आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

रीयूजेबल, माइक्रोबायल रजिस्टेंट (microbial resistant) मेकअप स्पंज बेसिक फ़ोम वाले स्पंज का एक ईको-फ्रेंडली विकल्प होते हैं। हालांकि, बाकी के दूसरे रीयूजेबल टूल्स की तरह ही, इन स्पंज को भी रेगुलर बेसिस पर साफ किया जाना जरूरी होता है। अपने मेकअप ब्लेंडर्स को डेली या हफ्ते में एक बार लिक्विड या सॉलिड सोप से धोएँ।

विधि 1
विधि 1 का 3:

दोबारा यूज किए जाने लायक स्पंज को लिक्विड सोप से धोएँ

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. साबुन से क्लींजिंग झाग बनाने के लिए, आपके गंदे स्पंज को गीला किया जाना जरूरी होता है। नल चालू करें और अपने रीयूजेबल स्पंज को गुनगुने पानी के नीचे रखें। एक्सट्रा पानी निकालने के लिए स्पंज को निचोड़ लें।
    • आपके स्पंज को हल्का गीला होना चाहिए, न कि उसमें से पानी टपकना चाहिए। [१]
  2. Watermark wikiHow to मेकअप स्पंज साफ करें (Clean Makeup Sponges)
    अपने हाथ में माइल्ड लिक्विड बेबी शैम्पू या डिश सोप की एक सिक्के के बराबर मात्रा निकालें और स्पंज को अपनी हथेलियों के बीच में घुमाएँ। जब स्पंज एब्जोर्ब हो जाए, उसे गुनगुने पानी के नीचे धोएँ और स्पंज को निचोड़कर उसके एक्सट्रा पानी निकाल दें। जब तक कि स्पंज से एकदम साफ पानी निकलना शुरू न हो जाए, तब तक इस प्रोसेस को रिपीट करें।
    • रीयूजेबल स्पंज बहुत अच्छी तरह से सोखने वाले (absorbent) होते हैं। सारे मेकअप को निकालने के लिए, आपको स्पंज को कई बार धोना पड़ेगा।
    • कुछ रियूजेबल स्पंज, जिन्हें मेकअप ब्लेंडर्स भी बोला जाता है, को स्पेशली तैयार किए लिक्विड क्लींजर्स के साथ बेचा जाता है। इस तरह के स्पंज को जेंटल बेबी शैम्पू या डिश सोप से साफ करने से उसके ऊपर कोई डैमेज नहीं होगा। [२]
  3. Watermark wikiHow to मेकअप स्पंज साफ करें (Clean Makeup Sponges)
    जैसे ही आपका स्पंज साफ हो जाए, पानी बंद कर दें और निचोड़कर एक्सट्रा पानी को निकाल दें। एक टॉवल लें और स्पंज को उसमें लपेट लें और स्पंज को निचोड़कर बाकी के बचे हुए एक्सट्रा पानी को निकाल दें। जब तक कि स्पंज आपको लगभग सूखा महसूस न होने लगे, इस स्टेप को कुछ और बार तक रिपीट करें। स्पंज को रातभर के लिए सूखने के लिए छोड़ दें। आपका रीयूजेबल स्पंज सूखने के साथ सिकुड़कर अपने ओरिजिनल साइज़ से छोटा होने लग जाएगा। [३]
    • दोबारा यूज करने के पहले स्पंज को पूरी तरह से सूख जाना चाहिए।
विधि 2
विधि 2 का 3:

दोबारा यूज किए जाने वाले स्पंज को ठोस साबुन से धोना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to मेकअप स्पंज साफ करें (Clean Makeup Sponges)
    अपने रीयूजेबल स्पंज को और साबुन के बार को गीला कर लें: अपने मेकअप स्पंज को गीला करने के लिए, उस पर से गुनगुना पानी चला दें। गीले स्पंज को एक साइड रख दें और एक सौम्य, बिना सेंट वाला साबुन लें। साबुन को नल के नीचे रखकर गीला कर लें। साबुन के बार को तब तक अपने हाथों के बीच में रखें, जब तक कि आपकी उँगलियाँ और हथेली उसके झाग से कवर नहीं हो जाती।
    • कुछ रियूजेबल स्पंज, जिन्हें मेकअप ब्लेंडर्स भी बोला जाता है, को स्पेशली तैयार किए लिक्विड क्लींजर्स के साथ बेचा जाता है। इस तरह के प्रॉडक्ट को जेंटल, बिना सेंट वाले सोप से साफ करने से उसके ऊपर कोई डैमेज नहीं होगा। [४]
  2. Watermark wikiHow to मेकअप स्पंज साफ करें (Clean Makeup Sponges)
    रीयूजेबल स्पंज लें और साबुन के झाग को ब्यूटी टूल पर रगड़ें। जब स्पंज सारे झाग को सोख ले, तब उसे गुनगुने पानी के नीचे रखकर धोएँ और स्पंज को निचोड़कर उससे एक्सट्रा पानी को निकाल दें। जब तक कि मेकअप एप्लीकेटर से साफ पानी निकलना शुरू न हो जाए, तब तक इसी तरह से साफ करना, धोना और स्पंज को निचोड़कर एक्सट्रा पानी निकालते रहना जारी रखें।
    • आपको आपके स्पंज को साबुन के बार के ऊपर भी रगड़ना पड़ेगा।
    • स्पंज से सारे साबुन को धोकर निकालने की पुष्टि कर लें। [५]
  3. जब स्पंज पर से मेकअप और साबुन निकल जाए, नल बंद कर दें और एक्सट्रा पानी बाहर निकाल दें। अपने काउंटर पर एक सूखी टॉवल बिछाएँ और अपने स्पंज को सीधा उसी के ऊपर रख दें। जब स्पंज सिकुड़कर अपने ओरिजिनल साइज से छोटा हो जाए, तब समझ जाएँ कि वो सूख चुका है। [६]
विधि 3
विधि 3 का 3:

मेकअप स्पंज को स्टोर करना, साफ करना और हटाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to मेकअप स्पंज साफ करें (Clean Makeup Sponges)
    जिद्दी निशान या गंदगी को हटाने के लिए रीयूजेबल मेकअप स्पंज को सोखें: अगर रेगुलर क्लीनिंग से आपके स्पंज पर लगा मेकअप या गंदगी साफ नहीं हो रही है, स्पंज को गरम, साबुन के पानी में 30 मिनट के लिए सोखें। इसके बाद इसे साफ पानी से धो लें और स्पंज को निचोड़कर एक्सट्रा पानी को निकाल दें। दोबारा यूज करने से पहले इसे पूरा सूख जाने दें। [७]
    • आप आपके स्पंज को मैश बैग के अंदर रख सकते हैं और उसे अपनी लौंड्री मशीन में रिंज साइकिल पर डाल दें।
  2. अपने मेकअप स्पंज को सही तरीके से स्टोर करना आपके ब्यूटी टूल की लाइफ को काफी बढ़ा देगा। ये आपके स्पंज के अंदर जमे बैक्टीरिया की वजह से मुहाँसे को होने से रोकेगा।
    • अपने स्पंज को एक ठंडी, अच्छी हवा वाली और अच्छी रौशनी वाली जगह पर रखें। अपने स्पंज को ड्रॉअर, मेडिसिन केबिनेट या सील होने वाले कॉस्मेटिक बैग में मत रखें।
    • अपने बाथरूम काउंटर पर एक साफ सोप डिश में अपने स्पंज को रखें। ये स्टोरेज मेथड सुनिश्चित कर देगी, कि आपका स्पंज फ्रेश एरिया और बैक्टीरिया खत्म करने वाली लाइट में रहेगा।
    • आप जब ट्रेवल करें, तब अपने स्पंज को एक अलग मेकअप बैग में रखें। अपने स्पंज या एब्जोर्ब होने वाले और सॉफ्ट ब्यूटी टूल्स को मेकअप, जर्म्स से भरे और नुकीले कोनों या किनारों वाले बैग में मत डालें। [८]
  3. अपने रीयूजेबल स्पंज को टाइम पर साफ करके और रिप्लेस करके मुहांसों को होने से रोकें: रीयूजेबल मेकअप स्पंज माइक्रोबायल रजिस्टेंट फ़ोम से बने होते हैं। भले ये इन हाइ-क्वालिटी टूल्स को दोबारा यूज करने के हिसाब से तैयार किया गया होता है, लेकिन अगर इन्हें सही तरह से साफ न किया जाए और टाइम पर रिप्लेस नहीं किया जाए, तो इनमें भी बैक्टीरिया जमा हो सकते हैं और ये खराब भी हो सकते हैं।
    • अपने रीयूजेबल स्पंज को हफ्ते में कम से कम एक बार जरूर धोएँ। अगर आपको मुहाँसे निकला करते हैं, तो हर बार इस्तेमाल करने के बाद अपने स्पंज को धो लें।
    • अपने ईको-फ्रेंडली स्पंज को हर 3 से 4 महीने के अंदर बदल लें। [९]
  4. रेगुलर मेकअप स्पंज को एक बार यूज करने के बाद फेंक दें: बेसिक फ़ोम मेकअप स्पंज को कई बार यूज करने के हिसाब से तैयार नहीं किया जाता है। इस तरह के प्रॉडक्ट में बैक्टीरिया की ग्रोथ हो सकती है, जिसकी वजह से इन्फेक्शन और/या मुहाँसे हो सकते हैं। फ़ोम स्पंज यूज करने के बाद, प्रॉडक्ट को अलग कर दें। इन स्पंज को साफ करने की कोशिश मत करें।
    • अगर आप एक रीयूजेबल स्पंज की तलाश कर रहे हैं, तो एक माइक्रोबायल रजिस्टेंट फ़ोम स्पंज (microbial resistant foam sponge) या ब्लेन्डर खरीद लें। [१०]

सलाह

  • तेजी से सुखाने के लिए फैन का इस्तेमाल करके देखें।
  • जब तक कि आपका स्पंज साफ नहीं हो जाता, तब तक उसे बार-बार धोएँ।

चेतावनी

  • अगर आपको डिश सोप से एलर्जी है, तो इसे इस्तेमाल मत करें!

संबंधित लेखों

परफेक्ट ब्राइडल मेकअप करें (Do Wedding Makeup, Bridal Makeup Tips in Hindi)
मेकअप सेटिंग स्प्रे यूज करें (Use Makeup Setting Spray)
फ़ाउंडेशन प्राइमर लगाएँ (Apply Foundation Primer)
अपने आँखों का आकार निर्धारित करें (Determine Eye Shape)
कंसीलर (concealer) लगाएँ
हर दिन के लिए सिम्पल मेकअप करना सीखें (Apply Simple Everyday Makeup, Daily Makeup Tips)
अपने लिए बेस्ट फाउंडेशन कलर शेड की तलाश करें
फाउंडेशन लगाएँ (Apply Foundation)
रूखी त्वचा पर मेकअप करें (Apply Makeup to Dry Skin)
अपनी आँखों को बड़ा दिखाएँ
सांवली त्वचा पर मेकअप करें (Dark Skin Par Makeup Kaise Karen, Makeup Guide)
घर पर ही लूज फेस पाउडर से कॉम्पैक्ट बनायें (Loose Face Powder Se Compact Banaye)
मेकअप यूज करके नेचुरल लुक पाएँ (Apply Makeup for a Natural Look)
नकली आइलैशेज लगाएँ (Apply False Eyelashes)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,२०४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?