लिए नीचे दिए गए चरण देखें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

स्काउट जगह चुनें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ज्यादातर मेंढक पोखर या दलदल वाले जगह में पाए जाते हैं: मगर आप इन्हें साफ़ पानी जिसमें करंट नहीं हो, में भी पा सकते हैं। मिट्टी वाले जगह या धूप में मौजूद लकड़ी पर भी आप मेंढक को देख सकते हैं। गन्ने की खेत में मौजूद काम पानी में भी मेंढक को देखा जा सकता है।
    • पानी के नजदीक जाने पर अगर आपको छपकने की आवाज सुनाई दे, तो उस जगह मेंढक के होने की संभावना हो सकती है। बिना किसी डाली, ईख के पेड़ को हिलाए धीरे-धीरे आगे बढ़ें।
    • मेंढक मनुष्य से डरते हैं। किसी जगह ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर वे काफी डरा हुआ महसूस करते हैं। किसी शांत जगह पर इन्हें पकड़ना ज्यादा आसान होता है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

जाल की मदद से

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. किसी मामूली जाल की मदद से आप बड़ी सरलता से मेंढक को पकड़ सकते हैं।
    • छोटा जाली वाला नेट लें जो आपके शिकार के वज़न को थाम सके। जाली में मौजूद छेद काफी छोटा होनी चाहिए ताकि कोई छोटा सा मेंढक भी उससे अपना सर बाहर नहीं निकाल सके। मछली पकड़ने वाला जाली से मेंढक, अपना सर या पैर बाहर निकाल लेते हैं, जो उन्हें घायल कर देता है। वहीं तितलियाँ पकड़ने वाला जाली काफी पतला होता है।
    • नेट का मुंह गोल और बड़ी होनी चाहिए ताकि पूरा मेंढक उसमें आ सके। इसका मुख लचीला भी होनी चाहिए ताकि आप इसे किसी पत्थर या लकड़ी के अंदर ले जा सकें।
    • जाली का रोड आपके शरीर के अनुसार होनी चाहिए, तितलियाँ पकड़ने में उपयोग होने वाली रोड मेंढक पकड़ने के अनुरूप काफी बड़ा हो जाता है। आप छोटे रोड को काफी अच्छे से संभाल सकते हैं।
    • रात्रि में मेंढक पकड़ने के लिए स्पॉटलाइटिंग का प्रयोग करें। मेंढक के आँखों पर लाइट डालें, ऐसा करने से वे असमर्थ हो जाते हों और आप इन्हें काफी सरलता से पकड़ पाएंगे।
  2. आपकी मुद्रा, मेंढक किस इलाके में है पर निर्भर करेगा। अगर वे समतल धरती पर हों, तो इस प्रकार रहें ताकि आप जाली को उनके ऊपर रख सकें। अगर आप शुरुआत कर रहे हों, तो यह मेंढक को किसी समतल जगह ही पकड़ने की कोशिश करें।
    • अगर मेंढक पानी में हो, तो इस प्रकार रहें ताकि आप जाली को पानी के अंदर डालकर पकड़ सकें।
    • अगर आप अपने हाथों का प्रयोग कर रहे हों, तो मेंढक के पीछे रहने की कोशिश करें। यूँ तो मेंढक का नजर काफी तेज होता है, मगर वे अपना सर घुमाकर आपको संभवतः नहीं देख पाएंगे। उनके ऊपर झपट्टा मारने के लिए आपको कुछ वक़्त लगेंगे, इसलिए यह मुद्रा सबसे सटीक होगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपने मेंढक को पकड़ें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पकड़ने की विधि, मेंढक किस इलाके में है पर निर्भर करेगा। अगर वे समतल धरती पर हों, तो इस प्रकार रहें ताकि आप जाली को उनके ऊपर रख सकें। मेंढक का पानी के अंदर होने पर, जाली को पानी के अंदर डालकर इन्हें पकड़ें।
    • जमीन पर: मेंढक के ऊपर जाली डालने के बाद, अपने हाथों को धीरे से अंदर घुसाएँ और मेंढक के पैरो और पीठ पर रखें। मेंढक के कमर को इस प्रकार पकड़ें ताकि उनका पैर सीधा दूसरी दिशा में पॉइंट कर रहा हो। आप इन्हें जाली के अंदर से उठा सकते हैं।
    • पानी के अंदर। जाली के अंदर होने पर, मेंढक ज्यादातर कूदने की कोशिश करेंगे। इन्हें किसी बाल्टी में डालें या फिर कमर को इस प्रकार पकड़ें ताकि उनका पैर सीधा दूसरी दिशा में पॉइंट कर रहा हो।
    • अगर अपने हाथों का प्रयोग कर रहे हों। धीरे और चुपके से अपने हाथों को मेंढक के कमर के पास ले जाकर उनके कमर और दोनों पैरो को पकड़ें। ज्यादा जोड़ से दबाव नहीं डालें, ऐसा करने से उन्हें हानि पहुँच सकता है।
  2. मेंढक को जाली से बाहर निकालकर अपने दूसरे हाथ में रखें या फिर बाल्टी में डालें। अगर आप इन्हें दूसरे हाथ में डाल रहे हों, तो ऊपर दिए गए विधि से उन्हें पकड़ें। ऐसा करने से वे कूद कर भाग नहीं पाएंगे।
    • अगर आप मेंढक को बाल्टी में डाल रहे हों, तो बाल्टी की गहराई ज्यादा हो सुनिश्चित करें ताकि वे कूद कर भाग नहीं पायें। बाल्टी में कुछ मिट्टी, ईख और पानी भी डालें, ऐसा करने से आप मेंढक को थोडा आराम पहुंचा सकते हैं जो काफी डरा हुआ महसूस कर रहा होगा। अगर मेंढक कूदने की ज्यादा कोशिश करें तो इन्हें किसी बंद डब्बे में डालें, जिनके ऊपर सांस लेने की जगह हो। डब्बे का ढक्कन मजबूत हो सुनिश्चित करें!
    • अगर आप मेंढक को पालना चाहते हों, तो अपने घर में टैंक तैयार रखें।

सलाह

  • यूँ तो ये ज्यादा हानिकारक नहीं होते मगर, मेंढक के शरीर से निकलने वाला रसायन कुछ लोगों के चमड़ी में जलन पैदा कर सकता है। बाद में अपने हाथों को अच्छे से धोएं।
  • अगर शुरुआत में मेंढक भागने की कोशिश नहीं करें, तो ऐसा बिलकुल नहीं समझें की वे आपको चाहने लगे हैं। वे या तो चकित हैं और संभवतः अपने भागने की कोशिश बाद में करेंगे।
  • मेंढक या टॉड डर महसूस होने पर पेशाब करते हैं। पेशाब आपके कपड़ों में दाग लगा सकते हैं।
  • बहुत सारे मेंढक और टॉड कानून द्वारा संरक्षित होते हैं। इन्हें पकड़ने से पहले उस जगह की नियम और कानून जान लें।
  • अगर मेंढक के कूदने से जाली नहीं गिरे, तो इससे मेंढक को नुकसान पहुँच सकता है।
  • मेंढक को ज्यादा पानी वाले बाल्टी में नहीं रखें।
  • काम से काम शोर मचाएं।
  • अगर सूर्य आपके ऊपर चमक रहा हो, तो अपने परछाई को मेंढक पर गिरने से बचाएं, अन्यथा वे भाग जाएंगे।
  • उन्हें पकड़ते समय शांत रहें, ताकि वे डर कर भाग ना जाए।
  • अगर कोई मेंढक आपके ऊपर छलांग लगाये, तो डरे नहीं। वे बस आपसे डरे हुए हैं।
  • अगर मेंढक कूद कर भाग जाये, तो इनका पीछा नहीं करें। ऐसा करने से इन्हें पकड़ना और मुश्किल हो जायेगा।

चेतावनी

  • अपने हाथों में कीड़ा भागने वाले पदार्थ या सनस्क्रीन नहीं लगायें। मेंढक इन चीजों से काफी संवेदनशील होते हैं। यूँ तो इन पदार्थों से मेंढक पर कुछ खास असर नहीं होगा, मगर इनके उपयोग से बचना ज्यादा सही होता है।
  • ट्रपिकल जगहों में मौजूद कुछ खास मेंढक जैसे की (एरो पाइजन फरोग) में विष होता है, जो आपके संपर्क में आने से आपको मार भी सकता है। इन्हें बिलकुल नहीं छूएँ।
  • मेंढक को चोट नहीं पहुंचाएं। मेंढक को किसी टैंक में रखें और बाद में घर ले जाना नहीं भूलें।
  • सामान्य रूप से मेंढक लम्बे समय के लिए पालने योग्य नहीं होते। इन्हें विशेष रखरखाव की जरूरत होती है। इन्हें पालना की सलाह नहीं दी जाती है बरसते आप इन्हें प्रयोग या ज्यादा श्रम देने की चेष्टा रखते हों।

आपको जरूरत होगी

  • जाली (नेट)
  • जगह ढूंढने के लिए गाइड
  • पेल/बाल्टी
  • मेंढक को रखने की जगह (अगर आप इन्हें कुछ दिन के लिए रखना चाहते हों, लम्बे समय की लिए इन्हें रखना बिलकुल भी उपयुक्त नहीं होता)

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १२,४५१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?